कश्मीर -4°C पर जमा, दिल्ली समेत राजस्थान–हरियाणा में शीतलहर का असर तेज

पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी से कई सड़कें बंद हैं. गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में स्थिति बेहद सर्द और मुश्किल हो गई है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल–स्पीति और किन्नौर में पानी तक जम गया है. कई गांवों में पाइपलाइन तक ठंड से फट गई हैं.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 4 Dec, 2025 | 07:14 AM

Today Weather: सर्दियों ने अब पूरी ताकत से दस्तक दे दी है. दिसंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत ठिठुरन से कांप उठा है. कहीं तापमान माइनस में जा चुका है, तो कहीं शीतलहर ने जनजीवन को धीमा कर दिया है. सुबह की धुंध और रात की सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम का क्या हाल है.

दिल्ली–NCR में शीतलहर, न्यूनतम तापमान 7–10°C

राजधानी दिल्ली में ठंड एकदम तेज हो गई है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7°C दर्ज हुआ और IMD ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. शाम होते ही तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं और सुबह धुंध की परत से पूरी दिल्ली ढकी रहती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे में शीतलहर का असर और ज्यादा बढ़ेगा.

उत्तर प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन, कोहरे का खतरा

उत्तर प्रदेश में भी सर्दी का असर गहराता जा रहा है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 8°C के आसपास है. आगरा, इटावा, कानपुर, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर सहित कई इलाकों में शीतलहर की चेतावनी है. सुबह के समय घना कोहरा सड़क और रेल यातायात को प्रभावित कर सकता है. अगले एक हफ्ते तापमान में और गिरावट की पूरी संभावना है.

राजस्थान में सर्दी चरम पर, कई जिलों में अलर्ट

राजस्थान भी इस वक्त उत्तर भारत का सबसे ठंडा क्षेत्र बना हुआ है. सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में तापमान 3°C के करीब पहुंच गया है, जबकि माउंट आबू में पारा शून्य के आसपास बना हुआ है. चूरू, झुंझुनू और सीकर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी है. हवा में नमी बढ़ने और पहाड़ों से आने वाली ठंडी बयार ने लोगों को कंपकंपा दिया है.

मध्य प्रदेश में भी गिरा तापमान, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

मध्य प्रदेश में भी सर्दी ने रफ़्तार पकड़ ली है. भोपाल, इंदौर और उज्जैन में रात का तापमान 9°C तक नीचे जा चुका है. 4 दिसंबर के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान 3–4 डिग्री और गिर सकता है. कई इलाकों में कोहरे और बर्फीली हवाओं का असर दिख रहा है.

बिहार में कोहरे की चादर, ठंड ने बढ़ाई मुश्किल

बिहार में सुबह का घना कोहरा परिवहन पर बड़ा असर डाल रहा है. पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर, मधुबनी, बेतिया सहित कई जिलों में दृश्यता बेहद कम रही. अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट का अनुमान है.

कश्मीर में पारा माइनस में, श्रीनगर -4°C पर जमा

कश्मीर में सर्दी इस हफ्ते नए रिकॉर्ड बना रही है. श्रीनगर में तापमान -4°C तक गिर गया है, जबकि घाटी के कई इलाकों में पारा -10°C से नीचे पहुंच चुका है. पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे कई सड़कें बंद हैं. गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में स्थिति बेहद सर्द और मुश्किल हो गई है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल–स्पीति और किन्नौर में पानी तक जम गया है. कई गांवों में पाइपलाइन तक ठंड से फट गई हैं. रोहतांग समेत कई पास बंद हैं और प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

तमिलनाडु में बारिश से बिगड़ा जनजीवन

उत्तर भारत जहां ठंड से जूझ रहा है, वहीं दक्षिण भारत के तमिलनाडु में बारिश ने मुश्किल बढ़ा दी है. चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम में लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है. यह सिस्टम पहले ‘चक्रवात दितवाह’ का हिस्सा था जो अब कमजोर होकर गहरे निम्न दबाव में बदल गया है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?