हिमाचल में बारिश से तबाही, दो नेशनल हाईवे सहित 795 सड़कें बंद.. फसलों को भी नुकसान

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. राज्य में 795 सड़कें बंद हैं, जिनमें दो राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं. मंडी, चंबा और कुल्लू सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. 956 ट्रांसफॉर्मर और 517 जलापूर्ति योजनाएं भी बाधित हैं.

नोएडा | Published: 26 Aug, 2025 | 12:51 PM

हिमाचल प्रदेश में इस साल मूसलाधार बारिश का कहर जारी है. इसके चलते फसल, मकान, सड़क, बागान और आमजन को काफी नुकसान हुआ है. मौजूदा वक्त में राज्य भर में दो नेशनल हाईवे सहित 795 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, अकेले मंडी जिले में नेशनल हाईवे -3 सहित 289 सड़कें बंद हैं, जो राज्य में सबसे ज्यादा है. यानी इस जिले में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ठप पड़ा हुआ है. ऐसे में किसान अपनी उपज को लेकर मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इससे उनकी फसल की क्वालिटी खराब हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने 26 अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, चंबा में सबसे ज्यादा 214 सड़कें बंद हैं. कुल्लू में 131 सड़कें (जिसमें नेशनल हाईवे 305 भी शामिल है), सिरमौर में 41, कांगड़ा में 33, बिलासपुर में 26, सोलन में 23, शिमला में 15, ऊना में 14, हमीरपुर में 5, किन्नौर में 2 और लाहौल-स्पीति में 1 सड़क भारी बारिश के कारण यातायात के लिए बंद हैं.

517 जलापूर्ति योजनाएं भी बाधित

इसके अलावा, चंबा में 390, सोलन में 172, मंडी में 130, हमीरपुर में 97, कुल्लू में 52, ऊना में 16, किन्नौर में आठ, शिमला में पांच और कांगड़ा जिलों में दो सहित 956 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर भी बाधित हैं, जिससे इन जिलों के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है. साथ ही चंबा में 182, कांगड़ा में 148, हमीरपुर में 95, मंडी और कुल्लू में 33-33, शिमला में 21, सिरमौर में तीन और सोलन व ऊना जिलों में एक-एक सहित 517 जलापूर्ति योजनाएं भी बाधित हैं, जिससे लोगों को असुविधा हो रही है.

कांगड़ा के लिए रेड अलर्ट जारी

राज्य में 26 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है, क्योंकि राज्य के मौसम विभाग ने चंबा और कांगड़ा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने कुल्लू और मंडी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. एहतियात के तौर पर, मंडी, ऊना, चंबा, बिलासपुर और कुल्लू के कुल्लू, मनाली और बंजार उपमंडलों सहित कई जिलों ने मंगलवार को अपने-अपने जिलों में शैक्षणिक संस्थान बंद रखने की घोषणा की है.

कहां हुई कितनी बारिश

मौसम विभाग ने 31 अगस्त तक राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी की है, जिसके चलते राज्य के कुछ इलाकों में बहुत भारी से लेकर भारी बारिश हो सकती है. बिलासपुर जिले के काहू गांव में सबसे अधिक 190 मिमी बारिश हुई. इसके बाद बिलासपुर के बरथिन में 156.4 मिमी, बिलासपुर में 140.8 मिमी, धर्मशाला में 87.4 मिमी, सुंदरनगर में 84.2 मिमी, ऊना में 80.8 मिमी, चंबा में 67 मिमी, पालमपुर में 64.5 मिमी, कांगड़ा में 61.6 मिमी, मंडी में 49 मिमी, मनाली में 37 मिमी, केलोंग में 30 मिमी, कुफरी में 24.6 मिमी, भुंतर में 23.8 मिमी, शिमला में 21.3 मिमी और सोलन में 17.2 मिमी बारिश हुई.