Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
PM मोदी ने गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में की पूजा, चोल सम्राट प्रथम की जयंती उत्सव में लेंगे हिस्सा

मुंबई और पुणे में इस वीकेंड बारिश का दौर जारी रहेगा. भारत मौसम विभाग की 7 दिन की भविष्यवाणी के मुताबिक, 27 जुलाई को मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना है और आसमान सामान्य रूप से बादलों से घिरा रहेगा. बीते 24 घंटे में मुंबई में 97 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, और तापमान 25°C से 29°C के बीच रहा. अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. खासतौर पर निचले और जलभराव वाले इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ऑपरेशन सिंदूर पर कल से लोकसभा और राज्यसभा में होगी चर्चा- रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर कल से लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा होगी. जब से संसद का सत्र शुरू हुआ है तभी से हम इसके लिए तैयार थे लेकिन विपक्ष की यह मंशा नहीं थी. वे(विपक्ष) केवल खबरों में बने रहना चाहते हैं. चर्चा करने से समाधान निकलता है लेकिन वे केवल चर्चा से भागते हैं. देश की जनता सब देखती है. आपको चुनकर केवल इसलिए नहीं भेजा गया कि आप (सदन में) दिन भर शोर करें और पर्चे फाड़कर फेंके. हम कल बताएंगे कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हमने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
#WATCH | रांची: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर पर कल से लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा होगी। जब से संसद का सत्र शुरू हुआ है तभी से हम इसके लिए तैयार थे लेकिन विपक्ष की यह मंशा नहीं थी... वे(विपक्ष) केवल खबरों में बने रहना चाहते हैं... चर्चा करने से समाधान निकलता… pic.twitter.com/9EDCCNL7kG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तमिलनाडु में खाद की किल्लत, किसानों को नहीं मिल रहा उर्वरक
तमिलनाडु के तिरुचि जिले में इस बार कुरुवाई धान की खेती का रकबा पिछले साल से ज्यादा यानी करीब 15,000 एकड़ तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि पिछले साल यह 12,000 एकड़ था. लेकिन किसान यूरिया और डीएपी जैसे खादों की भारी कमी से परेशान हैं. उन्हें सहकारी समितियों और निजी दुकानों दोनों जगह खाद आसानी से नहीं मिल रही है. ऐसे में किसानों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मौसम में लगभग 25,000 टन खाद की जरूरत है, लेकिन जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (PACCS) के पास सिर्फ 4,046 टन खाद मौजूद है, जिसमें 877 टन यूरिया, 635 टन डीएपी, 1,608 टन कॉम्प्लेक्स खाद, 778 टन एमओपी और 146 टन सिंगल सुपर फॉस्फेट शामिल हैं. निजी दुकानदारों का कहना है कि उन्हें भी PACCS के बराबर ही खाद मिल रही है. हालांकि किसान आरोप लगा रहे हैं कि निजी व्यापारियों को PACCS की तुलना में ज्यादा मात्रा में खाद दी जा रही है. उनका कहना है कि PACCS और निजी दुकानों के जरिए कुल मिलाकर करीब 15,000 टन खाद ही उपलब्ध कराई गई है, जो जरूरत से काफी कम है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भारत आज मजबूत स्थिति में, अमेरिका के साथ चल रही है बहुत अच्छी बातचीत
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत आज मजबूती की स्थिति से, विश्वास की स्थिति से बातचीत करता है. हमारा यही विश्वास हमें लगातार अच्छे मुक्त व्यापार समझौते करने के लिए प्रोत्साहित करता है. भविष्य में भी, चाहे वह न्यूजीलैंड हो, ओमान हो, अमेरिका हो या 27 देशों का यूरोपीय संघ हो, भारत के समझौते बहुत सोची-समझी रणनीति के साथ होंगे. अमेरिका के साथ हमारी बातचीत बहुत अच्छी चल रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि अक्टूबर-नवंबर 2025 की समय-सीमा में हम एक अच्छा समझौता कर लेंगे, जो प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मिलकर द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए तय किया था.
