अब लाइव

NDA सरकार जो 1 करोड़ 45 लाख महिलाओं को 10,000 रुपये दे रही है – अनुराग ठाकुर

Latest Agriculture News in Hindi: मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई. मौसम विभाग ने आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है. वहीं, आज गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाओं की भविष्यवाणी की है. अगले चार दिनों तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है.

Agriculture News in Hindi: देश के 12 राज्यों में आज से SIR की शुरूआत हो गई है. पश्चिम बंगाल में वोटर रोल के स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू (SIR) के रोलआउट के लिए चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (CEO) मनोज कुमार अग्रवाल ने सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के साथ मीटिंग की. उन्होंने कहा कि मीटिंग में, डिस्ट्रिक्ट अधिकारियों को SIR के लिए अलग-अलग घरों में जाने के दौरान BLOs की सिक्योरिटी पक्की करने का निर्देश दिया गया. ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLOs) और दूसरे अधिकारियों को मंगलवार से घर-घर जाकर बिना किसी डर के यह प्रोसेस पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

नोएडा | Updated On: 4 Nov, 2025 | 12:34 PM
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    04 Nov 2025 01:47 PM (IST)

    गोविंद सिंह डोटासरा ने मुझ पर 24 मुकदमें बताए-मदन राठौड़

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कल गोविंद सिंह डोटासरा ने मुझ पर 24 मुकदमें बताए. मुझ पर एक भी मुकदमा नहीं है. गोविंद डोटासरा झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं, इससे उनकी ही छवि खराब होगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    04 Nov 2025 01:45 PM (IST)

    महागठबंधन को एहसास हो गया है कि उसकी बहुत बड़ी हार होने वाली है - रवि किशन

    पटना: भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "...महागठबंधन को एहसास हो गया है कि उसकी बहुत बड़ी हार होने वाली है, NDA के लिए बहुत बड़ी लहर है... बिहार को जंगलराज से बहुत दूर जाना है और वह पहले ही बहुत दूर जा चुका है, यह उसकी जीत है और 14 नवंबर को बिहार इसका बहुत बड़ा उत्सव मनाएगा."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    04 Nov 2025 01:30 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार गैर-संकर धान पर 1 प्रतिशत रिकवरी छूट देगी; 15 लाख किसानों को लाभ

    लखनऊ: (4 नवंबर) उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को गैर-संकर (मोटे) धान पर 1 प्रतिशत रिकवरी छूट की घोषणा की, जो संकर धान पर पहले से दी जा रही छूट के समान है. इस कदम से राज्य के लगभग 15 लाख किसानों को लाभ होने और राज्य के खजाने पर 166 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने की उम्मीद है.

    राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यहां संवाददाताओं को बताया कि जब संकर धान से चावल निकाला जाता है, तो केंद्र सरकार के मानदंडों के अनुसार रिकवरी दर 67 प्रतिशत होती है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    04 Nov 2025 01:17 PM (IST)

    सीवान की जनता NDA के साथ है - दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता

    सीवान, बिहार: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "सीवान की जनता NDA के साथ है. प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली सरकार बिहार को मिली गति को और आगे ले जाएगी... जिस तरह से बिहार की जनता ने विकास देखा है, बिहार की जनता निश्चित रूप से चाहती है कि NDA की सरकार यहां फिर आए और विकास हो."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    04 Nov 2025 12:58 PM (IST)

    भारत गाजा शांति योजना का समर्थन करता है - विदेश मंत्री

    दिल्ली: इज़राइल के विदेश मंत्री गिदोन सा'आर के साथ बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "हम आपके क्षेत्र में हो रहे घटनाक्रमों पर बहुत बारीकी से नज़र रख रहे हैं. हम बंधकों और उन लोगों के अवशेषों की वापसी का स्वागत करते हैं, जिन्होंने दुर्भाग्यवश अपनी जान गंवा दी. भारत गाजा शांति योजना का समर्थन करता है और आशा करता है कि यह एक स्थायी और दीर्घकालिक समाधान का मार्ग प्रशस्त करेगी."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    04 Nov 2025 12:34 PM (IST)

    NDA सरकार जो 1 करोड़ 45 लाख महिलाओं को 10,000 रुपये दे रही है - अनुराग ठाकुर

    पटना: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "बिहार की जनता को जागरूक होना है, लालू परिवार ने कभी महिलाओं का भला नहीं किया... आज भी NDA सरकार जो 1 करोड़ 45 लाख महिलाओं को 10,000 रुपये दे रही है, RJD और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसे रोकने का अनुरोध किया है. इसका मतलब है कि वे नहीं चाहते कि महिलाओं को पैसा मिले... लालू यादव की पार्टी ऐसा कर रही है, यह तेजस्वी यादव के कहने पर और राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    04 Nov 2025 12:10 PM (IST)

    माई-बहन मान योजना: 14 जनवरी को एक साल का यानी 30,000 रुपए सीधे खातों में डालेंगे

    पटना(बिहार): राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "माई-बहन मान योजना के तहत 14 जनवरी को एक साल का यानी 30,000 रुपए सीधे खातों में डालेंगे. सभी सरकारी कर्मचारियों का होम कैडर से 70 किलोमीटर की दायरे में ही ट्रांसफर पोस्टिंग हम लोग कराएंगे."

