Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: वित्तमंत्री ने किसानों आय बढ़ाने की बात कही, बिहार चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
Agriculture News Today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के दौरे पर जाएंगे, जहां वह कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. मोदी अपने राज्य दौरे की शुरुआत श्री ब्रह्मराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम और श्रीशैलम स्थित श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र के दौरे से करेंगे. इसके बाद वह कुरनूल जाएंगे, जहां वह 13,430 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सभी भगोड़ों को भारतीय कानूनों का सामना करने के लिए वापस लाने के लिए पक्का सिस्टम जरूरी- अमित शाह
नई दिल्ली: (16 अक्टूबर) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि हर भगोड़े को समय पर भारतीय न्याय व्यवस्था के सामने लाने के लिए "सख्त तरीका" अपनाया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भारत तब तक पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो सकता जब तक विदेश में रहने वाले और देश की अर्थव्यवस्था, संप्रभुता और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाले लोग भारतीय कानूनों से डरना शुरू नहीं कर देते.
CBI द्वारा यहां आयोजित 'भगोड़ों का प्रत्यर्पण - चुनौतियां और रणनीति' पर एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, शाह ने सभी राज्यों से कहा कि वे कम से कम एक इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का जेल सेल बनाएं ताकि विदेशी अदालतों में भगोड़ों द्वारा अक्सर भारतीय जेलों के खराब स्टैंडर्ड के दावों को कम किया जा सके, ताकि उनके प्रत्यर्पण की कार्रवाई का मुकाबला किया जा सके. (पीटीआई)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
'एक साल नाकामी की मिसाल': अब्दुल्ला सरकार के पहले साल पर BJP
श्रीनगर: (16 अक्टूबर) BJP ने गुरुवार को उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) सरकार पर तीखा हमला किया और उसके पहले साल को 'बेहद नाकामी' वाला साल बताया. BJP प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि अब्दुल्ला सरकार का एक साल का राज "एक साल नाकामी की मिसाल" था, यानी टूटे वादों और बढ़ती जनता की परेशानी का साल. ठाकुर ने अब्दुल्ला पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को "झूठे मैनिफेस्टो" और खोखले भरोसे देकर "बेवकूफ" बनाने का आरोप लगाया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
EC ने वोटिंग के दौरान बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान वेरिफाई करने के कदम का बचाव किया
नई दिल्ली: (16 अक्टूबर) कुछ विपक्षी पार्टियों की मांग के बीच कि चुनाव आयोग बिहार के पोलिंग स्टेशनों पर बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान वेरिफाई करने के अपने निर्देश को वापस ले, EC ने गुरुवार को अपने कदम का बचाव करते हुए कहा कि वह 1994 में लिए गए एक फ़ैसले को लागू कर रहा है, जब टी एन शेषन पोल अथॉरिटी के हेड थे. समाजवादी पार्टी ने बिहार में वोटिंग के दौरान बुर्का पहनी महिलाओं की जांच करने के EC के फ़ैसले को वापस लेने की मांग की है. EC के एक प्रवक्ता ने कहा कि अक्टूबर 1994 में, पोल बॉडी ने पोलिंग स्टेशनों पर बुर्का पहनी महिला वोटरों की पहचान करने के एक सम्मानजनक तरीके का आदेश दिया था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
त्योहारों से पहले जाम मैनेज करने के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कीं
नई दिल्ली: (16 अक्टूबर) दिवाली से पहले की भीड़ के कारण शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम होने की वजह से, दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को स्थिति को संभालने के लिए सभी ट्रैफिक कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दीं. त्योहारों का मौसम शहर में आने के कारण, मुख्य चौराहों पर जाम लगा हुआ है, और खास बाज़ारों और रास्तों पर भारी जाम लग रहा है. स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने PTI को बताया, "पूरे शहर में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को तैनात किया गया है. मोटरसाइकिल पर कर्मचारियों को तैनात किया गया है और छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। हम आने वाले दिनों में भीड़ को मैनेज करने और आसान आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. (पीटीआई)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
स्टेनोग्राफर और टाईपिंग परीक्षा के लिए 30 अक्टूबर तक लिए जायेंगे आवेदन
छत्तीसगढ़ में शीघ्रलेखन (स्टेनोग्राफर) एवं मुद्रलेखन (टाईपिंग) कम्प्यूटर कौशल परीक्षा के लिए 30 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं. हिन्दी और अंग्रेजी स्टेनोग्राफी में 100 शब्द प्रति मिनट की गति एवं हिन्दी तथा अंग्रेजी कम्प्यूटर मुद्रलेखन में 5 हजार, 8 हजार, 10 हजार की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति के लिए यह परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. इस संबंध में जरूरी जानकारी और आवेदन शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कौशल परीक्षा परिषद् की वेबसाईट https://ctsp.cg.nic.in/पर उपलब्ध हैं. इस परीक्षा में 10वीं कक्षा पास और 16 वर्ष की आयु पूरी कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भाजपा ने बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की
भाजपा ने बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.
