बिहार इलेक्शन से पहले राहुल गांधी का बड़ा खुलासा, चुनाव आयोग को कटघरे में घसीटा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 7 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग के SIR प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए.

नोएडा | Updated On: 7 Aug, 2025 | 03:19 PM

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 7 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग के SIR प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अब लोगों को वोटिंग प्रक्रिया पर शक होने लगा है. उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट के साथ छेड़छाड़ हो रही है. राहुल ने यह भी कहा कि चुनाव अब लंबे समय तक चलते हैं-एक ही राज्य में अलग-अलग दिन मतदान होता है. एग्जिट पोल कुछ और दिखाते हैं, लेकिन नतीजे कुछ और आते हैं. उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां जो हुआ, वह सबने देखा है.

Published: 7 Aug, 2025 | 02:23 PM