Banana Farming: न बड़ी बालकनी न खेत.. बस अपनाएं ये तरकीब और घर पर उगाएं केले का पेड़!

Banana Farming: अगर आप भी हर दिन ताजे और हेल्दी फलों की तलाश में बाजार का चक्कर लगाते हैं, तो अब जरा रुकिए. क्यों न ऐसा पेड़ घर पर ही उगाया जाए, जो स्वाद, सेहत और सजावट तीनों का खजाना हो? केला एक ऐसा फल है जो हर मौसम में खाया जाता है और हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद होता है. अच्छी बात ये है कि केले का पेड़ लगाने के लिए न बड़े बगीचे की जरूरत है, न भारी-भरकम मेहनत की. बस थोड़ी-सी जगह, थोड़ी देखभाल और थोड़ी समझदारी और तैयार हो जाएगा आपका खुद का 'केला गार्डन’. इसी कड़ी में आइए जानते हैं घर में केले का पेड़ कैसे लगा सकते हैं और इसकी देखरेख के आसान तरीके.

नोएडा | Published: 15 Jul, 2025 | 03:55 PM
1 / 6केले का पौधा गर्म और अधिक नमी वाले जलवायु में सबसे अच्छी तरह उगता है. इसे मार्च से जुलाई के बीच लगाया जाए तो बेहतर परिणाम मिलते हैं. मानसून की शुरुआत भी केले का पौधा लगाने के लिए आदर्श मानी जाती है.

केले का पौधा गर्म और अधिक नमी वाले जलवायु में सबसे अच्छी तरह उगता है. इसे मार्च से जुलाई के बीच लगाया जाए तो बेहतर परिणाम मिलते हैं. मानसून की शुरुआत भी केले का पौधा लगाने के लिए आदर्श मानी जाती है.

2 / 6केले का पेड़ तेज धूप में तेजी से बढ़ता है. इसे कम से कम दिन में 6-8 घंटे सूरज की रोशनी मिलनी चाहिए. अगर आप इसे गमले में उगा रहे हैं तो उसे ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त धूप आती हो.

केले का पेड़ तेज धूप में तेजी से बढ़ता है. इसे कम से कम दिन में 6-8 घंटे सूरज की रोशनी मिलनी चाहिए. अगर आप इसे गमले में उगा रहे हैं तो उसे ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त धूप आती हो.

3 / 6केले के लिए दोमट या बलुई मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है. मिट्टी में पानी का निकास अच्छा होना चाहिए. आप इसमें गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट और थोड़ी रेत मिलाकर इसकी उपज बढ़ा सकते हैं.

केले के लिए दोमट या बलुई मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है. मिट्टी में पानी का निकास अच्छा होना चाहिए. आप इसमें गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट और थोड़ी रेत मिलाकर इसकी उपज बढ़ा सकते हैं.

4 / 6केले का पौधा नर्सरी से लाकर या सकर से लगाया जाता है. जमीन में 2x2 फीट का गड्ढा खोदें, उसमें जैविक खाद डालें और पौधे को अच्छी तरह लगा दें. लगाने के बाद तुरंत पानी दें.

केले का पौधा नर्सरी से लाकर या सकर से लगाया जाता है. जमीन में 2x2 फीट का गड्ढा खोदें, उसमें जैविक खाद डालें और पौधे को अच्छी तरह लगा दें. लगाने के बाद तुरंत पानी दें.

5 / 6केले के पेड़ को नियमित पानी देने की जरूरत होती है, खासकर गर्मियों में. लेकिन बारिश के मौसम में पानी जमा न हो, इसका ध्यान रखना जरूरी है. चारों ओर खरपतवार को समय-समय पर साफ करते रहें.

केले के पेड़ को नियमित पानी देने की जरूरत होती है, खासकर गर्मियों में. लेकिन बारिश के मौसम में पानी जमा न हो, इसका ध्यान रखना जरूरी है. चारों ओर खरपतवार को समय-समय पर साफ करते रहें.

6 / 6पौधे को हर महीने एक बार गोबर की खाद या नाइट्रोजन युक्त जैविक खाद दें. इससे इसकी ग्रोथ और फलों की गुणवत्ता बेहतर होती है. केले के पौधे में लगभग 9-12 महीने में फूल आ जाते हैं और उसके बाद 2-3 महीने में फल पकने लगते हैं.

पौधे को हर महीने एक बार गोबर की खाद या नाइट्रोजन युक्त जैविक खाद दें. इससे इसकी ग्रोथ और फलों की गुणवत्ता बेहतर होती है. केले के पौधे में लगभग 9-12 महीने में फूल आ जाते हैं और उसके बाद 2-3 महीने में फल पकने लगते हैं.

Published: 15 Jul, 2025 | 03:55 PM