BJP releases a list of star campaigners for phase 1 of #BiharElections
The list includes the names of PM Narendra Modi, Union Ministers JP Nadda, Amit Shah, Rajnath Singh, Nitin Gadkari, Shivraj Singh Chouhan, Assam CM Himanta Biswa Sarma, UP CM Yogi Adityanath, among other… pic.twitter.com/Miwd5VUUpq
— ANI (@ANI) October 16, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम जन आरोग्य योजना के तहत छत्तीसगढ़ को 'सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य' चुना गया
रायपुर: (16 अक्टूबर) एक सरकारी अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत छत्तीसगढ़ को सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य चुना गया है. अधिकारी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ को उसके शानदार प्रदर्शन, पारदर्शिता और क्लेम प्रोसेसिंग में 'ज़ीरो पेंडेंसी' हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह पुरस्कार नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुनील कुमार बरनवाल ने बुधवार को भोपाल में NHA कॉन्क्लेव में राज्य स्वास्थ्य सेवा कमिश्नर और स्टेट नोडल एजेंसी (SNA) की CEO डॉ. प्रियंका शुक्ला और प्रोजेक्ट डायरेक्टर (ऑपरेशंस) धर्मेंद्र गहवई को दिया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिना सीट शेयरिंग सिंबल नहीं दिया जा रहा है- पवन खेड़ा
पटना: बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "बिना सीट शेयरिंग सिंबल नहीं दिया जा रहा है. सीट शेयरिंग के बाद ही सिंबल दिया जा रहा है. कोई संदेह नहीं है. सबको अपनी बात रखने के लिए समय चाहिए होता है बस उतना ही समय लग रहा है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
विश्व खाद्य दिवस पर सीएम का आह्वान अनाज पैदा करो कि सबको भोजन मिले कोई भूखा ना रहे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व खाद्य दिवस पर कहा है कि खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कर संपूर्ण राष्ट्र के पोषण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अन्नदाताओं और श्रमिकों की लगन और उनका अथक परिश्रम अभिनंदनीय है. उन्होंने कहा कि विश्व खाद्य दिवस सभी को भोजन प्राप्त हो-कोई भूखा ना रहे के पावन संकल्पों व प्रयासों को सुदृढ़ करता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने किसानों को आय बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने किसानों को आय बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने रायचूर के जवालगेरा गांव में किसान प्रशिक्षण और सामान्य सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि से आय बढ़ाने के लिए सभी प्रकार की सहायता दी जा रही है और इसे जारी रखने का भरोसा दिलाया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिजली क्षेत्र में 3000 करोड़ रुपए का ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट शुरू, देश की ऊर्जा क्षमता और बढ़ेगी - पीएम मोदी
कुरनूल, आंध्र प्रदेश | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यहां पर सड़क, बिजली, रेलवे, हाइवे और व्यापार जुड़े कई परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है. ये परियोजनाएं राज्य में कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगे और उद्योग को बढ़ावा देंगे और लोगों के जीवन को आसान बनाएंगे." "इस परियोजनाओं से कुरनूल और आसपास के इलाको को बहुत फायदा मिलेगा. मैं इन परियोजनाओं के लिए राज्य के सभी लोगों को बधाई देता हूं. किसी भी देश और राज्य विकास के लिए ऊर्जा सुरक्षा जरूरी है. आज यहां बिजली के क्षेत्र में करीब 3000 करोड़ रुपए का ट्रांसमिशन परियोजना शुरू हुआ है. इससे देश की ऊर्जा क्षमता और बढ़ेगी."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बीजेपी, राजद के प्रत्याशियों ने किया नामांकन कराए
बेगूसराय से राजद प्रत्याशी बोगो सिंह ने किया नामांकन राजद के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह ने आज बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बिहार की जनता में बदलाव की लहर की बात कही.