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 12:00 PM (IST)

    मोंथा चक्रवात के बाद धान की फसल पर नया संकट, फॉल्स स्मट रोग का बढ़ा प्रकोप

    मोंथा चक्रवात के बाद बिहार के किसानों पर एक और संकट आ गया है. चक्रवाती बारिश से खेतों में बढ़ी नमी और तापमान ने धान की फसल पर फॉल्स स्मट रोग का खतरा बढ़ा दिया है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ने किसानों को चेतावनी देते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है. वैज्ञानिकों के अनुसार, हाल की बारिश से वातावरण में 80 से 90 प्रतिशत तक नमी और 28 से 30 डिग्री तापमान फॉल्स स्मट रोग के प्रसार के लिए बेहद अनुकूल हैं. यह रोग धान की बालियों को पीले या काले मखमली गोलों में बदल देता है, जिससे दाने नहीं बन पाते और उपज घट जाती है. किसानों से कहा गया है कि वे खेतों में जलजमाव न होने दें, संक्रमित बालियों को खेत से बाहर हटा दें और फूल निकलने की अवस्था में फफूंदनाशी दवा का छिड़काव करें, ताकि फसल को नुकसान से बचाया जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 11:45 AM (IST)

    गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने खेतों का किया दौरा, किसानों को दिलाया मदद का भरोसा

    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज गिर सोमनाथ जिले के कड़वासन गांव पहुंचे, जहां हाल ही में बेमौसमी बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थीं. सीएम ने मूंगफली के खेतों का जायजा लिया, किसानों से बातचीत की और नुकसान का आकलन किया. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी और मुआवजे की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी ताकि प्रभावित किसानों को राहत मिल सके.

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 11:26 AM (IST)

    तेजस्वी यादव का बड़ा वादा- सरकार बनी तो महिलाओं को हर साल 30 हजार रुपये

    बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार को महिलाओं और किसानों के लिए बड़े वादे किए. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने घोषणा की कि अगर उनकी सरकार बनती है तो राज्य की हर महिला को ‘माई बहिन योजना’ के तहत हर साल एकमुश्त 30,000 रुपये सीधे बैंक खाते में दिए जाएंगे.

    तेजस्वी ने कहा, “हमारी सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को महिलाओं के खातों में पूरे साल की राशि एक साथ भेज दी जाएगी. यह हमारी बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा.” उन्होंने कहा कि इस योजना में कोई जटिल प्रक्रिया नहीं होगी, ताकि ग्रामीण और गरीब महिलाएं भी आसानी से इसका लाभ उठा सकें.

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 11:13 AM (IST)

    कोल्ड्रिफ सिरप कांड में बड़ा मोड़, डॉक्टर की पत्नी ज्योति सोनी गिरफ्तार

    मध्य प्रदेश के चर्चित कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड में नया मोड़ आ गया है. जहरीले सिरप से 22 मासूम बच्चों की मौत के इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. लंबे समय से फरार चल रही ज्योति को एसआईटी टीम ने परासिया से दबोचा. आरोप है कि उसने सिरप के स्टॉक में हेराफेरी कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की थी

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 10:53 AM (IST)

    जगन मोहन रेड्डी आज करेंगे चक्रवात प्रभावित किसानों से मुलाकात, कृष्णा जिले का करेंगे दौरा

    आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के अध्यक्ष वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी आज कृष्णा जिले के चक्रवात प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. वे सुबह 9:30 बजे ताड़ेपल्ली स्थित अपने आवास से रवाना होंगे और पेनामलुरु सेंटर, उय्युरु बाईपास और पमारु बाईपास होते हुए पेडना विधानसभा क्षेत्र के गुडुरु पहुंचेंगे. वहां वे चक्रवात मोन्था से क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लेंगे और किसानों से उनकी समस्याओं पर बातचीत करेंगे. दौरे के बाद, जगन दोपहर में अवनीगड्डा राजमार्ग से होते हुए ताड़ेपल्ली लौटेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 10:33 AM (IST)

    दिल्ली चिड़ियाघर में अफ्रीकी हाथी शंकर की मौत का खुलासा: वायरल इंफेक्शन से गई जान

