भारी बारिश में फसल बचाना होगा आसान, किसान अपनाएं ये खास तरीके

ज्यादा बारिश से मिट्टी बह सकती है, फसल की जड़ें सड़ सकती हैं और बीमारियां फैल सकती हैं. ऐसे में जरूरी है कि किसान सावधानी और सही रणनीति अपनाएं, ताकि फसल सुरक्षित रहे.

नई दिल्ली | Published: 2 Sep, 2025 | 03:03 PM

भारत में मानसून खेती के लिए जीवनरेखा है. बारिश जहां फसलों के लिए वरदान है, वहीं जरूरत से ज्यादा बारिश किसानों के लिए चिंता का कारण बन सकती है. ज्यादा बारिश से मिट्टी बह सकती है, फसल की जड़ें सड़ सकती हैं और बीमारियां फैल सकती हैं. ऐसे में जरूरी है कि किसान सावधानी और सही रणनीति अपनाएं, ताकि फसल सुरक्षित रहे.

मिट्टी को बचाने के लिए जैविक मल्च

भारी बारिश में मिट्टी बहने और जड़ें उखड़ने का खतरा रहता है. इसके लिए खेत में सूखी पत्तियां, भूसा या लकड़ी की बुराद जैसी जैविक सामग्री बिछाएं. यह न केवल मिट्टी को जगह पर रखती है बल्कि नमी भी बनाए रखती है और फसल की जड़ों को सुरक्षा देती है.

कंटूर खेती अपनाएं

खेतों को ढलान के अनुसार घुमावदार आकार दें और क्यारियों में फसल लगाएं. इस तकनीक से पानी सीधे फसल पर नहीं जाता और खेत में जलभराव कम होता है.

जल निकासी का इंतजाम

खेतों में नालियां, गड्ढे या पाइपलाइन से पानी निकालने का प्रबंध करें. जलभराव को रोकने से जड़ें सड़ने से बचती हैं और फसल सुरक्षित रहती है.

फसल चक्र का पालन

हर साल एक ही फसल लगाने के बजाय गहरी जड़ वाली फसलें जैसे अनाज या दलहन लगाएं. इससे मिट्टी की ताकत बढ़ती है और बारिश की मार सहने की क्षमता बढ़ती है.

समय पर बुवाई

मौसम की जानकारी लेकर बुवाई करें. सही समय पर बोई गई फसल की जड़ें मजबूत होती हैं और पौधे भारी बारिश में भी टिक सकते हैं.

फसल को सहारा दें

बड़ी पत्तियों या फलों वाली फसलें भारी बारिश में गिर सकती हैं. इन्हें लकड़ी या डंडियों के सहारे दें ताकि पौधे टूटने या क्षतिग्रस्त होने से बचें.

फसल को ढकें

प्लास्टिक शीट, तिरपाल या नेटिंग से फसल को ढकें. यह तेज बारिश की बूंदों और हवा से नुकसान से बचाती है.

वायु अवरोधक लगाएं

खेत के किनारों पर पेड़, झाड़ियां या बाड़ लगाएं. ये तेज हवाओं से फसल की सुरक्षा करते हैं और मिट्टी को भी जगह पर बनाए रखते हैं.

निगरानी और निरीक्षण

मानसून में खेतों की नियमित जांच करें. जलभराव, रोग या कीटों के लक्षण देखकर समय रहते बचाव करें.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ

भारी बारिश से फसल को पूरी तरह बचाना मुश्किल होता है. इसलिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का लाभ लें. यह योजना प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई करती है.

भारी बारिश के दौरान इन उपायों को अपनाकर किसान अपनी फसल की सुरक्षा कर सकते हैं और नुकसान को काफी हद तक कम कर सकते हैं.