कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 7 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग के SIR प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अब लोगों को वोटिंग प्रक्रिया पर शक होने लगा है. उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट के साथ छेड़छाड़ हो रही है. राहुल ने यह भी कहा कि चुनाव अब लंबे समय तक चलते हैं-एक ही राज्य में अलग-अलग दिन मतदान होता है. एग्जिट पोल कुछ और दिखाते हैं, लेकिन नतीजे कुछ और आते हैं. उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां जो हुआ, वह सबने देखा है.
LIVE: Press Conference – #VoteChori | Indira Bhawan, New Delhi https://t.co/BlZwacZpto
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2025
राहुल गांधी ने चुनावी प्रक्रिया पर उठाए सवाल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव के तरीके पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश में हर पार्टी को सत्ता-विरोधी भावना का सामना करना पड़ता है, लेकिन बीजेपी इस मामले में अलग दिखती है. राहुल ने कहा कि चुनाव में एग्जिट पोल और असली नतीजे अक्सर अलग आते हैं, जिससे लोगों का विश्वास कमजोर होता जा रहा है.
महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव में फर्जी वोटिंग का आरोप
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां फर्जी वोटिंग हुई है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 40 लाख ऐसे वोटर हैं, जो रहस्यमय हैं. चुनाव के दौरान वोटिंग टर्नआउट अचानक बढ़ा, जिससे शक पैदा होता है कि कहीं मतदाता सूची में गड़बड़ी तो नहीं हुई.
क्या सही लोगों को वोट मिल रहा है?
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे संविधान का सबसे बड़ा नियम है- एक व्यक्ति, एक वोट. इसलिए चुनाव में ये देखना जरूरी है कि सही लोग ही वोट दे रहे हैं या नहीं. वे पूछते हैं कि क्या वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े जा रहे हैं और क्या वोटर लिस्ट सही तरीके से अपडेट हो रही है?
बीजेपी पर सता-विरोधी भावना से अलग होने का सवाल
राहुल गांधी ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां सत्ता-विरोधी भावना का सामना करती हैं, लेकिन बीजेपी पर ये असर नहीं दिखता. वे सवाल उठाते हैं कि बीजेपी सत्ता-विरोधी भावना से कैसे बची हुई है? उनका कहना है कि जनता के मन में इस बात को लेकर संदेह बढ़ रहा है.
महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट को लेकर राहुल गांधी का बड़ा दावा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 7 अगस्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जितनी आबादी है, उससे ज्यादा लोग वोटर लिस्ट में दर्ज हैं. मशीन से पढ़ी जा सकने वाली वोटर लिस्ट देने से इनकार कर दिया गया, जिससे शक और गहरा गया. राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी और चुनाव आयोग ने मिलकर महाराष्ट्र का चुनाव ‘चुराया’ है. कर्नाटक की महादेवपुरा सीट का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 6.5 लाख वोटरों में से एक लाख वोट फर्जी थे.
एक वोटर तीन बार वोट दे रहा, फिर भी चुनाव आयोग चुप
राहुल गांधी ने कहा कि 11 हजार से ज्यादा लोगों ने तीन-तीन बार वोट डाला, लेकिन आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने सवाल उठाया कि एक ही व्यक्ति अलग-अलग राज्यों में कैसे वोट डाल सकता है? एक ही पते पर दर्जनों वोटर कैसे जुड़ सकते हैं? 40 हजार वोटरों के पते में मकान संख्या “0” है. राहुल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग इन गड़बड़ियों पर ध्यान नहीं दे रहा. उन्होंने यह भी कहा कि फर्जीवाड़े के सबूत हटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज तक डिलीट कर दिए गए.