#WATCH | मुंबई: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "भारत आज मजबूती की स्थिति से, विश्वास की स्थिति से बातचीत करता है। हमारा यही विश्वास हमें लगातार अच्छे मुक्त व्यापार समझौते करने के लिए प्रोत्साहित करता है... भविष्य में भी, चाहे वह न्यूज़ीलैंड हो, ओमान हो, अमेरिका हो या 27 देशों… pic.twitter.com/aFR5BZwrWV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
चोल साम्राज्य का दौर भारत के स्वर्णिम युगों में से एक था- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतिहासकार मानते हैं कि चोल साम्राज्य का दौर भारत के स्वर्णिम युगों में से एक था. चोल साम्राज्य ने भारत को लोकतंत्र की जननी कहने की परंपरा को भी आगे बढ़ाया. इतिहासकार लोकतंत्र के नाम पर ब्रिटेन के मैग्ना कार्टा की बात करते हैं. लेकिन कई सदियों पहले, चोल साम्राज्य में लोकतांत्रिक पद्धति से चुनाव होते थे. हम ऐसे कई राजाओं के बारे में सुनते हैं जो दूसरे स्थानों पर विजय प्राप्त करने के बाद सोना, चांदी या पशुधन लाते थे. लेकिन राजेंद्र चोल गंगाजल लेकर आए.
#WATCH | अरियालुर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इतिहासकार मानते हैं कि चोल साम्राज्य का दौर भारत के स्वर्णिम युगों में से एक था। चोल साम्राज्य ने भारत को लोकतंत्र की जननी कहने की परंपरा को भी आगे बढ़ाया। इतिहासकार लोकतंत्र के नाम पर ब्रिटेन के मैग्ना कार्टा की बात… pic.twitter.com/wispWOPeMa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
समस्याओं को सुलझाने और सामान्य स्थिति की ओर बढ़ने के लिए बातचीत शुरू- मुख्य न्यायाधीश
जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए समान अधिकार सम्मेलन पर भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी पहल थी कि लंबे समय के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सभी हिस्सों से इतने सारे वकील एक साथ इकट्ठा हुए. समस्याओं को सुलझाने और सामान्य स्थिति की ओर बढ़ने के लिए बातचीत शुरू की. मुझे विश्वास है कि यह सम्मेलन कश्मीर में सामान्य स्थिति और शांति लाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा.
#WATCH श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए समान अधिकार सम्मेलन पर भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर. गवई ने कहा, "यह एक बहुत बड़ी पहल थी कि लंबे समय के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सभी हिस्सों से इतने सारे वकील एक साथ इकट्ठा हुए। समस्याओं को सुलझाने और सामान्य स्थिति… pic.twitter.com/1NTA4jDudd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
किसान हमारी प्राथमिकता हैं और उनकी समृद्धि से ही राज्य का विकास संभव है
बिहार के उप-मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि सरकार किसानों की कमाई में इजाफा करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए राज्य में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. उन्होंने किसानों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि उनके सुझावों के आधार पर इन योजनाओं में आवश्यक सुधार किए जाएंगे. उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हमारी प्राथमिकता हैं और उनकी समृद्धि से ही राज्य का विकास संभव है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मनसा देवी मंदिर हादसा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायलों से मिलने के लिए हरिद्वार हुए रवाना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए देहरादून से हरिद्वार के जिला अस्पताल का दौरा करने के लिए रवाना हुए.
#WATCH उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए देहरादून से हरिद्वार के जिला अस्पताल का दौरा करने के लिए रवाना हुए। pic.twitter.com/KZsg0wBtCC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रशांत किशोर को चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर देनी चाहिए- सांसद पप्पू यादव
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि चिराग पासवान और प्रशांत किशोर एक हो चुके हैं. प्रशांत किशोर को चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर देनी चाहिए. प्रशांत जी परेशान आत्मा हैं. चिराग जी उधर छोड़िए और इधर आइए. हम चाहते हैं कि इधर आइए. सभी को पता है कि अगर ये कुछ भी सीट जीतेंगे तो JDU के लिए दिक्कत होगी, नीतीश जी के लिए दिक्कत है. महागठबंधन में भी एक दो लोग हैं. चिराग जी को अगर उधर पसंद नहीं है तो हम उनका स्वागत करेंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
PM मोदी ने तमिलनाडु के अरियालुर में गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में की पूजा, उत्सव में लेंगे हिस्सा
तमिलनाडु के अरियालुर में PM नरेंद्र मोदी ने गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में पूजा की. PM मोदी गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिराई महोत्सव के साथ महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के उत्सव में भाग ले रहे हैं.
