Agriculture News in Hindi Live Updates: मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में ठंडी हवाओं से तापमान नीचे लुढ़क गया है. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Todays Top News List: बीजेपी किसान मोर्चा के नेता का इस्तीफा, मथुरा में प्रवासी पक्षियों ने डाला डेरा, उत्तर भारत में बारिश से ठंड बढ़ी, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
Agriculture News in Hindi: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में गरज-चमक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि बारिश होने की संभावना है. IMD के डेटा के अनुसार, सोमवार को तापमान धीरे-धीरे बढ़ा, जबकि हवा की गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खराब हो गया और 24 घंटे का औसत 241 के साथ 'खराब' श्रेणी में रहा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
वित्त मंत्री ने पारंपरिक हलवा सेरेमनी में हिस्सा लिया; बजट की तैयारी के अंतिम चरण की शुरुआत हुई
नई दिल्ली: (27 जनवरी) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को एक पारंपरिक 'हलवा' सेरेमनी में हिस्सा लिया, जो 1 फरवरी को लोकसभा में पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारी का अंतिम चरण है. यह सेरेमनी रायसीना हिल पर नॉर्थ ब्लॉक में हुई, जो वित्त मंत्रालय का पुराना पता है, क्योंकि कर्तव्य भवन-I में नए परिसर में प्रिंटिंग प्रेस नहीं है.
वित्त मंत्री और उनकी ज़्यादातर टीम को सितंबर 2025 में प्रतिष्ठित और शानदार नॉर्थ ब्लॉक से कर्तव्य भवन में बने आधुनिक केंद्रीय सचिवालय कार्यालय में शिफ्ट कर दिया गया था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ओलंपिक को 2050 के गुजरात को बनाने के लिए एक ज़रिया बनाएं, IOA डायरेक्टर ने कहा
अहमदाबाद: (27 जनवरी) इंटरनेशनल ओलंपिक एकेडमी के डायरेक्टर माकिस असिमाकोपोलोस ने मंगलवार को ओलंपिक खेलों के लिए बनाए गए इंफ्रास्ट्रक्चर के सस्टेनेबल इस्तेमाल पर ज़ोर दिया, और कहा कि इस बड़े खेल इवेंट को लंबे समय के डेवलपमेंट के लिए एक ज़रिया के तौर पर इस्तेमाल किया जाना चाहिए, न कि सिर्फ़ एक डेस्टिनेशन के तौर पर.
गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी (RRU) में दूसरे इंटरनेशनल ओलंपिक रिसर्च कॉन्फ्रेंस में एक्सपर्ट्स, स्टूडेंट्स और एकेडमिक लोगों को संबोधित करते हुए, उन्होंने यह भी कहा कि जो देश ओलंपिक खेलों की मेज़बानी करना चाहते हैं, उन्हें नेशनल फेडरेशन बनाने को प्राथमिकता देनी चाहिए, न सिर्फ़ खेलों को ऑर्गनाइज़ करने के लिए, बल्कि कोच और एथलीटों को डेवलप करने के लिए भी, और यह पक्का करना चाहिए कि ओलंपिक वैल्यूज़ को स्कूल एजुकेशन सिस्टम में शामिल किया जाए.
भारत 2036 में गुजरात के अहमदाबाद में ओलंपिक खेलों की मेज़बानी करने की कोशिश कर रहा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
UGC विवाद: धर्मेंद्र प्रधान ने नियमों पर कहा, किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा
डीडवाना (राजस्थान): (27 जनवरी) उच्च शिक्षा संस्थानों में समानता को बढ़ावा देने वाले रेगुलेशन, 2026 को लेकर हो रहे विरोध के बीच, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को भरोसा दिलाया कि किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा और इन नियमों का "गलत इस्तेमाल" नहीं किया जाएगा. प्रधान का यह भरोसा तब आया जब देश में कई जगहों पर, जिसमें सोशल मीडिया भी शामिल है, इस रेगुलेशन का ज़ोरदार विरोध हुआ.
इसके अलावा, हाल ही में जारी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के रेगुलेशन को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि इस रेगुलेशन में जाति-आधारित भेदभाव की एक गैर-समावेशी परिभाषा अपनाई गई है और कुछ खास कैटेगरी को संस्थागत सुरक्षा से बाहर रखा गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली के रहने वाले के साथ बैंकिंग धोखाधड़ी करने के आरोप में बिहार के दो लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली: (27 जनवरी) पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली के एक रहने वाले के साथ बैंकिंग धोखाधड़ी करने के आरोप में बिहार के भागलपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब उत्तर-पूर्वी दिल्ली के रहने वाले अनिल भसीन ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात साइबर धोखेबाजों ने नेट बैंकिंग के ज़रिए उनके बैंक अकाउंट में अनाधिकृत रूप से घुसकर 5,81,775 रुपये निकाल लिए. उनकी शिकायत के आधार पर, भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक ई-FIR दर्ज की गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: सुधीर राजपाल बने गृह सचिव; सुमिता मिश्रा राजस्व विभाग की प्रमुख होंगी
चंडीगढ़: (27 जनवरी) हरियाणा सरकार ने मंगलवार को सीनियर IAS अधिकारी सुधीर राजपाल को गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय विभाग में प्रशासन का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया. मंगलवार को जारी ट्रांसफर आदेशों के अनुसार, सुमिता मिश्रा को अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तीय आयुक्त, राजस्व और आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग नियुक्त किया गया है. मंगलवार के आदेशों से पहले, राजपाल की तरह 1990 बैच की अधिकारी मिश्रा के पास गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय विभाग के प्रशासन का प्रभार था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
काजीरंगा में सात प्रजातियों के 945 मीठे पानी के कछुए देखे गए
गुवाहाटी: (27 जनवरी) एक पार्क अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व (KNPTR) में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे एक सर्वे के दौरान सात प्रजातियों के कुल 945 मीठे पानी के कछुए देखे गए हैं.
पानी में रहने वाले जीवों का यह पांचवां सालाना सर्वे, जिसमें खास तौर पर इस इलाके के मीठे पानी के कछुओं पर ध्यान दिया गया, पार्क अधिकारियों ने इंडिया टर्टल कंजर्वेशन प्रोग्राम (ITCP) के साथ मिलकर 14 से 18 जनवरी तक किया.
ब्रह्मपुत्र नदी इस इलाके की सबसे ज़्यादा बायोडायवर्सिटी में से एक को सपोर्ट करती है और इसे दुनिया भर में मीठे पानी की बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट और कछुआ प्रायोरिटी एरिया के तौर पर पहचाना जाता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मोदी सरकार देश को 'महाराजाओं' के जमाने में ले जाना चाहती है: राहुल ने MGNREGA खत्म करने पर हमला बोला
नई दिल्ली: (27 जनवरी) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के MGNREGA को "खत्म करने के इरादे" के पीछे मकसद मज़दूरों से मज़दूरी तय करने का अधिकार छीनना, पंचायतों की शक्ति छीनना और देश को राजाओं के उस ज़माने में वापस धकेलना है, जब सारी शक्ति कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित थी.
गांधी ने X पर MGNREGA मज़दूरों के साथ अपनी हाल की बातचीत का एक वीडियो शेयर किया और कहा कि वही मज़दूर जिन्होंने कहा था कि MGNREGA ने उनकी ज़िंदगी बदल दी है, अब कह रहे हैं कि मोदी सरकार "मज़दूरों को गुलाम बना रही है".
वीडियो के साथ अपने हिंदी पोस्ट में गांधी ने कहा, "मोदी जी के MGNREGA को खत्म करने के इरादे के पीछे क्या मकसद है? मज़दूरों से रोज़ाना की मज़दूरी तय करने का अधिकार छीनना; पंचायतों की शक्ति छीनना और उनके हाथ बांधना; राज्यों से उनका अधिकार छीनना और शक्ति को दिल्ली में केंद्रित करना; देश को राजाओं और महाराजाओं के ज़माने में वापस धकेलना, जहाँ सारी शक्ति और दौलत कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित थी"
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी ने दावोस में WEF में 3 लाख करोड़ रुपये के सौदे किए: वित्त मंत्री खन्ना
लखनऊ: (27 जनवरी) उत्तर प्रदेश सरकार ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की सालाना बैठक में करीब 3 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के समझौते किए हैं, राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को यह बात कही.
19 से 22 जनवरी तक हुई WEF की सालाना बैठक में राज्य की भागीदारी के बारे में पत्रकारों को बताते हुए खन्ना ने कहा, "राज्य के प्रतिनिधिमंडल ने ग्लोबल निवेशकों के साथ 119 बैठकें कीं, जिसमें 55-56 मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ बातचीत भी शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप कई सेक्टरों में 3 लाख करोड़ रुपये के MoU हुए."
उन्होंने कहा, "यह उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह राज्य में ग्लोबल निवेशकों के भरोसे को दिखाता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हड़ताल के कारण झारखंड में बैंकिंग कामकाज प्रभावित
रांची: (27 जनवरी) एक अधिकारी ने बताया कि पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह की अपनी मांग को लेकर यूनियनों द्वारा बुलाई गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण मंगलवार को झारखंड में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुईं. उन्होंने बताया कि निजी और राष्ट्रीयकृत दोनों बैंकों के कर्मचारियों ने हड़ताल में हिस्सा लिया.
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) एम्प्लॉइज यूनियन के उप महासचिव उमेश दास ने कहा, "पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग 2015 से लंबित है. 2024 में, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें कहा गया कि वे सरकार से अनुमति मिलने के बाद पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लागू करेंगे."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
TN महिलाओं के लिए बिना किसी डर के पढ़ाई और काम करने का इकोसिस्टम बनाता रहेगा: CM स्टालिन
चेन्नई: (27 जनवरी) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि राज्य ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाता रहेगा ताकि हर महिला पढ़ाई कर सके, आज़ादी से रह सके, उद्यमी बन सके और बिना किसी डर के जी सके.
यहां दो दिन के ग्लोबल विमेन समिट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तमिलनाडु को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के DMK सरकार के विज़न को हासिल करने में महिलाओं को अहम भूमिका निभानी होगी.
अपनी सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों पर ज़ोर देते हुए, CM ने 'कलैग्नार मगलीर उरिमाई थिट्टम' को "ताज का हीरा" बताया, जिसके तहत 1.3 करोड़ महिला मुखियाओं को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाते हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी के सहारनपुर में दिल्ली के छात्र की संदिग्ध मौत पर परिवार वालों ने सड़क जाम की
सहारनपुर (यूपी): (27 जनवरी) दिल्ली के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उसके परिवार वालों और रिश्तेदारों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक कॉलेज कैंपस के बाहर सड़क जाम कर दी, जिससे करीब दो घंटे तक ट्रैफिक रुका रहा, पुलिस ने बताया.
यह विरोध प्रदर्शन बेहट इलाके में गुरु द्रोणाचार्य आयुर्वेदिक कॉलेज के बाहर हुआ, जहां छात्र पढ़ता था। सड़क जाम होने से गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गईं और शाकंभरी-सुंदरपुर रोड पर आने-जाने वालों को परेशानी हुई.
बेहट पुलिस स्टेशन के इंचार्ज अक्षय शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बंगाल SIR के दौरान लोगों को 'परेशान' करने के विरोध में कोलकाता में विरोध मार्च निकाला गया
कोलकाता: (27 जनवरी) पश्चिम बंगाल के मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी के नेतृत्व वाले एक संगठन ने मंगलवार को राज्य में चल रहे चुनावी सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान लोगों को कथित तौर पर परेशान करने के विरोध में यहां एक मार्च निकाला. जमीयत-ए-उलेमा-ए-हिंद का यह जुलूस उत्तरी-मध्य कोलकाता के राजाबाजार इलाके से शुरू हुआ और शहर के मध्य भाग में एस्प्लेनेड में खत्म हुआ, जिसमें लगभग 4.5 किलोमीटर की दूरी तय की गई.
इस मार्च में महिलाओं और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने हिस्सा लिया और केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ नारे लगाए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राष्ट्रपति ने आदिवासी समुदायों के मेहमानों, झांकी कलाकारों और गणतंत्र दिवस परेड के अन्य प्रतिभागियों से मुलाकात की
नई दिल्ली: (27 जनवरी) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को यहां राष्ट्रपति भवन में आदिवासी समुदायों के मेहमानों, झांकी कलाकारों और गणतंत्र दिवस परेड 2026 के अन्य प्रतिभागियों से मुलाकात की, उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी. राष्ट्रपति कार्यालय ने X पर मुलाकातों की तस्वीरें शेयर कीं.
पोस्ट में कहा गया है, "राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आदिवासी समुदायों के मेहमानों, झांकी कलाकारों और ट्रैक्टर ड्राइवरों, NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) स्वयंसेवकों और NCC (राष्ट्रीय कैडेट कोर) कैडेटों, अधिकारियों और गणतंत्र दिवस परेड 2026 के अन्य प्रतिभागियों से मुलाकात की.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सर्वे के दौरान मथुरा के जोधपुर झाल वेटलैंड में 1500 प्रवासी, स्थानीय पक्षी देखे गए
मथुरा (यूपी): (27 जनवरी) विशेषज्ञों ने बताया कि हाल ही में हुए एक सर्वे के दौरान मथुरा जिले के जोधपुर झाल वेटलैंड में 72 वेटलैंड पर निर्भर प्रजातियों और 11 लुप्तप्राय प्रजातियों के लगभग 1,500 प्रवासी और स्थानीय पक्षी देखे गए.
आगरा स्थित बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी, एक गैर-सरकारी संगठन के इकोलॉजिस्ट डॉ. के.पी. सिंह के अनुसार, जोधपुर झाल वेटलैंड में हर साल 50 से ज़्यादा प्रजातियों के हजारों प्रवासी पक्षी आते हैं.
सिंह ने पीटीआई को बताया, "ये पक्षी सेंट्रल एशियन फ्लाईवे पर 9,000 किलोमीटर तक की दूरी तय करके मथुरा के वेटलैंड और अन्य इलाकों में आते हैं, जो यूरोप और एशिया के लगभग 30 देशों को कवर करता है. अलास्का से ब्लूथ्रोट, साइबेरिया से कॉमन पोचार्ड, मंगोलिया से बार-हेडेड गूज और उत्तरी चीन से ग्रे-हेडेड लैपविंग उन पक्षियों में से हैं जो पहले ही वेटलैंड में आ चुके हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रधानमंत्री मोदी और राज्य सरकार जनता के लिए काम कर रहे हैं- मुख्यमंत्री माणिक साहा
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने TTAADC चुनाव पर कहा कि वे और उनके नेता हर जगह जा रहे हैं. बीर चंद्र कोल्सी एक संवेदनशील और कठिन इलाके में है, लेकिन कार्यकर्ताओं को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास शक्ति और सामर्थ्य है, और हमें अपनी विचारधारा लोगों तक पहुंचानी है. जनता देख रही है कि सरकार क्या काम कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और राज्य सरकार जनता के लिए काम कर रहे हैं, स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है, इसलिए लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
इस्तीफे पर अयोध्या के GST कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह का बड़ा बयान, कही ये बात
अयोध्या के GST कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपने इस्तीफे पर कहा कि उन्होंने सरकार का समर्थन करते हुए और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विरोध में इस्तीफा दिया. पिछले दो दिन से वे काफी परेशान थे. उन्होंने कहा कि स्वामी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान उन्हें सहन नहीं हुए. साथ ही, उन्होंने अपनी नैतिक जिम्मेदारी के तहत इस्तीफा दिया क्योंकि वे यूपी सरकार से वेतन प्राप्त करते हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
विपक्ष को भी अपने मुद्दे रखने का मौका मिलेगा-
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बजट सत्र 2026 में हर चर्चा मुख्य रूप से बजट पर ही होगी. संसद की प्रथा के अनुसार, पहले राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा, फिर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और उसके बाद बजट पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी अपने मुद्दे रखने का मौका मिलेगा, लेकिन अगर हंगामा किया गया या सदन नहीं चला, तो काम में परेशानी होगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर नॉर्थ ईस्ट का अपमान करने का आरोप लगाया
