बिहार कृषि विभाग में बंपर भर्ती को मंजूरी मिली, पौधा संरक्षण के लिए 694 पदों पर नियुक्तियां होंगी

बिहार के कृषि मंत्री ने कहा कि पौधा सरंक्षण के लिए कई पदों पर बंपर भर्तियां कृषि विभाग करेगा. इसके लिए कैबिनेट से मंजूरी भी मिल गई है. उन्होंने कहा कि कीट, रोगों के प्रबंधन और कृषि लागत में कमी लाने के प्रयासों के तहत उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Published: 14 Jan, 2026 | 09:22 PM

बिहार सरकार ने कृषि विभाग में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां करने को मंजूरी दी है. विभाग के पौधा संरक्षण के लिए पौधा निरीक्षक, पौधा पर्यवेक्षक और पौधा संरक्षण निरीक्षक समेत कुल 694 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. कैबिनेट से पदों पर भर्तियों की मंजूरी मिलने पर राज्य के कृषि मंत्रीने कहा कि यह निर्णय राज्य के किसानों के हित में एक ऐतिहासिक एवं दूरगामी कदम है. पौधा संरक्षण सेवाओं के सुदृढ़ होने से कीट-रोग प्रबंधन, फसल सुरक्षा, उत्पादन लागत में कमी तथा कृषि उत्पादकता में बढ़ोत्तरी पक्की की जा सकेगी.

बिहार के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने बताया कि राज्य में कृषि सेवाओं को और अधिक सुदृढ़, प्रभावी एवं किसानोन्मुखी बनाने की दिशा में बिहार सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है. कृषि विभाग, बिहार के अधीन बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा कोटि-05 (पौधा संरक्षण) संवर्ग के अंतर्गत पदों के पुनर्गठन एवं अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) से प्राप्त हो गई है.

इन पदों पर नियुक्त होंगे 694 युवा-युवतियां

माननीय मंत्री ने बताया कि इस निर्णय के तहत बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा कोटि-05 (पौधा संरक्षण) संवर्ग अन्तर्गत पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक 194 पद एवं पौधा संरक्षण निरीक्षक के 99 पद अर्थात कुल 293 अतिरिक्त पदों का सृजन कर पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक के कुल 534 पद एवं पौधा संरक्षण निरीक्षक के कुल 160 पद अर्थात कुल 694 पदों के पुनर्गठन, सृजन को मंजूरी दी गई है.

कीट रोग प्रबंधन और कम लागत का किसानों को मिलेगा लाभ

कृषि मंत्री ने कहा कि यह निर्णय राज्य के किसानों के हित में एक ऐतिहासिक एवं दूरगामी कदम है. पौधा संरक्षण सेवाओं के सुदृढ़ होने से कीट-रोग प्रबंधन, फसल सुरक्षा, उत्पादन लागत में कमी तथा कृषि उत्पादकता में वृद्धि सुनिश्चित की जा सकेगी. इसके माध्यम से किसानों को समय पर तकनीकी मार्गदर्शन एवं आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकेंगी.

उन्होंने आगे कहा कि बदलते जलवायु परिदृश्य एवं कीट-रोगों की बढ़ती चुनौतियों के बीच पौधा संरक्षण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है. पौधों के नई नियुक्तियों एवं पदों के सृजन से जिला एवं प्रखंड स्तर पर विभागीय कार्यों की गति तेज होगी तथा योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव होगा. वहीं,

आधुनिक कृषि तकनीक क्षेत्र में रोजगार के अवसर दिए जाएंगे

कृषि मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किसानों की आय वृद्धि, टिकाऊ कृषि, आधुनिक तकनीकों के प्रसार एवं कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. पौधा संरक्षण संवर्ग के सुदृढ़ीकरण से न केवल कृषि व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार आत्मनिर्भर किसान एवं समृद्ध बिहार के संकल्प को साकार करने हेतु कृषि क्षेत्र में आवश्यक संरचनात्मक सुधार एवं मानव संसाधन सुदृढ़ीकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है