Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब भीषण बाढ़ (Punjab Flood) का सामना कर रहा है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
GST कटौती: रेलवे ने रेल नीर पानी की घटाई कीमत, अब 14 रुपये में मिलेगी बोतल
Agriculture News Today : प्रधानमंत्री मोदी आज समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गुजरात जाएंगे. वह भावनगर में 34 हजार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के 27 सितंबर को असम दौरे की तैयारियां तेज. यहां वह सेवा पखवाड़ा के तहत कई विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अमेरिका के H1B वीजा कार्यक्रम पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सरकार ने अमेरिका के H1B वीजा कार्यक्रम पर प्रस्तावित प्रतिबंधों से जुड़ी खबरों को देखा है. इस फैसले के असर का सभी संबंधित पक्ष, खासकर भारतीय उद्योग, अध्ययन कर रहे हैं. उद्योग जगत ने इस मामले पर कुछ गलतफहमियों को दूर करते हुए अपनी शुरुआती प्रतिक्रिया भी दी है. जायसवाल ने कहा कि इस फैसले से मानवीय समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं, क्योंकि इससे कई परिवार प्रभावित होंगे. भारत सरकार को उम्मीद है कि अमेरिकी अधिकारी इन समस्याओं का समाधान सोच-समझकर करेंगे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "सरकार ने अमेरिकी H1B वीज़ा कार्यक्रम पर प्रस्तावित प्रतिबंधों से संबंधित रिपोर्ट देखी हैं। इस उपाय के पूर्ण निहितार्थों का अध्ययन सभी संबंधित पक्षों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें भारतीय उद्योग भी शामिल है, जिसने H1B कार्यक्रम से… pic.twitter.com/bW160Le2bv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर PM मोदी ने दी बधाई, की ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि वे उत्कृष्टता और बहुमुखी प्रतिभा के प्रतीक हैं. दशकों से उन्होंने मलयालम सिनेमा और रंगमंच में अहम योगदान दिया है और केरल की संस्कृति के प्रति उनकी गहरी लगाव है. उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया है. उनकी सिनेमाई और नाट्य प्रतिभा कई माध्यमों में प्रेरणादायक रही है. पीएम मोदी ने कहा कि मोहनलाल की उपलब्धियां आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मोहनलाल जी उत्कृष्टता और बहुमुखी प्रतिभा के प्रतीक हैं। दशकों के समृद्ध कार्य के साथ, वे मलयालम सिनेमा और रंगमंच के अग्रणी प्रकाश स्तंभ हैं और केरल की संस्कृति के प्रति अत्यंत भावुक हैं। उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में… pic.twitter.com/hJV0glg4F3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
यूपी सरकार ने बढ़ाया धान का एमएसपी, इस दिन से होगी खरीदी
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने इस बार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान की खरीद की तारीखों का ऐलान कर दिया है. पश्चिमी यूपी में धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि पूर्वी यूपी में 1 नवंबर से. इसके साथ ही धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में भी बढ़ोतरी की गई है. अब किसानों को सामान्य धान पर 2369 रुपये और ग्रेड ए धान पर 2389 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
विपक्ष के विरोध से कोई डर नहीं है, मेरा कर्तव्य है सरकार को सही दिशा में आगे बढ़ाना-उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें विपक्ष के विरोध से कोई डर नहीं है, क्योंकि उनका कर्तव्य है राज्य की सरकार को सही दिशा में आगे बढ़ाना. उन्होंने बताया कि पहलगाम की घटनाओं के बाद पर्यटन को भारी नुकसान पहुंचा है. दो यात्राओं के दौरान राज्य को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ, जिसमें खेतों और फसलों को भी काफी हानि हुई है. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि नुकसान का सही तरीके से आकलन किया जाए और राज्य को राहत पैकेज दिया जाए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
GST कटौती: रेलवे ने रेल नीर पानी की घटाई कीमत, अब 14 रुपये में मिलेगी बोतल
GST कम किए जाने का फायदा सीधे उपभोक्ताओं को देने के लिए रेलवे ने रेल नीर पानी की कीमत घटा दी है. अब 1 लीटर की बोतल 15 रुपये की बजाय 14 रुपये में और आधा लीटर की बोतल 10 रुपये की बजाय 9 रुपये में मिलेगी.