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मेहमानों को नॉर्थ ईस्ट का पारंपरिक 'गमछा' दिया गया. लेकिन राहुल गांधी ने इसे लेने से मना कर दिया. सरमा ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ; जब भी राहुल गांधी असम आते हैं, उन्हें 'गमछा' नहीं स्वीकार होता. उन्होंने गांधी परिवार पर नॉर्थ ईस्ट का सम्मान न देने और अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी नॉर्थ ईस्ट का सम्मान नहीं करेंगे, तब तक उन्हें यहां वोट मांगने नहीं आना चाहिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भाजपा से सबसे बड़ा मुकाबला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही हैं- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे देश में भाजपा से सबसे बड़ा मुकाबला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए यही तरीका अपनाना चाहिए. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि SIR और NRC का इस्तेमाल आम जनता को परेशान करने और वोट काटने के लिए किया जा रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा और 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा- किरेन रिजिजू
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बजट सत्र 2026 से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में नेताओं ने कई सुझाव दिए, जिन्हें नोट किया गया. उन्होंने बताया कि कल राष्ट्रपति के अभिभाषण से सत्र शुरू होगा और सुबह 11 बजे संयुक्त सत्र आयोजित होगा. 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा और 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा. सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी, उसके बाद बजट पर चर्चा होगी. उन्होंने सभी पार्टियों से सहयोग और सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील की.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
PM मोदी बोले- भारत ने यूरोपीय संघ के 27 देशों के साथ FTA किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 27 तारीख है और यह खुशी का मौका है कि इसी दिन भारत ने यूरोपीय संघ (EU) के 27 देशों के साथ FTA किया. यह समझौता किसानों और छोटे उद्योगों के लिए यूरोपियन मार्केट तक पहुंच आसान बनाएगा, मैन्युफैक्चरिंग में नए मौके देगा और सेवा क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करेगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भारत की अर्थव्यवस्था जल्द ही 5 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी- सांसद जगदंबिका पाल
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था जल्द ही 5 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी. इसमें उत्तर प्रदेश और योगी आदित्यनाथ का 1 ट्रिलियन डॉलर का योगदान होगा. प्रदेश में 40 लाख करोड़ रुपये का निवेश आ रहा है. जिले-जिले में इन्वेस्टर समिट आयोजित हो रहे हैं. पिछले सालों में विकास दर बढ़ी है, जिससे देश में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
नई गाइडलाइन SC-ST-OBC के लोगों ने नहीं समिति ने बनाई है- सांसद चंद्र शेखर आजाद
आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि SC, ST और OBC होने का दर्द केवल वही समझ सकते हैं. नई गाइडलाइन SC-ST-OBC के लोगों ने नहीं, समिति ने बनाई है. इसमें आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग छात्रों को भी शामिल किया गया है. इसमें केवल SC-ST ही नहीं, OBC और EWS छात्रों को भी जोड़ा गया है. इसलिए सामान्य वर्ग को इसका विरोध समझ में नहीं आता.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
नवीन पटनायक के नेतृत्व में पार्टी इस सत्र में किसानों के मुद्दे उठाएगी- BJD नेता सस्मित पात्रा
संसद के बजट सत्र 2026 पर BJD नेता सस्मित पात्रा ने कहा कि नवीन पटनायक के नेतृत्व में पार्टी इस सत्र में किसानों के मुद्दे उठाएगी. ओडिशा के किसान बहुत परेशान हैं, धान की खरीद नहीं हो पा रही. साथ ही राज्य में कानून-व्यवस्था ढीली है और महिलाओं व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले- प्रधानमंत्री की प्रेरणा से UCC कानून लागू किया गया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को गर्व है कि यह आजादी के बाद पहला ऐसा राज्य बना, जहां समान नागरिक संहिता (UCC) लागू हुई. प्रधानमंत्री की प्रेरणा से यह कानून लागू किया गया. राज्य की जनता ने इसके लिए जनादेश दिया था. यह कानून सभी को समान न्याय देता है, जिसकी आजादी के बाद से प्रतीक्षा थी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
UCC लागू होने के एक साल में मुस्लिम बहन-बेटियों को कुरीतियों से राहत मिली- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि UCC लागू होने के एक साल में मुस्लिम बहन-बेटियों को कुरीतियों से राहत मिली है. UCC लागू होने के बाद राज्य में हलाला और बहुविवाह का कोई भी मामला नहीं आया. भविष्य में ऐसा कोई मामला आए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
नोएडा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश से ट्रैफिक जाम देखा गया
नोएडा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश से ट्रैफिक जाम देखा गया.
