हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश और आपदा से 1500 करोड़ रुपये का नुकसान

Agriculture News Live Updates Today 27th July 2025 sunday: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मुंबई और पुणे में इस वीकेंड बारिश का दौर जारी रहेगा. भारत मौसम विभाग की 7 दिन की भविष्यवाणी के मुताबिक, 27 जुलाई को मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना है और आसमान सामान्य रूप से बादलों से घिरा रहेगा. बीते 24 घंटे में मुंबई में 97 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, और तापमान 25°C से 29°C के बीच रहा. अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. खासतौर पर निचले और जलभराव वाले इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

नोएडा | Updated On: 27 Jul, 2025 | 11:09 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Jul 2025 07:45 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश को मानसूनी बारिश, आपदा से 1500 करोड़ रुपये का नुकसान

    शिमला: (27 जुलाई) अधिकारियों ने रविवार को बताया कि 20 जून को राज्य में मानसून की शुरुआत से लेकर अब तक हिमाचल प्रदेश को 1,500 करोड़ रुपये से ज़्यादा का नुकसान हुआ है. राज्य में अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 88 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लापता हैं, और 1,316 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, इस मानसून के दौरान राज्य में 42 बार अचानक बाढ़, 25 बार बादल फटने और 32 भूस्खलन की घटनाएँ हुई हैं. स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार को चार जिलों - कांगड़ा, कुल्लू मंडी और शिमला - के कुछ इलाकों में मंगलवार के लिए भारी से बहुत भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Jul 2025 07:15 PM (IST)

    हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में 6 लोगों की मौत, 28 घायल; मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

    हरिद्वार: (27 जुलाई) पुलिस ने बताया कि हरिद्वार के पहाड़ी पर स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार को सैकड़ों श्रद्धालु एकत्रित हुए थे, जहाँ भगदड़ मच गई। इस घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए.  हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने पीटीआई वीडियोज़ को बताया कि मंदिर की सीढ़ियों के शुरू होने वाली जगह पर बिजली का करंट होने की अफवाह के कारण लोगों में दहशत फैल गई, जिसके बाद भगदड़ मच गई.  उन्होंने बताया कि 34 लोगों को अस्पताल ले जाया गया और उनमें से छह की मौत हो गई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Jul 2025 07:00 PM (IST)

    कुशीनगर में जबरन धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार, 2 महिलाएं शामिल

    यूपी में कुशीनगर पुलिस ने हिंदू लड़कियों का जबरन धर्मांतरण कराने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 मुस्लिम महिलाएं शामिल हैं. गिरोह का मकसद हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करना और फिर उनका शारीरिक व मानसिक शोषण करना था. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, गिरोह ने अमृतसर से एक लड़की को कुशीनगर लाकर उसका फर्जी आधार कार्ड बनवाया. लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया गया. गिरफ्तार महिलाएं लड़कियों का ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण करवाने में सक्रिय भूमिका निभाती थीं. पीड़िता का परिवार मूलतः कुशीनगर का है, लेकिन वर्षों से अमृतसर में रह रहा था. पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और मामले की गहराई से जांच कर रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Jul 2025 06:45 PM (IST)

    76वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव रविवार को जयपुर में आयोजित

    76वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव रविवार को जयपुर में आयोजित किया गया. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित महोत्सव में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शिरकत की. उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सिंदूर का पौधा लगाया और ड्रोन के माध्यम से बीजारोपण किया. इस अवसर पर श्री शर्मा ने प्रदेश को खुशहाल बनाने के लिए सभी से एक पेड माँ के नाम जरूर लगाने की अपील की. मुख्यमंत्री ने महोत्सव में वन्यजीव संरक्षण और सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को “अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Jul 2025 06:20 PM (IST)

    रायसेन- नकली खाद बीज वालों के खिलाफ कार्रवाई: केन्द्रीय कृषि मंत्री

    केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की युनाइटेड किंगडम यूके में भारत से निर्यात होने वाले कृषि उत्पाद पर जीरो प्रतिशत टैक्स पॉलिसी के तहत किसी प्रकार का कर नही लगेगा. यह देश के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. चौहान ने रायसेन में जिला विकास समन्वय व मूल्यांकन समिति दिशा की बैठक में शामिल होने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि अमेरिका से भी टैरिफ वॉर पालिसी में भारत ने साफ रुख कर दिया है कि हम भारत के किसानो का हनन नही होने देंगे और किसानो के हित में ही भारत अपना निर्णय रखेगा. उन्होंने कहा कि नकली खाद को लेकर सरकार सख्त हैं. सरकार जल्द ही इस विषय पर कठोर कानून लाकर नकली खाद बीज वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. इसके मैंने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठियां लिखी हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Jul 2025 06:05 PM (IST)

