Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
इन मुख्यमंत्रियों पर सर्वाधिक मुकदमे दर्ज, नंबर 1 पर सीएम रेवंत रेड्डी- सुधांशु त्रिवेदी
दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, सिक्किम, गोवा और मध्य प्रदेश में भी अगले दो से तीन दिनों में तेज बारिश होने की संभावना है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
137 गौशालाओं को चारे के लिए मिलेंगे 9 करोड़ 83 लाख रुपये
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गौशालाओं को चारा अनुदान वितरित करने के कार्यक्रम में कहा कि आज हम सबके लिए बहुत बड़ा दिन है, जहां तक मुझे पता है, आज गौ माता की सेवा का विशेष दिन है. आज सिरसा की 137 गौशालाओं को चारे के लिए 9 करोड़ 83 लाख रुपये के चेक दिए जाएंगे. यह मेरा सौभाग्य है कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुझे कुरुक्षेत्र, पंचकूला, अंबाला और कैथल की 77 गौशालाओं में चारे के लिए 8 करोड़ 40 लाख रुपये जारी करने का अवसर मिला.
#WATCH | सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गौशालाओं को चारा अनुदान वितरित करने के कार्यक्रम में कहा, "...आज हम सबके लिए बहुत बड़ा दिन है, जहां तक मुझे पता है, आज गौ माता की सेवा का विशेष दिन है... आज सिरसा की 137 गौशालाओं को चारे के लिए 9 करोड़ 83 लाख रुपये के चेक… pic.twitter.com/frn2ON2QMS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अखिलेश यादव पर मंत्री सूर्य प्रताप शाही हमला, कही ये बात
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को किसानों के बारे में बोलने का कोई हक नहीं है. उनके शासनकाल में किसान न तो समय से बुवाई कर पाते थे और न ही उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की सुविधा मिलती थी. उस दौर में कर्ज में डूबे 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये योगी सरकार को माफ करने पड़े. यदि सपा सरकार इतनी ही किसान हितैषी थी तो किसानों को आत्महत्या क्यों करनी पड़ी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तेलंगाना में यूरिया किल्लत, 8.3 लाख मीट्रिक टन की है जरूरत
तेलंगाना में इस समय खरीफ सीजन के बीच खेतों में यूरिया की भारी कमी हो गई है. इससे किसान परेशान हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने खरीफ 2025 के लिए तेलंगाना को 9.8 लाख मीट्रिक टन यूरिया आवंटित किया था, जिसमें से अगस्त तक 8.3 लाख मीट्रिक टन की जरूरत थी. लेकिन अब तक राज्य को सिर्फ 5.42 लाख मीट्रिक टन ही मिला है, यानी करीब 2.88 मीट्रिक टन की कमी है. अधिकारियों का कहना है कि यूरिया की यह कमी सिर्फ तेलंगाना में नहीं, बल्कि कई राज्यों में देखने को मिल रही है. इसकी एक बड़ी वजह है वैश्विक आपूर्ति में बाधाएं और प्राकृतिक गैस की कीमतों में तेज बढ़ोतरी है. पश्चिम एशिया में तनाव के चलते सप्लाई चेन भी बुरी तरह प्रभावित हुई है.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इसके अलावा चीन ने हाल के वर्षों में भारत को यूरिया का निर्यात कम कर दिया है. हालांकि कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि अब चीन ने भारत को यूरिया भेजने पर लगे प्रतिबंधों में थोड़ी राहत दी है. तेलंगाना के कृषि मंत्री थुम्माला नागेश्वर राव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि इतनी जरूरत के बावजूद चीन से यूरिया मंगाने में लापरवाही बरती गई. वहीं, घरेलू यूरिया उत्पादन भी स्थिर नहीं रहा. रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (RFCL) अप्रैल से अगस्त तक कुल 145 तय दिनों में से सिर्फ 78 दिन ही चल पाया, वो भी गैस लीकेज और तकनीकी दिक्कतों की वजह से. ओडिशा का तलचर फर्टिलाइजर प्लांट भी अपनी पूरी क्षमता पर नहीं चल रहा है, जबकि नागार्जुन फर्टिलाइजर्स ने यूरिया का उत्पादन पूरी तरह बंद कर रखा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
संसद का यह मानसून सत्र देश के दृष्टिकोण से तो सफल रहा- किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद का यह मानसून सत्र देश के दृष्टिकोण से तो सफल रहा, लेकिन विपक्ष के दृष्टिकोण से पूरी तरह विफल रहा. सरकार का मानना है कि यह पूरी तरह सफल रहा है. चर्चा के दृष्टिकोण से यह अच्छा नहीं रहा क्योंकि कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए हैं जिनका लोग वर्षों से इंतजार कर रहे थे कि ऐसा विधेयक कब आएगा. प्रधानमंत्री मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सिफ़ारिश के ख़िलाफ़ जाकर प्रधानमंत्री को उस श्रेणी में डाल दिया है जिसके अनुसार अगर प्रधानमंत्री कोई भ्रष्टाचार करता है, तो उसे जेल जाना होगा और अपना पद छोड़ना होगा. कोई भी पद, चाहे वह मुख्यमंत्री हो, प्रधानमंत्री हो या केंद्रीय मंत्री हो, क़ानून से ऊपर नहीं हो सकता. विपक्ष को क्या आपत्ति है? देश इस क्रांतिकारी विधेयक का स्वागत कर रहा है.
