मूंग बिक्री को लेकर भड़के किसान, सिलवानी के स्टेट हाईवे पर किया बड़ा चक्काजाम

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में वेयर हाउस संचालक पर भड़के किसानों ने सिलवानी के स्टेट हाईवे पर बड़ा चक्का जाम किया

नोएडा | Updated On: 31 Jul, 2025 | 06:14 PM

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में उस समय किसानों का गुस्सा फूट पड़ा जब जिले में स्थित एक वेयर हाउस संचालक ने किसानों की मूंग की उपज को वेयर हाउस में रखने की जगह व्यापरियो की मूंग को अपने वेयर हाउस में रख दिया. जिसके बाद किसानों ने सिलवानी के स्टेट हाईवे पर बड़ा चक्का जाम कर दिया. बता दें कि जिले में स्थित महाकाल वेयर हाउस के संचालक ने बारिश का बहाना बताकर उनकी मूंग की उपज को तोलने से मना कर दिया था जबकि उनकी जगह व्यापारियों की मूंग तोलकर वेयर हाउस में रख दिया. इसके साथ ही गुस्साए किसानों ने ये भी आरोप लगाया कि व्यापारियो ने बाजार से खराब मूंग खरीद कर उसे वेयर हाउस में स्टॉक कर दिया.

व्यापारियों की मूंग तोलने का आरोप

मध्य प्रदेश रायसेन जिले के एक किसान मोहित रघुवंशी ने बताया कि साईं खेड़ा समिति के अंतरर्गत आने वाले महाकाल वेयर हाउस में उन्होंने अपनी मूंग स्टोरेज के लिए भेजी थी लेकिन वेयर हाउस संचालक ने अभी तक उनकी मूंग की तोलाई नहीं की है. उन्होंने बताया कि संचालक ने बारिश होने की बहाना बनाकर बाद में मूंग तोलने की बात कही थी लेकिन अब वो मूंग तोलने से मना कर रह है. मोहित ने बताया कि वेयर हाउस का संचालक का कहना है वेयर हाउस में अब मूंग रखने की जगह नहीं है जबकि व्यापारियों की हजारों क्विंटल मूंग वेयर हाउस में तोली जा चुकी है.

Madhya Pradesh News

पीड़ित किसान मोहित रघुवंशी

8 दिन से खुले में पड़ी है मूंग

किसान विवेक रघुवंशी ने बताया कि पिछले 8 दिनों से उनकी मूंग वेयर हाउस में पड़ी हुई है लेकिन अभी तक उसको तोला नहीं गया है. उन्होंने बताया कि वे पिछले 8 दिने से वेयर हाउस के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी मूंग की तोलाई की जगह व्यापारियों की हजारों क्विंटल मूंग को तोला जा रहा है. किसान विवेक ने बताया कि वेयर हाउस संचालक का कहना है कि पर्याप्त जगह न होने के कारण मूंग को दूसरे वेयर हाउस में शिफ्ट करना होगा. जिसको किसानों को ही खुद से दूसरी जगह ले जाना होगा.

Madhya Pradesh News

पीड़ित किसान विवेक रघुवंशी

व्यापारियों पर खराब मूंग खरीदने का आरोप

महाकाल वेयर हाउस संचालक द्वारा व्यापारियों की हजारों क्विंटल मूंग तोलने पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है. जिसके बाद गुस्साए किसानों ने सिलवानी के स्टेट हाईवे पर बड़ा चक्काजाम कर दिया है. किसानों का कहना है उन्होंने चक्काजाम इसलिए किया है ताकि उनकी मूंग तोली जाए. इसके अलावा किसानों ने यह भी आरोप लगाया है कि व्याापरियों ने बाजार से करीब 3 हजार क्विंटल खराब मूंग को खरीदकर वेयर हाउस संचालक के साथ मिलकर ठिकाने लगा दिया है.

Published: 31 Jul, 2025 | 05:46 PM