हरियाणा में किसानों पर संकट, कहीं जलभराव से फसल बर्बाद तो कहीं सिंचाई के अभाव में सूख रहीं फसलें

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन स्थानीय सिंचाई विभाग को सौंपा और खेतों की सिंचाई के लिए संबंधित नहरों में तुरंत पानी छोड़े जाने की मांग की. किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें समय पर पर्याप्त पानी नहीं मिला, तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 31 Jul, 2025 | 05:54 PM

हरियाणा के रोहतक जिले के गांवों के किसान पानी से जुड़ी कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं. एक ओर हाल ही में हुई बारिश के बाद कई गांवों के खेतों में अभी भी पानी भरा हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ गांवों में नहर का पानी न मिलने के कारण धान और दूसरी फसलें सूख रही हैं. इन समस्याओं के खिलाफ जिले के अलग-अलग गांवों के किसानों ने मंगलवार को सिंचाई विभाग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक,  प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि खिड़वाली, घुसकानी, टिटोली, घरौठी, खरेंटी, चिरी, लखन माजरा, समर गोपालपुर, भगवतीपुर, रिठाल, किलोई, भलौत, मैना, धमर, लाढौत, नोनंद, चमारिया और आसन जैसे गांवों में नहर का पानी नहीं पहुंच पा रहा, जिससे उनकी फसलें खासकर धान सूख रही हैं. किसान सभा के महासचिव सुमित दलाल ने कहा कि इन गांवों की सिंचाई के लिए कान्हौर ब्रांच और भलौत सब-ब्रांच नहरों पर निर्भरता है, लेकिन दोनों नहरों में पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है, जिससे किसानों को सिंचाई का संकट झेलना पड़ रहा है.

पर्याप्त पानी नहीं मिलने पर किसान करेंगे आंदोलन

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन स्थानीय सिंचाई विभाग को सौंपा और खेतों की सिंचाई के लिए संबंधित नहरों में तुरंत पानी छोड़े जाने की मांग की. किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें समय पर पर्याप्त पानी नहीं मिला, तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे. वहीं दूसरी तरफ, जिले के मेहम क्षेत्र के कई गांवों के किसान बारिश के बाद खेतों में भरे पानी की समस्या से परेशान हैं.

समस्या का नहीं हो पाया कोई समाधान

स्थानीय किसान धर्मपाल ने कहा कि हमारी खड़ी फसलें पानी भरने के कारण खराब हो गई हैं. प्रशासन इस समस्या का कोई समाधान नहीं कर पाया है. इस बीच, रोहतक के उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने मेहम उपमंडल के सैमण, भैणी सुरजन और बहलबा गांवों में खेतों से पानी निकासी की व्यवस्था का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

24 घंटे बिजली की सप्लाई सुनिश्चित हो

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिन गांवों में खेतों में पानी भरा हुआ है, वहां 24 घंटे बिजली की सप्लाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेतों से पानी निकालने के लिए पंप लगाए जाएं ताकि लगातार निकासी की जा सके. उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों और ग्रामीणों से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन जल्द ही खेतों से अतिरिक्त पानी निकाल देगा. इस दौरान मेहम एसडीएम मुकुंद तंवर, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मुकुल दहिया, तहसीलदार रवि और संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 31 Jul, 2025 | 05:50 PM

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?