महागठबंधन के अमर पासवान ने मुज़फ्फरपुर से किया नामांकन बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में बोचहा विधानसभा (सीट संख्या 91) से राजद के प्रत्याशी अमर पासवान ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
कुम्हरार विधानसभा से संजय गुप्ता ने किया नामांकन बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में आज भाजपा के प्रत्याशी संजय गुप्ता ने कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से नामांकन दाखिल किया
हाजीपुर, वैशाली: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा, "मैंने अपने दादी के आशीर्वाद से नामांकन दाखिल किया है. लोग समर्थन कर रहे हैं. जो काम करेगा वही महुआवासियों के दिल में रहेगा. हमने मेडिकल कॉलेज देने का काम किया. हम महुआ को जिला बनाने का और यहां के युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बस में आगजनी घटना के मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता देगी सरकार
जयपुर: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में आग लगने की घटना पर कहा, "यह बहुत दुखद घटना है. सरकार इसे लेकर गंभीर है. मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है और मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये, जिन परिवारों में तीन या उससे ज्यादा मौतें हुई हैं उन्हें 25-25 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया है. भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हमारे प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है. सभी आरटीओ को वाहनों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि अवैध रूप से ऐसे मॉडिफाइड किए गए वाहन न चलें और ऐसी घटनाएं न हों..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मेरठ: अखिल भारतीय किसान मेला और पशु प्रदर्शनी का आयोजन
उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला और पशु प्रदर्शनी का आज अंतिम दिन है. इस मेले में देशभर से बड़ी संख्या में किसान और कृषि विशेषज्ञ पहुंच रहे हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मुख्यमंत्री डॉ. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्व खाद्य दिवस पर अन्नदाताओं और श्रमिकों का किया अभिनंदन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व खाद्य दिवस पर कहा है कि खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कर संपूर्ण राष्ट्र के पोषण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अन्नदाताओं और श्रमिकों की लगन और उनका अथक परिश्रम अभिनंदनीय है. उन्होंने कहा कि विश्व खाद्य दिवस सभी को भोजन प्राप्त हो-कोई भूखा ना रहे के पावन संकल्पों व प्रयासों को सुदृढ़ करता है.यादव ने विश्व खाद्य दिवस पर अन्नदाताओं और श्रमिकों का किया अभिनंदन
-
Posted By: रिजवान नूर खान
चुनावी राज्य बिहार में एक रैली में योगी ने बुर्के पर कांग्रेस-RJD पर निशाना साधा
दानापुर (बिहार): (16 अक्टूबर) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बिहार में बुर्का पहनकर पोलिंग बूथ पर आने वाली महिला वोटरों की पहचान के चुनाव आयोग के आदेश का विरोध करने पर RJD-कांग्रेस गठबंधन की आलोचना की और दावा किया कि विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर विवाद खड़ा करके शरारत कर रही हैं. आयोग ने कहा था कि बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान वेरिफाई करने के लिए सभी पोलिंग बूथों पर आंगनवाड़ी वर्कर तैनात की जाएंगी. आयोग ने कहा कि पोलिंग स्टेशन के अंदर पहचान कैसे वेरिफाई की जाती है, इस बारे में आयोग की गाइडलाइंस बहुत साफ हैं और उनका सख्ती से पालन किया जाएगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
एनर्जी खरीदने में अलग-अलग तरह का इस्तेमाल: ट्रंप के तेल व्यापार के दावे के जवाब में भारत
नई दिल्ली: (16 अक्टूबर) भारत ने गुरुवार को कहा कि वह मार्केट के हालात को पूरा करने के लिए अपनी एनर्जी सोर्सिंग को "बड़ा और अलग-अलग तरह का" बना रहा है। यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे के कुछ घंटों बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि नई दिल्ली रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद कर देगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्रंप की बातों का जवाब देते हुए कहा कि उतार-चढ़ाव वाले एनर्जी हालात में भारतीय कंज्यूमर के हितों की रक्षा करना नई दिल्ली की हमेशा से प्राथमिकता रही है. उन्होंने कहा कि भारत की इंपोर्ट पॉलिसी पूरी तरह से देश के हित से तय होती हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत अमेरिका के साथ भी एनर्जी रिश्ते बढ़ाने पर विचार कर रहा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी ने जाति सर्वे में हिस्सा लेने से मना कर दिया
बेंगलुरु: (16 अक्टूबर) इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने कर्नाटक में चल रहे सामाजिक और एजुकेशनल सर्वे, जिसे जाति सर्वे कहा जाता है, में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि वे किसी भी पिछड़ी जाति से नहीं हैं, BBMP के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. कुछ दिन पहले जब सर्वे के लिए गिनती करने वाले आए, तो सुधा मूर्ति और नारायण मूर्ति ने कथित तौर पर उनसे कहा, "हम नहीं चाहते कि सर्वे हमारे घर पर हो."
