भारी बारिश से खेतों में जलभराव, 15 गांव की फसल बुरी तरह से चौपट..अब मुआवजे की उठी मांग

खेतों में पानी भरने से धान, बाजरा, ज्वार और कपास की फसल को काफी नुकसान हुआ है. अब किसान राज्य सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि अगर मुआवजा नहीं मिला तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा.

नोएडा | Updated On: 21 Jul, 2025 | 03:44 PM

हरियाणा के रोहतक जिले में हाल ही में हुई बारिश के कारण सैकड़ों एकड़ खेतों में पानी भर गया. इससे धान सहित अन्य खरीफ फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. हालांकि, अब खेतों से पानी को निकालने कोशिश की जा रही है. लेकिन किसानों ने मांग की है कि ये काम तेजी से किया जाए, ताकि उनकी फसल को और नुकसान न हो. अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) की स्थानीय इकाई ने अपनी एक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कहा है कि जिले के करीब 15 गांवों के किसानों की फसलें भारी जलभराव की वजह से बर्बाद हो गई हैं.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, AIKS के जिला अध्यक्ष प्रीत सिंह ने कहा कि पटवापुर, बानियानी, समैण, फरमाना, बेहलबा, निंदाना, भैणी चंदरपाल, भैणी सुरजन, भैणी भैरों और अन्य गांवों में पानी भरने से खरीफ की फसलें जैसे धान, बाजरा, ज्वार और कपास को अधिक नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि अब किसान राज्य सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे हैं. प्रशासन को खेतों से पानी निकालने की प्रक्रिया तेज करनी चाहिए और किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए. इस दौरान जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की उन्होंने मांग की.

जलभराव से पूरी फसल हो गई बर्बाद

बेहलबा गांव के किसान राजेंद्र ने कहा कि उन्होंने सात एकड़ में धान बोया था, लेकिन खेतों में कई दिनों तक पानी भरा रहने से पूरी फसल बर्बाद हो गई. उन्होंने कहा कि गांव में पानी निकालने के लिए पंप तो लगाए गए हैं, लेकिन बिजली कटौती की वजह से ये ठीक से नहीं चल रहे. प्रशासन को लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि पानी जल्द निकाला जा सके. गांव के अन्य किसानों ने भी अपनी परेशानियां साझा कीं. बेहलबा गांव के नंबरदार राम भगत ने कहा कि गांव की बड़ी जमीन पर लगी धान, ज्वार, कपास और बाजरे की फसलें जलभराव से खराब हो गईं.

वहीं, इस संकट को देखते हुए पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने रविवार को फरमाना, बेडवा, बदाली और समैण जैसे प्रभावित गांवों का दौरा किया. उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनकी स्थिति समझी और मौके से ही अधिकारियों से बातचीत की.

मुख्यमंत्री किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं

हुड्डा ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे राज्य सरकार से उन्हें आर्थिक सहायता दिलवाने की कोशिश करेंगे और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को इस स्थिति से अवगत कराएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं और निश्चित रूप से सभी जरूरी मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं सोमवार को उपायुक्त से भी मिलूंगा और किसानों की समस्याएं उन्हें बताकर जल निकासी के काम को तेज कराने की मांग करूंगा. इस बीच, उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन की ओर से जल निकासी के सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं और ज्यादातर इलाकों से पानी निकाल लिया गया है.

Published: 21 Jul, 2025 | 03:42 PM