कद्दू की खेती से पहले जरूरी है बीज उपचार, एक एकड़ में मिलेगी 120 क्विंटल तक पैदावार

अगर किसान बारिश के मौसम में कद्दू की खेती करते हैं तो औम तौर पर उन्हें प्रति हेक्टेयर फसल से करीब 150 से 190 क्विंटल तक पैदावार मिल सकती है.

नोएडा | Updated On: 15 Jul, 2025 | 03:31 PM

कद्दू एक ऐसी सब्जी है जिसकी खेती में किसानों को कम लागत में अच्छी पैदावार और कमाई दोनों मिलती है. कद्दू की खेती को फायदे की खेती बनाने के लिए जरूरी है कि किसान कद्दू की सही और उन्नत किस्मों का चुनाव करें. ताकि पैदावार अच्छी हो और बाजार में फसल की कीमत भी अच्छी मिले. लेकिन कई बार कद्दू की फसल की सही देखभाल के बाद भी पैदावार अच्छी नहीं मिलती है. इसके कई कारण हो सकते हैं. उनमें से एक मुख्य कारण है बुवाई से पहले बीजों का सही से उपचार न होना. इसलिए कद्दू के बीजों की बुवाई से पहले किसानों के लिए बेहद जरूरी है कि वे बीजों का सही से उपचार करें.

ऐसे करें बीजों का उपचार

कद्दू के बीजों का उपचार कई तरह से किया जा सकता है. बीजों की बुवाई से पहले उन्हें करीब 12 से 24 घंटे के लिए साफ पानी में भिगोकर रखें. ऐसा करने से बीजों की बाहरी कठोर परत नरम पड़ जाती है , जिसके कारण अंकुरण बेहतर और आसान होता है. इसके अलावा बीज उपचार के लिए अच्छे से भीगने के बाद बीजों को निचोड़कर सुखाएं. इसके बाद प्रति किलोग्राम बीज पर 2 ग्राम कार्बेन्डेजिम और 2.5 ग्राम थीरम, इन दो कीटनाशकों का छिड़काव करें. कीटनाशकों से बीजों के उपचार के बाद प्रति किलोग्राम बीज की दर से 4 ग्राम ट्राइकोडर्मा का इस्तेमाल करें. बता दें कि यह बैक्टीरिया पौधों की रक्षा करती है.

इन बातों का रखें ध्यान

बीज उपचार के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि साफ उपकरण और सूखे हाथों से काम करें ताकि किसी भी तरह के संक्रमण का खतरा न हो. उपचार के बाद बीज बुवाई से पहले बीजों को अच्छे से सुखा लें, सही से न सूख पाने की स्थिति में बीजों पर कीट लग सकते हैं. किसानों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उपचार के बाद बीजों को सुखाने के बाद तुरंत बुवाई करें.

कद्दू की खेती से पैदावार

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कद्दू एक ऐसी फसल है जिसकी खेती सही ढंग से की जाएं तो किसानों को अच्छी पैदावार मिल सकती है. अगर किसान बारिश के मौसम में कद्दू की खेती करते हैं तो औम तौर पर उन्हें प्रति हेक्टेयर फसल से करीब 150 से 190 क्विंटल तक पैदावार मिल सकती है. वहीं गर्मी में इसकी खेती से 67 से 100 क्विंटल तक पैदावार होती है. कद्दू की फसल से अच्छी उपज पाने के लिए जरूरी है कि किसान उन्नत क्वालिटी वाली किस्मों का चुनाव करें और नयमित रूप से रोग और कीटों की निगरानी करें और खरपतवार पर नियंत्रण रखें.

Published: 15 Jul, 2025 | 03:30 PM