सूत्रों ने बताया कि सुधा मूर्ति ने कर्नाटक स्टेट बैकवर्ड क्लासेस कमीशन द्वारा सोशल एंड एजुकेशनल सर्वे 2025 के लिए जारी प्रो फॉर्मा में जानकारी देने से मना करने के लिए एक सेल्फ-डिक्लेरेशन लेटर पर साइन किया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कफ सिरप हादसे के बाद, दवा में 'कीड़े' मिलने पर MP का अस्पताल जांच के घेरे में
ग्वालियर: (16 अक्टूबर) मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत के बीच, अब यहां के एक सरकारी अस्पताल में एक बच्चे को दी गई एंटीबायोटिक दवा की बोतल में कथित तौर पर कीड़े मिलने की शिकायत सामने आई है, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
प्रियांक खड़गे ने CM से सरकारी कर्मियों को RSS की एक्टिविटी में हिस्सा लेने से रोकने की अपील की
बेंगलुरु: (16 अक्टूबर) कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को RSS और ऐसे दूसरे संगठनों के प्रोग्राम और एक्टिविटी में हिस्सा लेने से सख्ती से रोकने की अपील की है. मंत्री ने सरकारी अधिकारियों को ऐसी एक्टिविटी में हिस्सा लेने से रोकने के लिए कर्नाटक सिविल सर्विस (कंडक्ट) रूल्स का हवाला दिया है.
13 अक्टूबर के अपने लेटर में, कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे खड़गे ने रूल्स की लाइनें कोट कीं, जिनमें लिखा था, "कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी भी पॉलिटिकल पार्टी या किसी ऐसे संगठन का मेंबर नहीं होगा, या उससे जुड़ा नहीं होगा जो पॉलिटिक्स में हिस्सा लेता हो, न ही किसी पॉलिटिकल मूवमेंट या एक्टिविटी में हिस्सा लेगा, मदद के लिए सब्सक्राइब करेगा, या किसी और तरीके से मदद करेगा."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
24 मई को आया साउथवेस्ट मॉनसून 16 अक्टूबर को पूरे देश से विदा हो गया - IMD
नई दिल्ली: (16 अक्टूबर) इंडिया मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने कहा कि साउथवेस्ट मॉनसून गुरुवार को पूरे देश से वापस चला गया, जो आम तौर पर 15 अक्टूबर की तारीख के एक दिन बाद है. IMD ने कहा कि इसी समय नॉर्थईस्ट मॉनसून तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, दक्षिणी अंदरूनी कर्नाटक और केरल में आ गया है. इस साल मॉनसून 24 मई को केरल पहुंचा, जो 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर इसकी सबसे जल्दी शुरुआत है, जब यह 23 मई को आया था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार के दानापुर में सीएम योगी ने रैली में विपक्ष को खरी-खोटी सुनाई
दानापुर, पटना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...बिहार में में विकास की इस नई प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के लिए राजद, कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों, INDI गठबंधन ने फिर से शरारत शुरू की है और वह है 'विकास बनाम गुर्गे' की बहस... यहां पर राजद और कांग्रेस ने गुर्गे को लेकर एक नई बहस शुरू कर दी है... क्या उन्हें फर्जी मतदान करने का अधिकार दिया जाना चाहिए? क्या यहां पर विदेशी घुसपैठियों को आकर बिहार के दलितों, गरीबों और नागरिकों के अधिकार पर डकैती करने की छूट देनी चाहिए? राजद और कांग्रेस फर्जी मतदान करवाने की अपनी इस चेष्टा को पूरा करना चाहते हैं... हर मतदाता को अपनी पहचान दी गई है और पहचान पत्र दिखाकर ही वह मतदान में भागीदारी बढ़ सकता है... NDA की सरकार उसका समर्थन कर रही है लेकिन कांग्रेस, राजद और उनके सहयोगी दल कहते हैं कि फर्जी मतदान होना चाहिए..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हिजाब विवाद: मंत्री शिवनकुट्टी ने स्कूल मैनेजमेंट से सरकार की बुराई करने से बचने को कहा
