खरीफ बुआई से पहले किसानों को सही विधियां बताएंगे ICAR-KVK, गांव-गांव में अभियान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशभर के 731 कृषि विज्ञान केंद्रों से संवाद कर खेती में नवाचार और किसानों के लिए जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया.

खरीफ सीजन की शुरुआत होने वाली है और किसान अपने खाली खेतों को फसलों की बुवाई के लिए तैयार करने में जुटे हैं. किसानों की उपज बढ़ाने और क्वालिटी को बेहतर करने के उन्हें खेती की सही विधियां और तकनीक बताई जाएंगी. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 15 जून 2025 से देशभर में खरीफ बुआई को लेकर किसानों के बीच व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा. इसके तहत केवीके और ICAR मिलकर खेत स्तर तक नई जानकारी पहुंचाएंगे.
खेती को नई दिशा देने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को देशभर के 731 कृषि विज्ञान केंद्रों (KVK) के प्रमुखों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने खेती-किसानी के उन्नयन में केवीके की भूमिका को मजबूत बनाने, खरीफ बुआई से पहले बड़े किसान जागरूकता अभियान चलाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए छह सूत्रीय रणनीति को अपनाने पर जोर दिया. शिवराज सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले केवीके को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की और कार्य को ‘पूजा’ भाव से करने का आह्वान किया.
खेती के विकास में केवीके को बताया मजबूत स्तंभ
नई दिल्ली में आयोजित इस वर्चुअल संवाद में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र खेती के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने कहा कि देश की 45 फीसदी आबादी सीधे खेती से जुड़ी है, इसलिए केवीके को किसानों के साथ सीधे जुड़कर नई तकनीकें, उन्नत बीज और प्रशिक्षण के माध्यम से खेती को और सशक्त बनाना होगा. शिवराज सिंह ने प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और उत्पादकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि मिट्टी की सेहत को ध्यान में रखते हुए किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से जागरूक करें और संतुलित उर्वरक उपयोग का सही मार्गदर्शन दें.
खरीफ बुआई से पहले चलेगा किसान अभियान
केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 15 जून 2025 से देशभर में खरीफ बुआई को लेकर किसानों के बीच व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा. इसके तहत केवीके और ICAR मिलकर खेत स्तर तक नई जानकारी पहुंचाएंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य सरकारों के सहयोग से गांव-गांव किसानों तक सही तकनीक और जानकारी पहुंचानी चाहिए, ताकि खरीफ फसलों की उत्पादकता को बेहतर बनाया जा सके.
Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan
किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए छह सूत्रीय योजना
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए छह सूत्रीय रणनीति को रेखांकित किया. इसमें उत्पादन बढ़ाना, खेती की लागत कम करना, फसलों के उचित दाम दिलाना, प्राकृतिक आपदा या नुकसान की भरपाई करना, खेती का विविधीकरण करना और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना शामिल है. उन्होंने कहा कि खेती को स्थायी और लाभकारी बनाने के लिए किसानों को नए शोध, उन्नत बीज और नवीनतम कृषि तकनीकों से जोड़ा जाना जरूरी है. साथ ही, प्राकृतिक खेती में उच्च मानक स्थापित कर देशभर में मिसाल कायम करनी चाहिए.
उत्कृष्ट केवीके को मिलेगा सम्मान
बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने सुझाव दिया कि आगामी वर्षों से बेहतर प्रदर्शन करने वाले कृषि विज्ञान केंद्रों को पुरस्कार दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि काम को जिम्मेदारी नहीं, साधना और पूजा मानकर करें. परिणाम उन्मुख होकर कार्य करें, तभी असली परिवर्तन आएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘प्रति बूंद अधिक फसल’ के मंत्र का हवाला देते हुए शिवराज सिंह ने जल संरक्षण पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि कम पानी में ज्यादा उत्पादन के लिए नई तकनीकें अपनाई जानी चाहिए. इसके अलावा, मॉडल फार्म विकसित करने और एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) के माध्यम से किसानों को बाजार से बेहतर जोड़ने पर भी बल दिया.
बैठक के अंत में केंद्रीय मंत्री ने सभी केवीके प्रमुखों से खरीफ बुआई से पहले व्यापक जागरूकता फैलाने का संकल्प लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष 15 जून से देशभर में किसानों तक खरीफ फसल से जुड़ी हर जरूरी जानकारी पहुंचाने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा.