Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी जोरों पर है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें 9 महिलाएं भी हैं. पार्टी ने अधिकांश पुराने और अनुभवी नेताओं को फिर से टिकट दिया है. वहीं इस लिस्ट में लंबे समय से चर्चा में रहने वाली लोग गायिका मैथिली ठाकुर को टिकट नहीं मिली है. बिहार में पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.
पहली लिस्ट में महिलाओं का योगदान
बीजेपी की पहली सूची में कुल 9 महिलाओं को टिकट दिया गया है. इनमें सबसे प्रमुख नाम हैं पूर्व डेप्युटी सीएम रेणु देवी, जिन्हें बेतिया से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा परिहार विधानसभा सीट से गायत्री देवी, नरपतगंज से देवंती यादव और किशनगंज से स्वीटी सिंह को टिकट दिया गया है.
अन्य महिला उम्मीदवारों में प्राणपुर से निशा सिंह, कोढ़ा रिजर्व सीट से कविता देवी, औराई से रमा निषाद, वारसलीगंज से अरुणा देवी और जमुई से श्रेयसी सिंह शामिल हैं. इन उम्मीदवारों का चयन महिलाओं को राजनीति में अधिक सक्रिय करने और प्रतिनिधित्व बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
पुरुष उम्मीदवार और पार्टी की रणनीति
पहली सूची में महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ राज्य के दिग्गज नेताओं को भी टिकट दिया गया है. इसमें शामिल हैं प्रेम कुमार, मंगल पांडेय, कृष्ण कुमार ऋषि, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, तारकिशोर प्रसाद, राम नारायण मंडल और नितिन नबीन. पार्टी ने रेणु देवी जैसे अनुभवी नेताओं को फिर से मौका देकर अपनी रणनीति को मजबूत किया है. वहीं श्रेयसी सिंह पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है.
बीजेपी की यह पहली लिस्ट पार्टी की चुनावी तैयारियों और मजबूत उम्मीदवारों की पहचान को दिखाती है. महिलाओं की संख्या सीमित होने के बावजूद उनका चयन सामाजिक और राजनीतिक संतुलन बनाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
वोटिंग और नतीजों की जानकारी
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग 6 नवंबर 2025 को होगी. राज्य के नागरिकों को अपने मत का इस्तेमाल करने का समय याद रखना चाहिए. चुनाव परिणाम 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे. बीजेपी की पहली सूची में घोषित उम्मीदवारों पर अब पार्टी की नजरें और प्रचार अभियान पूरी तरह केंद्रित होंगे.
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। (1/2) pic.twitter.com/ykVM5tVevY
— BJP (@BJP4India) October 14, 2025
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। (2/2) pic.twitter.com/FSdq7jLbSx
— BJP (@BJP4India) October 14, 2025