    गुजरात के डेयरी किसानों के साथ खड़ा हूं - राहुल गांधी

    आनंद: (26 जुलाई) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात के डेयरी किसानों को आश्वासन दिया कि वह दूध के लाभकारी मूल्यों की कमी और इस क्षेत्र पर सत्तारूढ़ भाजपा के "नियंत्रण" सहित उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे. राज्य के एक दिवसीय दौरे पर, गांधी ने सहकारी क्षेत्र के नेताओं और विभिन्न दुग्ध संघों व डेयरियों के सदस्यों के साथ हिम्मतनगर शहर में साबर डेयरी के बाहर दूध खरीद मूल्यों को लेकर हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में बैठक की। बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता हीरेन बैंकर ने कहा, "राहुल गांधी ने किसानों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने डेयरी किसानों से कहा कि अमूल एक आंदोलन के रूप में शुरू हुआ था और उन्हें डेयरी क्षेत्र को एक पार्टी के नियंत्रण से मुक्त करने के लिए एक आंदोलन शुरू करना होगा."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Jul 2025 05:50 PM (IST)

    पहले हफ़्ते की कार्यवाही में व्यवधान के बाद, संसद में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर तीखी बहस की तैयारी

    नई दिल्ली: (27 जुलाई) संसद के मानसून सत्र के पहले हफ़्ते में सोमवार से पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर तीखी बहस होने वाली है, क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े इन दो मुद्दों पर आमने-सामने होने की तैयारी में हैं. भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा और राज्यसभा में इस चर्चा के दौरान अपने शीर्ष नेताओं को शामिल करने की उम्मीद है. सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन मुद्दों पर बोलेंगे, ऐसे संकेत हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद के खिलाफ अपनी सरकार के "मज़बूत" रुख़ से अवगत कराने के लिए हस्तक्षेप कर सकते हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Jul 2025 05:30 PM (IST)

    यूपी के बलिया में अस्पताल की बिजली गुल होने पर टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज

    बलिया (उत्तर प्रदेश): (27 जुलाई) यहां ज़िला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज किए जाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि यह स्थिति इलाके में बिजली गुल होने और अस्पताल के जनरेटर में तकनीकी खराबी के कारण उत्पन्न हुई.

    बलिया ज़िला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. के. यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शुक्रवार शाम को इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी. आपातकालीन चिकित्सा भवन को बिजली आपूर्ति करने वाले जनरेटर में भी तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण 45 मिनट तक बिजली गुल रही. यादव ने कहा कि हो सकता है कि किसी ने इस स्थिति का वीडियो बनाकर ऑनलाइन पोस्ट कर दिया हो, जो शनिवार को वायरल हो गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Jul 2025 05:15 PM (IST)

    अकेले अंतरिक्ष क्षेत्र में 200 से ज़्यादा स्टार्टअप शुरू हुए हैं: प्रधानमंत्री मोदी

    नई दिल्ली: (27 जुलाई) अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि पूरे भारत में बच्चों में अंतरिक्ष के प्रति जिज्ञासा की एक नई लहर दौड़ रही है और आज अकेले अंतरिक्ष क्षेत्र में 200 से ज़्यादा स्टार्टअप शुरू हो चुके हैं. अपने मासिक मन की बात रेडियो प्रसारण में, मोदी ने कहा कि विकसित भारत का मार्ग आत्मनिर्भरता से होकर गुजरता है और 'वोकल फॉर लोकल' 'आत्मनिर्भर भारत' का सबसे मज़बूत आधार है. उन्होंने कहा, "हाल ही में, शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी को लेकर देश में काफ़ी चर्चा हुई. जैसे ही शुभांशु पृथ्वी पर सुरक्षित उतरे, लोग खुशी से झूम उठे और हर दिल में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरा देश गर्व से भर गया."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Jul 2025 04:55 PM (IST)

    प्रधानमंत्री ने मन की बात में भोपाल की 'सकारात्मक सोच'की सराहना की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भोपाल की ‘सकारात्मक सोच’ संस्था की सराहना की है. इस संस्था की 200 महिलाएं सफाई के साथ-साथ समाज की सोच को भी बदलने का कार्य कर रही हैं. उन्होंने शहर के 17 पार्कों की सफाई कर, कपड़े के थैले वितरित कर स्वच्छता के प्रति जनजागरण फैलाया है. संस्था की सदस्य अनिता शर्मा ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को प्रेरणास्रोत बताते हुए प्रधानमंत्री का आभार जताया और जन-भागीदारी से इसे और व्यापक बनाने की बात कही.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Jul 2025 04:33 PM (IST)

    चोल सम्राज्य भारत की क्षमता का प्रतीक: प्रधानमंत्री मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु स्थित गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिरई महोत्सव में हिस्सा लिया. यह महोत्सव महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम के जन्मोत्सव के साथ साथ उनके सफल दक्षिण एशिया सैन्य अभियान के हजार साल पूरा होने को भी समर्पित है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 04:11 PM (IST)

    सरकार का एक इंजन भ्रष्टाचार में लिप्त है और दूसरा अपराध में- तेजस्वी यादव

    RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस सरकार का एक इंजन भ्रष्टाचार में लिप्त है और दूसरा अपराध में. दिन दहाड़े गैंग रेप होते हैं पर कोई कार्रवाई नहीं होती. इनके पास कोई जवाब नहीं है. यह सरकार भ्रष्टचारियों और अपराधियों की है, इस सरकार में भ्रष्टाचारी और अपराधी तांडव कर रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 03:53 PM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर पर कल से लोकसभा और राज्यसभा में होगी चर्चा- रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ

    रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर कल से लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा होगी. जब से संसद का सत्र शुरू हुआ है तभी से हम इसके लिए तैयार थे लेकिन विपक्ष की यह मंशा नहीं थी. वे(विपक्ष) केवल खबरों में बने रहना चाहते हैं. चर्चा करने से समाधान निकलता है लेकिन वे केवल चर्चा से भागते हैं. देश की जनता सब देखती है. आपको चुनकर केवल इसलिए नहीं भेजा गया कि आप (सदन में) दिन भर शोर करें और पर्चे फाड़कर फेंके. हम कल बताएंगे कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हमने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 03:39 PM (IST)

    तमिलनाडु में खाद की किल्लत, किसानों को नहीं मिल रहा उर्वरक

    तमिलनाडु के तिरुचि जिले में इस बार कुरुवाई धान की खेती का रकबा पिछले साल से ज्यादा यानी करीब 15,000 एकड़ तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि पिछले साल यह 12,000 एकड़ था. लेकिन किसान यूरिया और डीएपी जैसे खादों की भारी कमी से परेशान हैं. उन्हें सहकारी समितियों और निजी दुकानों दोनों जगह खाद आसानी से नहीं मिल रही है. ऐसे में किसानों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

    द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मौसम में लगभग 25,000 टन खाद की जरूरत है, लेकिन जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (PACCS) के पास सिर्फ 4,046 टन खाद मौजूद है, जिसमें 877 टन यूरिया, 635 टन डीएपी, 1,608 टन कॉम्प्लेक्स खाद, 778 टन एमओपी और 146 टन सिंगल सुपर फॉस्फेट शामिल हैं. निजी दुकानदारों का कहना है कि उन्हें भी PACCS के बराबर ही खाद मिल रही है. हालांकि किसान आरोप लगा रहे हैं कि निजी व्यापारियों को PACCS की तुलना में ज्यादा मात्रा में खाद दी जा रही है. उनका कहना है कि PACCS और निजी दुकानों के जरिए कुल मिलाकर करीब 15,000 टन खाद ही उपलब्ध कराई गई है, जो जरूरत से काफी कम है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 03:25 PM (IST)

    भारत आज मजबूत स्थिति में, अमेरिका के साथ चल रही है बहुत अच्छी बातचीत

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत आज मजबूती की स्थिति से, विश्वास की स्थिति से बातचीत करता है. हमारा यही विश्वास हमें लगातार अच्छे मुक्त व्यापार समझौते करने के लिए प्रोत्साहित करता है. भविष्य में भी, चाहे वह न्यूजीलैंड हो, ओमान हो, अमेरिका हो या 27 देशों का यूरोपीय संघ हो, भारत के समझौते बहुत सोची-समझी रणनीति के साथ होंगे. अमेरिका के साथ हमारी बातचीत बहुत अच्छी चल रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि अक्टूबर-नवंबर 2025 की समय-सीमा में हम एक अच्छा समझौता कर लेंगे, जो प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मिलकर द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए तय किया था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 03:07 PM (IST)

