आज अंतिम मौका, कृषक पशुपालन मैत्री योजना में करें आवेदन और पाएं हर महीने स्टायपेंड

कृषक पशुपालन मैत्री योजना में 10वीं पास युवाओं को प्रशिक्षण के साथ 3 साल तक स्टायपेंड मिलेगा. आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार मंदसौर के पशुपालन विभाग से संपर्क करें.

नोएडा | Updated On: 15 Aug, 2025 | 08:41 AM

अगर आप 10वीं पास हैं और पशुपालन में रुचि रखते हैं, तो आपके लिए यह एक बेहतरीन मौका है, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘कृषक पशुपालन मैत्री योजना’ में प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025 है. यानी आज अंतिम मौका बचा है. इस योजना के जरिए न केवल प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि सरकार 3 साल तक स्टायपेंड (वेतन/मानधन) भी देगी.

क्या है कृषक पशुपालन मैत्री योजना?

यह योजना पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है. योजना का उद्देश्य है ग्रामीण युवाओं को आधुनिक पशुपालन का प्रशिक्षण देना और उन्हें स्वरोजगार के लिए तैयार करना. योजना के तहत चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के बाद 3 साल तक स्टायपेंड भी दिया जाएगा.

योग्यता:

  • अभ्यर्थी को कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है.
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 15 अगस्त 2025.
  • प्रशिक्षण के बाद मिलेगा स्टायपेंड, कमाई की शुरुआत.

प्रशिक्षण पूरा करने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को सरकार की ओर से हर महीने स्टायपेंड (मानधन) मिलेगा. यह स्टायपेंड 3 वर्षों तक दिया जाएगा ताकि प्रशिक्षण के साथ-साथ कुछ आमदनी भी हो सके.

स्टायपेंड विवरण-

  • प्रथम वर्ष- 1500 रुपये प्रति माह
  • द्वितीय वर्ष- 1200 रुपये प्रति माह
  • तृतीय वर्ष- 800 रुपये प्रति माह

यह स्टायपेंड युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाएगा ताकि वे आगे चलकर स्वयं का डेयरी या पशुपालन व्यवसाय शुरू कर सकें.

क्यों है ये योजना खास?

  • स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा
  • प्रशिक्षण के साथ सरकारी सहयोग
  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूत
  • पढ़े-लिखे युवाओं को मिलेगा रोजगार का विकल्प
  • गाय, भैंस, बकरी पालन में आधुनिक तकनीक की जानकारी

इस योजना के माध्यम से सरकार कृषि और पशुपालन को जोड़कर किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा रही है.

कहां और कैसे करें आवेदन?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 15 अगस्त 2025 तक आवेदन करना अनिवार्य है. आवेदन की प्रक्रिया सरल है और इससे जुड़ी सभी जानकारी पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मंदसौर में उपलब्ध है. इच्छुक उम्मीदवार वहां संपर्क करके आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही प्रशिक्षण केंद्र, चयन प्रक्रिया और स्टायपेंड से जुड़ी पूरी जानकारी भी ले सकते हैं. यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और पशुपालन के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर देने के लिए शुरू की गई है. समय रहते आवेदन करें और योजना का पूरा लाभ उठाएं.

Published: 14 Aug, 2025 | 05:55 PM