फूलों की खेती अब केवल किसानों के काम की बात नहीं रह गई है. शहरों में भी बहुत से लोग हैं जिन्हें पेड़- पौधों से खासा लगाव होता है. उन्हें बागवानी करने का शौक होता है. बहुत से लोग होते हैं जो अपने घरों में ही गार्डन बनाते हैं और उसमें तरह-तरह के पौधों को लगाते हैं जिससे न केवल घर का लुक खूबसूरत होता है बल्कि वातावरण भी शुद्ध होता है. लेकिन कई बार सही से देखभाल न कर पाने के कारण गार्डन में चूहों का आतंक शुरु हो जाता है. चूहे गार्डन में ही अपना घर बना लेते हैं जिसके कारण पौधों को बहुत नुकसान होता है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि चूहों से गार्डन का बचाव किया जाए और गार्डन की सही से देखभाल की जाए.
साफ-सफाई का ध्यान रखें
अपने गार्डन को चूहों से बचाने के लिए आपके लिए बेहद जरूरी है कि आप साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखें. नियमित रूप से गार्डन की सफाई करें. चूहे ऐसी जगहों से आकर्षित होते हैं जहां गंदगी या उन्हें खाने-पीने का सामना मिलता है. इसलिए आपको ध्यान रखना होगा कि आप अपने गार्डन में किसी भी तरह का कचरा न जमने दें. साथ ही किसी भी तरह के खाने-पीने की चीज को गार्डन में न रहने दें. अगर पेड़-पौधों के पास गंदगी या खाने-पीने का सामान दिखाई दे तो उसे तुरंत हटाकर पेड़-पौधों के आसपास सफाई करें. ऐसा करने से चूहों को पौधों के पास आने का कोई कारण नहीं मिलेगा.
चूहों को भगाने वाले पौधे लगाएं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमतौर पर गार्डनों में अच्छी और ताजा खुशबू देने वाले फूलों के पौधे लगाए जाते हैं जो कि बेहद ही मनमोहक होते हैं. लेकिन आपको बता दें कि इन फूलों की खुशबू इसानों को अपनी ओर आकर्षित करती है , चूहे इससे उतना ही दूर भागते हैं. चूहों के लिए यही खुशबू दुर्गंध के समान होती है और उन्हें इनसे नफरत होती है. ऐसे में यही सलाह दी जाती है कि आप अपने गार्डन में चूहों को भगाने वाले पौधों को जरूर लगाएं. इन पौधों में लैवेंडर, गेंदा, पेपरमिंट और रोजमेरी शामिल हैं. इसके अलावा आप अपने गार्डन में लहसुन भी लगा सकते हैं या लहसुन रख सकते हैं. लहसुन की तेज महक से भी चूहे दूर भागते है.
बिल के पास रखें काली मिर्च
गार्डन में लगे पौधों को चूहों से बचाने के लिए आप अपने किचेन में रखे कुछ मसालों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको गार्डन में चूहों का बिल दिखे तो बिल के आसपास काली मिर्च या लाल मिर्च के पाउडर का छिड़काव करने दें. ऐसा करने से चूहे दूर भागेंगे. इसके अलावा आप चूहों को भगाने के लिए कपूर के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.