GST कम किये जाने का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को पहुंचाने के उद्देश्य से रेल नीर का अधिकतम बिक्री मूल्य 1 लीटर के लिए ₹15 से कम करके 14 रुपए और आधा लीटर के लिए ₹10 से कम करके ₹9 करने का निर्णय लिया गया है। @IRCTCofficial #NextGenGST pic.twitter.com/GcMV8NQRrm
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 20, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओडिशा में खाद की भारी किल्लत, किसानों को मसय पर नहीं मिल रहा यूरिया
ओडिशा के गंजाम और गजपति जिलों में यूरिया की भारी कमी ने किसानों के बीच हड़कंप मचा दिया है. किसानों को रातभर सहकारी समितियों के बाहर लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. राज्य सरकार ने खाद की पर्याप्त आपूर्ति का भरोसा दिलाया है, लेकिन किसानों का आरोप है कि समितियों के कर्मचारी और ब्लैक मार्केट के दलाल आपस में मिले हुए हैं. मंगलवार को गजपति जिले के कासीनगर ब्लॉक में सैकड़ों किसान खाद लेने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. इसके बाद बुधवार को किसानों ने सहकारी समितियों के पास प्रदर्शन किया और खड़ी धान की फसल बचाने के लिए तुरंत खाद उपलब्ध कराने की मांग की. पुलिस के साथ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों को जल्द खाद मिलने का भरोसा दिया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार के लोग NDA सरकार से संतुष्ट, तेजी से हो रहा है प्रदेश का विकास- मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार के लोग NDA सरकार से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि अब लोग 2005 से पहले के बिहार की तुलना आज के बिहार से करते हैं. पहले राज्य में जंगलराज, घोटाले और भ्रष्टाचार था, जबकि अब विकास हो रहा है और सड़कों का निर्माण हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार का हर नागरिक अब राजनीतिक रूप से जागरूक और पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गया है.
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "बिहार के लोग NDA की सरकार से बहुत प्रसन्न है। अब बिहार तुलना करता है 2005 के पहले वाला बिहार और 2005 के बाद वाला बिहार। जंगलराज, घोटालेबाजों, भ्रष्टाचारियों का बिहार और 2005 के बाद बनती हुई सड़कों का बिहार... बिहार का हर व्यक्ति… pic.twitter.com/7knqr21tTv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सीटों के बंटवारे का काम अभी चल रहा है- बिहार कांग्रेस अध्यक्ष
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "सीटों के बंटवारे का काम अभी चल रहा है... यहां हमारी चुनाव समिति की बैठक हुई. सभी प्रभारी, CLP नेता शकील अहमद खान, CLP मदन मोहन झा और अजय माकन के नेतृत्व में, हर चीज़ की समीक्षा की गई... सबकी राय ली गई... अलग-अलग सीटों और उम्मीदवारों पर सभी से चर्चा हुई. हम आंतरिक लोकतंत्र का भी पालन करते हैं. हमारी पार्टी की एक लंबी प्रक्रिया है. जिला अध्यक्ष, महासचिव, राज्य चुनाव समिति से लेकर केंद्रीय चुनाव समिति तक, सभी स्तरों पर चर्चा होगी... सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
चुनाव आयोग और सरकार के बीच के नापाक रिश्ते खत्म हों- अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल गांधी ने सभी तथ्य पेश किए हैं. राहुल गांधी द्वारा उठाए गए इस मुद्दे ने देशव्यापी बहस छेड़ दी है. देश की आम जनता चाहती है कि चुनाव आयोग और सरकार के बीच के नापाक रिश्ते खत्म हों. देश में बदलाव जरूरी है.
#WATCH | मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, "राहुल गांधी ने सभी तथ्य पेश किए हैं। राहुल गांधी द्वारा उठाए गए इस मुद्दे ने देशव्यापी बहस छेड़ दी है। देश की आम जनता चाहती है कि चुनाव आयोग… pic.twitter.com/9QNUNBJ33l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हरियाणा में कब शुरू होगी धान की खरीद, किसान कर रहे मांग
हरियाणा में धान की कटाई शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक सरकार ने खरीफ सीजन की सरकारी खरीद की तारीख घोषित नहीं की है. इसी को लेकर किसान संगठनों ने जल्द खरीद शुरू करने की मांग की है. किसानों का कहना है कि धान और बाजरा की फसल मंडियों में पहुंचने लगी है और इस महीने के अंत तक कटाई पूरे जोरों पर होगी. ऐसे में अगर सरकारी खरीद देरी से शुरू होती है, तो किसानों को मजबूरी में अपनी फसल सस्ते दामों पर प्राइवेट व्यापारियों को बेचनी पड़ेगी. इसी मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चरुनी गुट) ने गुरुवार को हरियाणा के कई जिलों में DC दफ्तरों के बाहर एक दिन का उपवास रखा. संगठन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी खुद कुरुक्षेत्र DC कार्यालय के बाहर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपवास पर बैठे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रशांत किशोर की हार की बौखलाहट अब साफ दिख रही है- शांभवी चौधरी
सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, "हमें बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. हम अभी NDA कार्यकर्ता सम्मेलन के पांचवें चरण में हैं और हमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है..." जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान पर उन्होंने कहा, "उनकी हार की बौखलाहट अब साफ दिख रही है. वे ऐसी बातें कह रहे हैं जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है... खुद वे अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह रहे हैं कि उनके पास सबूत नहीं हैं, तो जब उनके पास सबूत होगा हम तब बात करेंगे... जिस तरह वे झूठा प्रोपेगैंडा फैला रहे हैं... यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है..."