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "संसद का यह मानसून सत्र देश के दृष्टिकोण से तो सफल रहा, लेकिन विपक्ष के दृष्टिकोण से पूरी तरह विफल रहा। सरकार का मानना है कि यह पूरी तरह सफल रहा है। चर्चा के दृष्टिकोण से यह अच्छा नहीं रहा क्योंकि कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित… pic.twitter.com/6lYcL3Yb6y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में 11 लाख लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन, कटेंगे नाम
केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार से कहा है कि वह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सूचीबद्ध 11 लाख 'संदिग्ध' लाभार्थियों की जांच करे और उन्हें 30 सितंबर तक हटाए. ये लाभार्थी या तो इनकम टैक्स देते हैं, कंपनियों में डायरेक्टर हैं. साथ ही पांच एकड़ से ज्यादा जमीन के मालिक हैं या फिर उनके पास चार पहिया वाहन है. केंद्र ने कहा है कि इन मानदंडों के हिसाब से ये लोग 'गरीब' श्रेणी में नहीं आते और ऐसे में उन्हें मुफ्त राशन मिलना सही नहीं है.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में केंद्र ने कई मंत्रालयों और विभागों जैसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ इंडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स, सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज, कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की जानकारी साझा की है. इस डेटा से पता चला है कि देश में कुल आठ करोड़ संदिग्ध लाभार्थी हैं, जिनमें से 11 लाख पंजाब में हैं. केंद्र इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहा है और गलत तरीके से लाभ लेने वालों को रोकने के लिए कार्रवाई करना चाहता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कई गांवों में पानी भर गया, NDRF की टीमें और सेना बुवाई गई
लोकसभा अध्यक्ष और कोटा सांसद ओम बिरला ने कहा कि कई गांवों में पानी भर चुका है. NDRF की टीमें और सेना वहां पर पहुंच चुके हैं और मौके पर तैनात हैं. कुछ जगहों पर हेलिकॉप्टर की आवश्यकता हुई, जिसकी व्यवस्था भी की गई है. हमारी कोशिश है कि जान-माल की हानि ना हो. हालांकि यह बात भी सही है कि कई मकान जलमग्न हो गए हैं. यह चिंता की बात है. किसानों की फसल भी पानी में डूबने के कारण खराब हो चुकी है. हमारी टीमें गांवों के संपर्क में है और आवश्यकता के अनुसार व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कपास की फसल पर पिंक बॉलवर्म यानी गुलाबी सुंडी का हमला, किसानों को नुकसान
पंजाब के कपास किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पिंक बॉलवर्म यानी गुलाबी सुंडी कपास की फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा रहा है. खास बात यह है कि Bt कपास में इस्तेमाल होने वाले Cry टॉक्सिन्स के प्रति इस कीट में अब प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है, जिससे इसे रोकना और भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में अब किसान और वैज्ञानिक मेटिंग डिसरप्शन टेक्नोलॉजी जैसे विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं, जो पर्यावरण के लिए सुरक्षित और प्रभावी भी मानी जा रही है. पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (PAU), लुधियाना के विशेषज्ञ किसानों को मेटिंग डिसरप्शन टेक्नोलॉजी अपनाने की सलाह दे रहे हैं, जोकि नया और पर्यावरण के अनुकूल तरीका है.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शोधकर्ता जसरीत कौर, जसजिंदर कौर और विजय कुमार इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं, ताकि कपास की फसल में फैल रही गुलाबी सुंडी की समस्या का टिकाऊ समाधान मिल सके. उनका शोध कपास किसानों के लिए उम्मीद की एक किरण बनकर सामने आया है, खासकर उन किसानों के लिए जो कीटनाशकों का कम इस्तेमाल करना चाहते हैं और फसल को स्वस्थ बनाए रखना चाहते हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
इन मुख्यमंत्रियों पर सर्वाधिक मुकदमे दर्ज, नंबर 1 पर सीएम रेवंत रेड्डी- सुधांशु त्रिवेदी
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बिहार के भावी चुनावी रण में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 'चोर-चोर' का शोर मचा रहे हैं. हाल ही में उनमें से कौन अपराधों का सरताज बना हुआ है, इसके कुछ तथ्य सामने आए हैं. ADR ने अपनी रिपोर्ट में ये बताया है कि देश में जिन मुख्यमंत्रियों पर सर्वाधिक मुकदमे दर्ज हैं, उनमें से नंबर 1 पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी हैं, दूसरे नंबर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन हैं. अब ये साफ दिखाई देता है कि भ्रष्टाचारियों को बचाने की छटपटाहट उनमें(विपक्ष) नजर क्यों आती है. मैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि ये वही रेवंत रेड्डी हैं जिन्होंने कहा था कि बिहार का DNA सबसे निम्न होता है इसके बाद उन्हीं के ऊपर सबसे ज्यादा मुकदमे हैं, इसके बावजूद उन लोगों से आपकी इतनी मोहब्बत क्यों है?
#WATCH | दिल्ली: भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "बिहार के भावी चुनावी रण में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 'चोर-चोर' का शोर मचा रहे हैं। हाल ही में उनमें से कौन अपराधों का सरताज बना हुआ है, इसके कुछ तथ्य सामने आए हैं। ADR ने अपनी रिपोर्ट में ये बताया है कि देश में जिन… pic.twitter.com/hETUhSjvXF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हमारी सरकार का राजनीति में नैतिकता की दिशा में एक बड़ा कदम- अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जो 130वां संविधान संशोधन विधेयक पेश किया गया है, उसके बारे में मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि हमारी सरकार राजनीति में नैतिकता की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में इस विधेयक को लेकर आई है. फिलहाल इस विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजा गया है जिसमें सभी राजनीतिक दलों के नेता हैं, वे प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा करेंगे. सरकार की पूरी मंशा सदन को चलाने की थी लेकिन विपक्ष ने सदन को चलने नहीं दिया. यह लोकतंत्र के लिए हानिकारक है लेकिन हमारा संकल्प है कि हम जनहित में कार्यों को आगे बढ़ाएंगे और 130वां संविधान संशोधन पारित कराएंगे.
-
Posted By: Kisan India
विधायक आदित्य देवीलाल भड़के, कहा- सदन का समय बेकार क्यों किया जा रहा है
चंडीगढ़ में इनेलो के विधायक आदित्य देवीलाल ने कांग्रेस और सैनी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पर चर्चा के लिए इनेलो की तरफ से पहले ही लिखित सहमति भेज दी गई थी, लेकिन विधानसभा में साढ़े चार घंटे का ड्रामा हुआ और आखिर में ही मुख्यमंत्री चर्चा के लिए तैयार हुए. आदित्य देवीलाल ने सवाल उठाया कि जब सरकार चर्चा करने को तैयार थी, तो पूरे दिन को क्यों बर्बाद किया गया. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि नए चुने गए 40 विधायकों को सदन में सकारात्मक कार्य करने का मौका नहीं दिया गया और सरकार की नाकामियों पर ध्यान नहीं दिया जा सका. इसके साथ ही उन्होंने सरकार की कानून व्यवस्था में विफलता और मनीषा मामले में कार्रवाई नहीं करने की ओर भी ध्यान आकर्षित किया.
-
Posted By: Kisan India
स्यानाचट्टी की कृत्रिम झील का जलस्तर घटा, 300 से अधिक लोग सुरक्षित स्थानों पर
उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में बनी कृत्रिम झील का जलस्तर शुक्रवार को लगभग 5-6 फीट कम हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम पहाड़ियों से पत्थर गिरने के कारण यमुना नदी का बहाव बाधित हुआ था. अब एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, लोक निर्माण और सिंचाई विभाग सहित अन्य एजेंसियां पानी छोड़ने और राहत कार्य में जुटी हैं. झील से लगातार पानी निकल रहा है, लेकिन बरसाती नाले से मलबा बह रहा है. देहरादून स्थित एसईओसी के अनुसार, झील के कारण कस्बे के कई घर और होटल पानी में डूब चुके हैं. करीब 300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. स्थानीय लोग झील के उथले पानी में खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
प्राकृतिक खेती मिशन का शुभारंभ टला, कृषि मंत्री ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को नई दिल्ली के पूसा स्थित आईसीएआर परिसर में राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन (एनएनएफएम) का शुभारंभ करने वाले थे, लेकिन यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नई तिथि और विवरण जल्द किसानों के साथ साझा किए जाएंगे. इस मिशन का उद्देश्य पर्यावरण अनुकूल और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना, किसानों की लागत कम करना और मिट्टी के स्वास्थ्य को सुधारना है. मंत्री ने आश्वस्त किया कि प्राकृतिक खेती का अभियान लगातार आगे बढ़ता रहेगा.
-
Posted By: Kisan India
नांदेड़ में बाढ़ का कहर- लाखों में फसलें बर्बाद, कई जानवर बह गए
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में पिछले पांच दिनों से लगातार भारी बारिश और बादल फटने के कारण कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. मुखेड़ तहसील के हसनाल गांव में पांच और धड़कनाल गांव में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ के पानी में 200 से अधिक पशु बह गए हैं, वहीं लाखों एकड़ में लगी फसलें भी बर्बाद हो गई हैं. प्रशासन और राहत टीम प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्यों में जुटी है, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान पंचायत और निकाय चुनाव पर संशय, ओबीसी आरक्षण और परिसीमन पर फैसला अधर में
राजस्थान में पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को लेकर स्थिति अभी भी अनिश्चित बनी हुई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यकाल पूरा कर चुकी पंचायतों और निकायों में मतदाता सूची तैयार करने के आदेश दिए हैं, लेकिन परिसीमन की अधिसूचना अब तक जारी नहीं हुई है. ओबीसी आरक्षण के लिए राज्य ओबीसी आयोग की रिपोर्ट का इंतजार भी जारी है. सरकार वन-स्टेट वन-इलेक्शन की तैयारी कर रही है, जबकि आयोग अलग प्रक्रिया पर जोर दे रहा है. ऐसे में चुनावों की तारीख और प्रक्रिया तय नहीं हो पाई है, और हाईकोर्ट में भी इस पर निर्णय रिजर्व रखा गया है. इससे चुनावों को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक अनिश्चितता बनी हुई है.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब में राशन कार्ड विवाद: सीएम भगवंत मान का भाजपा पर हमला, 32 लाख लोग प्रभावित
चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र ने राज्य में 8 लाख से अधिक राशन कार्ड रद्द करने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि इससे लगभग 32 लाख लोग प्रभावित होंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार ने केंद्र को वेरिफिकेशन के लिए 6 महीने का समय मांगा है और अब तक 1 करोड़ 29 लाख लाभार्थियों की जांच की जा चुकी है. मान ने आरोप लगाया कि भाजपा विशेष शिविरों के माध्यम से लोगों का डाटा हासिल कर वोट और राशन दोनों में हेरफेर करने की साजिश कर रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके रहते पंजाब के किसी भी राशन कार्ड धारक को राशन से वंचित नहीं होने दिया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
थराली आपदा: आईटीबीपी ने भी संभाला मोर्चा, मलबे में राहत बचाव जारी
चमोली के थराली में आई आपदा के बाद आईटीबीपी के जवानों ने राहत और बचाव कार्य में मोर्चा संभाल लिया है. जवान मलबे में दबे पेड़ों और मलबे को हटाने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें भी प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में जुटी हुई हैं. सभी एजेंसियां मिलकर फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने और प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाने में लगी हैं.
-
Posted By: Kisan India
यूपी न्यायिक सेवा संघ सम्मेलन: सीएम योगी बोले- सुशासन के लिए न्याय को होना चाहिए आसान और त्वरित
यूपी न्यायिक सेवा संघ के 42वें सम्मेलन में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुशासन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए न्याय प्रक्रिया को सरल और तेज बनाना अत्यंत आवश्यक है. सीएम योगी ने न्यायिक सेवा संघ की 102 वर्षों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब राज्य और जनपद स्तर पर सुशासन मजबूत होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि न्याय की सुगमता और गति से ही आम जनता को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का वास्तविक लाभ मिल सकता है.
-
Posted By: Kisan India
78 साल बाद मिजोरम को पहली रेल सेवा, पीएम मोदी 13 सितंबर को करेंगे बैराबी-सैरांग लाइन का उद्घाटन
मिजोरम के लोगों का दशकों पुराना सपना आखिरकार पूरा होने जा रहा है. आजादी के 78 साल बाद राज्य की राजधानी आइजोल भारतीय रेलवे से जुड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर 2025 को बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे. इस प्रोजेक्ट को नॉर्थ ईस्ट के विकास की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
इस रेलवे लाइन का खाका साल 1999 में तैयार हुआ था, लेकिन घने जंगल, दुर्गम पहाड़ और लगातार बारिश जैसी चुनौतियों के चलते काम बार-बार अटकता रहा. कई बार सर्वे बदले गए और 2008–09 में इसे नेशनल प्रोजेक्ट का दर्जा मिला. 2014 में पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास किया और करीब 11 साल की मेहनत के बाद अब यह प्रोजेक्ट हकीकत बन गया है. इस लाइन से न केवल मिजोरम के लोगों को देशभर से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे.