#WATCH नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश से ट्रैफिक जाम देखा गया। pic.twitter.com/HSu8kTaknY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
KMF ने लॉन्च किया 10 रुपये वाला दूध-दही का पैक
कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने पूरे राज्य में नंदिनी दूध और दही के 10 रुपये वाले छोटे पैक लॉन्च किए हैं. इस पहल से अकेले रहने वाले लोगों, छात्रों और रोजाना खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इससे खर्च और खाने की बर्बादी दोनों कम होंगी. इस योजना के तहत नंदिनी आउटलेट्स पर 10 रुपये में 160 मिली दूध या 140 मिली दही खरीदी जा सकती है. यह कदम उन लोगों को ध्यान में रखकर उठाया गया है, जिन्हें आधा लीटर या एक लीटर पैक की जरूरत नहीं होती और जिनके यहां दूध-दही अक्सर खराब हो जाता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तेलंगाना में ड्रग्स तस्करों का बोलबाला है- के. कविता
तेलंगाना जागृति की संस्थापक के. कविता ने आरोप लगाया कि तेलंगाना में ड्रग्स तस्करों का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि हाल ही में एक एक्साइज कॉन्स्टेबल पर हमला किया गया, जो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. कविता ने सरकार को पूरी तरह फेल बताते हुए मांग की कि ड्रग्स तस्करों पर काबू पाने के लिए एक्साइज और वन विभाग को हथियार दिए जाएं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष से मुलाकात की
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
SYL मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा बयान, कही ये बात
SYL मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बातचीत सकारात्मक माहौल में हुई है. यह मामला लंबे समय से लटका हुआ है. उन्होंने कहा कि हरियाणा हमारा दुश्मन नहीं बल्कि भाई है और पानी का मसला सभी के लिए महत्वपूर्ण है. अधिकारी लगातार मिलकर इसे सुलझाएंगे और किसी का हक नहीं मारा जाएगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
UCC के जरिए रजिस्ट्रेशन गलत, यह सनातन धर्म पर हमला है- हरीश रावत
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि विवाह एक महत्वपूर्ण संस्कार है, लेकिन UCC के जरिए केवल रजिस्ट्रेशन पर जोर देने से पारंपरिक विवाह प्रथा खत्म हो रही है. उन्होंने इसे सनातन धर्म पर हमला और विरोधी कदम बताया. रावत ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है. पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद के बारे में उन्होंने कहा कि सड़ा हुआ आलू ढेरे से बाहर हो जाता है, उसका कोई महत्व नहीं रहता.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ में SYL मुद्दे पर एक बैठक में शामिल हुए
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान चंडीगढ़ में SYL मुद्दे पर एक बैठक में शामिल हुए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तमिल मनीला विवासया रोजगार संघ ने सरकार से की बड़ी मांग
तमिल मनीला विवासया रोजगार संघ, जो CPI से जुड़ा है, ने तमिलनाडु सरकार से अनुरोध किया है कि वह ग्रामीण विकास और पंचायत राज निदेशालय द्वारा जारी VB-G RAM G योजना के सर्कुलर को रद्द करे और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGS) को जारी रखने को सुनिश्चित करे. संघ का आरोप है कि केंद्रीय सरकार ने 16 दिसंबर 2025 को घोषित VB-G RAM G योजना के माध्यम से MGNREGA के कानूनी अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि कार्यदिवस बढ़ाकर 125 करने के दावे भ्रामक हैं, क्योंकि यह योजना कृषि की मुख्य फसल के समय रोजगार को सीमित करती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
UGC नीतियों से असंतुष्टि बीजेपी किसान मोर्चा के वाइस प्रेसिडेंट ने दिया इस्तीफा
रायबरेली की सलोन सीट से बीजेपी किसान मोर्चा के वाइस प्रेसिडेंट श्याम सुंदर त्रिपाठी ने नई UGC नीतियों से असंतुष्टि जताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. ASI नेमीचंद ने कहा कि ये लोग नोएडा के रहने वाले थे और उज्जैन से अपने गांव लौट रहे थे. कार को पिलर नंबर 193 के पास पीछे से किसी ट्रक ने टक्कर मारकर घसीटा और छोड़ दिया. ट्रक चालक फरार है. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई
पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई.