#WATCH | पटना: LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, "हमें बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। हम अभी NDA कार्यकर्ता सम्मेलन के पांचवें चरण में हैं और हमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है..."
जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान पर उन्होंने कहा, "उनकी हार की बौखलाहट… pic.twitter.com/LXKtBoa6Si
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का किया दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोथल में लगभग 4,500 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किए जा रहे राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (NHMC) का दौरा किया और उसकी प्रगति की समीक्षा की। यह परिसर भारत की प्राचीन समुद्री परंपराओं का जश्न मनाने और उन्हें संरक्षित करने तथा पर्यटन, अनुसंधान, शिक्षा और कौशल विकास के केंद्र के रूप में कार्य करेगा.
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोथल में लगभग 4,500 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किए जा रहे राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (NHMC) का दौरा किया और उसकी प्रगति की समीक्षा की। यह परिसर भारत की प्राचीन समुद्री परंपराओं का जश्न मनाने और उन्हें संरक्षित करने तथा पर्यटन,… pic.twitter.com/kNnVABN9TO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के बावजूद सेब की बंपर कारोबार, व्यापारी खुश
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और सड़कों को बड़े पैमाने पर नुकसान के बावजूद, पिछले तीन महीनों में 1.73 करोड़ से ज्यादा सेब के बॉक्स कई मंडियों तक पहुंचाए गए.सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 27 जून से 15 सितंबर के बीच कुल 1,73,74,204 सेब के बॉक्स (प्रत्येक 20 किलो) बाजारों तक पहुंचे. यह पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1,23,18,924 बॉक्स बाजारों में भेजे गए थे..
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोक निर्माण विभाग (PWD) को निर्देश दिए थे कि सेब सीजन में किसानों को किसी तरह की परेशानी और नुकसान न हो. इसके लिए बंद और टूटी सड़कों को जल्द से जल्द खोला जाए. विभाग ने दिन-रात काम करके ज्यादातर सड़कों को या तो पूरी तरह ठीक कर दिया या अस्थायी रूप से खोल दिया, जिससे सेब की ढुलाई में कोई रुकावट न आए.
-
Posted By: Kisan India
बूंदी के बाढ़ प्रभावित गांवों में पूरी रात दौरे पर रहे ओम बिरला, पीड़ितों को राहत का भरोसा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक बूंदी के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करते रहे. ख्यावदा, पचीपला, रिहाणा, देलुन्दा, मालियों की बाड़ी, खेड़िया दुर्जन, बोरदा काछियाँ और झालीजी का बराना जैसे गांवों में उन्होंने टूटे मकानों और बर्बाद फसलों का निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रामीणों की व्यथा सुनी और हर पीड़ित परिवार को राहत और पुनर्वास का भरोसा दिलाया. बिरला ने जिला प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि सर्वे शीघ्र और पारदर्शी ढंग से पूरा हो, फसलों और मकानों का मुआवजा समय पर मिले, और जिन परिवारों को अब तक सहायता नहीं मिली, उन्हें सूची में शामिल किया जाए. उन्होंने बताया कि सांसद कोष से सड़कों और मंदिर की मरम्मत के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी. ओम बिरला का यह दौरा मानवीय संवेदनशीलता और जनसेवा की मिसाल साबित हुआ.
-
Posted By: Kisan India
अंबाला में कपड़े की फैक्ट्री हादसा: चार मजदूर झुलसे, गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई रेफर
अंबाला के साहा के केसरी गांव में स्थित प्रताप फैक्ट्री में शुक्रवार रात 10 बजे काम के दौरान हादसा हुआ. फैक्ट्री में भट्ठी के पास काम कर रहे चार मजदूर अचानक गर्म कोयले की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए. घायलों में लखविंद्र (31), सतीश (40), विनोद कुमार (40) और ललू (25) शामिल हैं. उन्हें सिर से पैर तक गंभीर चोटें आईं. सभी मजदूर पहले अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल लाए गए, जहां से उन्हें गंभीर स्थिति के कारण चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया. थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रारंभिक जांच में भट्ठी में गिरते कोयले को हादसे का कारण बताया गया है. फैक्ट्री में जींस और अन्य कपड़े बनाए जाते हैं. जांच जारी है और घायलों का इलाज चल रहा है.