-
Posted By: Kisan India
थराली: 20 वर्षीय लड़की व एक बुजुर्ग के मलबे में दबे होने की आशंका, SDRF टीम रवाना
थराली क्षेत्र के सागवाड़ा गांव से चिंताजनक खबर सामने आई है. यहां एक व्यक्ति के मलबे में दबे होने की सूचना है, वहीं इसी गांव में 20 वर्षीय लड़की के मलबे में दबे होने की भी जानकारी मिली है. स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचित किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए गौचर से SDRF की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. राहत-बचाव कार्य तेज किए जा रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
सीएम धामी ने कहा- राहत कार्य जारी, ईश्वर से सभी की सुरक्षा की कामना
थराली आपदा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि वे लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम धामी ने ईश्वर से सभी लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना भी की. वहीं सांसद अनिल बलूनी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सोशल मीडिया से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में बारिश से हाहाकार: 339 सड़कें बंद, बालीचौकी में मकान ढहा, कई जिलों में अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जगह-जगह भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. शनिवार सुबह तक राज्य में 339 सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित है. मंडी के बालीचौकी में एक बड़ा मकान गिरकर जमींदोज हो गया, लेकिन गनीमत रही कि पहले ही मकान खाली करा लिया गया था. मौसम विभाग ने 29 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है और कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
-
Posted By: Kisan India
सतीश गोलचा बने दिल्ली के 26वें पुलिस आयुक्त, सख़्त रुख और कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के 26वें आयुक्त का प्रभार संभाल लिया. अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्रशासित प्रदेश (AGMUT) कैडर के 1992 बैच के अधिकारी गोलचा अपने सख्त रवैये और निर्णायक नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं. वे 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के दौरान कानून-व्यवस्था के विशेष पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात रह चुके हैं. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद उन्हें एसबीके सिंह की जगह नई जिम्मेदारी दी गई है. गोलचा का कार्यकाल अप्रैल 2027 तक रहेगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अब नहीं होगी खाद की किल्लत, प्राइवेट एजेंसियों की मदद से होगा वितरण
उत्तर प्रदेश के किसानों को अब खाद लेने के लिए कतार में घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने उर्वरक वितरण का बड़ा हिस्सा अब प्राइवेट एजेंसियों के जरिए करने का फैसला किया है, क्योंकि इसे किसानों के लिए ज्यादा सुविधाजनक माना जा रहा है. ऐसे में यह फैसला मौजूदा वक्त में किसनों के लिए खाफी अहम हो गया है, क्योंकि प्रदेश के कई जिलों में उर्वरक की गंभीर कमी की खबरें आ रही हैं.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक उर्वरक वितरण समान रूप से सहकारी समितियों और प्राइवेट सेक्टर के बीच बांटा जाता था, लेकिन अब सरकार ने तय किया है कि 65 फीसदी उर्वरक प्राइवेट एजेंसियों के जरिए बांटा जाएगा, जबकि सहकारी समितियों में सिर्फ 35 फीसदी स्टॉक रखा जाएगा. पिछले साल सरकार ने 30 फीसदी उर्वरक प्राइवेट से सहकारी समितियों को देने का फैसला किया था. उस समय सहकारी समितियों को प्राथमिकता देकर सरकार ने ग्रामीण इलाकों तक समान और सही वितरण सुनिश्चित करने और जमाखोरी व सप्लाई में रुकावट रोकने की कोशिश की थी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अंतरिक्ष दिवस पर धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के पुराने हाई स्कूल का किया दौरा
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर मैंने ओडिशा के एक पुराने हाई स्कूल का दौरा किया जो हमारे प्रायोगिक स्कूलों में से एक है. यह ओडिशा में हाई स्कूल बोर्ड का एक प्रायोगिक स्कूल है. उस स्कूल ने 65 साल पूरे कर लिए हैं. मैं इस अवसर पर यहां आया, यहां के बच्चों से मिला. शिक्षकों से, पुराने छात्रों से बात की. इस स्कूल ने पिछले 65 वर्षों से ओडिशा की बौद्धिक विरासत को संजोया है, जिसके लिए मैंने उन्हें बधाई भी दी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भारत को एक नई पहचान मिली है, मैं सभी को बधाई देता हूं- मुख्यमंत्री मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस है, आज ही के दिन चंद्रयान की लैंडिंग हुई थी.आज बदलते दौर में भारत को एक नई पहचान मिली है, मैं सभी को बधाई देता हूं.
उन्होंने आगे कहा कि आज दो कार्यक्रम हैं, एक तो जबलपुर में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण होना है. जबलपुर को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. दूसरा, कटनी हमारे खनन, खनिज का एक बड़ा क्षेत्र है. ऐसे में हम खदान आधारित उद्योगों के लिए एक उद्योग सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं. इससे किसानों में भी समृद्धि आएगी, युवाओं को भी बाहर जाकर नौकरी मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, उन्हें प्रदेश में ही नौकरी मिलेगी.