#WATCH पटना, बिहार: पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। https://t.co/xMmA9NCTOJ pic.twitter.com/KPQnlZOIBu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की
यूरोपीय संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.
#WATCH दिल्ली | यूरोपीय संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। pic.twitter.com/DZ8dl31No9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे पर भाजपा सांसद का बड़ा बयान, कही ये बात
बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि वे उन्हें नहीं जानते और उनके बारे में कभी नहीं सुना. उन्होंने कहा कि कई लोग होते हैं जिनमें राजनीति की महक आने लगती है और फिर ये लोग बहाने बनाने लगते हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
PM सदन को लोकतंत्र का मंदिर कहते हैं, पर नेता विपक्ष के सम्मान का अपमान करते हैं- गौरव गोगोई
असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सरकार ने नेता विपक्ष के प्रति जो सम्मानजनक प्रोटोकॉल होना चाहिए था, वह नहीं दिखाया गया. उन्होंने कहा कि यह लगातार होता आ रहा है और इसका जवाब प्रधानमंत्री मोदी ही दे सकते हैं. गोगोई ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सदन को लोकतंत्र का मंदिर कहते हैं, लेकिन नेता विपक्ष के सम्मान का अपमान करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ जो बातें करती है, वही राजनाथ सिंह पर लागू होती तो वे चुप रहते हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
यूनिफॉर्म सिविल कोड का एक साल पूरा, CM पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के एक साल पूरे होने पर राज्य के नागरिकों को बधाई दी है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आज यूपी समेत देशभर में बैंकों की हड़ताल, बैंककर्मी कर रहे हैं ये मांग
आज यूपी समेत देशभर में बैंकों की हड़ताल का असर देखने को मिलेगा. सभी राष्ट्रीयकृत बैंक इस हड़ताल में शामिल रहेंगे. बैंककर्मी पांच दिन के कार्य सप्ताह की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. हड़ताल से पहले SBI के हजरतगंज कार्यालय में प्रेस वार्ता भी की गई. बैंक यूनियनों ने 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है, जिससे बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कश्मीरी केसर की कीमत में उछाल, पर किसानों को नहीं हो रहा फायदा
कश्मीर में इस सीजन केसर की कीमतें लगभग दोगुनी हो गई हैं, लेकिन उत्पादन में भारी गिरावट के कारण किसानों को इसका पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा है. किसानों के मुताबिक इस साल जीआई टैग वाला कश्मीरी केसर 10 ग्राम करीब 4,000 रुपये में बिक रहा है, जो पिछले सीजन के मुकाबले काफी ज्यादा है. हालांकि, पैदावार तेजी से घटने से बढ़ी कीमतों का लाभ बेअसर हो गया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अलंकार अग्निहोत्री के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का दिया आदेश
कल बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट के पद से इस्तीफा देने वाले अलंकार अग्निहोत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में काफी समय से ब्राह्मण विरोधी अभियान चल रहा है. ब्राह्मणों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. वहीं, अब उत्तर प्रदेश सरकार ने अलंकार अग्निहोत्री के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया है, जिन्होंने कल बरेली सिटी मजिस्ट्रेट के पद से इस्तीफा दे दिया था.