तिरुवनंतपुरम: (16 अक्टूबर) केरल के जनरल एजुकेशन मिनिस्टर वी शिवनकुट्टी ने गुरुवार को सेंट रीटा पब्लिक स्कूल के मैनेजमेंट से कहा कि वे इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ बयान न दें. यह स्कूल हिजाब विवाद के बीच में है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब कोच्चि में चर्च द्वारा चलाए जा रहे स्कूल ने अपनी ड्रेस कोड पॉलिसी का हवाला देते हुए स्टूडेंट के हिजाब पहनने पर एतराज जताया. इसके बाद स्कूल ने इस हफ्ते की शुरुआत में स्टूडेंट्स के लिए दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
गुजरात कैबिनेट का विस्तार 17 अक्टूबर को होगा, 10 को मंत्री पद मिलने की संभावना
अहमदाबाद: (16 अक्टूबर) अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की गुजरात कैबिनेट का विस्तार शुक्रवार को होगा. BJP के एक सीनियर नेता ने पहले कहा था कि आने वाले कैबिनेट विस्तार में राज्य को करीब 10 नए मंत्री मिल सकते हैं, और कहा कि मौजूदा मंत्रियों में से करीब आधे को बदला जा सकता है. (पीटीआई)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
PM आंध्र में 13,430 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास
अमरावती: (16 अक्टूबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे और कई प्रोग्राम्स में हिस्सा लेंगे. वह 13,430 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ये प्रोजेक्ट्स इंडस्ट्री, पावर ट्रांसमिशन, रोड, रेलवे, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग और पेट्रोलियम और नेचुरल गैस जैसे खास सेक्टर्स में हैं. वह कुरनूल में "सुपर GST सुपर सेविंग्स" इवेंट में भी हिस्सा लेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को X पर एक पोस्ट में कहा, "मैं 16 अक्टूबर को श्रीशैलम में श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में प्रार्थना करूंगा. प्रधानमंत्री ने कहा, "उसके बाद, मैं कुरनूल में रहूंगा, जहां 13,400 करोड़ रुपये से ज़्यादा के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन या शिलान्यास किया जाएगा। इन कामों में पावर, रेलवे, पेट्रोलियम, डिफेंस, इंडस्ट्रीज़ और दूसरे सेक्टर शामिल हैं."
मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के ऑफिशियल टूर प्रोग्राम के मुताबिक, वह सुबह करीब 10 बजे कुरनूल एयरपोर्ट पर PM मोदी को रिसीव करेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
JDU ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की
पटना: (16 अक्टूबर) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की JD(U) ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने 44 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें शीला मंडल, विजेंद्र प्रसाद यादव, लेशी सिंह, जयंत राज और मोहम्मद ज़मा खान जैसे कई मंत्री शामिल हैं. पार्टी ने नबीनगर से दल-बदलू चेतन आनंद और नवाद से विभा देवी को भी मैदान में उतारा है। दोनों पहले RJD से जुड़े थे. इसके अलावा, JD(U) ने रूपौली सीट से कलाधर मंडल को उम्मीदवार बनाया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
SIR से पहले बंगाल में करीब 3.5 करोड़ वोटर रिकॉर्ड 2002 के डेटा से मैच हुए: पोल अधिकारी
कोलकाता: (15 अक्टूबर) पश्चिम बंगाल में वोटर रोल के SIR को रोल आउट करने की तैयारियों के तहत, चुनाव अधिकारियों ने करीब 3.5 करोड़ वोटरों के रिकॉर्ड को 2002 के डेटा से सफलतापूर्वक मैप और मैच कर लिया है, एक सीनियर अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल के चीफ इलेक्शन ऑफिसर (CEO) मनोज कुमार अग्रवाल के मुताबिक, इस मैपिंग प्रोसेस से उन वोटरों के लिए नए डॉक्यूमेंटेशन या री-वेरिफिकेशन की जरूरत खत्म हो गई है, जिनकी डिटेल्स पहले से मौजूद रिकॉर्ड से मैच करती हैं. इसका मकसद आने वाले चुनावों से पहले वोटर लिस्ट को आसान बनाना और एक्यूरेसी पक्का करना है.