#WATCH अरियालुर, तमिलनाडु: PM नरेंद्र मोदी ने गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में पूजा की।
PM मोदी गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिराई महोत्सव के साथ महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के उत्सव में भाग ले रहे हैं।
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/omNAGlWV6c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओडिशा में अब पारंपरिक खुशबूदार और बिना खुशबू वाले गैर-बासमती को मिलेगा बढ़ावा
ओडिशा के सुन्दरगढ़ जिले में अब पारंपरिक खुशबूदार और बिना खुशबू वाले गैर-बासमती धान की जैविक खेती को बढ़ावा देने की योजना का विस्तार कर दिया गया है. 2025-26 के खरीफ सीजन में इस योजना के तहत 3,000 हेक्टेयर और जोड़े गए हैं, जिससे अब कुल 8,300 हेक्टेयर जमीन इस योजना के तहत कवर हो चुकी है. ऐसे इस योजना की शुरुआत साल 2023-24 में हुई थी, जब पहले चरण में सुबडेगा, बलिशंकरा, लेफ्रीपड़ा, राजगांगपुर और बरगांव ब्लॉकों में 1,000 हेक्टेयर में खेती शुरू की गई थी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मन की बात कार्यक्रम पर बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव, भोपाल को लेकर कही ये बात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड पर कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल को मिले स्थान का भी जिक्र किया है. प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश में चल रहे कार्यक्रमों को उजागर कर लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं.
#WATCH | भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड पर कहा, "... प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल को मिले स्थान का भी जिक्र किया है... प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश… pic.twitter.com/C2UTy5gtD7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओडिशा के क्योंझर के राधाकृष्ण संकीर्तन मंडली का पीएम मोदी ने किया जिक्र, जानें वजह
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आगे कहा कि ओडिशा के क्योंझर जिले में राधाकृष्ण संकीर्तन मंडली नाम की एक टोली है. भक्ति के साथ-साथ, ये टोली आज पर्यावरण संरक्षण का भी मंत्र जप रही है. इस पहल की प्रेरणा हैं, प्रमिला प्रधान जी. पीएम मोदी ने कहा कि जंगल और पर्यावरण की रक्षा के लिए उन्होंने पारंपरिक गीतों में नए बोल जोड़े, नए संदेश जोड़े. उनकी टोली गांव-गांव गई. गीतों के माध्यम से लोगों को समझाया कि जंगल में लगने वाली आग से कितना नुकसान होता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
चिराग पास्वान के बयान पर RJD सांसद का हमला, कहा- आप पीएम और अमित शाह के बहुत करीबी हैं..
RJD सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री चिराग पास्वान के बयान पर कहा कि आप तो प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के बहुत करीबी हैं, फैक्ट फाइंडिंग टीम बंगाल जाएगी, बिहार क्यों नहीं जाएगी? मैं ये नहीं कह रहा कि आप इस्तीफा दें, लेकिन फैक्ट फाइंडिंग टीम की मांग करें. कौन जिम्मेदार है? आप प्रशासन कहते हैं, शासन में कौन है? प्रशासन कहकर पर्दा डालने की कोशिश मत कीजिए, खुलकर कहिए आप केंद्रीय मंत्रिमंडल में हैं.
#WATCH | दिल्ली: RJD सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री चिराग पास्वान के बयान पर कहा, "...आप तो प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के बहुत करीबी हैं, फैक्ट फाइंडिंग टीम बंगाल जाएगी, बिहार क्यों नहीं जाएगी? मैं ये नहीं कह रहा कि आप इस्तीफा दें, लेकिन फैक्ट फाइंडिंग टीम की मांग करें...… pic.twitter.com/BKOqCFxgCN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सफाई कर्मचारी आयोग के गठन पर उपेंद्र कुशवाहा ने जताई खुशी, कहा- स्वागतयोग्य फैसला
RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का जो निर्णय लिया गया है वह स्वागतयोग्य है. इससे उनका लाभ होगा, यह बहुत अच्छा है.