#WATCH | भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस है, आज ही के दिन चंद्रयान की लैंडिंग हुई थी... आज बदलते दौर में भारत को एक नई पहचान मिली है, मैं सभी को बधाई देता हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "आज दो कार्यक्रम हैं, एक तो जबलपुर में मध्य प्रदेश… pic.twitter.com/gtUmf5IwI1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दो दिन पहले तक मेरे मन में कोई ख्वाब भी नहीं था कि मैं उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ूंगा- बी. सुदर्शन रेड्डी
INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि नामांकन से दो दिन पहले तक मेरे मन में कोई ख्वाब भी नहीं था कि मैं उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ूंगा. मैंने वैसे भी कोई चुनाव नहीं लड़ा, मैं लगभग 30 वर्षों से अधिक समय से कानूनी पेशे में हूं. मैंने केवल बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ा था. मैं चुनाव और चुनाव प्रक्रिया से परिचित हूं, लेकिन मैंने चुनाव नहीं लड़ा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ूंगा. यह प्रस्ताव कांग्रेस पार्टी की ओर से आया, कांग्रेस पार्टी के कुछ महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने प्रस्ताव रखा और मैंने अपना विचार व्यक्त किया कि मेरे लिए किसी विशेष पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनना कठिन हो सकता है. अगर INDIA गठबंधन सहमत हों और वे सभी एक साथ आएं तो मैं चुनाव लड़ूंगा, बस इसी तरह ये पूरी बात हुई.
#WATCH | दिल्ली: INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, "नामांकन से दो दिन पहले तक मेरे मन में कोई ख्वाब भी नहीं था कि मैं उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ूंगा। मैंने वैसे भी कोई चुनाव नहीं लड़ा, मैं लगभग 30 वर्षों से अधिक समय से कानूनी पेशे में… pic.twitter.com/iGGgzxjiZP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025
-
Posted By: Kisan India
उज्बेकिस्तान के वैज्ञानिक छत्तीसगढ़ के धान से प्रभावित, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के साथ किए समझौते
रायपुर में उज्बेकिस्तान के वैज्ञानिक प्रो. ओयबेक रोजिव और उनकी टीम इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय पहुंची, जहां उन्हें छत्तीसगढ़ के धान की अनोखी जैव विविधता और उत्पादन तकनीक ने खासा प्रभावित किया. संगोष्ठी में दोनों पक्षों ने कृषि शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत कृषि, जल संरक्षण, औषधीय पौधों और खाद्य प्रसंस्करण में संयुक्त अनुसंधान किए जाएंगे. इस अवसर पर उज्बेकिस्तान के वैज्ञानिकों ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम से भी मुलाकात की और भारत-उज्बेकिस्तान के प्राचीन संबंधों और छत्तीसगढ़ की उन्नत कृषि तकनीक पर चर्चा की.
-
Posted By: Kisan India
शहडोल के किसान परेशान, यूरिया की कमी बनी समस्या; डिपो में उमड़ी भीड़
शहडोल जिले के किसान यूरिया की कमी से परेशान हैं. मंगलवार को नरसरहा डिपो में खाद लेने के लिए किसानों की बड़ी भीड़ जुट गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. जिला विपणन अधिकारी आनंद मणि पाण्डेय ने बताया कि यूरिया की नई खेप आ चुकी है और अब लगभग 1,000 टन यूरिया उपलब्ध है. इसे डबल लॉक केंद्रों के साथ-साथ जिन समितियों ने मांग की है, वहां भेजा जा रहा है. कई समितियों तक खाद पहुँच चुकी है, जिससे किसानों की परेशानियों को धीरे-धीरे कम किया जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में किसानों के लिए राहत: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया, खाद की कोई कमी नहीं
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में किसानों को भरोसा दिलाया कि राज्य में खाद और यूरिया की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि समस्या केवल कालाबाजारी, जमाखोरी और तस्करी करने वाले लोगों की वजह से पैदा हो रही है. अब तक 1196 फुटकर विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं और कई थोक विक्रेताओं को नोटिस, निलंबन या लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई हुई है. मंत्री ने स्पष्ट किया कि असली किसानों को समय पर खाद, बीज और सब्सिडी मिलेगी. रबी सीजन 2025-26 के लिए सरकार ने 138.78 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खेती का लक्ष्य तय किया है और 10 लाख क्विंटल अनुदानित बीज उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने किसानों से कहा कि जमाखोरी, कालाबाजारी और तस्करी करने वाले माफियाओं को कोई नहीं बख्शा जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाराजगी: पंजाब के सीएम भगवंत मान के खिलाफ प्रदर्शन
पंजाब के बाढ़ प्रभावित सुल्तानपुर लोधी इलाके में मुख्यमंत्री भगवंत मान का दौरा करते समय स्थानीय किसानों ने नाराजगी जताई. सीएम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और प्रशासन द्वारा पहले से तय नक्शे के अनुसार पुल पर ही क्षेत्र का अवलोकन किया. इस कदम को लेकर प्रभावित किसानों ने प्रदर्शन किया और अपनी असंतोष जाहिर किया.
