अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों को हर महीने मिल रहे हैं 5000 रुपये, आप भी ऐसे कराएं नामांकन

इस अभियान के तहत बालाघाट जिले ने 2992 लक्ष्य के बावजूद 12507 लोगों को अटल पेंशन योजना से जोड़कर 418 फीसदी उपलब्धि हासिल की है. श्योपुर जिले ने 836 लक्ष्य के बावजूद 2538 लोगों को जोड़कर 304 फीसदी उपलब्धि हासिल की.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Updated On: 20 Jul, 2025 | 05:51 PM

देश के बुजुर्गों को वित्तीय तौर पर सशक्त बनाने के लिए अटल पेंशन योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत हर महीने 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को एक निश्चित राशि दी जाती है. योजना से ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से इस साल 1 मई से 15 जुलाई 2025 तक पूरे देश में विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान में नए लोगों को जोड़ने और उनका पंजीयन कराने में मध्य प्रदेश के 10 जिलों ने देश के टॉप टेन जिलों में स्थान बनाया है. इसमें बालाघाट जिले ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया है. इस अभियान का फाइनल स्कोर पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण के द्वारा 18 जुलाई को जारी किया गया.

बालाघाट में 12 हजार से ज्यादा बुजुर्ग योजना से जुड़े

इस अभियान के तहत बालाघाट जिले ने 2992 लक्ष्य के बावजूद 12507 लोगों को अटल पेंशन योजना से जोड़कर 418 फीसदी उपलब्धि हासिल की है. श्योपुर जिले ने 836 लक्ष्य के बावजूद 2538 लोगों को जोड़कर 304 फीसदी उपलब्धि के साथ दूसरे, अलीराजपुर जिले ने 880 के विरूद्ध 1705 लोगों को जोड़कर 194 फीसदी उपलब्धि के साथ तीसरे, उजैन जिले ने 5676 के लक्ष्य से ज्यादा 10813 लोगों को जोड़कर 191 फीसदी उपलब्धि के साथ चौथे और अनूपपुर जिले ने 1342 के लक्ष्य से ज्यादा 2542 लोगों को जोड़कर 189 फीसदी उपलब्धि के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है. इस अभियान के अंतर्गत अटल पेंशन योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों के नाम जोड़ने मे देश में प्रथम 10 स्थान पर रहे इन जिलों को अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस दिया जाएगा.

योजना से जोड़ने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले में कलेक्टर मृणाल मीणा के नेतृत्व और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ ने साथ मिलकर इस योजना में लोगों को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव कुमार ने इस बारे में आगे जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में अटल पेंशन योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि बालाघाट जिले में अभियान के बाद भी जिले में पात्र लोगों को इस योजना से जोड़ने का काम लगातार जारी रहेगा और 50 हजार के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास किया जाएगा.

योजना के लिए ऐसे करें नामांकन

अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से नामांकन किया जा सकता है. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक लाभार्थी अपने नजदीकी बैंक शाखा या डाकघर में जाएं जहां बचत खाता हो. बैंक से अटल पेंशन योजना (APY) ग्राहक पंजाकरण फॉर्म लें. इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही-सही भर कर बैंक में जमा कर दें.

वहीं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक लाभार्थी अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट पर APY पेज पर जाकर ‘अभी आवेदन करें’ या ‘Apply Now’ पर क्लिक करें. अपनी ग्राहक आईडी या डेबिट कार्ड नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें, इसके बाद सभी जानकारी सही से भरकर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें. इसके बाद लाभार्थी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 20 Jul, 2025 | 05:50 PM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?