#WATCH | पटना, बिहार: RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "...सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का जो निर्णय लिया गया है वह स्वागतयोग्य है। इससे उनका लाभ होगा, यह बहुत अच्छा है।" pic.twitter.com/gVfKboiIY0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में हमारे बिल्हा जिले का जिक्र किया, हमारे लिए खुशी की बात
छत्तीसढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड पर कहा कि आज प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 124वां एपिसोड था. यह बहुत सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत पुरस्कृत हमारे बिल्हा जिले का जिक्र किया. यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है. हमारे कई शहरों को भी राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया गया है.
#WATCH | रायपुर: छत्तीसढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड पर कहा, "आज प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 124वां एपिसोड था... यह बहुत सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत पुरस्कृत हमारे बिल्हा… pic.twitter.com/avIF7WZ4Ki
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- भारत की संस्कृति का बहुत बड़ा आधार हमारे त्योहार और परम्पराएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि भारत की संस्कृति का बहुत बड़ा आधार हमारे त्योहार और परम्पराएं है, लेकिन हमारी संस्कृति की जीवंतता का एक और पक्ष है ये पक्ष है अपने वर्तमान और अपने इतिहास को डॉक्यूमेंट करते रहना. हमारी असली ताकत वो ज्ञान है, जिसे सदियों से पांडुलिपियां के रूप में सहेजा गया है. इन पांडुलिपियों में विज्ञान है, चिकित्सा की पद्धतियां हैं, संगीत है, दर्शन है, और सबसे बड़ी बात वो सोच है, जो, मानवता के भविष्य को उज्ज्वल बना सकती हैं. ऐसे असाधारण ज्ञान को, इस विरासत को सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
झालावाड़ स्कूल हादसे पर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
झालावाड़ में पिपलौदी प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से 7 बच्चों की मृत्यु पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. ये विषय है कि हम ऐसे सारे विद्यालयों और सार्वजनिक भवनों का एक बार आकलन करें और उनका ऑडिट करें ताकि भविष्य में ऐसा कोई हादसा ना हो. राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सारे सरकारी विद्यालयों का इस तरह का ऑडिट करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है.
#WATCH जोधपुर, राजस्थान: झालावाड़ में पिपलौदी प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से 7 बच्चों की मृत्यु पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। ये विषय है कि हम ऐसे सारे विद्यालयों और सार्वजनिक भवनों का एक बार आकलन करें और उनका… pic.twitter.com/245SdpYgm4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत और कई घायल
उत्तराखंड के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. भगदड़ में 6 लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त किया.
#WATCH हरिद्वार, उत्तराखंड: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। भगदड़ में 6 लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हैं। pic.twitter.com/GKPRubGrCu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते से पंजाब को फायदा, बढ़ेगा बासमती का निर्यात
हाल ही में लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टारमर की मौजूदगी में भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA) साइन किया गया है. इस समझौते से भारत के बासमती चावल के निर्यात को खासतौर पर पंजाब के किसानों और एग्री-एक्सपोर्ट सेक्टर को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. अब ब्राउन राइस पर कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है, जिससे भारतीय निर्यातकों को उम्मीद है कि यूके को बासमती चावल का निर्यात जल्द ही 1.85 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 2.5 लाख मीट्रिक टन सालाना तक पहुंच जाएगा. फिलहाल, यूके हर साल करीब 3 लाख मीट्रिक टन बासमती चावल आयात करता है.