-
Posted By: Kisan India
तेंदूखेड़ा में स्कूल जा रही छात्रा पर झुंड के कुत्तों ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में शनिवार सुबह एक 11 साल की छात्रा प्रीति पर झुंड के पांच कुत्तों ने हमला कर दिया. छात्रा छठवीं कक्षा में पढ़ती है और स्कूल जाते समय अकेली थी. कुत्तों के हमले में प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोग और शिक्षक मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाया. घायल छात्रा को तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. आसपास के स्कूल परिसर में अक्सर आवारा कुत्तों का झुंड दिखाई देता है, जिससे छात्राओं की सुरक्षा खतरे में रहती है.
-
Posted By: Kisan India
आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से 4 लोगों की मौत, तेज बहाव में बह गए लोग
आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में भारी बारिश ने चार लोगों की जान ले ली. शुक्रवार रात रायचोटी कस्बे में तेज बारिश के पानी में 28 वर्षीय शेख मुन्नी और उसका नाबालिग बेटा बह गए. उन्हें बचाने की कोशिश में उनके पड़ोसी गणेश (25) भी पानी की धारा में बह गए और तीनों की मौत हो गई. वहीं, उसी समय चार नल इलाके में आठ वर्षीय बच्ची ऑटोरिक्शा से उतरते ही तेज पानी में बह गई. पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर लिया है और सभी घटनाओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
-
Posted By: Kisan India
22 सितंबर से दवाओं की खरीद पर नया असर, री-लेबलिंग की जरूरत नहीं
अगर आप 22 सितंबर 2025 के बाद दवाइयां खरीदने का सोच रहे हैं, तो जान लें कि नई GST दर कटौती से आपके मेडिकल बिल पर कैसे असर पड़ेगा. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने स्पष्ट किया है कि पहले से सप्लाई चेन में मौजूद दवाओं को वापस बुलाने या री-लेबल करने की कोई जरूरत नहीं है. नई दरें केवल संशोधित सूची के आधार पर अपडेट की जाएंगी.
-
Posted By: Kisan India
GST 2.0 लागू: भारतीय उपभोक्ताओं को महीने में 58–88 रुपये तक की बचत का अनुमान
GST 2.0 के लागू होने के बाद भारतीय उपभोक्ताओं को हर महीने 58 से 88 रुपये तक की बचत का मौका मिल सकता है. यह राहत मुख्य रूप से सबसे कम 5% GST स्लैब के विस्तार से आई है, जो अब 149 उपभोक्ता वस्तुओं पर लागू है, जबकि पहले यह केवल 54 वस्तुओं तक सीमित थी. FICCI और Thought Arbitrage Research Institute (TARI) के अध्ययन के अनुसार, ग्रामीण घरों में छूट या लाभ वाले सामान की हिस्सेदारी 56.3% से बढ़कर 73.5% हो गई है. इसी तरह, शहरी घरों में यह आंकड़ा 50.5% से बढ़कर 66.2% हो गया है.
-
Posted By: Kisan India
वित्त मंत्रालय ने सरकारी विभागों को दी हिदायत, दीवाली और अन्य त्योहारों पर गिफ्ट देने पर लगी रोक
वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को निर्देश दिया है कि दीवाली और अन्य त्योहारों पर गिफ्ट देने की प्रथा को बंद किया जाए. आर्थिक सलाहकार डॉ. सुमंत्र पाल ने कहा कि इससे सरकारी खर्च कम होगा और जनता के संसाधनों का सही इस्तेमाल सुनिश्चित होगा. इस कदम से कर्मचारियों में उत्साह कम हो सकता है, लेकिन सरकार का मानना है कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था और पारदर्शिता को मजबूत करेगा. अब सभी केंद्रीय विभागों और सार्वजनिक उद्यमों को यह नियम लागू करना होगा.
-
Posted By: Kisan India
भारत और FAO ने मिलकर शुरू किया ‘ब्लू पोर्ट’ प्रोजेक्ट, गुजरात, दियू और पुदुचेरी में स्मार्ट फिशिंग हार्बर बनाए जाएंगे
भारत ने संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) के साथ मिलकर ‘ब्लू पोर्ट’ योजना शुरू की है. इसके तहत गुजरात, दियू और पुदुचेरी में कुल ₹369 करोड़ की लागत से आधुनिक और स्मार्ट फिशिंग हार्बर बनाए जाएंगे. इन बंदरगाहों में IoT, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, डेटा एनालिटिक्स जैसी स्मार्ट तकनीकें और रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, ऊर्जा-कुशल लाइटिंग, कचरा प्रबंधन जैसी पर्यावरणीय सुविधाएं शामिल होंगी. इसका उद्देश्य मत्स्य उत्पादन को बढ़ाना, निर्यात को प्रोत्साहित करना और मछुआरों के लिए स्थायी रोजगार सुनिश्चित करना है. प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY) और FIDF जैसी योजनाओं के माध्यम से यह पहल मछली पालन क्षेत्र के आधुनिकीकरण और आर्थिक विकास को गति देगी.