    चोल साम्राज्य का दौर भारत के स्वर्णिम युगों में से एक था- PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतिहासकार मानते हैं कि चोल साम्राज्य का दौर भारत के स्वर्णिम युगों में से एक था. चोल साम्राज्य ने भारत को लोकतंत्र की जननी कहने की परंपरा को भी आगे बढ़ाया. इतिहासकार लोकतंत्र के नाम पर ब्रिटेन के मैग्ना कार्टा की बात करते हैं. लेकिन कई सदियों पहले, चोल साम्राज्य में लोकतांत्रिक पद्धति से चुनाव होते थे. हम ऐसे कई राजाओं के बारे में सुनते हैं जो दूसरे स्थानों पर विजय प्राप्त करने के बाद सोना, चांदी या पशुधन लाते थे. लेकिन राजेंद्र चोल गंगाजल लेकर आए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 02:50 PM (IST)

    समस्याओं को सुलझाने और सामान्य स्थिति की ओर बढ़ने के लिए बातचीत शुरू- मुख्य न्यायाधीश

    जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए समान अधिकार सम्मेलन पर भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी पहल थी कि लंबे समय के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सभी हिस्सों से इतने सारे वकील एक साथ इकट्ठा हुए. समस्याओं को सुलझाने और सामान्य स्थिति की ओर बढ़ने के लिए बातचीत शुरू की. मुझे विश्वास है कि यह सम्मेलन कश्मीर में सामान्य स्थिति और शांति लाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 02:33 PM (IST)

    किसान हमारी प्राथमिकता हैं और उनकी समृद्धि से ही राज्य का विकास संभव है

    बिहार के उप-मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि सरकार किसानों की कमाई में इजाफा करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए राज्य में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. उन्होंने किसानों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि उनके सुझावों के आधार पर इन योजनाओं में आवश्यक सुधार किए जाएंगे. उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हमारी प्राथमिकता हैं और उनकी समृद्धि से ही राज्य का विकास संभव है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 02:17 PM (IST)

    मनसा देवी मंदिर हादसा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायलों से मिलने के लिए हरिद्वार हुए रवाना

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए देहरादून से हरिद्वार के जिला अस्पताल का दौरा करने के लिए रवाना हुए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 02:00 PM (IST)

    प्रशांत किशोर को चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर देनी चाहिए- सांसद पप्पू यादव

    पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि चिराग पासवान और प्रशांत किशोर एक हो चुके हैं. प्रशांत किशोर को चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर देनी चाहिए. प्रशांत जी परेशान आत्मा हैं. चिराग जी उधर छोड़िए और इधर आइए. हम चाहते हैं कि इधर आइए. सभी को पता है कि अगर ये कुछ भी सीट जीतेंगे तो JDU के लिए दिक्कत होगी, नीतीश जी के लिए दिक्कत है. महागठबंधन में भी एक दो लोग हैं. चिराग जी को अगर उधर पसंद नहीं है तो हम उनका स्वागत करेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 01:43 PM (IST)

    PM मोदी ने तमिलनाडु के अरियालुर में गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में की पूजा, उत्सव में लेंगे हिस्सा

    तमिलनाडु के अरियालुर में PM नरेंद्र मोदी ने गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में पूजा की. PM मोदी गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिराई महोत्सव के साथ महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के उत्सव में भाग ले रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 01:27 PM (IST)

    ओडिशा में अब पारंपरिक खुशबूदार और बिना खुशबू वाले गैर-बासमती को मिलेगा बढ़ावा

    ओडिशा के सुन्‍दरगढ़ जिले में अब पारंपरिक खुशबूदार और बिना खुशबू वाले गैर-बासमती धान की जैविक खेती को बढ़ावा देने की योजना का विस्तार कर दिया गया है. 2025-26 के खरीफ सीजन में इस योजना के तहत 3,000 हेक्टेयर और जोड़े गए हैं, जिससे अब कुल 8,300 हेक्टेयर जमीन इस योजना के तहत कवर हो चुकी है. ऐसे इस योजना की शुरुआत साल 2023-24 में हुई थी, जब पहले चरण में सुबडेगा, बलिशंकरा, लेफ्रीपड़ा, राजगांगपुर और बरगांव ब्लॉकों में 1,000 हेक्टेयर में खेती शुरू की गई थी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 01:04 PM (IST)

