Today Weather: देशभर में एक बार फिर बादल छा गए हैं और अक्टूबर की शुरुआत बारिश की दस्तक के साथ हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 6 से 11 अक्टूबर तक के लिए नया अलर्ट जारी किया है. इसमें उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में गरज-चमक, तेज हवाओं, ओलावृष्टि और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के चलते मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम.
दिल्ली-NCR: हल्की बारिश और सुहावना मौसम
दिल्ली-NCR में शनिवार यानी 6 अक्टूबर से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बारिश के चलते दिन का मौसम सुहावना रहेगा और गर्मी व उमस से राहत मिलेगी. वहीं, अगले 2–3 दिनों तक रुक-रुककर फुहारें पड़ सकती हैं.
उत्तर प्रदेश: 10 जिलों में येलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश में आज से 6 अक्टूबर तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद और ज्योतिबाफुले नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों से खुले क्षेत्रों में रहने से बचने और पेड़ों या पुराने ढांचों के नीचे न रुकने की सलाह दी है.
बिहार: अगले 6 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट
बिहार में मॉनसून जैसी बारिश लौट आई है. IMD के मुताबिक 6 से 11 अक्टूबर तक राज्य में गरज के साथ तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
मधुबनी, पूर्णिया, सहरसा, अररिया, किशनगंज, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा और सुपौल जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इन इलाकों में बिजली गिरने और खेतों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.
उत्तराखंड: बर्फबारी और तेज बारिश की संभावना
उत्तराखंड के चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल में मूसलाधार बारिश और पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंडक का असर बढ़ेगा. पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर भूस्खलन संभावित इलाकों में.
राजस्थान: पश्चिमी जिलों में भारी बारिश
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. बीकानेर, श्री गंगानगर, चुरू, नागौर, हनुमानगढ़ और जोधपुर में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है.
जयपुर और उदयपुर में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. यह बारिश फसलों के लिए फायदेमंद तो होगी, लेकिन कुछ जगहों पर खेतों में जलभराव की समस्या बढ़ सकती है.
मध्य प्रदेश: कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश
मध्य प्रदेश में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद, रीवा, सतना और सागर जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है.
पूर्वी और दक्षिण भारत: साइक्लोनिक सिस्टम का असर
बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब सक्रिय हो गया है, जिससे पूर्वी और दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश बढ़ेगी. ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश होगी. वहीं, दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के हिस्सों में भी 6 से 8 अक्टूबर तक बारिश की गतिविधियां तेज रहेंगी.
अक्टूबर की शुरुआत बारिश से तर
अक्टूबर की शुरुआत में ही देश के ज्यादातर राज्यों में मानसूनी बारिश जैसी स्थिति बन गई है. IMD का कहना है कि 9 अक्टूबर के बाद अधिकांश हिस्सों में बारिश कम हो जाएगी और तापमान में हल्की गिरावट के साथ गुलाबी ठंड का अहसास शुरू हो जाएगा. आने वाले हफ्ते में उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानों वाले इलाकों में लोगों को छाता और गर्म कपड़े तैयार रखने की सलाह दी गई है, क्योंकि बरसात और ठंडक दोनों साथ आने वाली हैं.