Bihar Election 2025: BJP ने जारी की पहली लिस्ट, नंद किशोर यादव का कटा टिकट, देखें 71 कैंडिडेट की सूची
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. नंद किशोर यादव और रामसूरत राय का टिकट कटा, जबकि कई नए चेहरों को मौका मिला है. जानिए किसे कहां से मिला टिकट..
Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मंगलवार (14 अक्टूबर) को भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 71 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए गए हैं. इस बार कई बड़े नेताओं के टिकट कटे हैं, जबकि कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है. हालांकि लोकगायिका मैथिली ठाकुर के बिहार चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने की चर्चाएं तेज थी लेकिन पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं है.
नंद किशोर यादव का कटा टिकट, पटना साहिब से नया चेहरा
बीजेपी की पहली लिस्ट में सबसे बड़ा बदलाव पटना साहिब सीट पर देखने को मिला है. यहां से नंद किशोर यादव का टिकट काटकर रत्नेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है. नंद किशोर यादव सात बार विधायक रह चुके हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं.
उन्होंने टिकट कटने पर कहा, “मैं पार्टी के निर्णय का सम्मान करता हूं. बीजेपी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. नई पीढ़ी के लिए स्वागत है, अभिनंदन है.”
औराई, रीगा समेत कई सीटों पर भी बदलाव
पहली सूची में औराई से रामसूरत राय और रीगा से मंत्री मोतीलाल प्रसाद का टिकट काट दिया गया है. वहीं, सीवान से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा, जेडीयू के पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू की बीजेपी में वापसी हुई है और उन्हें सीतामढ़ी से टिकट दिया गया है.
बीजेपी को मिली 101 सीटें, जल्द आएगी दूसरी लिस्ट
एनडीए में सीट बंटवारे के बाद बीजेपी को 101 सीटें मिली हैं. पहली लिस्ट में 71 नामों का ऐलान हुआ है, जबकि बाकी 30 सीटों के लिए दूसरी लिस्ट जल्द जारी की जाएगी.
प्रमुख सीटों पर उम्मीदवारों की झलक
बेतिया – रेणु देवी
दरभंगा – संजय सरावगी
कटिहार – तारकिशोर प्रसाद
सीवान – मंगल पांडेय
भागलपुर – रोहित पांडेय
तारापुर – सम्राट चौधरी
बांकीपुर – नितिन नबीन
दानापुर – रामकृपाल यादव
जमुई – श्रेयसी सिंह
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए चयनित सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं विजयश्री की अग्रिम शुभकामनाएं।#आएगी_NDA pic.twitter.com/vENiqKpx1w
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 14, 2025
नई रणनीति, नए चेहरे
बीजेपी इस बार चुनाव में नई रणनीति और युवा चेहरों पर भरोसा दिखा रही है. पार्टी का लक्ष्य है कि पुराने और नए नेताओं के अनुभव और ऊर्जा का सही संतुलन बनाकर एनडीए की सत्ता को फिर से कायम रखा जाए.