Gold Rate Today: सोने की कीमतें लगातार बढ़ीं! जानें आज का भाव और क्यों निवेशक कर रहे हैं सोने की तरफ रुख

Gold Rate Today: दुनिया में तनाव और आर्थिक परेशानी के बीच सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. दिल्ली, मुंबई और दूसरे बड़े शहरों में सोने के दाम नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. डॉलर की मजबूती, आयात पर टैक्स, महंगाई और त्योहारों में बढ़ी मांग जैसी चीजें सोने की कीमतों को ऊपर खींच रही हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय सोना निवेश करने के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प है.

नोएडा | Updated On: 15 Jan, 2026 | 01:00 PM

Gold Rate Today: दुनिया में जारी तनाव और आर्थिक असमंजस के बीच सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. यूक्रेन संकट लंबा खिंच रहा है और अमेरिका का वेनेजुएला और ईरान के साथ तनाव भी बढ़ा है. ऐसे समय में निवेशक शेयर या अन्य जोखिम वाले विकल्प छोड़कर सोने में पैसा लगाने को सुरक्षित मान रहे हैं.

आज के सोने के भाव

दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 1,44,160 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,32,160 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. आमतौर पर 24 कैरेट सोना निवेश के लिए खरीदा जाता है, जबकि 22 और 18 कैरेट सोना ज्यादातर आभूषण बनाने में इस्तेमाल होता है.

देश के अन्य बड़े शहरों में भी कीमतें तेजी दिखा रही हैं. मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में 24 कैरेट सोना 1,44,010 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट 1,32,010 रुपये में मिल रहा है. अहमदाबाद, जयपुर, भोपाल, लखनऊ और चंडीगढ़ में 24 कैरेट 1,44,160 रुपये और 22 कैरेट 1,32,160 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.

सोने की कीमतों को प्रभावित करने वाले कारक

  1. डॉलर और एक्सचेंज रेट: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें अमेरिकी डॉलर में तय होती हैं. डॉलर मजबूत होने या रुपया कमजोर होने पर भारत में सोने के दाम बढ़ जाते हैं.
  2. आयात शुल्क और टैक्स: भारत में अधिकतर सोना आयात किया जाता है. आयात शुल्क, जीएसटी और अन्य करों में बदलाव सीधे कीमतों को प्रभावित करता है.
  3. वैश्विक स्थिति: युद्ध, दुनिया में राजनीतिक तनाव, आर्थिक मंदी और बैंक ब्याज दरों में बदलाव सोने के दामों को ऊपर-नीचे कर सकते हैं.
  4. संस्कृति और मांग: भारत में सोना सिर्फ निवेश का साधन नहीं, बल्कि परंपरा और संस्कृति का भी हिस्सा है. शादी, त्योहार और अन्य शुभ अवसरों पर मांग बढ़ने से कीमतें ऊपर जाती हैं.
  5. महंगाई और सुरक्षित निवेश: सोना लंबे समय से महंगाई के खिलाफ सुरक्षित निवेश माना गया है. जब शेयर बाजार अस्थिर होता है या महंगाई बढ़ती है, तो लोग सोने में निवेश करना पसंद करते हैं.

विशेषज्ञ क्या कहते हैं?

विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक दुनिया में राजनीतिक तनाव, युद्ध-कलह और आर्थिक अस्थिरता जैसी स्थितियां बनी रहेंगी, तब तक सोने की कीमतें लगातार मजबूत बनी रहेंगी. इस समय निवेशक और आम खरीदार दोनों ही अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए सोने की ओर रुख कर रहे हैं. लोग शेयर या अन्य जोखिम भरे विकल्पों की बजाय सोने में निवेश को सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं. सोना अब सिर्फ निवेश का साधन नहीं बल्कि सुरक्षित बचत और वित्तीय सुरक्षा का भी एक भरोसेमंद तरीका बन गया है.

Published: 15 Jan, 2026 | 01:00 PM

Topics: