Ajit Pawar Plane crash: प्लेन क्रैश में डिप्टी CM अजित पवार समेत 5 लोगों का निधन, जानिए कैसे और कहां हुआ हादसा
यह हादसा महाराष्ट्र के बारामती क्षेत्र में हुआ, जो अजित पवार का गृह क्षेत्र माना जाता है. बारामती पुणे जिले में स्थित है और यहां का हवाई अड्डा मुख्य रूप से छोटे विमानों और VIP मूवमेंट के लिए इस्तेमाल होता है. अजित पवार अक्सर अपने क्षेत्र के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए इसी मार्ग से यात्रा करते हैं.
महाराष्ट्र की राजनीति बुधवार सुबह उस समय गहरे सदमे में डूब गई, जब उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई. रिपोर्ट्स के अनुसार 66 वर्षीय अजित पवार का चार्टर्ड विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है. इस खबर के सामने आते ही राज्य भर में शोक की लहर दौड़ गई और राजनीतिक गलियारों में सन्नाटा पसर गया.
लैंडिंग के दौरान कैसे हुआ हादसा
माडिया रिपोर्ट के अनुसार विमान जैसे ही बारामती एयरस्ट्रिप पर उतरने की कोशिश कर रहा था, उसी समय उसका संतुलन बिगड़ गया. पायलट द्वारा कंट्रोल खोने की आशंका जताई जा रही है, जिसके बाद विमान को क्रैश लैंडिंग करनी पड़ी. चश्मदीदों का कहना है कि लैंडिंग के दौरान तेज आवाज हुई और विमान का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि हादसे के पीछे की असली वजह क्या रही, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
विमान में कौन-कौन था सवार
अजित पवार विमान हादसे को लेकर DGCA यानी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन का अहम बयान सामने आया है. DGCA के अनुसार इस विमान में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ दो अन्य यात्री और दो क्रू मेंबर, जिनमें पायलट इन कमांड (PIC) और फर्स्ट ऑफिसर (FO) शामिल थे, सवार थे. DGCA ने स्पष्ट किया है कि इस हादसे में विमान में मौजूद कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा.
कहां हुआ हादसा और क्यों है यह इलाका अहम
यह हादसा महाराष्ट्र के बारामती क्षेत्र में हुआ, जो अजित पवार का गृह क्षेत्र माना जाता है. बारामती पुणे जिले में स्थित है और यहां का हवाई अड्डा मुख्य रूप से छोटे विमानों और VIP मूवमेंट के लिए इस्तेमाल होता है. अजित पवार अक्सर अपने क्षेत्र के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए इसी मार्ग से यात्रा करते हैं. इसी कारण यह हादसा राजनीतिक रूप से भी काफी संवेदनशील माना जा रहा है.
परिवार और राजनीतिक हलकों की प्रतिक्रिया
हादसे की सूचना मिलते ही पवार परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. रिपोर्ट्स के अनुसार शरद पवार और सुप्रिया सुले उस समय दिल्ली में मौजूद थे. जैसे ही उन्हें हादसे की जानकारी मिली, वे पूरे परिवार के साथ बारामती के लिए रवाना हो गए. परिवार के अन्य सदस्य मुंबई स्थित आवास की ओर निकल पड़े. राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया और इस घटना को राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया.
मौसम या तकनीकी खराबी, जांच के दायरे में कई कारण
हादसे के कारणों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लैंडिंग के समय मौसम खराब था या दृश्यता कम थी, जबकि कुछ जगहों पर तकनीकी खराबी की बात सामने आई है. फिलहाल प्रशासन ने किसी भी वजह की पुष्टि नहीं की है. नागरिक उड्डयन विभाग और अन्य जांच एजेंसियां पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
राहत और बचाव कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है ताकि राहत और जांच कार्य में कोई बाधा न आए. वरिष्ठ अधिकारी लगातार हालात की समीक्षा कर रहे हैं.
13 साल में पांच बार उपमुख्यमंत्री बने अजित पवार
अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के उन नेताओं में गिने जाते थे, जिन्होंने सत्ता और संगठन दोनों स्तरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई. बीते करीब 13 सालों के राजनीतिक सफर में उन्होंने पांच बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने पहली बार 10 नवंबर 2010 को इस पद की जिम्मेदारी संभाली, उस समय राज्य के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण थे. इसके बाद 25 अक्टूबर 2012 को उन्हें दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बनाया गया और तब भी प्रदेश की कमान पृथ्वीराज चव्हाण के हाथों में ही थी. बार-बार इस अहम पद तक पहुंचना उनकी राजनीतिक ताकत, अनुभव और पार्टी में भरोसे का संकेत माना जाता रहा.