    दिल्ली के चिड़ियाघर में 17 सितंबर को मृत मिले अफ्रीकी हाथी शंकर की मौत की वजह अब सामने आई है. अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, शंकर की मौत एक वायरल इंफेक्शन एन्सेफेलोमायोकार्डिटिस (EMCV) वायरस के कारण हुई थी. यह वायरस चूहों जैसे कृंतकों से फैलता है और हृदय की मांसपेशियों में सूजन पैदा करता है, जिससे दिल की धड़कन रुक सकती है. अधिकारियों ने बताया कि शंकर में मौत से एक दिन पहले तक किसी बीमारी के लक्षण नहीं दिखे थे. शंकर को साल 1998 में जिम्बाब्वे ने भारत को उपहार में दिया था और उसका नाम पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के नाम पर रखा गया था.

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 10:17 AM (IST)

    चंडीगढ़ में पराली जलने, धूल और ट्रैफिक से AQI 287 तक पहुंचा

    चंडीगढ़ में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को शहर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 216 दर्ज किया गया, जबकि सेक्टर-22 में यह बढ़कर 287 तक पहुंच गया. विशेषज्ञों के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामलों के साथ-साथ निर्माण कार्यों की धूल और वाहनों से निकलने वाला धुआं हवा को और ज़हरीला बना रहा है. पीजीआई के प्रोफेसर रविंदर खाईवाल ने बताया कि यह स्थिति सेहत के लिए खतरनाक है और लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. डॉक्टरों के अनुसार, प्रदूषण के कारण आंखों में जलन और खुजली की शिकायतें बढ़ रही हैं.

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 10:00 AM (IST)

    ग्वालियर में गैस रिसाव से दर्दनाक हादसा: मासूम की मौत, दंपती और बेटी की हालत गंभीर

    ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जड़ेरूआ इलाके में एक घर में जहरीली गैस फैलने से चार साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता और बहन की हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मकान मालिक ने गेहूं में सल्फाज की गोलियां रखी थीं, जिनसे निकलने वाली गैस रात में पूरे घर में फैल गई. परिवार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. इस हादसे से इलाके में मातम का माहौल है.

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 09:45 AM (IST)

    पंजाब में मौसम बदलेगा रुख: आठ जिलों में आज बारिश के आसार, गिरेगा तापमान 3 डिग्री तक

    पंजाब में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर और रूपनगर जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश से तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. सोमवार को पंजाब के कई इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई. विभाग के मुताबिक ठंडी हवाओं के कारण अगले कुछ दिनों में रात के तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है, जिससे सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा.

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 09:30 AM (IST)

    दिल्ली में ‘जहरीली हवा’ से हालात बिगड़े, कई इलाकों में AQI 400 के पार, सांस लेना हुआ मुश्किल

    दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक बना हुआ है. कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के करीब पहुंच गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. आनंद विहार और अक्षरधाम में AQI 392 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है. वहीं एम्स, लोधी रोड और तिलक मार्ग के आसपास भी हवा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एनडीएमसी की ओर से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन राहत अभी दूर है. विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली को तत्काल उपायों के साथ दीर्घकालिक समाधान की जरूरत है, वहीं नागरिकों से सार्वजनिक परिवहन अपनाने की अपील की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 09:15 AM (IST)

    सुखबीर बादल ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए भेजा 1000 क्विंटल गेहूं बीज

    शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने बाढ़ से प्रभावित किसानों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है. फिरोजपुर जिले के जीरा विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित गांवों के किसानों को राहत देने के लिए उन्होंने एक हजार क्विंटल गेहूं बीज भेजा है. शिअद (ब) के इंचार्ज हरप्रीत सिंह हीरो ने बताया कि यह बीज ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए गांवों तक पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार सिर्फ दिखावे के काम कर रही है, जबकि बाढ़ पीड़ितों को अब तक कोई ठोस सहायता नहीं मिली है. हीरो ने यह भी कहा कि तरनतरण में हो रहे चुनाव में अकाली दल को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 09:02 AM (IST)

    हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आज से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

    हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज़ हवाओं की संभावना है. चंबा जिले में ओले पड़ सकते हैं, जबकि कांगड़ा, मंडी, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात भी हो सकता है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर के महीने में पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियां सीमित रहेंगी और अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस बीच रबी फसलों और पर्यटन के लिए यह मौसम अनुकूल माना जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 08:45 AM (IST)

    रबी सीजन की बुवाई ने पकड़ी रफ्तार, गेहूं और चना के रकबे में दिखी तेज बढ़ोतरी

    देश में रबी सीजन की बुवाई जोर पकड़ रही है. कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस बार गेहूं और चना जैसी प्रमुख फसलों के रकबे में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है. किसानों ने समय से पहले बुवाई शुरू कर दी है, जिससे अब तक रबी फसलों का कुल क्षेत्रफल पिछले साल की तुलना में करीब 15 फीसदी बढ़ गया है. अच्छी बारिश, नमी वाली मिट्टी और पर्याप्त यूरिया उपलब्ध होने से किसान उत्साहित हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मौसम अनुकूल रहा तो इस बार गेहूं और दलहन की रिकॉर्ड पैदावार देखने को मिल सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 08:30 AM (IST)

    मुंबई में नवंबर की बारिश से बढ़ी ठंडक, अरब सागर के अवदाब का असर अब भी जारी

    मुंबई में नवंबर की शुरुआत बारिश के साथ हुई है, जिससे मौसम में हल्की ठंडक बढ़ गई है. पिछले दस दिनों से शहर और आसपास के इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, इस बारिश की वजह अरब सागर में बना अवदाब है, जो अब कमजोर पड़ चुका है लेकिन उसका असर अभी भी बना हुआ है. आने वाले दो दिनों तक मुंबई और कोंकण क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, बादलों के कारण तापमान सामान्य से थोड़ा कम बना रहेगा, जिससे मुंबईकरों को उमस से राहत मिली है.

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 08:15 AM (IST)

    कृषि क्षेत्र बना सहारा, लेकिन बढ़ी बेरोजगारी दर ने बढ़ाई चिंता

    देश में अक्टूबर 2025 में बेरोजगारी दर बढ़कर छह महीने के उच्च स्तर 7.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (CMIE) की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर घटने से यह बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, कृषि क्षेत्र ने इस दौरान 1.1 करोड़ नए रोजगार सृजित किए हैं, जिससे कई परिवारों को राहत मिली है. रिपोर्ट में बताया गया है कि शहरी इलाकों में बेरोजगारी थोड़ी घटी है, लेकिन ग्रामीण भारत में अब भी काम की कमी बनी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 08:00 AM (IST)

    बिहार में मौसम का यू-टर्न, अक्टूबर-नवंबर में सामान्य से 213% ज्यादा हुई बारिश

    मानसून 2025 के दौरान जहां बिहार देश का सबसे कम वर्षा वाला राज्य रहा, वहीं अब मौसम ने करवट ले ली है. स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे मानसून सीजन में राज्य में 31 प्रतिशत बारिश की कमी दर्ज की गई थी, लेकिन अक्टूबर–नवंबर में हालात पूरी तरह बदल गए. आमतौर पर इस समय देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहता है, लेकिन बिहार में इस अवधि में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई. केवल अक्टूबर महीने में ही औसत से 169 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई, जो 1 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच बढ़कर 213 प्रतिशत तक पहुंच गई. इस बदले मौसम ने किसानों और आम लोगों दोनों को हैरान कर दिया है.

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 07:45 AM (IST)

    पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट, कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की संभावना

    मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज जोरदार वर्षा होने की संभावना जताई गई है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 4 नवंबर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना है. इसके अलावा, गुजरात, मराठवाड़ा और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भी 5 नवंबर तक आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 07:30 AM (IST)

    उत्तराखंड में बढ़ी ठंड, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार

    उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 4 और 5 नवंबर को राज्य के ऊंचाई वाले जिलों उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की मोटी परत जम सकती है. वहीं, देहरादून और हरिद्वार जैसे मैदानी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट से ठिठुरन बढ़ने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 07:15 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में नहीं होगी बारिश, लेकिन सुबह-शाम बढ़ेगी ठंड

    उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान “मोंथा” के असर के खत्म होने के बाद अब प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश नहीं होगी. मौसम विभाग के अनुसार, दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक बना रहेगा, जबकि सुबह और शाम के समय ठंडक महसूस की जाएगी. पश्चिमी यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ जैसे जिलों में हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई गई है, वहीं पूर्वी यूपी में आसमान साफ और मौसम सुहावना रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    04 Nov 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण और छाए बादल, सांस लेना हुआ मुश्किल

    दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है. सुबह-शाम हल्का कोहरा छाने लगा है और आसमान में बादल भी बने हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राजधानी में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है. धीमी हवाओं के कारण प्रदूषक तत्व नीचे ही बने हुए हैं, जिससे हवा की गुणवत्ता “बहुत खराब” स्तर पर पहुंच गई है. AQI 360 के पार दर्ज किया गया है, जिससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं हो रही हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हल्की बारिश या फुहारें पड़ीं तो हवा में थोड़ी राहत मिल सकती है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 4 Nov, 2025 | 06:47 AM