-
Posted By: Kisan India
बिहार सरकार दे रही भारी अनुदान, मखाने की खेती से किसानों की आमदनी बढ़ाने का मौका
बिहार में मखाना उगाने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मखाना क्षेत्र विस्तार योजना के तहत पहली बार खेत में मखाना उगाने पर किसानों को भारी अनुदान मिलेगा. सरकार प्रति हेक्टेयर 36,375 रुपये का मदद राशि देगी, जो बीज और रोपाई के खर्च में मदद करेगी. योजना का लाभ लेने के लिए किसान DBT पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं और किसी भी सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-1551 पर संपर्क कर सकते हैं. यह योजना बिहार के मखाना उत्पादकों के लिए आय बढ़ाने का सुनहरा अवसर साबित होगी.
-
Posted By: Kisan India
यूपी बिजनौर में किसान की करंट से मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर हंगामा किया
बिजनौर में खेत में चारा लेने गए किसान की हाई टेंशन लाइन के पोल से करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के बाद नाराज किसानों ने बिजनौर-मुरादाबाद हाइवे जाम कर दिया और जोरदार विरोध किया. बिजली विभाग के इंजीनियरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नूरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. मृतक किसान की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल मानसून: 427 लोगों की मौत, हजारों मकान और मवेशी प्रभावित
हिमाचल में इस मानसून सीजन में 20 जून से 19 सितंबर तक भारी तबाही हुई है. अब तक 427 लोगों की जान चली गई, 481 लोग घायल हुए और 46 अभी भी लापता हैं. राज्य में 651 पक्के और 1,012 कच्चे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए, वहीं 2,287 पक्के और 4,908 कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा. इसके अलावा 584 दुकानें और 7,048 गोशालाएं भी प्रभावित हुई हैं. बाढ़ और भूस्खलन के कारण 2,478 मवेशियों की मौत हुई.
-
Posted By: Kisan India
पीएम मोदी बोले- 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य, चिप से शिप तक सब कुछ देश में बने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रास्ता आत्मनिर्भरता से ही होकर जाता है. उन्होंने जोर दिया कि 140 करोड़ देशवासियों का संकल्प होना चाहिए कि चिप हो या शिप, हर चीज भारत में ही बने. पीएम ने बताया कि समुद्री क्षेत्र को मजबूती देने के लिए सरकार ने बड़े जहाजों को अब इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा दिया है, जिससे पोर्ट्स और शिपिंग इंडस्ट्री को नई गति मिलेगी.
-
Posted By: Kisan India
पीएम मोदी बोले- भारत का असली दुश्मन है विदेशी निर्भरता, आत्मनिर्भर बनने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का कोई बड़ा बाहरी दुश्मन नहीं है, लेकिन हमारी सबसे बड़ी कमजोरी विदेशी निर्भरता है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हम सब मिलकर इस निर्भरता को खत्म करें और आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करें. पीएम मोदी ने जोर दिया कि देश को अपनी जरूरतों के लिए खुद पर भरोसा करना होगा.
-
Posted By: Kisan India
होशियारपुर में धान खरीद शुरू, डीसी ने किसानों को समय पर भुगतान का भरोसा दिया
होशियारपुर की डीसी आशिका जैन ने मंडियों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और किसानों को भरोसा दिलाया कि उनका लाया हुआ धान खरीदा जाएगा और भुगतान समय पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केवल निर्धारित नमी वाला धान ही मंडियों में लाया जाए, ताकि खरीद प्रक्रिया सुचारू और व्यवस्थित तरीके से पूरी हो सके.
-
Posted By: Kisan India
चमोली आपदा: सीएम धामी ने किया राहत-बचाव कार्यों का निरीक्षण, प्रभावितों से मिले
उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर में आई भीषण आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. सीएम ने राहत और बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. अब तक 10 लापता लोगों में से 1 को सुरक्षित बचाया गया है, जबकि 7 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. बाकी 2 की तलाश अभी जारी है.
-
Posted By: Kisan India
भावनगर में पीएम मोदी ने 34,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भावनगर में शनिवार को 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें ‘समुद्र से समृद्धि’ जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं, जो समुद्री व्यापार और रोजगार के नए अवसर खोलेंगी. पीएम मोदी ने कहा कि ये योजनाएं गुजरात ही नहीं, पूरे देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देंगी.
