पहाड़ी इलाकों में खेती के लिए बेस्ट है लहसुन की ये किस्म, स्वाद और क्वालिटी में भी बेस्ट

रबी सीजन की शुरुआत होने वाली और इसी कड़ी में अब सभी राज्य सरकारें भी एक्शन मोड में आ गई हैं. सरकारें किसानों को रबी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

नोएडा | Published: 4 Sep, 2025 | 12:53 PM

लहसुन भारत में उगाई जाने वाली एक ऐसी मसाला फसल है जिसकी मांग बाजार में हर समय रहती है. यही कारण है कि किसान पारंपरिक फसलों के साथ-साथ लहसुन की खेती भी बड़े पैमाने पर करते हैं. मांग ज्यादा होने के कारण किसानों को अपनी उपज के अच्छे दाम भी मिल जाते हैं. लहसुन की खेती से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए जरूरी है कि किसान इसकी उन्नत किस्मों का चुनाव करें. लहसुन की ऐसी ही एक उन्नत किस्म है CITH Garlic-1, जो कि अपने स्वाद और उन्नत क्वालिटी के उत्पादन के लिए किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है.

पहाड़ों के लिए बेस्ट है ये किस्म

CITH Garlic-1 लहसुन की उन्नत क्वालिटी की किस्म है जिसे आईसीएआर-केंद्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान (ICAR-Central Institute of Temperate Horticulture) द्वारा विकसित किया गया है. लहसुन की ये किस्म मुख्य तौर पर पहाड़ी राज्य जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के लिए बेस्ट है. आम तौर पर इस किस्म कि खेती से किसान प्रति हेक्टेयर फसल से 474 क्विंटल तक पैदावार कर सकते हैं जबकि पहाड़ों में किसान इसकी प्रति हेक्टेयर फसल से 22 से 35 क्विंटल तक पैदावार ले सकते हैं, जिसे पहाड़ी इलाके के हिसाब से पैदावार की अच्छी मात्रा मानी जाती है. लहसुन की ये किस्म बुवाई के करीब 210 से 245 दिनों बाद पककर तैयार हो जाती है.

Garlic Farming

खाने का स्वाद बढ़ाता है लहसुन (Photo Credit- Canva)

यहां से सस्ते में खरीदें बीज

रबी सीजन की शुरुआत होने वाली और इसी कड़ी में अब सभी राज्य सरकारें भी एक्शन मोड में आ गई हैं. सरकारें किसानों को रबी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहन देने के साथ ही ये भी सुनिश्चित कर रही है कि किसानों को इन फसलों के बीज कम और किफायती दामों पर उपलब्ध कराए जाएं. बता दें कि किसान, अपने नजदीकी सरकार बीज केंद्र या फिर राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) से ऑनलाइन बीज मंगवा सकते हैं.

CITH Garlic-1 के 500 ग्राम बीज के पैकेट की कीमत 200 रुपये है पर बीज निगम यहा पैकेट किसानों को 17 फीसदी छूट के साथ मात्र 165 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. किसान चाहें को घर बैठे इसके बीज ऑर्डर कर सकते हैं.

National Seed Corporation

NSC से सस्ते में खरीदें

ऐसे ऑनलाइन ऑर्डर करें

  • CITH Garlic-1 लहसुन की किस्म के बीज खरीदने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम की आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट ONDC के तहत mystore.in पर जाएं.
  • CITH Garlic-1 लहसुन के बीज के पैकेट पर क्लिक करें.
  • अगली स्क्रीन पर आपको चेकआउट ‘Checkout’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपना रजिसटर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा.
  • ओटीपी भरने के बाद अपने घर का पता देकर ऑर्डर पूरा करें.
Published: 4 Sep, 2025 | 12:53 PM