Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है. देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से लेकर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
यूपी-बिहार मिलकर खेती में करें काम तो पूरा देश बन सकता है समृद्ध, हमारी मिट्टी में बहुत ताकत

IMD का पूर्वानुमान है कि आने वाले 15 जून दिल्ली में गर्मी और बढ़ेगी, जिससे मौसम और ज्यादा परेशान करने वाला हो सकता है. इससे पहले लगातार हुई बारिश, आंधी और तेज हवाओं के चलते तापमान गिर गया था और लोगों को गर्मी से राहत मिली थी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हमारी मिट्टी में खूब ताकत, बस जरूरत है सही ज्ञान और नई तकनीक की
उपमुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्य मिलकर खेती के क्षेत्र में काम करें, तो पूरा उत्तर भारत खाद्य और आर्थिक रूप से समृद्ध बन सकता है. हमारी मिट्टी में खूब ताकत है. बस जरूरत है सही ज्ञान, नई तकनीक और अच्छी नीतियों की. मुझे भरोसा है कि आज जो पहल की जा रही है, वह आने वाले समय में मजबूत किसान, खुशहाल गांव और एक विकसित भारत की नींव बनेगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सोनम रघुवंशी को अस्पताल ले गई पुलिस, अब तक 4 लोग गिरफ्तार
राजा रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के जिला अस्पताल लाया गया. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 3 की पहचान आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाह के रूप में हुई है.
#WATCH | राजा रघुवंशी हत्याकांड | मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के जिला अस्पताल लाया गया।
इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 3 की पहचान आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाह के रूप में हुई है। https://t.co/7qGgqelMW1 pic.twitter.com/1YoxldxLCp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल का पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन, लगाया गंभीर आरोप
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रवींद्र नगर पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया, जिसमें फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई, जिसने कथित तौर पर अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले किशोर लड़के को प्रताड़ित किया. उन्होंने कहा कि 10 दिन से ज़्यादा हो गए हैं. पुलिस 14 साल के लड़के को नहीं ढूंढ पाई है. हमें नहीं पता कि वह जिंदा है या मर गया. 14 साल का लड़का जींस की फैक्ट्री में कैसे काम कर सकता है? श्रम मंत्री क्या कर रहे हैं? हम प्रभारी अधिकारी से बात करेंगे और जब तक वह यहां आकर हमसे बात नहीं करते, तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे.
#WATCH | कोलकाता, पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रवींद्र नगर पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया, जिसमें फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई, जिसने कथित तौर पर अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले किशोर लड़के को प्रताड़ित किया।… pic.twitter.com/jfj3r341Kf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राजा रघुवंशी हत्याकांड: मेघालय पुलिस की टीम गाजीपुर पहुंची
राजा रघुवंशी हत्याकांड: मेघालय पुलिस की एक टीम गाजीपुर के सखी-वन स्टॉप सेंटर पहुंची, जहां सोनम रघुवंशी को रखा गया है. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 3 की पहचान आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाह के रूप में हुई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
CM ममता की कोविड को लेकर सभी विभागों के साथ बैठक, सतर्क रहने की सलाह
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने कोविड को लेकर सभी विभागों के साथ बैठक की. हम सभी को जागरूक और सतर्क रहना होगा. हम तैयार हैं. डरने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार हमेशा आपके साथ है. अस्पतालों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
श्रीनगर से जम्मू के बीच बन रही हैं 36 सुरंगे, 23 पूरी तरह से बनकर तैयार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम श्रीनगर से जम्मू के बीच 36 सुरंगें बना रहे हैं. जिनमें से 23 पूरी हो चुकी हैं. 4-5 सुरंगें निर्माणाधीन हैं. हम दिल्ली में बहुत सारे राजमार्ग बना रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "...हम श्रीनगर से जम्मू के बीच 36 सुरंगें बना रहे हैं। जिनमें से 23 पूरी हो चुकी हैं। 4-5 सुरंगें निर्माणाधीन हैं...हम दिल्ली में बहुत सारे राजमार्ग बना रहे हैं..." pic.twitter.com/tuZICGt7A3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
NDA सरकार के 11 साल के कार्यकाल में गरीबी हुई कम, मात्र 5 फीसदी रह गया आंकड़ा
दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार के 11 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर कहा कि 11 वर्षों में गरीबी रेखा का 24 फीसदी का आंकड़ा मात्र 5 फीसदी रह गया है. देश के प्रधानमंत्री ने सीधा एक गरीब की पीड़ा को समझा है. देश में सुशासन लाना हो, समृद्धि लानी हो, सीमा पर सुरक्षा हो या पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करनी हो, सारे काम हुए हैं. भारत आज दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. वह पुरानी सरकारों ने जिस तरह से इस देश को लूटने का काम किया उसमें बदलाव आया और पिछले 11 सालों में इस देश ने सुशासन देखा.आ ज का भारत एक मजबूत भारत है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में नशे के विरुद्ध एक बहुत बड़ी मुहीम, 9580 से ज्यादा मामले दर्ज
