Agriculture News in Hindi Live Updates : दीवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
DGP राजीव कृष्ण ने लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया
Agriculture News in Hindi: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अगले कुछ दिनों में कई उत्तर भारतीय राज्यों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में लगातार हिमपात के कारण मौसम बदलने वाला है. इन राज्यों में ठंड की लहर और कम दृश्यता के कारण लोगों को असुविधा हो सकती है. इसके अलावा दक्षिण और पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पंजाब, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में सुबह के समय घना कोहरा देखा गया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
DGP राजीव कृष्ण ने लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया
उत्तर प्रदेश के DGP राजीव कृष्ण ने लखनऊ में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया.
#WATCH उत्तर प्रदेश के DGP राजीव कृष्ण ने लखनऊ में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। pic.twitter.com/hSaW0wBjWS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
गवर्नर के तौर पर चौथे साल में प्रवेश करने पर संतोष और आत्म-पूर्ति का एहसास हो रहा है- गवर्नर सीवी आनंद बोस
पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा कि गवर्नर के तौर पर अपने चौथे साल में प्रवेश करते हुए उन्हें संतोष और आत्म-पूर्ति का एहसास हो रहा है. उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग उन्हें प्यार देते हैं और वे भी लोगों से जुड़ाव महसूस करते हैं. बोस ने वादा किया कि वे बच्चों, नई पीढ़ी, बुजुर्गों और समाज के सभी वर्गों की सेवा में समय देंगे और अगले दो सालों में गांवों में ज्यादा समय बिताएंगे. राजभवन के गेट लोगों के लिए खुले रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक संबंधों में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन यही लोकतंत्र का हिस्सा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कब शुरू होगी MSP पर मक्के की खरीद? बारिश से फसल को भारी नुकसान
उत्तर कर्नाटक के धारवाड़, गदग, हावड़ी, बागलकोट और विजयपुरा जिले के किसानों ने राज्य सरकार पर मक्का खरीद केंद्र खोलने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद शुरू करने में देरी करने का विरोध किया है. शुक्रवार को धारवाड़ जिले के नवलगुंड तालुक में रैथा सेना कर्नाटक के बैनर तले किसानों ने अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू किया. किसानों का कहना है कि भारी मानसून बारिश से फसल का लगभग 20 फीसदी हिस्सा बह गया या खेतों में अंकुरित हो गया. बाकी की फसल अब कीमतों में गिरावट का सामना कर रही है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने अपने कार्यकाल की तीसरी वर्षगांठ मनाई
कोलकाता (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने अपने कार्यकाल की तीसरी वर्षगांठ मनाई और राजभवन में योग जागरूकता कार्यक्रम की मेजबानी की.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दुबई एयर शो के दौरान LCA तेजस क्रैश में जान गंवाने वाले विंग कमांडर का पार्थिव शरीर कोयंबटूर लाया गया
तमिलनाडु: दुबई एयर शो के दौरान LCA तेजस क्रैश में जान गंवाने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर कोयंबटूर के सुलूर एयर बेस लाया गया.. (सोर्स: डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन)
#WATCH तमिलनाडु: दुबई एयर शो के दौरान LCA तेजस क्रैश में जान गंवाने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर कोयंबटूर के सुलूर एयर बेस लाया गया।
(सोर्स: डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन) pic.twitter.com/2HLGUVI2FF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कांगड़ा में सामान्य से 89 फीसदी कम बारिश, किसान नहीं कर पा रहे गेहूं की बुवाई
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में डेढ़ महीने से लगातार सूखा रहने के कारण रबी मौसम में गेहूं की बोवाई प्रभावित हुई है. नवंबर में बारिश सामान्य से 89 फीसदी कम रही, जिससे खेतों की मिट्टी सूख गई और बोवाई में देरी हुई. अक्टूबर 15 से नवंबर 15 तक गेहूं बोने का आदर्श समय था, लेकिन बारिश न होने से यह काम लंबित रहा. यह शुष्क मौसम 15 दिसंबर तक जारी रह सकता है, जिससे पैदावार कम हो सकती है..
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पहले दिन का खेल खत्म होने पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 81.5 ओवर में 247/6 रन
असम: भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के लिए गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम पहुंचीं. पहले दिन का खेल खत्म होने पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 81.5 ओवर में 247/6 था.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
लुधियाना में चल रहे गेहूं वितरण डिपो लेकर बड़ी खबर, जानें क्या है सरकार की तैयारी
पंजाब के लुधियाना में चल रहे गेहूं वितरण के दौरान जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राशन डिपो धारकों से कहा है कि वे मुफ्त और सब्सिडी वाले राशन लेने वाले परिवारों का जाति विवरण इकट्ठा करें. अधिकारियों का कहना है कि यह कदम केंद्र सरकार की जाति जनगणना से जुड़ा हो सकता है. इस अचानक जारी आदेश से जमीन पर भ्रम पैदा हो गया है, क्योंकि डिपो धारक और लाभार्थी समझ नहीं पा रहे कि इतनी देर में ये जानकारी क्यों मांगी जा रही है. अधिकारियों ने क्षेत्रीय निरीक्षकों को एक विस्तृत फॉर्म भेजा है, जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत पंजीकृत लाभार्थियों की जाति-वार सूची बनाने को कहा गया है.