-
Posted By: Kisan India
PM मोदी आज गुजरात दौरे पर, 34,200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 20 सितंबर को गुजरात दौरे पर होंगे। सुबह करीब 10:30 बजे वह भावनगर में 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में शामिल होंगे और 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह वहां मौजूद लोगों को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और दोपहर 1:30 बजे एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही, लोथल स्थित नेशनल मैरीटाइम हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का दौरा भी करेंगे, जहां 7,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली मैरीटाइम सेक्टर परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा।
-
Posted By: Kisan India
भावनगर में पीएम मोदी का भव्य रोडशो, लोगों ने उत्साह के साथ किया स्वागत
गुजरात के भावनगर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोडशो रंगारंग रहा. हवाई अड्डे से शुरू होकर गांधी मैदान तक लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करते हुए उन्होंने जनता का अभिवादन स्वीकार किया. रास्ते में बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर मोदी को फूल भेंट कर और हाथ हिलाकर स्वागत कर रहे थे. सड़क किनारे बनाए गए मंचों पर नृत्य और सांस्कृतिक प्रदर्शन भी हुए. इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की जीत के बैनर और जीएसटी सुधारों के लिए धन्यवाद के पोस्टर भी लगाए गए, जिससे रोडशो का माहौल और भी उत्साहपूर्ण बन गया.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में आपदा प्रभावित ग्रामीणों के लिए राहत, मनरेगा के कार्य दिवस बढ़ाकर 150 किए गए
हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत मिली है. केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना के तहत सालाना कार्य दिवसों की संख्या 100 से बढ़ाकर 150 कर दी है. इस बढ़ोतरी का फायदा खासकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मिलेगा, जहां काम की मांग अधिक बढ़ी है. केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय की मंजूरी के बाद ये 50 अतिरिक्त दिन राज्य और केंद्र सरकार की सहमति से सृजित किए जाएंगे. पहले से स्वीकृत परियोजनाओं के बजट का इस्तेमाल करते हुए काम शुरू किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त श्रमिकों को भी लगाया जाएगा. मानसून के दौरान अब तक हिमाचल को 4,754 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और 427 लोगों की जान गई है. यह कदम आपदा प्रभावित ग्रामीणों को आर्थिक मदद देने में महत्वपूर्ण साबित होगा.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला: शिक्षक अब कक्षा में नहीं ले जा पाएंगे मोबाइल, अंग्रेजी पढ़ाई बढ़ेगी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूलों में पढ़ाई के माहौल को बेहतर बनाने और छात्रों को मोबाइल की लत से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब शिक्षक अपने मोबाइल फोन क्लास में नहीं ले जा सकेंगे और स्टाफ रूम में जमा करवाने होंगे. छात्रों को भी घर से फोन लाने की अनुमति नहीं होगी. लगातार फोन इस्तेमाल से बच्चों में तनाव, नींद और ध्यान की समस्याएं बढ़ रही हैं, इसे रोकने के लिए स्कूलों में सख्ती बरती जाएगी. इसके अलावा, अगले साल से सरकारी स्कूलों में छठी कक्षा में भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू होगी. इससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा में बेहतर अवसर मिलेंगे. स्कूलों में साइंस, गणित और ड्राइंग विषय अंग्रेजी में पढ़ाए जाएंगे, जबकि सोशल स्टडीज अंग्रेजी या हिंदी में चुनने का विकल्प मिलेगा.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली के स्कूलों को बम धमकी, नजफगढ़ और महरौली में हाई अलर्ट
दिल्ली के नजफगढ़ और महरौली इलाके के दो स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलते ही स्कूल प्रशासन और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस और बम निरोधक दस्ते स्कूल परिसरों की गहन जांच कर रहे हैं. अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है, लेकिन छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को अस्थायी रूप से खाली कराया गया है और अभिभावकों को सूचना दी जा रही है. पुलिस पूरे इलाके में सतर्क है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तत्पर है.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब में 22 सितंबर से दूध सस्ता होगा, सीएम मान ने किया ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को घोषणा की कि 22 सितंबर से वेरका ब्रांड के दूध और दूध उत्पादों की कीमतें घटा दी जाएंगी. यह कदम देशभर में जीएसटी दरों में कटौती लागू होने के बाद उठाया गया है. सीएम मान ने बताया कि राज्य समर्थित किसान सहकारी संस्था मिल्कफेड ने अपने लोकप्रिय वेरका उत्पादों को आम जनता के लिए किफायती बनाने का फैसला किया है. इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि किसानों और सहकारी संस्थाओं की भी मदद होगी.