उत्तर प्रदेश सरकार ने अलंकार अग्निहोत्री के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया है, जिन्होंने कल बरेली सिटी मजिस्ट्रेट के पद से इस्तीफा दे दिया था। https://t.co/MtNMLXdMso pic.twitter.com/R5UJogPKUX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तेलंगाना में महंगी हुई मिर्च, कीमत में बढ़ोतरी
तेलंगाना की मंडियों में मिर्च की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे किसानों में खुशी का माहौल है. उन्हें मार्केट में अच्छा रेट मिल रहा है. हालांकि, जानकारों का कहना है कि मिर्च की खेती का रकबा घटने से कीमतों में तेजी आई है. साथ ही थ्रिप्स कीट और विल्ट रोग के बढ़ते प्रकोप भी रेट के बढ़ोतरी में अपना रोल अदा कर रहे हैं. जबकि, व्यापारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ने से वारंगल और खम्मम की कृषि मंडियों में मिर्च की कीमतों में तेज उछाल आया है. वहीं, फसल प्रभावित होने से आवक घटी है, जबकि निर्यात मांग मजबूत बनी हुई है, जिससे दाम लगातार बढ़ रहे हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिप्लब देब के नेतृत्व में इस बार बंगाल में परिवर्तन आएगा- सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने भाजपा नेता बिप्लब कुमार देब की परिवर्तन संकल्प यात्रा की बैठक को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिप्लब देब के नेतृत्व में इस बार बंगाल में परिवर्तन आएगा और पार्टी के सभी नेता उनका स्वागत कर रहे हैं. सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि बंगाल में देश विरोधी ताकतें सक्रिय हैं, जो वंदे मातरम, गणतंत्र दिवस, राष्ट्रगान और राष्ट्रीय ध्वज का विरोध करती हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस पूरी तरह फेल हो चुकी है और यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली-NCR के कुछ हिस्सों में स्मॉग की परत, AQI 362 पर पहुंचा
दिल्ली-NCR के कुछ हिस्सों में स्मॉग की एक परत छाई हुई है. CPCB के मुताबिक, AQI 362 है, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली में आज हो सकती है बारिश, अलर्ट जारी
दिल्लीवासियों को मंगलवार को बारिश और आंधी-तूफान के लिए तैयार रहना चाहिए. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत में सक्रिय एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम अस्थिर बना हुआ है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज-चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर बाद और रात में भी इसी तरह का मौसम बना रह सकता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
इस साल का बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देने पर केंद्रित रह सकता है
इस साल का बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देने पर केंद्रित रह सकता है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने वित्त मंत्रालय से कृषि क्षेत्र की धीमी होती वृद्धि पर ध्यान देने को कहा है. बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि विकास दर 2024-25 में 4.6 प्रतिशत थी, जो 2025-26 में घटकर लगभग 3.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है. बजट में सहकारी खेती को मजबूत करने और कृषि से जुड़े मूल्य संवर्धन (वैल्यू एडिशन) को बढ़ावा देने के उपाय किए जा सकते हैं. सरकार का फोकस किसान समूहों को सशक्त बनाने, फसल कटाई के बाद के ढांचे (पोस्ट-हार्वेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर) को सुधारने और एग्रो-प्रोसेसिंग इकाइयों को समर्थन देने पर रहेगा, ताकि किसानों की आय बढ़े और ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर पैदा हों.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना, अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने वाला है. पहले से ही कड़ाके की ठंड झेल रहे इलाकों में इससे ठंड और बढ़ सकती है. IMD के मुताबिक आज और कल जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बारिश या बर्फबारी की संभावना है, जबकि उत्तराखंड में 27 और 28 जनवरी को बारिश और हिमपात हो सकता है. विभाग ने कहा कि इस दौरान कई जगहों पर गरज-चमक, बिजली गिरने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनके झोंके कुछ इलाकों में 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकते हैं.