फॉर्म में विशेष रूप से अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) परिवारों की संख्या पूछी गई है और वितरण के दौरान सामान्य डेटा चेक से आगे जाकर प्रत्येक लाभार्थी की सटीक जाति जानकारी मांगी गई है. एक वरिष्ठ खाद्य निरीक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसी जानकारी मांगी गई है. पहले भी चंडीगढ़ मुख्यालय ने इसी तरह के जाति विवरण मांगे थे, लेकिन इस बार फॉर्म बहुत अधिक विस्तृत और सटीक जानकारी मांग रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली में स्मॉग की परत छाई, AQI पहुंचा 384 पर
राष्ट्रीय राजधानी में स्मॉग की परत छाई हुई है. वीडियो इंडिया गेट और कर्तव्य पथ से है. CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 384 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में स्मॉग की परत छाई हुई है। वीडियो इंडिया गेट और कर्तव्य पथ से है।
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 384 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है। pic.twitter.com/KnDR3KDXVd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तमिलनाडु के कोयंबटूर में टमाटर हुआ महंगा, 65 रुपये किलो रेट
तमिलनाडु के कोयंबटूर में लगातार बारिश से फसलें खराब हो रही हैं. इससे फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में थोक बाजारों में टमाटरों की आवक कम हो गई है, जिसकी वजह से शहर में शनिवार यानी 22 नवंबर को अचानक टमाटर महंगाहो गया. इसकी कीमतें बढ़कर 65 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. ऐसे में आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. लोग टमाटर खरीदने से दूरी बना रहे हैं. साथ ही व्यापारियों का कहना है कि अगर बारिश का दौर इसी तरह से जारी रहा, तो टमाटर की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सीमांचल के लोग अब जागरूक हो गए हैं, अब AIMIM उनकी लड़ाई लड़ेगी- ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सीमांचल के लोग अब जागरूक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी को मिला वोट इस भरोसे की वजह से है कि AIMIM उनकी लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके पांचों विधायक बिहार विधानसभा में गरीबों और आम लोगों की आवाज मजबूती से उठाएंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
उत्तर प्रदेश में तेजी से बदल रहा मौसम, जानें आज कितना रहेगा तापमान
उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ठंडी पछुआ और उत्तर- पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट शुरू हो गई है, और आने वाले दिनों में यह ठंड और बढ़ सकती है. प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम तंत्र नहीं है, इसलिए ठंडी और सूखी हवाएं ज्यादा असर दिखा रही हैं. अगले 4- 5 दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है, जिससे ठंड फिर तेज महसूस होगी. 23 नवंबर को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह के समय कुछ जगहों पर हल्का से मध्यम कोहरा दिख सकता है.. वैसे ही 24, 25 और 26 नवंबर को भी मौसम सूखा रह सकता है और इन दिनों भी सुबह कोहरे का असर रहने का अनुमान है. 27 और 28 नवंबर को भी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा और हालात लगभग ऐसे ही बने रहेंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
IMD ने जारी की चेतावनी, तीन राज्यें नें आज हो सकती है बारिश
दक्षिण अंडमान सागर में एक नया मौसम तंत्र बन रहा है, जिसकी वजह से अगले कुछ दिनों में अंडमान-निकोबार द्वीप, तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश के यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 23 से 25 नवंबर के बीच भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही कहा है कि इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और समुद्र में ऊंची लहरों उठेंगी. IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटों में दक्षिण अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो 24 नवंबर तक अवदाब (डिप्रेशन) में बदल सकता है और आगे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए मजबूत हो सकता है. इससे अंडमान-निकोबार में 23 और 24 नवंबर को बहुत भारी बारिश की संभावना है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सरकार किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज सब्सिडी दर पर उपलब्ध करा रही है- सूर्य प्रताप शाही
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने एक बैठक कहा कि रबी फसलों की समय पर बुवाई किसानों के लिए ज्यादा उत्पादन और बेहतर आमदनी का मौका है. योगी सरकार किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज सब्सिडी दर पर उपलब्ध करा रही है, ताकि गेहूं, चना, मसूर, मटर और सरसों जैसी फसलों की पैदावार बढ़ सके. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर किसान तक समय पर बीज पहुंचे और किसी को किसी तरह की परेशानी न हो. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिलों में पर्याप्त प्रमाणित बीज की उपलब्धता रहे.