Delhi Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट में 10 लोगोंं की मौत, 24 लोग घायल, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, दिल्ली-यूपी में अलर्ट
दिल्ली में लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका हुआ है, जिसके बाद यहां अफरातफरी मच गई है. धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, कई लोगों के घायल होने की सूचना है. धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई और उसके पास खड़ी गाड़ियों के परखचे उड़ गए.
राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका हुआ है, जिसके बाद यहां अफरातफरी मच गई है. धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को LNJP अस्पताल लाया गया है. धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई और उसके आसपास खड़ी कई गाड़ियों के भी परखचे उड़ गए हैं. घटना के बाद इलाके में भारी फोर्स तैनात किया गया है. खुफिया एजेंसियां, NIA, NSG टीमें मौके पर पहुंची हैं. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं.
लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट के पास भीषण धमाका
दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिसके बाद तीन-चार गाड़ियों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा. कुल 7 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. इलाके में दुकानें बंद कराई गई हैं.
घायलों को LNJP अस्पताल लाया गया
लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना मिलने के बाद दमकल गाड़ियां, एम्बुलेंस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. विस्फोट के बाद तीन-चार गाड़ियों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के कारण कई घायलों को LNJP अस्पताल लाया गया है.
अस्पताल पहुंचने से पहले घायल 8 लोगों की मौत
लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने ANI को बताया कि घटना में घायल 15 लोगों को लोक नायक अस्पताल लाया गया है. उनमें से 8 की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. तीन गंभीर रूप से घायल हैं. एक की हालत स्थिर है.
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा ब्लास्ट को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता
लाल किले के पास विस्फोट पर एक स्थानीय व्यक्ति ने ANI से कहा, “जब हमने सड़क पर किसी का हाथ देखा, तो हम बिल्कुल चौंक गए. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता…”
&nbs
#WATCH | Delhi: Blast near Red Fort | “When we saw someone’s hand on the road, we were absolutely shocked. I can’t explain it in words…” said a local to ANI pic.twitter.com/vmibMbPFUk
— ANI (@ANI) November 10, 2025
अधिकारी ने क्या कहा
CRPF के DIG किशोर प्रसाद मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा, “अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मैं बस घटनास्थल पर जा रहा हूं…”
लाल किले के पास हुए विस्फोट पर उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एके मलिक ने कहा, “हमें शाम 6.55 बजे बजे एक फोन आया था वहां एक गेट के बाहर किसी गाड़ी में ब्लास्ट हुआ है और कुछ गाड़ियो में आग लग गई है… हमने 7.29 बजे आग बुझा दी थी… हम पुलिस से बात कर रहे हैं… हमारी सारी टीम वहां मौजूद है…”
#WATCH | Delhi: Blast near Red Fort | Deputy Chief Fire Officer AK Malik says, “We got information that there was a blast in a car near Chandni Chowk Metro Station. We responded immediately, and seven units were sent to the spot. At 7:29 PM, the fire was brought under control.… pic.twitter.com/lhSAPPRP5m
— ANI (@ANI) November 10, 2025
यूपी में अलर्ट जारी
दिल्ली में विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के ADG (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने ANI से बात करते हुए बताया कि DGP ने उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, संवेदनशील जिलों और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. लखनऊ से संवेदनशील इलाकों में गश्त और जांच बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है.