पंजाब सरकार में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि युद्ध नशे के विरुद्ध एक बहुत बड़ी मुहीम है जो पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुआई में चल रही है. अब तक हमने राज्य में NDPS एक्ट के तहत 9580 से ज़्यादा मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से हमने लगभग 16,000 से ज़्यादा लोगों की गिरफ्तारी की है और 11,000 करोड़ रुपये की वसूली हुई है. हमने सरकारी और निजी अस्पतालों में 1000 अतिरिक्त बेड और 200 मनोचिकित्सकों सहित अतिरिक्त बुनियादी ढांचे की अनुमति दी है, जिन्हें हम सूचीबद्ध करेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हरियाणा ने 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' का शुभारंभ किया, राज्य में हरियाली बढ़ाना लक्ष्य
हरियाणा सरकार ने 2025-26 के लिए एक महत्वाकांक्षी हरित पहल शुरू की है, जो मजबूत जन भागीदारी के साथ व्यापक वृक्षारोपण अभियान के लिए विभिन्न राष्ट्रीय प्रमुख योजनाओं के साथ जुड़ी हुई है. मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' के लिए राज्य की कार्य योजना की समीक्षा की गई, जहां वरिष्ठ अधिकारियों ने अभियान को प्रमुख राष्ट्रीय मिशनों के साथ जोड़ने और जिला स्तर पर प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई. सोमवार को यहां एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अभियान राष्ट्रीय प्रमुख योजनाओं जैसे कि मनरेगा, जल शक्ति अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन और राष्ट्रीय हरित राजमार्ग मिशन के साथ निकटता से जुड़ा होगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम मत्स्य संपदा योजना से किसानों की कमाई बढ़ी, 6000 से अधिक किसान को मिला लाभ
मध्यप्रदेश के मंडला जिले में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) किसानों के लिए समृद्धि का माध्यम बन रही है. तालाब निर्माण और आधुनिक तकनीकों से मत्स्य पालन को बढ़ावा मिला है. अब तक 6,000 से अधिक किसान योजना से लाभान्वित हो चुके हैं. जिला मत्स्योद्योग अधिकारी एलएस सैयाम ने बताया कि यह योजना किसानों की आय बढ़ा रही है. लाभार्थी मयंक मर्सकोले, धनंजय पटैल, आदित्य पन्द्रे और आदित्य साहू ने इसे आत्मनिर्भरता का जरिया बताया. योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है और युवा वर्ग मत्स्य पालन को लाभदायक व्यवसाय के रूप में अपना रहा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दो लोगों की डूबकर मौत, सोन नदी में नहाने गए थे
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सोमवार को सोन नदी में नहाते समय दो लोग डूब गए. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के भंवर सेन घाट पर हुई. सीधी के पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि कुशमहार गांव के तीन लोग नहाने के लिए नदी में उतरे थे, तभी वे डूबने लगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अबोहर में सितंबर तक मिर्च प्रॉसेसिंग प्लांट स्थापित हो जाएगा- पंजाब कृषि मंत्री
पंजाब सरकार सितंबर तक अबोहर में 9.50 करोड़ रुपये की लागत से मिर्च प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करेगी, राज्य के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुद्डियां ने कहा है. मंत्री ने कहा कि पंजाब कृषि निर्यात निगम लिमिटेड द्वारा एक एकड़ भूमि पर स्थापित किए जा रहे इस संयंत्र की स्थापित क्षमता पांच टन प्रति घंटा होगी. उन्होंने कहा कि राज्य में मिर्च की खेती का क्षेत्र हर साल बढ़ रहा है, और किसानों को प्रसंस्करण के लिए उपयुक्त उच्च उपज वाली किस्मों को उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान हीटवेव का अलर्ट, इन इलाकों में बारिश होगी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम संबंधी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है, जिसके कारण कर्नाटक में 12 से 15 जून के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा और कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों 13 से 15 जून के दौरान पर अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान उष्ण लहर की संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
नकली बीज-खाद के विरोध में किसानों की बैठक 13 जून को
भारतीय किसान एकता की तरफ़ से 13 जून, शुक्रवार को सुबह 10 बजे सिरसा की जाट धर्मशाला में एक अहम बैठक रखी गई है. इस बैठक में नकली बीज, खाद और कीटनाशकों के खिलाफ विरोध जताया जाएगा और साथ ही सिंचाई, बिजली, बीमा क्लेम, फसलों का मुआवजा, डीएसआर योजना जैसी कई जरूरी कृषि समस्याओं पर बातचीत की जाएगी. हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने सभी किसानों और कार्यकर्ताओं से समय पर पहुंचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह बैठक किसानों की आवाज को मजबूती देने के लिए बेहद जरूरी है और सभी के विचार इसमें अहम भूमिका निभाएंगे.