अग्रवाल ने PTI को बताया, "ज़्यादातर ज़िलों में डेटा-मैचिंग का काम अपने आखिरी स्टेज में है. दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी को छोड़कर, जहाँ हाल की प्राकृतिक आपदाओं की वजह से काम में देरी हुई है, लगभग सभी दूसरे ज़िलों ने मैपिंग का काम पूरा कर लिया है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
100 गांवों का कलस्टर बनाकर किसानों को बिरसा फसल विस्तार योजना का लाभ मिलेगा
झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रांची में अधिकारियों के साथ योजनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा की. उन्होंने योजनाओं के बेहतर और तेज क्रियान्वयन पर जोर दिया, ताकि लाभुकों को समय पर उनका लाभ मिल सके. कृषि मंत्री ने इस दौरान किसानों को मांग के अनुरूप बीज उपलब्ध कराने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि अस्सी से 100 गांवों का कलस्टर बनाकर किसानों को बिरसा फसल विस्तार योजना का बीज उपलब्ध कराया जाएगा. विभाग की यह कोशिश है कि हर एक कलस्टर को एक खास फसल की पहचान दिलायी जाए. रांची में अगले महीने राज्यस्तरीय कृषि व्यापार मेला का भी आयोजन होगा.
-
Posted By: Kisan India
हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़े, जींद जिले में सबसे अधिक 9 मामले
हरियाणा में पराली जलाने की समस्या फिर से गंभीर रूप ले रही है. कृषि और कल्याण विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 25 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 9 मामले जींद जिले से सामने आए हैं. अन्य जिलों में फरीदाबाद (3), सोनीपत (4), पानीपत (2), सिरसा (2), फतेहाबाद (1), झज्जर (1), कुरुक्षेत्र (1) और पलवल (1) शामिल हैं. पिछले वर्षों के आंकड़े भी चिंता बढ़ाते हैं, जैसे 2021 में 850 और 2024 में 559 मामले दर्ज हुए थे. विभाग ने बताया कि कृषि और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सख्त निगरानी और जागरूकता अभियान की जरूरत है.
-
Posted By: Kisan India
सीहोर नकली खाद कांड: मुख्य सरगना फरार, पुलिस कर रही तेज जांच
सीहोर के भैरुंदा क्षेत्र में नकली जैविक खाद का खुलासा होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है. एक ट्रक से लाई गई 700 बोरियों में से 500 पहले ही बिक चुकी थीं और शेष जब्त कर ली गई हैं. राज्य कृषि प्रयोगशाला की रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि ‘उत्तम शक्ति पाउडर’ पूरी तरह नकली है और फसलों के लिए हानिकारक हो सकता है. पांच नामजद आरोपी अब तक फरार हैं, और पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए सक्रिय प्रयास कर रही है. किसानों में इस मामले को लेकर असंतोष है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग बढ़ रही है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली के पांच रेलवे स्टेशनों पर दिवाली-छठ के दौरान प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक
उत्तर रेलवे ने दिवाली और छठ के त्योहारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए 15 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक दिल्ली के पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है. ये स्टेशन हैं: नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार और गाजियाबाद.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस फैसले का मकसद यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशनों पर भीड़भाड़ को कम करना है. हालांकि, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, महिलाएं और साथ आने वाले लोग टिकट के लिए पूछताछ कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब में पराली आग का बढ़ता संकट- 165 मामले, 75 किसानों पर 3.7 लाख का जुर्माना
पंजाब में पराली जलाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस सीजन अब तक 165 केस दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से 75 किसानों पर कुल 3.7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. अमृतसर जिले में सबसे ज्यादा 68 मामले सामने आए हैं. पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) ने उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है. 81 मामलों में FIR दर्ज की गई है, जबकि 50 मामलों को किसानों की जमीन के रिकॉर्ड में पेनाल्टी के रूप में दर्ज किया गया है. पराली जलाने की वजह से कई जिलों की हवा की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है. उदाहरण के लिए, बुधवार को लुधियाना का AQI 114, पटियाला 112 और खन्ना 110 रिकॉर्ड किया गया. प्रशासन की चेतावनी और जुर्मानों के बावजूद कई किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
बिहार चुनाव 2025: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की पटना-सहरसा में चुनावी सभा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ आज बिहार दौरे पर हैं. पटना के दानापुर में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के नामांकन के मौके पर वे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सहरसा जाकर निवर्तमान विधायक डॉ. आलोक रंजन के समर्थन में सभा करेंगे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं में उनके आगमन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
केंद्रीय कृषि मंत्री के घर प्रदर्शन पर एक्शन, जीतू पटवारी पर FIR दर्ज
भोपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर के बाहर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और उनके समर्थकों के प्रदर्शन के बाद FIR दर्ज की गई है. टीटी नगर थाना पुलिस ने बिना अनुमति के धरना देने के आरोप में यह कार्रवाई की है. बुधवार दोपहर जीतू पटवारी, कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान पीसीसी कार्यालय से पैदल मंत्री के बंगले तक पहुंचे और प्रदर्शन किया. पुलिस ने कहा कि बिना अनुमति प्रदर्शन करना कानूनन अपराध है और जांच जारी है.