    मन की बात कार्यक्रम पर बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव, भोपाल को लेकर कही ये बात

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड पर कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल को मिले स्थान का भी जिक्र किया है. प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश में चल रहे कार्यक्रमों को उजागर कर लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 12:43 PM (IST)

    ओडिशा के क्योंझर के राधाकृष्ण संकीर्तन मंडली का पीएम मोदी ने किया जिक्र, जानें वजह

    मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आगे कहा कि ओडिशा के क्योंझर जिले में राधाकृष्ण संकीर्तन मंडली नाम की एक टोली है. भक्ति के साथ-साथ, ये टोली आज पर्यावरण संरक्षण का भी मंत्र जप रही है. इस पहल की प्रेरणा हैं, प्रमिला प्रधान जी. पीएम मोदी ने कहा कि जंगल और पर्यावरण की रक्षा के लिए उन्होंने पारंपरिक गीतों में नए बोल जोड़े, नए संदेश जोड़े. उनकी टोली गांव-गांव गई. गीतों के माध्यम से लोगों को समझाया कि जंगल में लगने वाली आग से कितना नुकसान होता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 12:25 PM (IST)

    चिराग पास्वान के बयान पर RJD सांसद का हमला, कहा- आप पीएम और अमित शाह के बहुत करीबी हैं..

    RJD सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री चिराग पास्वान के बयान पर कहा कि आप तो प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के बहुत करीबी हैं, फैक्ट फाइंडिंग टीम बंगाल जाएगी, बिहार क्यों नहीं जाएगी? मैं ये नहीं कह रहा कि आप इस्तीफा दें, लेकिन फैक्ट फाइंडिंग टीम की मांग करें. कौन जिम्मेदार है? आप प्रशासन कहते हैं, शासन में कौन है? प्रशासन कहकर पर्दा डालने की कोशिश मत कीजिए, खुलकर कहिए आप केंद्रीय मंत्रिमंडल में हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 12:10 PM (IST)

    सफाई कर्मचारी आयोग के गठन पर उपेंद्र कुशवाहा ने जताई खुशी, कहा- स्वागतयोग्य फैसला

    RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का जो निर्णय लिया गया है वह स्वागतयोग्य है. इससे उनका लाभ होगा, यह बहुत अच्छा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 11:50 AM (IST)

    पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में हमारे बिल्हा जिले का जिक्र किया, हमारे लिए खुशी की बात

    छत्तीसढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड पर कहा कि आज प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 124वां एपिसोड था. यह बहुत सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत पुरस्कृत हमारे बिल्हा जिले का जिक्र किया. यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है. हमारे कई शहरों को भी राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 11:30 AM (IST)

    मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- भारत की संस्कृति का बहुत बड़ा आधार हमारे त्योहार और परम्पराएं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि भारत की संस्कृति का बहुत बड़ा आधार हमारे त्योहार और परम्पराएं है, लेकिन हमारी संस्कृति की जीवंतता का एक और पक्ष है ये पक्ष है अपने वर्तमान और अपने इतिहास को डॉक्यूमेंट करते रहना. हमारी असली ताकत वो ज्ञान है, जिसे सदियों से पांडुलिपियां के रूप में सहेजा गया है. इन पांडुलिपियों में विज्ञान है, चिकित्सा की पद्धतियां हैं, संगीत है, दर्शन है, और सबसे बड़ी बात वो सोच है, जो, मानवता के भविष्य को उज्ज्वल बना सकती हैं. ऐसे असाधारण ज्ञान को, इस विरासत को सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 11:10 AM (IST)

    झालावाड़ स्कूल हादसे पर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

    झालावाड़ में पिपलौदी प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से 7 बच्चों की मृत्यु पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. ये विषय है कि हम ऐसे सारे विद्यालयों और सार्वजनिक भवनों का एक बार आकलन करें और उनका ऑडिट करें ताकि भविष्य में ऐसा कोई हादसा ना हो. राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सारे सरकारी विद्यालयों का इस तरह का ऑडिट करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 10:53 AM (IST)

    मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत और कई घायल

    उत्तराखंड के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. भगदड़ में 6 लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 10:36 AM (IST)

    भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते से पंजाब को फायदा, बढ़ेगा बासमती का निर्यात

    हाल ही में लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टारमर की मौजूदगी में भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA) साइन किया गया है. इस समझौते से भारत के बासमती चावल के निर्यात को खासतौर पर पंजाब के किसानों और एग्री-एक्सपोर्ट सेक्टर को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. अब ब्राउन राइस पर कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है, जिससे भारतीय निर्यातकों को उम्मीद है कि यूके को बासमती चावल का निर्यात जल्द ही 1.85 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 2.5 लाख मीट्रिक टन सालाना तक पहुंच जाएगा. फिलहाल, यूके हर साल करीब 3 लाख मीट्रिक टन बासमती चावल आयात करता है.

    द न्यूज इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्यातकों का मानना है कि इस समझौते से अब भारत और पाकिस्तान के बीच बराबरी की स्थिति बन गई है. पहले भारत को टैरिफ में नुकसान होता था, जिससे पाकिस्तान को फायदा मिलता था. बासमती राइस मिलर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस-प्रेसिडेंट रंजीत सिंह जोसन ने कहा कि यह समझौता भारत के लिए बड़े मौके लेकर आया है. अब तक यूके के बासमती बाजार में भारत की हिस्सेदारी 55 फीसदी और पाकिस्तान की 44 फीसदी थी, जिसकी वजह उनके चावल में कम कीटनाशक स्तर और पारंपरिक पहचान थी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    आने वाले विधानसभा चुनाव में राजद का सूपड़ा साफ होने वाला है- भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल

    RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव की मजबूरी है. उन्हें पता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का सूपड़ा साफ होने वाला है. तेजस्वी यादव जैसे लोग अगर कानून व्यवस्था की बात करें तो मुझे हैरानी होती है. जब लालू जी सत्ता में थे उस वक्त कानून व्यवस्था की क्या स्थिति थी?... अपराधियों, माफियाओं को संरक्षण मिलता था. आज बिहार में कानून का राज है. इसलिए बेहतर होगा कि तेजस्वी यादव हमें कानून का पाठ न पढ़ाएं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 09:56 AM (IST)

    महाराष्ट्र की वाशी एपीएमसी मंडी में टमाटर महंगा, 45 रुपये किलो होलसेल रेट

    वाशी के एपीएमसी होलसेल मार्केट में टमाटर के दाम में तेज बढ़ोतरी देखी गई. गुरुवार को जहां कीमतें 30 से 35 रुपये प्रति किलो थीं, वहीं शनिवार को ये 40 से 45 रुपये तक पहुंच गईं. खुदरा बाजार में भी दाम 40 से बढ़कर 60 रुपये किलो हो गए. एपीएमसी में टमाटर की सप्लाई कम हो रही है और जो माल आ रहा है, उसकी क्वालिटी भी ठीक नहीं है.  व्यापारियों का कहना है कि टमाटर छांटने के दौरान काफी खराब माल निकल रहा है, जिससे सप्लाई घट गई है और दाम बढ़ रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 09:40 AM (IST)

    मुंबई में टमाटर हुआ महंगा, 60 रुपयो किलो हुई कीमत

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में टमाटर काफी महंगा हो गया है. जो टमाटर कुछ दिन पहले तक 40 रुपये किलो बिक रहा था, अब उसकी कीमत 60 रुपये हो गई है. इससे आम उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ा है. वहीं. व्यापारियों का कहना है कि आने वाले त्योहारी सीजन में टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियों की कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 09:21 AM (IST)

    हापुड़ जंक्शन पर भी रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, लोगों के लिए यात्रा करना हुआ आसान

    मेरठ सिटी - लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव हापुड़ जंक्शन शुरु हुआ. भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि जनता के लिए ये सरकार की बहुत अच्छी पहल है. हापुड़ वासियों के लिए बहुत सुविधा हो गई है. जिस प्रकार से रेलवे का विकास हो रहा है उसके लिए हम प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बहुत धन्यवाद करते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 09:04 AM (IST)

