Animal Care Tips : सर्दियों का मौसम आते ही कई पशुपालकों की चिंता बढ़ जाती है. ठंड बढ़ते ही अक्सर देखा जाता है कि पशु कम दूध देने लगते हैं. कभी दूध की मात्रा घटती है तो कभी पशु सुस्त और बीमार नजर आने लगते हैं. लेकिन अगर थोड़ी समझदारी और सही देखभाल की जाए, तो सर्दी के मौसम में भी दूध उत्पादन को बरकरार रखा जा सकता है. असल जरूरत है पशुओं के खाने और देखभाल में छोटे-छोटे बदलाव की.
सर्दी में क्यों घटता है दूध?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ठंड के मौसम में पशुओं के शरीर को ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है. अगर उन्हें पर्याप्त पोषण नहीं मिलता, तो शरीर पहले खुद को गर्म रखने में ताकत खर्च करता है और दूध उत्पादन पर असर पड़ता है. कई बार पशुपालक यही गलती कर बैठते हैं कि गर्मी वाला ही आहार सर्दी में भी देते रहते हैं. इससे पशुओं में कमजोरी, दूध की कमी और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
सर्दियों में क्या खिलाएं, जिससे दूध बढ़े
सर्दी के मौसम में पशुओं के खाने में दाने की मात्रा बढ़ाना बेहद जरूरी है. उन्हें संतुलित आहार दें, जिसमें दाना, प्रोटीन और मिनरल की भरपूर मात्रा हो. पशुओं को कॉन्संट्रेट फीड देना फायदेमंद होता है. इसके साथ ही मिनरल मिक्सचर जरूर मिलाएं, ताकि शरीर में जरूरी तत्वों की कमी न हो. अगर हरा चारा उपलब्ध है, तो उसे भी खिलाएं, क्योंकि यह पाचन और दूध दोनों के लिए अच्छा माना जाता है.
- पशुपालकों के लिए रोजगार का नया मौका, केवल दूध ही नहीं ऊंट के आंसुओं से भी होगी कमाई
- बरसात में खतरनाक बीमारी का कहर, नहीं कराया टीकाकरण तो खत्म हो जाएगा सब
- पशुपालक इन दवाओं का ना करें इस्तेमाल, नहीं तो देना पड़ सकता है भारी जुर्माना
- 2000 रुपये किलो बिकती है यह मछली, तालाब में करें पालन और पाएं भारी लाभ
इम्युनिटी बढ़ेगी तो दूध भी बढ़ेगा
सर्दियों के मौसम में ठंड बढ़ने से पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ सकती है. इस समय अगर पशुओं को सही पोषण न मिले, तो वे जल्दी बीमार हो जाते हैं और दूध उत्पादन भी घटने लगता है. ऐसे में कैल्शियम और मल्टी विटामिन सिरप देना बेहद फायदेमंद माना जाता है. इससे पशुओं की इम्युनिटी मजबूत होती है और उनका शरीर अंदर से ताकतवर बनता है. नियमित रूप से पोषक तत्व मिलने पर पशु ज्यादा सक्रिय रहते हैं और ठंड का असर कम पड़ता है. खासतौर पर दुधारू, गर्भवती और छोटे पशुओं को इस मौसम में पोषण की कमी बिल्कुल नहीं होने देनी चाहिए. सही देखभाल से दूध उत्पादन भी बेहतर बना रहता है.
छोटी सावधानी, बड़ा फायदा
सर्दी में पशुओं को ठंडी हवा और नमी से बचाना भी जरूरी है. उनके बैठने की जगह सूखी और साफ होनी चाहिए. सुबह-शाम के समय हल्का गुनगुना पानी देना भी फायदेमंद माना जाता है. समय पर चारा देना, साफ-सफाई रखना और संतुलित आहार देना-ये छोटी-छोटी बातें मिलकर बड़ा फायदा देती हैं. अगर इन बातों का ध्यान रखा जाए, तो सर्दियों में भी दूध की कमी नहीं होगी और पशुपालन मुनाफे का सौदा बना रहेगा.