-
Posted By: Kisan India
यूपी के खेतों में लहराएंगे मिलेट्स, योगी सरकार खरीफ सीजन में देगी फ्री बीज किट
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए इस खरीफ सीजन में खुशखबरी है. धान, दलहन और तिलहन के साथ अब मोटे अनाज यानी मिलेट्स की भी जोरदार वापसी होने जा रही है. योगी सरकार ने किसानों को आगे बढ़ाने और पोषण से भरपूर अनाज को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त बीज मिनी किट बांटने का फैसला लिया है. इस बार करीब 4.58 लाख बीज मिनी किट बांटी जाएंगी, जिनमें से 2.47 लाख सिर्फ मिलेट्स के लिए हैं.
इन किट्स में बाजरा, ज्वार, रागी, सांवा और कोदो जैसे अनाजों के बीज होंगे. ये बीज न सिर्फ बेहतर पैदावार देंगे, बल्कि बीमारियों के प्रति भी ज्यादा मजबूत होंगे. सरकार का मकसद है कि इन बीजों से उगाई गई फसलें बाकी किसानों को भी प्रेरित करें. साथ ही, पांच ‘बीज पार्क’ भी बनाए जाएंगे ताकि बीज उत्पादन और वितरण में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहे.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश में बिजली निजीकरण के खिलाफ बड़ा आंदोलन, 22 जून को होगा निर्णायक सम्मेलन
उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. किसानों, उपभोक्ताओं और बिजली कर्मचारियों ने मिलकर 22 जून को लखनऊ में बिजली महापंचायत का आयोजन किया है. यह महापंचायत देशभर से आए संगठनों के लिए एक बड़ी आवाज होगी, जिसमें वे बिजली निजीकरण के खिलाफ अपनी आपत्ति जताएंगे. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पूरे प्रदेश में बैठकें कर निजीकरण विरोधी आंदोलन को और मजबूत करने की योजना बनाई है. आंदोलन के नेता साफ कह रहे हैं कि बिजली के निजीकरण को किसी भी हाल में मंजूर नहीं किया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
देश के कई हिस्सों में बढ़ा गर्मी का कहर, श्रीगंगानगर में पारा पहुंचा 47.4°C
रविवार को देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी ने लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी. राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा पारा रिकॉर्ड किया गया, जहां तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह देश का सबसे गर्म इलाका बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक वृद्धि हुई है. इस बढ़ती गर्मी के कारण लोगों को गर्मी से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतनी जरूरी हो गई है.
-
Posted By: Kisan India
रणथंभौर में फिर बाघ का हमला, 60 वर्षीय पुजारी की दर्दनाक मौत
राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक और दुखद खबर सामने आई है. सोमवार सुबह रिजर्व इलाके में बाघ के हमले में 60 साल के एक बुजुर्ग पुजारी राधेश्याम की मौत हो गई. वह रणथंभौर किले के जैन मंदिर में सेवा करते थे और रोज की तरह सुबह शौच के लिए निकले थे, तभी बाघ ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने जानकारी दी है कि पिछले दो महीनों में यह तीसरी घटना है जब किसी इंसान की जान बाघ के हमले में गई है. इस तरह की लगातार घटनाएं स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना रही हैं और रिजर्व की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
त्रिपुरा सीएम बोले- राज्य के 4.74 लाख किसानों की आय दोगुनी हुई
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रविवार को दावा किया कि पिछले आठ वर्षों में राज्य में किसानों की आय दोगुनी हो गई है. पश्चिम त्रिपुरा के तुफानियालुंगा चाय बागान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, सीएम ने दावा किया कि राज्य में किसानों की आय 2016 में 6,580 रुपये से बढ़कर 2024 में 13,590 रुपये प्रति माह हो गई है. पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में 4.74 लाख किसान हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
धनिया की कीमतों में तेजी, बढ़कर 7,162 रुपये प्रति क्विंटल पहुंचा दाम
स्पॉट बाजार में मजबूती के रुख के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में धनिया की कीमत 48 रुपये बढ़कर 7,162 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जून डिलीवरी वाले धनिया अनुबंध की कीमत 48 रुपये अथवा 0.67 प्रतिशत बढ़कर 7,162 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 13,885 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में मजबूती के रुख तथा उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण धनिया की कीमतों में तेजी आई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
11 साल में मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने राजनीतिक संस्कृति को बदला है - जेपी नड्डा
दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने के अवसर पर 'विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की 11 साल' पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, " पीएम मोदी के नेतृत्व में हम 11 साल पूरे कर रहे हैं. 11 साल में जो पीएम मोदी के नेतृत्व जो काम हुआ है वह स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने वाला काम हुृआ है. देश में 11 साल पहले तुष्टिकरण व समाज को खंडित करके अपनी कुर्सी को सुरक्षित रखना राजनीतिक संस्कृति का तरीका बन गया था. लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली जिम्मेदार व जवाबदेह सरकार आई है, जिसने रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की। हम जो काम कर रहे हैं, उसे हम जनता के सामने रखें. पिछले 11 साल में मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भारत की राजनीति की संस्कृति को बदला है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी के अधिकांश जिलों में अगले दो दिनों में तापमान बढ़ेगा, लू चलने की चेतावनी जारी
उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिले इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तापमान में बढ़ोत्तरी होने की चेतावनी जारी की है. विभाग ने कल से प्रदेश के कई इलाकों में लू चलने की संभावना भी जताई है. इस बीच अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी का भी अनुमान है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
एनसीसी कैंप में अचानक बीमार पड़े 14 कैडेट्स, चिकित्सकों ने बताया पानी की कमी से बिगड़ी तबीयत
हिमाचल प्रदेश के ऊना में जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला में चल रहे राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को अचानक 14 कैडेट्स की तबीयत बिगड़ गई. शिविर में मौजूद अधिकारियों ने तत्काल स्थिति को गंभीरता से लिया और सभी बीमार कैडेट्स को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया. पिछले कल भी कुछ कैडेट्स को इसी तरह की समस्या पेश आई थी जिन्हे अस्पताल में उपचार दिलाया गया था. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सभी कैडेट्स को प्राथमिक उपचार दिया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि अधिकतर कैडेट्स को हल्की कमजोरी और उल्टी की शिकायत थी, जो संभवतः अत्यधिक गर्मी के कारण हुई. उपचार के बाद सभी कैडेट्स को दवाईयां देकर वापस एनसीसी कैंप में भेज दिया गया. नेशनल कैडेट कोर के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न स्कूल और कॉलेज के करीब 500 गर्ल्स और बॉयज कैडेट्स भाग ले रहे हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मेघालय हनीमून मर्डर केस: अब खुलेगा राज से पर्दा, पत्नी ने सरेंडर किया
मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने आए इंदौर के दंपति राजा और सोनम रघुवंशी के मामले ने सनसनीखेज मोड़ ले लिया है. 23 मई से लापता रहे राजा रघुवंशी का शव 2 जून को एक खाई से बरामद किया गया था. इस मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी का पता चल गया है. सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बंगाल में कोविड-19 के 54 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 747 हो गई
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 54 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 747 हो गई, इस दौरान 53 मरीज ठीक भी हुए. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोई नई मौत नहीं होने के कारण मरने वालों की संख्या एक ही रही.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मिट्टी की उर्वरता और कमाई बढ़ाने के लिए प्राकृतिक खेती करें किसान– कृषि राज्य मंत्री
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर रविवार को नालंदा जिले के हरनौत स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ में भाग लिया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र के किसानों, कृषि वैज्ञानिकों और जीविका दीदियों को संबोधित किया.
अपने संबोधन में मंत्री ठाकुर ने किसानों से प्राकृतिक खेती को अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के माध्यम से किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. उन्होंने मिट्टी की उर्वरता के अनुरूप तथा वैज्ञानिक पद्धतियों से खेती करने पर विशेष बल दिया, ताकि खेती की उत्पादकता में वृद्धि हो सके और किसानों की आय दोगुनी की जा सके.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भारत ने 11 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से बदलाव देखे हैं - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल में भारत न केवल सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बन गया है, बल्कि जलवायु कार्रवाई और डिजिटल नवाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक प्रमुख वैश्विक आवाज भी बन गया है. मोदी ने सोमवार को अपनी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा होने पर कहा कि पिछले 11 वर्षों में सुशासन और परिवर्तन पर स्पष्ट ध्यान दिया गया है.
उनके द्वारा साझा किए गए एक लिंक में कहा गया है कि मौजूदा केंद्रीय मंत्रियों में से 60 प्रतिशत एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों से हैं, यह संदेश कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों द्वारा सरकार को उनके हितों के खिलाफ काम करने के रूप में चित्रित करने के प्रयासों के बीच उनकी सरकार की सामाजिक न्याय संबंधी साख को चमकाने के उद्देश्य से दिया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मोदी सरकार के 11 साल जनसेवा के प्रति संकल्प, समर्पण का 'स्वर्णिम काल' - अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि मोदी सरकार के 11 साल जनसेवा के प्रति संकल्प, प्रयास और समर्पण का 'स्वर्णिम काल' रहा. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल में शाह ने कहा कि यह नया भारत रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की शक्ति के साथ विकास और आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि देशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाकर भारत को हर क्षेत्र में 'नंबर 1' बनाने की यह यात्रा जारी रहेगी.
-
Posted By: Kisan India
अबोहर में जल्द खुलेगा मिर्च प्रोसेसिंग प्लांट, किसानों को मिलेगा फायदा: कृषि मंत्री
पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि अबोहर में मिर्च प्रोसेसिंग प्लांट सितंबर तक शुरू हो जाएगा. करीब 9.50 करोड़ की लागत से बनने वाला यह प्लांट पंजाब कृषि निर्यात निगम लिमिटेड (PAGREXCO) द्वारा एक एकड़ जमीन पर तैयार किया जा रहा है. इसकी उत्पादन क्षमता 5 टन प्रति घंटा होगी. मंत्री ने बताया कि पंजाब में मिर्च की खेती लगातार बढ़ रही है, और अब किसानों को बेहतर क्वालिटी की मिर्च उगाने और प्रोसेसिंग से सीधा फायदा मिलने वाला है. यह प्लांट न सिर्फ उनकी उपज को सही कीमत दिलाएगा, बल्कि निर्यात के रास्ते भी खोल सकता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सीएम योगी में किसानों का सामना करने का साहस नहीं है- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फसलों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए आलोचना की और कहा कि उनमें गुस्साए किसानों का सामना करने का साहस नहीं है. आदित्यनाथ ने रविवार को मक्का की फसल का हवाई सर्वेक्षण किया था. एक्स पर एक पोस्ट में यादव ने आदित्यनाथ के सर्वेक्षण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समय की कमी नहीं बल्कि जनता के गुस्से का डर है जिसकी वजह से वह किसानों से सीधे मिलने से दूर रहे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली में इस सीजन 70 लाख पेड़ लगाने का टारगेट- सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार बाग के सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ विशेष अभियान में शामिल हुई. उन्होंने कहा, "जब पिछले वर्ष प्रधानमंत्री मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की थी. तब भी हमने दिल्ली में पेड़ लगाए थे. परंतु पिछली सरकार ने दिल्ली सरकार के प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस प्रोजेक्ट को नहीं उठाया. यह दिल्ली के वातावरण के लिए एक अनिवार्य कार्य है. इस सीजन में हमारा 70 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ठाणे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा, कुछ यात्री ट्रेन से गिरे, घायलों को अस्पताल भेजा गया
महाराष्ट्र | ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर CSMT की ओर जा रहे कुछ यात्री ट्रेन से गिर गए. दुर्घटना का कारण ट्रेन में अत्यधिक भीड़ माना जा रहा है. रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है. दुर्घटना की जांच शुरू हो गई है. घटना से स्थानीय सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं: सेंट्रल रेलवे
-
Posted By: Kisan India
शिवराज सिंह चौहान का बयान – किसानों से मिलना चुनाव प्रचार नहीं, यह विकास का अभियान है
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने दौरों को चुनाव प्रचार बताने वालों को साफ जवाब देते हुए कहा कि "मैं प्रचार नहीं, किसानो से संवाद करने आया हूं." उन्होंने बताया कि वे ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत देशभर में किसानों से मुलाकात कर रहे हैं, और उनके साथ वैज्ञानिकों की टीम भी जाती है. मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य है – "एक राष्ट्र, एक कृषि, एक टीम" और इसी सोच के साथ किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी जा रही हैं. यह अभियान 29 मई से 12 जून तक चल रहा है.