-
Posted By: Kisan India
राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला: ट्रंप से डरकर रूस से तेल खरीद पर चुप्पी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं और उन्हें रूस से तेल खरीद पर विरोध नहीं किया. इसके अलावा, महिलाओं के मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने सरकार की चुप्पी को नकारात्मक बताया और कहा कि महिला पत्रकारों को मंच से बाहर रखने का कदम नारी शक्ति के अधिकारों के खिलाफ है.
-
Posted By: Kisan India
ट्रंप का दावा: भारत जल्द रूस से तेल खरीदना बंद करेगा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल की खरीद को जल्द ही कम करेगा. हालांकि, भारत सरकार ने अभी तक इस बयान की पुष्टि नहीं की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप के दावे के बावजूद भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखे हुए है और इसे अपनी निष्पक्ष विदेश नीति का हिस्सा बताता रहा है.
-
Posted By: Kisan India
रबी सीजन में योगी सरकार का किसानों को तोहफा, 5.50 लाख तिलहन मिनीकिट फ्री में वितरित
उत्तर प्रदेश में रबी सीजन के लिए किसानों के लिए खुशखबरी. योगी सरकार 5.50 लाख से अधिक तिलहन मिनीकिट मुफ्त में वितरित करेगी. इसके अलावा किसानों को नई खेती तकनीक सिखाने के लिए 7653 किसान पाठशालाओं और खंड प्रदर्शन का आयोजन भी किया जाएगा. किसानों को बीजों पर मिलने वाला अनुदान सीधे उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा, जिससे उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी.
-
Posted By: Kisan India
ग्रेटर नोएडा: मिलावटी घी और कीड़े लगे रसगुल्ले बरामद, खाद्य सुरक्षा टीम सख्त
ग्रेटर नोएडा में खाद्य विभाग ने मिलावटी उत्पादों पर कार्रवाई तेज कर दी है. जांच में रसगुल्लों में कीड़े और गाय के घी के पैकेटों में मिलावट पाई गई. विभाग ने मौके पर 110 किग्रा रसगुल्ले नष्ट किए और 128 किग्रा मिलावटी घी जब्त की. साथ ही, कुल 10 खाद्य पदार्थों के नमूने लैब जांच के लिए भेजे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
चित्रकूट कोषागार घोटाला: पेंशन खातों में गए 50 करोड़, 95 बैंक खाते सीज, जांच जारी
चित्रकूट के कोषागार विभाग में 50 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है. सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन खातों में अनियमित राशि भेजी गई. जांच के बाद 95 संदिग्ध बैंक खातों को सीज कर दिया गया है. अधिकारी अभी भी यह पता लगा रहे हैं कि रकम किस मद से भेजी गई और कौन-कौन शामिल है.