-
Posted By: Kisan India
चंद्रपुर में जंगली जानवरों का कहर: बाघ ने महिला को मारा, तेंदुए ने सात साल के बच्चे को उठा लिया
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में जंगली जानवरों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं. 18 सितंबर को सुबह खेत में काम कर रही 40 वर्षीय विद्या कैलाश मसराम को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं शाम को गड़बोरी गांव में तेंदुए ने सात साल के प्रशिल बबन मानकर को उठाकर जंगल की ओर घसीट लिया. परिवार और ग्रामीणों ने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. अगले दिन सुबह बच्चे का शव मिला. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और लोग वन विभाग की लापरवाही पर नाराज हैं.
-
Posted By: Kisan India
इस साल 10 दिन तक नवरात्र, कलश स्थापना के लिए दो शुभ मुहूर्त
शारदीय नवरात्र 2025 की शुरुआत 22 सितंबर, सोमवार से हो रही है और यह 1 अक्टूबर तक चलेंगे. इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होगा, जिसे ज्योतिषाचार्यों ने बेहद शुभ माना है. हाथी पर आगमन से सुख-समृद्धि, वैभव और विजय की प्राप्ति होगी. कलश स्थापना के लिए दो शुभ मुहूर्त बताए गए हैं: सुबह 6:03 से 8:22 और 10:40 से 12:56 तक. इस दौरान श्रद्धालु कलश स्थापना करके देवी पूजा की शुरुआत कर सकते हैं.
-
Posted By: Kisan India
गुजरात में पीएम मोदी के स्वागत में सीएम भूपेंद्र पटेल ने साझा किया देशभक्ति गीत
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर पीएम मोदी के गुजरात दौरे के अवसर पर एक विशेष देशभक्ति गीत साझा किया. उन्होंने लिखा कि यह गीत आम लोगों की भावनाओं और उनके देशभक्ति के जज्बात को बयां करता है. सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा हर नागरिक की चिंता की है और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए भारत का मान बढ़ाया है. यह गीत उसी गौरव और भावनाओं का प्रतीक है, जो देशवासियों के दिल में उनके प्रति सम्मान और प्यार जगाता है.
#WATCH | Gujarat CM Bhupendra Patel tweets, "...PM Modi is arriving on a visit to Gujarat today. On this occasion, I am sharing this song with all of you, which expresses the sentiments of the common people of the country towards him. He has earned a place in the hearts of every… pic.twitter.com/DKVTqcbxQc
— ANI (@ANI) September 20, 2025
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल एप्पल सीजन 2025: बारिश और भूस्खलन के बावजूद मंडियों में रिकॉर्ड बिक्री
हिमाचल प्रदेश में 2025 का एप्पल सीजन शुरू हो चुका है और इस बार बागवानों और व्यापारियों के लिए राहत भरी खबर है. जून से सितंबर के बीच भारी बारिश और कई जगह भूस्खलन के बावजूद सेब की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची है. राज्य सरकार और एचपीएमसी की सक्रिय भूमिका के चलते क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द ठीक किया गया और अतिरिक्त ट्रकों की व्यवस्था की गई, जिससे सेब समय पर मंडियों तक पहुँच सके. शिमला, सोलन और मंडी की मंडियों में इस साल 1.73 करोड़ सेब की पेटियां आई हैं, जो पिछले साल की तुलना में 50 लाख ज्यादा हैं. बागवान और व्यापारी अब खुश हैं क्योंकि उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में महिला कामगारों की हिस्सेदारी बढ़ी, मजदूरी पुरुषों से अभी भी कम
दिल्ली सरकार की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में महिला कामगारों की संख्या बढ़ी है, लेकिन उनकी दैनिक मजदूरी पुरुषों के मुकाबले कम बनी हुई है. 2017-18 में महिलाओं की श्रम भागीदारी 11.2% थी, जो 2023-24 में बढ़कर 14.5% हो गई. वहीं, मजदूरी का अंतर 48 से 100 रुपये प्रति दिन तक बरकरार है. पेशेवर और तकनीकी क्षेत्रों में महिला कामगारों की संख्या में कमी आई है. सरकार ने महिला कामगारों के लिए कानूनों और नीतियों में सुधार की दिशा में कदम उठाने की बात भी कही है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में भ्रष्टाचार का खुलासा: SDM और रीडर 80,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
राजस्थान के डीग जिले में भ्रष्टाचार का बड़ा पर्दाफाश हुआ है. यहां के SDM देवी सिंह और उनके रीडर मुकेश कुमार को 80,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने परिवादी की शिकायत और गुप्त सत्यापन के बाद कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को SDM कार्यालय से ही पकड़ लिया. आरोप है कि जमीन का विवाद हल कराने के नाम पर ये रिश्वत मांग रहे थे. ACB ने आरोपी अधिकारियों से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
-
Posted By: Kisan India
PM मोदी आज गुजरात दौरे पर, 34,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 20 सितंबर को गुजरात के दौरे पर रहेंगे. सुबह 10:30 बजे वह भावनगर में 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में शामिल होंगे और 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वे उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. दोपहर करीब 1:30 बजे वह एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और लोथल स्थित नेशनल मैरीटाइम हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का दौरा करेंगे, जहां 7,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई मैरीटाइम सेक्टर परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
देहरादून आपदा: तीन और शव मिले, मृतकों की संख्या हुई 30; 10 लोग अभी भी लापता
देहरादून की दून घाटी में आई आपदा का कहर जारी है. आज तीन और शव बरामद होने के बाद मृतकों की संख्या 30 पहुंच गई है. झारखंड निवासी विरेंद्र सिंह का शव मजाडा में मिला, जबकि अमरोहा निवासी प्रीतम सिंह और पुष्पेंद्र का शव क्रमशः सहारनपुर और यमुनानगर से बरामद हुआ. अभी भी 10 लोग लापता हैं और एसडीआरएफ व एनडीआरएफ उनकी तलाश में लगातार अभियान चला रहे हैं. गढ़वाल आयुक्त और जिलाधिकारी ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. परवल और फुलेत गांव में सैलाब और मलबे में फंसे लोगों की खोज जारी है.
