Rain Alert: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 24 से 26 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी तरह की बारिश ओडिशा, तमिलनाडु, पुदुचेरी और पश्चिम बंगाल में भी होने की संभावना जताई गई है.
शनिवार शाम को दिल्ली में तेज बारिश और गरज के साथ बिजली कड़की. कई इलाकों में पानी भरने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. मौसम विभाग ने रविवार को भी राजधानी में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है. दिल्ली के सिविल लाइंस, लाल किला, लाजपत नगर, नरेला, बवाना, अलीपुर और आईटीओ जैसे इलाकों में तेज बारिश के साथ हवाएं चल सकती हैं.
दिल्ली में AQI संतोषजनक
शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 0.8 डिग्री कम रहा. शनिवार शाम 6 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 93 दर्ज किया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. बता दें कि AQI अगर 51 से 100 के बीच होता है तो उसे संतोषजनक माना जाता है, जबकि 50 तक का स्तर ‘अच्छा’ माना जाता है.
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की आशंका
मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की आशंका जताई है. रविवार से हफ्ते के अंत तक इन राज्यों के साथ जम्मू-कश्मीर में भी बादल फटने, बिजली गिरने और भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. जबकि, उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. उत्तरकाशी के धराली और स्याना छट्टी में बादल फटने के बाद, चमोली जिले के थराली और नारायणबगड़ ब्लॉक्स में भी शनिवार देर रात भारी तबाही हुई. इन इलाकों में तीन जगहों पर बादल फटने की वजह से तेज पानी और मलबा बहकर आया, जिससे कई इमारतें और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं.
मौसम विभाग ने रविवार के लिए भी नया अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
महाराष्ट्र -मध्य प्रदेश में आंधी-तूफान की संभावना
साथ ही IMD ने बुधवार को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है. महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए रेड नाऊकास्ट अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में अगले तीन घंटों में तेज से बहुत तेज बारिश के साथ 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और कुछ जगहों पर 60 किमी/घंटा तक की गति पहुंचने की संभावना है. लोगों को घर के अंदर रहने और निचले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है.