PM Surya Ghar Scheme से 680 परिवारों को मिल रही मुफ्त बिजली, आप भी ऐसे उठाएं लाभ

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' को जबरदस्त सफलता मिली है. इस योजना से हामीरपुर जिले में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा और आम लोगों को आत्मनिर्भरता मिल रही है.

धीरज पांडेय
नोएडा | Published: 20 Jul, 2025 | 02:45 PM

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका लक्ष्य देश के एक करोड़ परिवारों को उनकी छतों पर सोलर पैनल लगवाकर मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है. यह योजना न सिर्फ बिजली बचत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि आम लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का जरिया भी बन रही है.

इस योजना का बेहतरीन उदाहरण उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में देखने को मिला है, जहां अब तक 680 परिवारों ने अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाकर इसका लाभ उठाया है. इससे न केवल उनके बिजली बिल खत्म हो गए हैं, बल्कि वे अब अपनी जरूरत की बिजली खुद बना रहे हैं और अतिरिक्त बिजली को बेचकर आमदनी भी कर रहे हैं. यह योजना आम लोगों को आत्मनिर्भर बना रही है और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में मजबूत कदम है.

सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बन रहे ग्रामीण परिवार

बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले में ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत अब तक कुल 717 आवेदन प्राप्त हुए हैं. लोग बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. इतना ही नहीं बिजली बोर्ड की ओर से आवेदनों की जांच के बाद पात्र लाभार्थियों को मंजूरी दी जा रही है. इसके अलावा कई निजी कंपनियां लोगों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगा रही हैं. अधिकांश लोग 3 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल लगवा रहे हैं, जिससे उन्हें घर की जरूरत भर की बिजली आसानी से मिल रही है.

बिजली बोर्ड हमीरपुर के अधीक्षण अभियंता ई. आशीष कपूर के मुताबिक, 717 में से 680 आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है, जबकि शेष आवेदनों की जांच प्रक्रिया अभी चल रही है. यह योजना जिले में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है.

पीएम सूर्य घर योजना दे रही डबल फायदा

‘पीएम सूर्य घर’ योजना का उद्देश्य सिर्फ मुफ्त बिजली देना नहीं, बल्कि आम लोगों को आत्मनिर्भर बनाना भी है. हमीरपुर जिले में जिन परिवारों ने अपनी छतों पर सोलर पैनल लगवाए हैं, वे अब अपनी जरूरत की बिजली खुद बना रहे हैं. इससे न सिर्फ उनका बिजली बिल खत्म हो गया है, बल्कि जो अतिरिक्त बिजली बचती है, उसे वे बिजली ग्रिड में भेजकर प्रति यूनिट के हिसाब से कमाई भी कर रहे हैं.

यानी इस एक योजना से दो बड़े फायदे मिल रहे हैं, बिजली का खर्च घट रहा है और आमदनी बढ़ रही है. यह पहल लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने का प्रभावी माध्यम बनती जा रही है.

सोलर पैनल पर 60 फीसदी तक सब्सिडी

सरकार ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत देशभर के 1 करोड़ परिवारों को अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित कर रही है. इस योजना के अंतर्गत 2 किलोवाट तक की सौर प्रणाली पर 60 फीसदी और 2 से 3 किलोवाट तक पर 40 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. अधिकतम सब्सिडी 3 किलोवाट तक की सीमा तक मिलती है. इसका उद्देश्य है कि हर महीने 300 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले परिवारों की सालाना बिजली लागत 15 हजार रुपये तक कम हो सके.

योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले सरकारी वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जाएं. वहां अपना नाम, आधार नंबर, पता और मोबाइल नंबर भरें. इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करके आवेदन सबमिट करें. आवेदन पूरा होते ही आपको एक यूनिक आवेदन आईडी मिलेगी, जिसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखना जरूरी है. इसी आईडी के जरिए आपकी आवेदन स्थिति की निगरानी की जा सकेगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?