Weather update: सोमवार यानी 20 अक्टूबर को दिवाली है और इसके साथ ही देशभर में मौसम में धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत में ठंड की आहट के साथ प्रदूषण भी बढ़ने लगा है. वहीं दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश और बादलों ने त्योहार के मौसम को एक अलग ही रंग दे दिया है. मौसम विभाग (IMD) ने 20 अक्टूबर को पड़ने वाली दिवाली और उसके आसपास के दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. IMD ने कहा है अगले हफ्ते तक दिल्ली में धुंध रहेगी. साथ ही छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में 19 से 21 अक्टूबर को बारिश हो सकती है
दिल्ली में अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही ठंड महसूस होने लगी है. शनिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 254 रिकॉर्ड किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 23 अक्टूबर तक दिल्ली में सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी. शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में तापमान धीरे-धीरे और गिरेगा, जिससे दिवाली तक ठंड और बढ़ जाएगी.
यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश और बिहार में भी मौसम बदल रहा है. सुबह और शाम को ठंड बढ़ने लगी है, जबकि दिन में हल्की गर्मी बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. इससे दिवाली के समय इन राज्यों में भी ठंडक महसूस होगी.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में 19 से 21 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. महाराष्ट्र और गोवा के कुछ इलाकों में भी मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 20 और 21 अक्टूबर को हल्की बारिश हो सकती है. उधर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में दिवाली के आसपास हल्की बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है.
राजस्थान में सूखा रहा वेदर
राजस्थान में शनिवार दोपहर बाद मौसम साफ और सूखा बना रहा. ज्यादातर इलाकों में बारिश नहीं हुई और अगले कुछ दिनों में भी बारिश की संभावना बहुत कम है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में भी राज्य के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है. जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर जैसे शहरों में दोपहर के समय हल्की धूप रही और तापमान करीब 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. सुबह हल्की ठंडक महसूस हुई, लेकिन दोपहर में धूप तेज हो गई. हवा की रफ्तार कम रहने की वजह से गर्मी का असर ज्यादा महसूस हुआ.