    धान की फसल में फैली गंभीर बीमारी, किसानों को नुकसान

    पंजाब के छह जिलों के धान किसान एक बार फिर उस खतरनाक वायरस से जूझ रहे हैं, जो फसल की बढ़त रोक देता है और पैदावार पर असर डालता है. लगातार तीसरे साल यह वायरस खड़ी फसल पर हमला कर चुका है.इस वायरस को 'सदर्न राइस ब्लैक स्ट्रीक्ड ड्वार्फ वायरस' भी कहा जाता है. इसकी मौजूदगी रूपनगर (रोपड़), नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर और मोहाली के धान के खेतों में देखी गई है. चूंकि धान की रोपाई अभी हाल ही में पूरी हुई है,इसलि किसानों को ज्यादा नुकसान की संभावना है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 08:48 AM (IST)

    हमारे लोगों ने हमारे तिरंगे के सम्मान के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए- BJP नेता

    भाजपा नेता शगुन परिहार ने कहा कि आज मैं उनके (इश्तियाक अहमद) माता-पिता से मिली. उनकी मां की आंखें आंसुओं से भर आईं. यह बलिदान हमें हमारे वीरों की याद दिलाता है. हमारे लोगों ने हमारे तिरंगे के सम्मान के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. तभी तो आज हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 08:29 AM (IST)

    राजस्थान में तीज उत्सव में शामिल होने के लिए राजदूतों को किया गया आमंत्रित- दीया कुमारी

    राज्य में तीज उत्सव पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि हम जयपुर में बड़े पैमाने पर तीज की शोभायात्रा का आयोजन कर रहे हैं. छोटी चौपड़ पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा. इसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है. दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिला उद्यमी स्टॉल संभालेंगी. यह महिलाओं के लिए विशेष उत्सव है. यह पूरे राजस्थान में मनाया जाता है. पर्यटकों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है. सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है. हमने दूतावासों से कई राजदूतों को आमंत्रित किया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 08:11 AM (IST)

    जब तक हिंदू धर्म में समानता नहीं आएगी, तब तक देश में धर्मांतरण को कोई नहीं रोक सकता

    सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि जब तक हिंदू धर्म में समानता नहीं आएगी, तब तक देश में धर्मांतरण को कोई नहीं रोक सकता.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 07:49 AM (IST)

    मक्के की फसल में फैली गंभीर बीमारी, किसानों को होगा नुकसान

    हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में फॉल आर्मीवॉर्म (FAW) की भारी संख्या में मौजूदगी दर्ज की गई है, जिससे मक्के की फसल को बड़ा खतरा पैदा हो गया है और किसानों में चिंता बढ़ गई है. कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उत्तर जोन के कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, ऊना और चंबा जिले में FAW का काफी बड़े स्तर पर संक्रमण देखा गया है. इस जोन में लगभग 1.70 लाख हेक्टेयर में मक्के की बुवाई की गई है. 22 जुलाई तक ऊना जिले में फॉल आर्मीवॉर्म का संक्रमण करीब 15 फीसदी पाया गया है. हमीरपुर में 10-12 फीसदी, कांगड़ा के निचले हिस्सों में 12 फीसदी, चंबा में 10 फीसदी और मंडी जिले की कुछ जगहों पर 8 से10 फीसदी संक्रमण की सूचना मिली है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 07:32 AM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, हर क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाया

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज के समय में प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं. वे लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. उन्होंने हर क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाया है. उनके कारण पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 07:16 AM (IST)

    मेरा वर्षों से चौपाल से जुड़ाव रहा है, मैं इसकी प्रशंसक हूं- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मेरा वर्षों से चौपाल से जुड़ाव रहा है. मुझे ध्यान है जब मैं पहली बार निगम पार्षद चुनी गई थी तब हमने हैदरपुर क्षेत्र में चौपाल का कार्यक्रम किया था. उस वक्त स्वयं अरुण जेटली जी आए थे. हमने अरुण जेटली जी के हाथों से ही सैकड़ों बहनों को चौपाल का ऋण दिया था. मैं तब भी इस प्रोजेक्ट की प्रशंसा करती थी और आज भी मैं इसकी प्रशंसक हूं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Jul 2025 07:00 AM (IST)

    IMD ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा के लिए जारी किया रेड अलर्ट, होगी भारी बारिश

    भारत मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, पूर्वी और दक्षिण भारत के 13 राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है, जहां लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है. बारिश का यह कहर बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम की वजह से हो रहा है, जिससे दक्षिणी पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. शुक्रवार को मध्य प्रदेश में जमकर बारिश हुई, जिसमें सिंगरौली में 7 इंच तक पानी गिरा.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 27 Jul, 2025 | 06:58 AM