-
Posted By: Kisan India
कश्मीर सेब किसानों के लिए खुशखबरी: दिल्ली तक चलेगी कार्गो ट्रेन, कम खर्च में पहुंचेगी खेप
कश्मीर के सेब किसानों और व्यापारियों के लिए राहत की खबर है. अब कश्मीर और दिल्ली के बीच विशेष कार्गो ट्रेन चलेगी. इससे हाईवे जाम और लंबी दूरी की समस्याओं से निजात मिलेगी और सेब की खेप समय पर बाजार तक पहुंचेगी. इस नई रेल सेवा से किसानों का परिवहन खर्च भी काफी कम होगा और उनकी आमदनी बढ़ने की संभावना है. खासकर फल की कटाई के मौसम में यह सेवा किसानों के लिए वरदान साबित होगी.
-
Posted By: Kisan India
जम्मू में बढ़ा खतरा: सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट, बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की आशंका
जम्मू-कश्मीर में अगले चार दिन मौसम चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. मौसम विभाग ने 23 से 26 अगस्त तक पूरे जम्मू संभाग और दक्षिण कश्मीर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश, बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना रहेगा. जम्मू, रियासी, उधमपुर, सांबा, कठुआ और राजौरी समेत पुंछ, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में 100 से 200 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है.
-
Posted By: Kisan India
गडकरी आज करेंगे प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर का लोकार्पण
जबलपुर में आज प्रदेश का सबसे लंबा मदनमहल-दमोहनाका फ्लाईओवर जनता को समर्पित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव इसके लोकार्पण समारोह में मौजूद रहेंगे. खास बात यह है कि फ्लाईओवर के नीचे पार्क, ओपन जिम, बास्केटबॉल कोर्ट और 50 हजार पौधे लगाए गए हैं, जिससे यह पुल सिर्फ यातायात ही नहीं बल्कि शहर की खूबसूरती और लोगों की सुविधा भी बढ़ाएगा.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में बारिश का कहर: 317 सड़कें बंद, 149 की मौत और 2,326 करोड़ का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. ताज़ा हालात में एक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कुल 317 सड़कें बंद हो गई हैं, जिनमें सबसे ज़्यादा 157 मंडी और 106 कुल्लू जिले में हैं. इसके अलावा 110 बिजली ट्रांसफार्मर और 131 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की येलो अलर्ट जारी किया है. जून से अब तक प्रदेश को बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण 2,326 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है, जबकि अचानक बाढ़, बादल फटना और भूस्खलन जैसी घटनाओं में 149 लोगों की जान जा चुकी है और 38 लोग लापता हैं.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में बाढ़ का कहर: सवाई माधोपुर में नाव पलटी, एक युवक की मौत, कई लोग लापता
सवाई माधोपुर में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. एक कार बहने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, वहीं सुरवाल बांध पर नाव पलटने से कई लोग लापता हैं. प्रशासन ने नौ जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में आपदा पीड़ितों को मिलेगा एक बीघा जमीन, सीएम सुक्खू बोले- केंद्र को भेजेंगे प्रस्ताव
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विधानसभा में कहा कि राज्य के आपदा प्रभावित परिवारों को एक बीघा जमीन दी जाएगी. चूंकि ज्यादातर जमीन वन अधिनियम के दायरे में आती है, इसलिए सरकार इसके लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी. सीएम ने यह भी बताया कि फलों और सब्जियों पर कीटनाशकों के अधिक इस्तेमाल को रोकने और कैंसर की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.
-
Posted By: Kisan India
कानपुर में लावारिस कुत्तों का आतंक: बीबीए छात्रा पर हमला, गले-नाक पर गहरे जख्म, लगे 17 टांके
कानपुर के श्याम नगर इलाके में लावारिस कुत्तों का खौफ एक बार फिर सामने आया है. शुक्रवार को लावारिस कुत्तों ने बीबीए की छात्रा वैष्णवी साहू (21) पर अचानक हमला कर दिया. हमले में छात्रा के गले और नाक पर गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उसे 17 टांके लगाने पड़े. चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और डंडों से कुत्तों को भगाया. घायल छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है. शहर में लगातार बढ़ रहे कुत्तों के हमलों से स्थानीय लोग दहशत में हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
बांदा में खाद का संकट: हंगामे के बीच 3 दुकानदारों के लाइसेंस रद्द, एक पर FIR दर्ज
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में खाद को लेकर भारी हाहाकार मचा हुआ है. किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं, लेकिन फिर भी जरूरत की खाद नहीं मिल पा रही. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस की निगरानी में खाद बांटी जा रही है. किसानों ने आरोप लगाया कि खाद की कालाबाजारी हो रही है और विभागीय अफसर भी इसमें मिले हुए हैं. इस बीच प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए ओवररेटिंग और कालाबाजारी करने वाले तीन दुकानदारों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं और एक पर एफआईआर दर्ज कर 45 बोरी खाद जब्त की गई है. डीएम ने कहा है कि जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध है और टोकन सिस्टम के जरिए इसका वितरण कराया जा रहा है. प्रशासन का दावा है कि किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार खाद दी जाएगी और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
-
Posted By: Kisan India
चमोली में बादल फटा: सड़कों पर मलबा, घर-दुकान तबाह, एक की मौत
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार आधी रात को बादल फटने से भारी तबाही हुई है. तेज बारिश और मलबे ने कई घरों, दुकानों और सड़कों को नुकसान पहुंचाया है. थराली बाजार, कोटदीप और तहसील परिसर में सबसे ज्यादा असर देखा गया, जहां कई घरों और एसडीएम आवास में मलबा घुस गया. तहसील परिसर में खड़ी गाड़ियां मलबे में दब गईं और सड़कें तालाब जैसी दिखने लगीं. सागवाड़ा गांव में मलबे की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई. थराली-ग्वालदम और थराली-सागवाड़ा मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे क्षेत्र में आवाजाही ठप हो गई है. प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत-बचाव में जुटी हुई हैं.