-
Posted By: Kisan India
किसानों के लिए बड़ी राहत: GST कटौती से सौर पंप सस्ते होंगे
केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक अहम फैसला लिया है. अब GST में कटौती के बाद सौर पंप और छत पर सोलर पैनल की लागत कम हो जाएगी. इस बदलाव से किसानों को सालाना लगभग 1,750 करोड़ रुपये की बचत होगी. PM-KUSUM और PM Surya Ghar जैसी योजनाओं के तहत यह कदम छोटे और बड़े किसानों दोनों के लिए मददगार साबित होगा. इसके साथ ही, सरकार ग्रीन स्टील और ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन को बढ़ावा देकर उद्योगों की प्रतिस्पर्धा भी बढ़ा रही है.
-
Posted By: Kisan India
इंडोनेशिया ने भारत से मूंगफली के आयात पर रोक लगाई, निर्यातकों और किसानों में चिंता बढ़ी
भारत की मूंगफली निर्यात पर संकट मंडरा रहा है. इंडोनेशिया ने भारतीय मूंगफली के आयात को तीन सप्ताह से रोक रखा है, जबकि अफ्लैटोक्षिन की उपस्थिति का नोटिफिकेशन भारत से खेप आने के तीन महीने बाद आया. इससे निर्यातक और किसान दोनों प्रभावित हैं. निर्यातक चिंता जता रहे हैं कि नई फसल आने में केवल कुछ हफ्ते बचे हैं और यदि समस्या का समाधान जल्दी नहीं हुआ तो व्यापार और किसानों की आमदनी पर असर पड़ेगा. APEDA और वाणिज्य मंत्रालय ने इस मुद्दे को हल करने की कोशिशें तेज कर दी हैं.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी, भूस्खलन का खतरा
उत्तराखंड में मॉनसून की विदाई से पहले झमाझम बारिश जारी है. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है. अधिकारियों ने पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और यात्रियों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा टालने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का यलो अलर्ट, आठ जिलों में सतर्कता जरूरी
मध्य प्रदेश में मानसून की सक्रियता अभी भी बरकरार है और बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में अगले 16 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. यह बारिश राज्य की ऊपर से गुजर रही मानसून रेखा के कारण हो रही है और विशेषज्ञों के अनुसार इसका असर अगले तीन से चार दिनों तक बना रह सकता है. किसानों और ग्रामीणों को खेतों और जोखिम वाले क्षेत्रों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में हल्की बारिश की संभावना, उमस से अभी नहीं मिलेगी राहत
बिहार में अगले कुछ दिनों तक मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. 20 सितंबर को कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि 23 और 24 सितंबर को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके बावजूद उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करती रहेगी और दिन का तापमान सामान्य से ऊपर बना रह सकता है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में कहीं हल्की बारिश तो कहीं उमस, अगले दो दिन मौसम रहेगा साफ
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. 19 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में भी छिटपुट बारिश हो सकती है. हालांकि 20 और 21 सितंबर को पश्चिमी यूपी में आसमान साफ रहने का अनुमान है. इस दौरान दिन में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करती रहेगी और रात में भी तापमान में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर में बरकरार उमस भरी गर्मी, 22 सितंबर तक बारिश के आसार नहीं
दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है. पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है और राहत की कोई उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही. मौसम विभाग के अनुसार, 20 सितंबर को आसमान साफ रहेगा, हालांकि कुछ जगहों पर हल्के बादल छा सकते हैं. अगले दो दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लगातार बढ़ती उमस के कारण सुबह और शाम के समय भी लोगों को पसीना और चिपचिपाहट का एहसास हो रहा है.