Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में कई जगह किसान पंचायत और बैठकें हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.
बिजली सब्सिडी पर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला

Agriculture News Today Live Updates 15th April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिजली सब्सिडी पर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला
दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने कहा, "आज दिल्ली कैबिनेट ने बिजली सब्सिडी पर फैसला लिया है. आज एक विशेष प्रस्ताव में दिल्ली कैबिनेट ने किसानों के लिए सब्सिडी, 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के लिए सब्सिडी, वकीलों के चैंबर और मौजूदा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है. यह 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों और वकीलों के लिए एक बड़ा फैसला है. लगातार यह दुष्प्रचार किया जा रहा था कि दिल्ली सरकार सब्सिडी बंद कर देगी. दिल्ली कैबिनेट के इस फैसले से यह दुष्प्रचार बंद हो गया है. स्वघोषित बेरोजगार नेता हर दिन ऐसे झूठ फैलाते रहेंगे. लेकिन दिल्ली सरकार अपनी गति से काम करेगी और ऐसे सभी झूठों को रद्द करेगी."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम मित्र पार्क योजना के जरिए 1 लाख युवाओं को रोजागर देने की तैयारी
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने पीएम मित्र पार्क योजना के माध्यम से रतलाम और आप-पास के क्षेत्रों में 1 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे. उन्होंने रतलाम जिले के विधायक सभागार में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के सातवें अखिल भारतीय अधिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ कर विचार साझा किये. उन्होंने कहा कि कौशल विकास, रोजगार के अवसरों का सृजन और बेहतर कार्य वातावरण सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन जारी है. यह अधिवेशन निःसंदेह श्रमिकों के अधिकारों को सुदृढ़ करने और उनके सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सपा में बाहरी लोगों का स्वागत है..अखिलेश बोले- भाजपा PDA से घबराई है
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बाहर के प्रदेशों में भी बड़ी संख्या में लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी की कोशिश होगी कि जो लोग दूसरे दलों से (पार्टी में) आना चाहते हैं, उनको शामिल करके PDA की लड़ाई को हम और मजबूत बनाने का काम करेंगे. भाजपा का जो काम करने का तरीका है उससे यही लग रहा है कि PDA की ताकत से वो घबराए हुए हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार में बागवानी फसलों पर सब्सिडी की घोषणा, किसानों की लागत घटाएगी सरकार
बिहार में बागवानी और जल उपयोग दक्षता को बढ़ावा देने हेतु सरकार दृढ़ संकल्पित. राज्य सरकार ने घोषणा की है कि
आम और लीची की खेती के लिए 50 प्रतिशत तक तथा केला और पपीता के लिए 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा.
ड्रिप और स्प्रिंकलर जैसी माइक्रो इरिगेशन तकनीकों को अपनाने वाले किसानों को 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा.
किसानों की आय में वृद्धि और युवाओं को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा,
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मानसून 2025 पूर्वानुमान पर घोषणा कर रहा है मौसम विभाग
भारत मौसम विज्ञान विभाग 15 अप्रैल 2025 को 3 बजे भारतीय मानक समय पर लोधी रोड नई दिल्ली-110003 स्थित महिका हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है, जिसमें दक्षिण-पश्चिम मानसून 2025 का दीर्घावधि पूर्वानुमान जारी किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. एम. रविचंद्रन, सचिव, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और डॉ. एम. महापात्रा, उप महाप्रबंधक, आईएमडी प्रेस और मीडिया को संबोधित करेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
लातों के भूत बातों से कहां मानते हैं.. मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम की तीखी टिप्पणी
हरदोई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...बंगाल जल रहा है. राज्य की मुख्यमंत्री चुप हैं. वह दंगाइयों को 'शांतिदूत' कहती हैं. लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं? लेकिन धर्मनिरपेक्षता के नाम पर इन लोगों ने दंगाइयों को दंगे करने की पूरी छूट दे रखी है. पिछले एक हफ्ते से पूरा मुर्शिदाबाद जल रहा है. लेकिन सरकार मौन है। ऐसी अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए." (एएनआई)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, CCTV फुटेज से तलाशे जा रहे आरोपी