द न्यूज इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्यातकों का मानना है कि इस समझौते से अब भारत और पाकिस्तान के बीच बराबरी की स्थिति बन गई है. पहले भारत को टैरिफ में नुकसान होता था, जिससे पाकिस्तान को फायदा मिलता था. बासमती राइस मिलर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस-प्रेसिडेंट रंजीत सिंह जोसन ने कहा कि यह समझौता भारत के लिए बड़े मौके लेकर आया है. अब तक यूके के बासमती बाजार में भारत की हिस्सेदारी 55 फीसदी और पाकिस्तान की 44 फीसदी थी, जिसकी वजह उनके चावल में कम कीटनाशक स्तर और पारंपरिक पहचान थी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आने वाले विधानसभा चुनाव में राजद का सूपड़ा साफ होने वाला है- भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल
RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव की मजबूरी है. उन्हें पता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का सूपड़ा साफ होने वाला है. तेजस्वी यादव जैसे लोग अगर कानून व्यवस्था की बात करें तो मुझे हैरानी होती है. जब लालू जी सत्ता में थे उस वक्त कानून व्यवस्था की क्या स्थिति थी?... अपराधियों, माफियाओं को संरक्षण मिलता था. आज बिहार में कानून का राज है. इसलिए बेहतर होगा कि तेजस्वी यादव हमें कानून का पाठ न पढ़ाएं.
#WATCH दिल्ली: RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "तेजस्वी यादव की मजबूरी है। उन्हें पता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का सूपड़ा साफ़ होने वाला है। तेजस्वी यादव जैसे लोग अगर क़ानून व्यवस्था की बात करें तो मुझे हैरानी होती है। जब… pic.twitter.com/bnovC3MS5R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
महाराष्ट्र की वाशी एपीएमसी मंडी में टमाटर महंगा, 45 रुपये किलो होलसेल रेट
वाशी के एपीएमसी होलसेल मार्केट में टमाटर के दाम में तेज बढ़ोतरी देखी गई. गुरुवार को जहां कीमतें 30 से 35 रुपये प्रति किलो थीं, वहीं शनिवार को ये 40 से 45 रुपये तक पहुंच गईं. खुदरा बाजार में भी दाम 40 से बढ़कर 60 रुपये किलो हो गए. एपीएमसी में टमाटर की सप्लाई कम हो रही है और जो माल आ रहा है, उसकी क्वालिटी भी ठीक नहीं है. व्यापारियों का कहना है कि टमाटर छांटने के दौरान काफी खराब माल निकल रहा है, जिससे सप्लाई घट गई है और दाम बढ़ रहे हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुंबई में टमाटर हुआ महंगा, 60 रुपयो किलो हुई कीमत
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में टमाटर काफी महंगा हो गया है. जो टमाटर कुछ दिन पहले तक 40 रुपये किलो बिक रहा था, अब उसकी कीमत 60 रुपये हो गई है. इससे आम उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ा है. वहीं. व्यापारियों का कहना है कि आने वाले त्योहारी सीजन में टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियों की कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हापुड़ जंक्शन पर भी रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, लोगों के लिए यात्रा करना हुआ आसान
मेरठ सिटी - लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव हापुड़ जंक्शन शुरु हुआ. भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि जनता के लिए ये सरकार की बहुत अच्छी पहल है. हापुड़ वासियों के लिए बहुत सुविधा हो गई है. जिस प्रकार से रेलवे का विकास हो रहा है उसके लिए हम प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बहुत धन्यवाद करते हैं.
