कोऑपरेटिव क्षेत्र की प्रमुख संस्था इफको (IFFCO) को नया मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) मिल गया है. इफको ने केजे पटेल को नया मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है. यह नियुक्ति पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. उदय शंकर अवस्थी का कार्यकाल गुरुवार को खत्म होने के बाद की गई है. इफको के चेयरमैन दिलीप संघानी ने एक बयान में कहा कि केजे पटेल को नया एमडी बनाया गया है.
पटेल इससे पहले इफको में डायरेक्टर (टेक्निकल) के पद पर कार्यरत थे. वे सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और उर्वरक संयंत्रों (नाइट्रोजन और फॉस्फेट) के रखरखाव का 32 साल से ज्यादा का अनुभव रखते हैं. वे इफको के पारादीप प्लांट के प्रमुख थे, जो भारत का सबसे बड़ा कंप्लेक्स फर्टिलाइजर प्लांट है. दिलीप संघानी ने कहा कि पटेल को इंडस्ट्री की गहरी समझ है और उनकी रणनीतिक सोच इफको के लक्ष्यों से पूरी तरह मेल खाती है. इसके अलावा संघानी ने कहा कि बोर्ड को पूरा भरोसा है कि पटेल इफको को एनोवेशन और वैल्यू क्रिएशन के एक नए दौर में ले जाएंगे.
पिछले वित्त वर्ष में इफको का नेट प्रॉफिट 16 फीसदी बढ़ा
दिलीप संघानी ने पूर्व एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इफको और देशभर के किसानों के लिए अमूल्य योगदान और समर्पण के साथ काम किया. पिछले वित्त वर्ष में इफको का नेट प्रॉफिट 16 फीसदी बढ़कर 2,823 करोड़ रुपये हो गया, जबकि टर्नओवर 4.5 फीसदी बढ़कर 41,244 करोड़ रुपये पहुंच गया. यह बढ़त पारंपरिक मिट्टी पोषक तत्वों के साथ-साथ नैनो लिक्विड यूरिया और नैनो लिक्विड डीएपी की बढ़ी हुई बिक्री की वजह से हुई. वित्त वर्ष 2023-24 में इफको का नेट प्रॉफिट 2,443 करोड़ रुपये और टर्नओवर 39,474 करोड़ रुपये था.
दुनिया की नंबर 1 कोऑपरेटिव घोषित
इफको के चेयरमैन ने कहा कि अवस्थी ने इफको और इसकी ग्रुप कंपनियों के काम में पूरी तरह खुद को समर्पित कर दिया था. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वे नए मैनेजिंग डायरेक्टर को अपना मार्गदर्शन देते रहेंगे और जब भी जरूरत हो, उनकी सलाह हमेशा हमारे लिए अमूल्य रहेगी. गौरतलब है कि इफको को वर्ल्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर (WCM) की रिपोर्ट में जीडीपी में योगदान के आधार पर दुनिया की नंबर 1 कोऑपरेटिव घोषित किया गया है. यह रिपोर्ट EURICSE और इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस द्वारा प्रकाशित की गई है.
1993 में इफको के सीईओ के रूप में संभाली थी जिम्मेदारी
वहीं, पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने 1993 में इफको के सीईओ के रूप में जिम्मेदारी संभाली और सहकारिता क्षेत्र में एक नए दौर की शुरुआत की थी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले डॉ. अवस्थी एक प्रतिष्ठित प्रोफेशनल हैं और ग्लोबल फर्टिलाइजर इंडस्ट्री में एक मान्यता प्राप्त विशेषज्ञ माने जाते हैं. करीब 50 साल के अनुभव के साथ उन्होंने इफको को दुनिया की अग्रणी उर्वरक कंपनी बनाने में अहम भूमिका निभाई.