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर कल भागलपुर और टिकनी स्टेशनों के बीच स्थित हाटपुरैनी हॉल्ट के पास पथराव की घटना हुई. पथराव के परिणामस्वरूप कोच नंबर C2 (सीट नंबर 53 और 54) की खिड़की का शीशा टूटा हुआ पाया गया. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. अपराधियों की पहचान के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है. मालदा DRM मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि RPF अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करने और कानून के अनुसार उनसे निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. मालदा DRM मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि भागलपुर से हावड़ा जाने वाली 22310 वंदे भारत एक्सप्रेस शाम बजे भागलपुर से रवाना होती है. 14 तारीख को हमें सूचना मिली कि भागलपुर के पास स्थित हाटपुरानी हॉल्ट पर कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया है. कोच C2 की सीट नंबर 53 और 54 के शीशे को थोड़ा नुकसान पहुंचा है. हमने विस्तृत जांच शुरू कर दी है. RPF ने पूछताछ शुरू कर दी है. वंदे भारत एक्सप्रेस के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
तमिलनाडु के 200 गांववालों को अपनी जमीन वक्फ संपत्ति घोषित करने का मिला नोटिस
तमिलनाडु के वेल्लोर में कट्टुकोलाई गांव के करीब 150 परिवारों ने दावा किया है कि उन्हें अपनी जमीन को वक्फ संपत्ति घोषित करने वाले नोटिस मिले हैं. हिंदू मुन्नानी संगठन के पदाधिकारी प्रवीण कुमार कहते हैं, "कट्टुकोलाई गांव के करीब 150 ग्रामीणों को विरिंचीपुरम की सैयद अली मस्जिद से एक नोटिस मिला है. नोटिस में दावा किया गया है कि गांव की जमीन वक्फ संपत्ति की है. कट्टुकोलाई में 4 पीढ़ियां रह रही हैं, उन्होंने अपना कर भी चुकाया है. हम कलेक्टर से मिले और उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि जमीन सरकार की है और वक्फ संपत्ति नहीं है. एक अन्य पदाधिकारी महेश कहते हैं, "वक्फ विधेयक हाल ही में पारित हुआ है और अचानक, उन्होंने जमीन के लिए टैक्स मांगना शुरू कर दिया है. वेल्लोर में कई ग्रामीणों को इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. एक ग्रामीण ने कहा, "हमारी ज़मीन पंजीकृत है, हमने जल कर का भुगतान किया है, लेकिन अब हमें एक नोटिस मिला है जिसमें कहा गया है कि यह ज़मीन वक्फ संपत्ति है. 200 परिवारों को यह नोटिस मिला है.
Vellore, Tamil Nadu | A Hindu Munnani functionary, Praveen Kumar, says, "Around 150 villagers of Kattukollai village received a notice from Syed Ali Masjid at Virinchipuram. The notice claims that village's land belongs to Waqf property...4 generations have been living in… pic.twitter.com/DwRVmrQTe5
— ANI (@ANI) April 15, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कर्नाटक में मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेलवे अमला मौके पर पहुंचा
कर्नाटक के बेलगावी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मालगाड़ी महाराष्ट्र के मिराज की ओर जा रही थी. बेलगावी रेलवे पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया. जांच और बहाली का काम जारी है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग की घटना साजिश है- कांग्रेस नेता
लखनऊ: कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की घटना पर कहा, "ये बड़ी लापरवाही का नतीजा लगता है, या आपराधिक साजिश है ये सरकार को बताना पड़ेगा. आग लगने के कारणों की जांच होनी चाहिए. दोषियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई होनी चाहिए." वहीं, अस्पताल के दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के डीजी हेल्थ डॉक्टर रतन पाल सिंह ने बताया, "सभी बिन्दुओं पर जांच करा रहे हैं, जांच के बाद ही आग लगने का कारण पता चल पाएगा." (एएनआई)
-
Posted By: Kisan India
मैं खुद करूंगा प्राकृतिक खेती, तभी किसान भी प्रेरित होंगे"- कृषि मंत्री का बड़ा बयान
कृषि मंत्री ने प्राकृतिक खेती को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती केवल भाषण देने से नहीं होगी, इसके लिए खुद पहल करनी होगी. उन्होंने बताया कि एक जिम्मेदार मंत्री होने के नाते वे खुद भी प्राकृतिक खेती की शुरुआत कर रहे हैं, ताकि किसानों को प्रेरणा मिल सके. मंत्री ने यह भी कहा कि अगर सही तरीके से की जाए तो प्राकृतिक खेती से उत्पादन में कोई कमी नहीं आएगी और इससे धरती का स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहेगा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहद जरूरी है.
-
Posted By: Kisan India
पुंछ के लसाना गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, इलाके में तलाशी अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में एक बार फिर तनाव का माहौल बन गया है. सोमवार रात सुरनकोट के लसाना गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. जैसे ही सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली, उन्होंने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान थोड़ी देर के लिए दोनों ओर से गोलीबारी हुई. सेना ने जानकारी दी कि ऑपरेशन में और जवानों को जोड़ा गया है और आतंकियों को घेरने के लिए तलाशी अभियान लगातार जारी है. फिलहाल स्थिति पर सुरक्षा बलों की पैनी नजर है.
-
Posted By: Kisan India
पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी
पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम का मिजाज काफी बदला-बदला रहेगा. बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम जैसे इलाकों में गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है.15 अप्रैल को ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी है, वहीं 16 से 18 अप्रैल के बीच असम और मेघालय में भारी बारिश होगी और 17 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी तेज बारिश हो सकती है. साथ ही झारखंड में 15 अप्रैल को ओलावृष्टि का भी खतरा है. वहीं पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में तेज़ आंधी (50-60 किमी/घंटा) चलने की संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान, गुजरात और पंजाब में लू की स्थिति
राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में लू का प्रकोप रहेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि 15 से 19 अप्रैल के बीच राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में लू और भीषण लू की स्थिति बनी रहेगी. गुजरात में भी 17 अप्रैल तक गर्म और उमस भरे दिन सताएंगे.
-
Posted By: Kisan India
नेपाल में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता दर्ज
मंगलवार को नेपाल में 4.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र (NCS) के अनुसार, यह भूकंप ज़मीन से 25 किलोमीटर की गहराई में आया, जिससे इसके बाद के झटकों की संभावना बनी हुई है. विशेषज्ञों के अनुसार, कम गहराई वाले भूकंप ज्यादा खतरनाक होते हैं क्योंकि उनका असर सतह पर तेज होता है और इससे ज्यादा नुकसान की आशंका रहती है. बता दें, नेपाल दुनिया के 11वें सबसे ज्यादा भूकंप प्रभावित देशों में शामिल है.
-
Posted By: Kisan India
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से होगी मुलाकात
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि आज उनकी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से आधिकारिक मुलाकात होगी. तेजस्वी यादव ने कहा, "आज हमारी औपचारिक बैठक है. इसमें हम बिहार को लेकर चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे."
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश में 9 IAS अफसरों के देर रात तबादले, कई महत्वपूर्ण विभागों में बदलाव
उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात बड़े प्रशासनिक बदलाव करते हुए 9 IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. समीर वर्मा को सचिव समाज कल्याण विभाग से महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किया गया, जबकि भूपेंद्र एस चौधरी को सचिव लोक निर्माण विभाग से आयुक्त खाद्य एवं रसद उत्तर प्रदेश बना दिया गया. इसके अलावा, डॉक्टर हीरालाल को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल ऑफिसर से आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसी तरह, अन्य अधिकारियों के पदों में भी बदलाव किए गए हैं, जिनका उद्देश्य राज्य में प्रशासनिक कार्यों की गति और प्रभावशीलता को बढ़ाना है.
-
Posted By: Kisan India
हथियार छोड़ने वालों को सम्मान और लाखों की मदद देगी छत्तीसगढ़ सरकार
छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलवाद से निपटने के लिए नई आत्मसमर्पण नीति लागू की है, जिसके तहत हिंसा का रास्ता छोड़ने वाले नक्सलियों को सुरक्षा, सम्मान और लाखों रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. एलएमजी के साथ आत्मसमर्पण करने पर 5 लाख, एके-47 पर 4 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. सामूहिक आत्मसमर्पण करने वालों को दोगुनी इनामी राशि और नक्सल मुक्त घोषित गांवों में 1 करोड़ रुपये तक के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी.
-
Posted By: Kisan India
देशभर में मौसम का बदला मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 15 से 20 अप्रैल तक देश के कई हिस्सों में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में जहां तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, वहीं राजस्थान, गुजरात, पंजाब जैसे इलाकों में लू और भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल सकता है. पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते ओलावृष्टि की चेतावनी है.