#WATCH हापुड़, उत्तर प्रदेश: मेरठ सिटी - लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव हापुड़ जंक्शन शुरु हुआ।
भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, "जनता के लिए ये सरकार की बहुत अच्छी पहल है। हापुड़ वासियों के लिए बहुत सुविधा हो गई है। जिस प्रकार से रेलवे का विकास हो रहा है उसके लिए हम… pic.twitter.com/2VRolv2NU3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
धान की फसल में फैली गंभीर बीमारी, किसानों को नुकसान
पंजाब के छह जिलों के धान किसान एक बार फिर उस खतरनाक वायरस से जूझ रहे हैं, जो फसल की बढ़त रोक देता है और पैदावार पर असर डालता है. लगातार तीसरे साल यह वायरस खड़ी फसल पर हमला कर चुका है.इस वायरस को 'सदर्न राइस ब्लैक स्ट्रीक्ड ड्वार्फ वायरस' भी कहा जाता है. इसकी मौजूदगी रूपनगर (रोपड़), नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर और मोहाली के धान के खेतों में देखी गई है. चूंकि धान की रोपाई अभी हाल ही में पूरी हुई है,इसलि किसानों को ज्यादा नुकसान की संभावना है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हमारे लोगों ने हमारे तिरंगे के सम्मान के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए- BJP नेता
भाजपा नेता शगुन परिहार ने कहा कि आज मैं उनके (इश्तियाक अहमद) माता-पिता से मिली. उनकी मां की आंखें आंसुओं से भर आईं. यह बलिदान हमें हमारे वीरों की याद दिलाता है. हमारे लोगों ने हमारे तिरंगे के सम्मान के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. तभी तो आज हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राजस्थान में तीज उत्सव में शामिल होने के लिए राजदूतों को किया गया आमंत्रित- दीया कुमारी
राज्य में तीज उत्सव पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि हम जयपुर में बड़े पैमाने पर तीज की शोभायात्रा का आयोजन कर रहे हैं. छोटी चौपड़ पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा. इसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है. दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिला उद्यमी स्टॉल संभालेंगी. यह महिलाओं के लिए विशेष उत्सव है. यह पूरे राजस्थान में मनाया जाता है. पर्यटकों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है. सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है. हमने दूतावासों से कई राजदूतों को आमंत्रित किया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जब तक हिंदू धर्म में समानता नहीं आएगी, तब तक देश में धर्मांतरण को कोई नहीं रोक सकता
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि जब तक हिंदू धर्म में समानता नहीं आएगी, तब तक देश में धर्मांतरण को कोई नहीं रोक सकता.
फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश: सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा, "जब तक हिंदू धर्म में समानता नहीं आएगी, तब तक देश में धर्मांतरण को कोई नहीं रोक सकता..." (26.07) pic.twitter.com/ENuRw6QVmT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मक्के की फसल में फैली गंभीर बीमारी, किसानों को होगा नुकसान
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में फॉल आर्मीवॉर्म (FAW) की भारी संख्या में मौजूदगी दर्ज की गई है, जिससे मक्के की फसल को बड़ा खतरा पैदा हो गया है और किसानों में चिंता बढ़ गई है. कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उत्तर जोन के कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, ऊना और चंबा जिले में FAW का काफी बड़े स्तर पर संक्रमण देखा गया है. इस जोन में लगभग 1.70 लाख हेक्टेयर में मक्के की बुवाई की गई है. 22 जुलाई तक ऊना जिले में फॉल आर्मीवॉर्म का संक्रमण करीब 15 फीसदी पाया गया है. हमीरपुर में 10-12 फीसदी, कांगड़ा के निचले हिस्सों में 12 फीसदी, चंबा में 10 फीसदी और मंडी जिले की कुछ जगहों पर 8 से10 फीसदी संक्रमण की सूचना मिली है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, हर क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज के समय में प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं. वे लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. उन्होंने हर क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाया है. उनके कारण पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है.
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "आज के समय में प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। वे लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। उन्होंने हर क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाया है। उनके कारण पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है..."… pic.twitter.com/vPqFkV3jqM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मेरा वर्षों से चौपाल से जुड़ाव रहा है, मैं इसकी प्रशंसक हूं- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मेरा वर्षों से चौपाल से जुड़ाव रहा है. मुझे ध्यान है जब मैं पहली बार निगम पार्षद चुनी गई थी तब हमने हैदरपुर क्षेत्र में चौपाल का कार्यक्रम किया था. उस वक्त स्वयं अरुण जेटली जी आए थे. हमने अरुण जेटली जी के हाथों से ही सैकड़ों बहनों को चौपाल का ऋण दिया था. मैं तब भी इस प्रोजेक्ट की प्रशंसा करती थी और आज भी मैं इसकी प्रशंसक हूं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
IMD ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा के लिए जारी किया रेड अलर्ट, होगी भारी बारिश
भारत मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, पूर्वी और दक्षिण भारत के 13 राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है, जहां लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है. बारिश का यह कहर बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम की वजह से हो रहा है, जिससे दक्षिणी पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. शुक्रवार को मध्य प्रदेश में जमकर बारिश हुई, जिसमें सिंगरौली में 7 इंच तक पानी गिरा.