-
Posted By: Kisan India
पीएम मोदी आज आंध्र प्रदेश दौरे पर: 13,430 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश में एक अहम दौरे पर हैं. सुबह उन्होंने श्रीशैलम मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर का दौरा किया. इसके बाद वे शिवाजी स्पूर्ति केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने स्मारक का अवलोकन किया. मोदी जी ने कुरनूल में कई बड़े विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें औद्योगिक क्षेत्रों का विस्तार, रेलवे परियोजनाएं और ग्रीनफील्ड राजमार्ग शामिल हैं. कुल मिलाकर यह दौरा राज्य के लिए नए निवेश, रोजगार और आधारभूत संरचना के विकास का संकेत है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में आज रहेगा साफ मौसम, दिवाली तक बारिश की कोई संभावना नहीं
राजस्थान में आज का मौसम पूरी तरह से साफ और सुहावना रहेगा. मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है, यानी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है. जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अन्य प्रमुख शहरों में दिन का तापमान सामान्य रहेगा और रात में हल्की ठंडक महसूस हो सकती है. दिवाली के दौरान भी मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश में आज रहेगा साफ और शुष्क मौसम, सभी जिले ग्रीन जोन में
मध्य प्रदेश में आज का मौसम पूरी तरह से शुष्क और साफ रहने वाला है. मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है, यानी बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन का तापमान सामान्य रहेगा और हल्की गर्मी महसूस हो सकती है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में बढ़ी ठंडक, ऊंचे इलाकों में पारा 7 डिग्री तक गिरा
उत्तराखंड में आज मौसम पूरी तरह साफ और सुहावना रहेगा, लेकिन ठंडक में हल्का इजाफा देखने को मिलेगा. देहरादून, नैनीताल, मसूरी और पिथौरागढ़ जैसे शहरों में दिन का तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि रात में यह 10 से 13 डिग्री तक गिर जाएगा. चमोली, उत्तरकाशी और बागेश्वर जैसे ऊंचे इलाकों में न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री तक पहुंच सकता है. राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन पहाड़ी सड़कों पर सुबह के समय फॉग या धुंध से सावधानी बरतनी चाहिए.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में रहेगा शुष्क मौसम, दिन में हल्की गर्मी और रात में बढ़ेगी ठंडक
बिहार में आज का मौसम सामान्य और शुष्क रहने वाला है. आसमान साफ रहेगा और दिन का तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि रात में तापमान 18 से 19 डिग्री तक गिर सकता है. दक्षिण बिहार जैसे गया, नवादा और औरंगाबाद में दिन के समय हल्की गर्मी महसूस हो सकती है. सुबह और देर रात के वक्त हल्की धुंध या धुएं की परत छाने की संभावना है. उत्तर बिहार के नदी किनारे वाले इलाकों में हल्की नमी बनी रह सकती है, लेकिन फिलहाल किसी भी तरह की भारी बारिश की संभावना नहीं है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में साफ आसमान और ठंडी हवाएं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की हल्की झलक
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम बेहद सुहावना रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन का तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि रात का तापमान 8 से 12 डिग्री तक गिर सकता है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और मनाली जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं और सुबह हल्की बर्फ की परत दिखाई दे सकती है. रोहतांग और कुंजुम पास के पास बर्फबारी के हल्के संकेत हैं. पर्यटन स्थलों में फिलहाल मौसम घूमने के लिए एकदम अनुकूल बना हुआ है.
-
Posted By: Kisan India
झारखंड में आज रहेगा साफ मौसम, दिवाली के बाद लौट सकती है बारिश
झारखंड में आज का मौसम पूरी तरह से शुष्क और साफ रहने वाला है. मौसम विभाग ने सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है, यानी फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान सामान्य रहेगा और दिन के समय हल्की गर्माहट महसूस होगी. हालांकि, विभाग का कहना है कि दिवाली के बाद एक बार फिर से बारिश लौट सकती है, जिससे मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में मौसम रहेगा साफ, सुबह हल्की धुंध और रात में बढ़ेगी ठंडक
उत्तर प्रदेश में आज मौसम सामान्य और सुहावना रहेगा. दिन के समय आसमान साफ रहेगा और तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. पश्चिमी यूपी में हल्की गर्मी का एहसास होगा, जबकि पूर्वी इलाकों में रातें ठंडी रहेंगी. सुबह के समय कई जगहों पर हल्की धुंध या कुहासा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 16 अक्टूबर के बाद तापमान में हल्की गिरावट आएगी, जिससे ठंडक बढ़ेगी और सुबह-शाम की ठंड महसूस होने लगेगी.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर में हवा हुई जहरीली, कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार
दिल्ली-एनसीआर में आज भी सांस लेना मुश्किल बना हुआ है. बुधवार को कई इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है. आनंद विहार में एक्यूआई 345 पहुंच गया, जबकि वजीरपुर, द्वारका और नॉर्थ कैंपस जैसे इलाकों में भी हवा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे प्रदूषण में राहत फिलहाल नहीं मिल पाएगी. हवा की गति धीमी होने और प्रदूषण स्रोत बढ़ने से हालात और बिगड़ सकते हैं. लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने और सुबह की सैर से बचने की सलाह दी गई है.