-
Posted By: Kisan India
होशियारपुर में एलपीजी टैंकर में भीषण आग, दो लोगों की मौत, 20 घायल अस्पताल में भर्ती
पंजाब के होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया, जहां एक एलपीजी टैंकर किसी वाहन से टकराने के बाद गैस लीक होने से आग की चपेट में आ गया. इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई को गंभीर हालत में अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है. आग इतनी तेजी से फैली कि मंडियाला अड्डा इलाके की लगभग 15 दुकानों और चार से पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर उपायुक्त आशिका जैन, एसएसपी संदीप कुमार मलिक और कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह भी पहुंचे और राहत कार्यों का निरीक्षण किया. प्रशासन ने लोगों से दुर्घटनास्थल से दूर रहने और बचाव कार्य में सहयोग करने की अपील की है, वहीं सरकार ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता और घायलों को पूरा इलाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में भारी बारिश का कहर, 26 जिलों में अलर्ट जारी, सड़कें बनीं तालाब
राजस्थान में मानसून रिटर्न ने जमकर तबाही मचानी शुरू कर दी है. प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कें पानी में डूब चुकी हैं और नदी-नाले उफान मार रहे हैं. मौसम विभाग ने शनिवार 23 अगस्त को दौसा, अलवर, भरतपुर, जयपुर, टोंक, नागौर और सीकर सहित 26 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश से जलभराव, बाढ़ और यातायात बाधित होने की स्थिति बनी हुई है, वहीं प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश में अगले 3-4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, 18 जिलों में खतरा बढ़ा
मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. भोपाल, शाजापुर, राजगढ़, नर्मदापुरम, श्योपुर, मंडला, सिवनी और मालवा क्षेत्र में पहले से ही जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया के कारण अगले तीन से चार दिन तक झमाझम बारिश का दौर जारी रह सकता है. कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि और तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. मौसम विभाग और प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
पश्चिमी भारत में भारी बारिश का अलर्ट, गुजरात-राजस्थान समेत कई राज्यों में सतर्कता जरूरी
पश्चिमी भारत में मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 28 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 26 से 28 अगस्त तक लगातार मूसलाधार वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को सावधानी बरतने, निचले इलाकों और नदी-नालों के पास जाने से बचने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड और हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 7 दिन तक खतरा बरकरार
उत्तराखंड में मॉनसून एक बार फिर से मुसीबत बनता दिख रहा है. पिछले दिनों बादल फटने और मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में भारी तबाही हुई थी, जिसमें जन-धन की हानि हुई. अब मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक राज्य में लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी राजस्थान में भी 23 से 26 अगस्त के बीच भारी बारिश की आशंका जताई गई है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और संवेदनशील इलाकों से दूर रहने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी, निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ का खतरा
बिहार में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने 23 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति और शहरी क्षेत्रों में बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. वहीं, नगर निगम और संबंधित विभागों को जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में अगले तीन दिनों तक होगी बारिश, तापमान गिरेगा
उत्तर प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से लगातार गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही थी. हालांकि अब मौसम विभाग ने राहत की उम्मीद जताई है. 23 से 25 अगस्त के बीच राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में तेज बारिश होने के आसार हैं. इस बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और उमस से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. कुछ इलाकों में हल्की बारिश पहले ही दर्ज की जा चुकी है, जिससे मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम: धूप, बादल और बारिश का खेल 27 अगस्त तक जारी
दिल्ली और एनसीआर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. सुबह की तेज धूप दोपहर तक घने बादलों में बदल जाती है और कई इलाकों में बारिश होने लगती है. भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में भी यही स्थिति बनी रहेगी. 23 से 27 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक देखने को मिलेगी. इससे लोगों को उमस से राहत तो मिलेगी, लेकिन ट्रैफिक जाम और जलभराव की दिक्कतें भी सामने आ सकती हैं.