-
Posted By: Kisan India
गेहूं, कॉफी और दालें खतरे में- FAO का खुलासा 50 फीसदी उपजाऊ जमीन हो सकती है अनुपयोगी
संयुक्त राष्ट्र की संस्था FAO (फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनायझेशन) ने एक नया डेटा टूल जारी किया है, जिसमें यह बताया गया है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से गेहूं, कॉफी, बीन्स (दालें), कसावा और प्लांटेन जैसी फसलें अपनी सबसे अच्छी खेती वाली जमीन का 50 फीसदी हिस्सा इस सदी के अंत तक खो सकती हैं. FAO के अनुसार, अब तक 9 में से 5 मुख्य फसलें अपनी उपज के लिए सबसे अनुकूल ज़मीन खो चुकी हैं. इनमें कॉफी और गेहूं सबसे ज़्यादा खतरे में हैं.
-
Posted By: Kisan India
पूर्वोत्तर में भारी बारिश का अलर्ट, त्रिपुरा में तेज हवाओं की चेतावनी
अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 11 से 14 जून तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 10 से 13 जून तक तेज बारिश की संभावना है.त्रिपुरा में 8 से 12 जून तक गरज-चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.
-
Posted By: Kisan India
मुंबई में गर्मी की वापसी, तापमान रहेगा 33°C के आसपास
आज 9 जून 2025 को मुंबई में फिर से गर्मी और उमस बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, दिन भर बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पिछले कुछ दिनों से बारिश ने ब्रेक लिया है. मुंबई, ठाणे, पालघर और कोकण इलाके में आज भी मौसम गरम और उमस भरा रहेगा.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में भीषण गर्मी का कहर, 26 जिलों में जारी येलो अलर्ट
बिहार में इन दिनों गर्मी लोगों पर कहर बनकर टूटी है. प्रदेश के 26 जिलों में आज तेज धूप और उमस से हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने हॉट-डे का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को दोपहर में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और चंपारण जैसे जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. हालांकि, राहत की खबर ये है कि 10 जून की रात से मौसम फिर करवट ले सकता है और कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
-
Posted By: Kisan India
एमपी में फिर बढ़ेगी गर्मी! कुछ जिलों में तेज हवाओं और बारिश के आसार
मध्य प्रदेश में गर्मी ने फिर से जोर पकड़ लिया है. जहां बीते दिनों आंधी और बारिश से राहत मिली थी, अब वहीं तापमान दोबारा चढ़ने लगा है. रविवार को कई जिलों में पारा 44 डिग्री से ऊपर चला गया. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में गर्मी और तेज हो सकती है, साथ ही कुछ जगहों पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना भी है.
-
Posted By: Kisan India
गर्मी से बेहाल यूपी को मिलेगी राहत, 48 घंटे में हो सकती है बारिश की शुरुआत
उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. पिछले कई दिनों से प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू अब जल्द ही थम सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 11 जून से यूपी के कई हिस्सों में मौसम का रुख बदल सकता है. पूर्वी यूपी में पुरवा हवाओं की एंट्री के साथ बारिश और आंधी-तूफान का नया दौर शुरू होने की संभावना जताई गई है. अगले 48 घंटों में गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. 12 और 13 जून को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.