दिल्ली-यूपी में गर्मी से राहत, जानिए अपने राज्य के मौसम का मिजाज

दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज का दिन गर्म और उमसभरा रहने वाला है. हालांकि दोपहर या शाम के वक्त हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है.

नई दिल्ली | Published: 22 May, 2025 | 07:22 AM

गर्मियों के बीच मौसम में बदलाव एक सुकून देने वाला एहसास लेकर आता है. आज 22 मई 2025 को देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ने कुछ ऐसे ही रंग दिखाए हैं. कहीं तेज हवाओं और बारिश ने लोगों को तपती गर्मी से राहत दी, तो कहीं लू और धूप ने हाल बेहाल कर रखा है. मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में आंधी और बूंदाबांदी देखने को मिलेगी, जबकि दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

दिल्ली-एनसीआर में हल्की राहत, पर उमस बरकरार

दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज का दिन गर्म और उमसभरा रहने वाला है. हालांकि दोपहर या शाम के वक्त हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और हवा की रफ्तार 15-25 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. कुछ इलाकों में धूल भरी हवाओं से विजिबिलिटी पर असर पड़ सकता है.

उत्तर प्रदेश में बंटा हुआ मौसम

यूपी में आज का मौसम दो हिस्सों में बंटा दिखाई दे रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं, पूर्वी यूपी में अभी भी लू चलने की चेतावनी है. लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों में गर्मी का असर बना रहेगा, हालांकि कुछ इलाकों में बिजली गिरने और हल्की बारिश के आसार हैं.

राजस्थान में गर्मी का तांडव जारी

राजस्थान में गर्मी इस वक्त चरम पर है. जयपुर, बीकानेर, जोधपुर जैसे शहरों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. पश्चिमी राजस्थान में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश की हल्की उम्मीद जताई गई है. धूल भरी आंधी की वजह से लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो सकती है.

बिहार में बादलों की दस्तक, बारिश की चेतावनी

बिहार के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है. पटना, भागलपुर, दरभंगा जैसे इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी दी है, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है. उमस की वजह से गर्मी से पूरी राहत नहीं मिलेगी, लेकिन तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है.

मध्य भारत में हल्की बारिश से राहत

मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे शहरों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे मौसम सुहाना हो सकता है. बिजली गिरने की चेतावनी को देखते हुए लोगों को खुले में जाने से बचने की सलाह दी गई है.

पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं, इसलिए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

दक्षिण भारत में मानसूनी असर

केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में मानसून की पहली झलक दिखाई दे रही है. खासकर तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. बेंगलुरु और चेन्नई में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश की उम्मीद है. तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे तापमान सामान्य से थोड़ा नीचे रह सकता है.

महाराष्ट्र में बारिश की पहली दस्तक

मुंबई और कोंकण इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. समुद्र से सटी इन जगहों पर नमी का स्तर बढ़ा हुआ रहेगा और तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. पुणे और नागपुर जैसे शहरों में भी मौसम थोड़ा ठंडा हो सकता है.