Top 20 News Today: ‘मौजूदा हालात कुछ-कुछ लालू राज जैसा’, दिल्ली में AQI 200 के पार

Latest Agriculture News in Hindi: मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने बिहार, सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि कई अन्य राज्यों में तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है.

Agriculture News in Hindi: मोंथा चक्रवात की वजह से गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में बेमौसम बारिश ने फसलों को तबाह किया है. आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को हाल ही में आए भयंकर साइक्लोन 'मोंथा' से खराब हुई फसलों को बचाने पर ध्यान देने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि डूबे हुए खेतों की पहचान सैटेलाइट इमेज से की जानी चाहिए और पानी निकालने के उपाय युद्ध स्तर पर किए जाने चाहिए.

नोएडा | Updated On: 1 Nov, 2025 | 07:06 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Nov 2025 07:03 PM (IST)

    पिछले कुछ दिनों से भाजपा दुष्प्रचार कर रही है-मुख्यमंत्री भगवान मान

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान मान ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से भाजपा यह दुष्प्रचार कर रही है कि पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ में एक 'शीशमहल' बनवाया है. उनके अनुसार, अरविंद केजरीवाल वहां आकर रहेंगे. मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं. 16 मार्च 2022 को सत्ता में आने के बाद, नई सरकार, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को आवास आवंटित किए गए. यह उसी के लिए एक पत्र है. चंडीगढ़ के सेक्टर 2 स्थित बंगला संख्या 45, पंजाब के मुख्यमंत्री का आवास है... चंडीगढ़ के सेक्टर 2 स्थित बंगला संख्या 50, जिसके बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है, के बारे में पत्र में कैंप कार्यालय/मुख्यमंत्री पंजाब लिखा है. यह मेरे पंजाब के मुख्यमंत्री आवास का एक हिस्सा है. यह एक कैंप ऑफिस/गेस्ट हाउस है... क्या भाजपा वाले बताएँगे कि क्या अब वे मुख्यमंत्री आवास को 'शीशमहल' कहेंगे?..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Nov 2025 06:49 PM (IST)

    मौजूदा हालात कुछ-कुछ लालू के राज जैसे ही हैं- प्रशांत किशोर

    जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहारशरीफ में रोड शो किया और कहा, "...मौजूदा हालात कुछ-कुछ लालू के राज जैसे ही हैं. आज प्रशासन पूरी तरह भ्रष्ट है और भ्रष्टाचार चरम पर है. NDA को घोषणापत्र नहीं, बल्कि रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए... जन सुराज सुशासन पर केंद्रित एक नया राजनीतिक विकल्प पेश करता है, जो मतदाताओं से बिहार में वास्तविक बदलाव लाने के लिए पार्टी की परवाह किए बिना सक्षम उम्मीदवारों को चुनने का आग्रह करता है. अंतिम लक्ष्य एक ऐसी व्यवस्था बनाना है जहां बिहारियों का अपमान न हो और उन्हें नीची नज़र से न देखा जाए."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Nov 2025 06:31 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने राघोपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान तले पकौड़े

    केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने राघोपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Nov 2025 06:13 PM (IST)

    दिल्ली में जहरीली हुई हवा, AQI 200 के पार

    दिल्ली में आज शाम मौसम में बदलाव देखने को मिला. वीडियो शांति पथ इलाके से है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इलाके में AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 210 पर है, जो 'खराब' श्रेणी में है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Nov 2025 05:55 PM (IST)

    लाडो लक्ष्मी योजना की किस्त जारी, महिलाओं को मिले 2,100 रुपये

    मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी ने शनिवार को पंडित दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 5,22,162 महिलाओं के बैंक खातों में पहली किस्त के रूप में 2,100 रुपये जारी किए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने योग्य महिलाओं के लिए योजना की पहली किस्त 1 नवंबर से जारी करने की घोषणा की थी. 31 अक्टूबर तक योजना के ऐप पर पांच लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके थे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Nov 2025 05:37 PM (IST)

    लासलगांव कृषि उपज मंडी प्याज हुआ महंगा, कीमत में भारी बढ़ोतरी

    दिवाली के बाद प्याज के रेट में धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू हो गई है. इससे किसानों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, इसके बावजूद भी किसान लागत नहीं निकाल पा रहे हैं.  महाराष्ट्र के नासिलक जिला स्थित एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव कृषि उपज मंडी समिति (APMC) में प्याज के थोक भाव पिछले चार दिनों में 26 फीसदी तक बढ़ गए हैं. यह तेजी नासिक में 19 अक्टूबर से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण हुई है. कहा जा रहा है कि बारिश की वजह से नई खरीफ फसल की देर से कटाई हो रही है.  ऐसे में मंडियों में प्रयाप्त मात्रा में प्याज नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे कीमतें बढ़ रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Nov 2025 05:19 PM (IST)

    मोकामा हत्याकांड पर मोकामा से राजद उम्मीदवार वीणा देवी का बड़ा बयान, कही ये बात

    मोकामा हत्याकांड पर मोकामा से राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने कहा, "मुझे इस घटना की जानकारी नहीं थी. मैं उस समय मरांची गांव में अपना दौरा कर रही थी... जब मुझे इस बात की जानकारी मिली तो मैं वापस लौटी और पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की... प्रशासन जांच करने के मूड में नहीं था..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Nov 2025 04:58 PM (IST)

    तेजस्वी यादव के महुआ दौरे पर बोले तेज प्रताप- हम भी राघोपुर प्रचार करने जाएंगे

    बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा कि कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है और इस चुनाव के बाद इसमें बदलाव होगा. राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के महुआ दौरे पर उन्होंने कहा कि हम भी राघोपुर प्रचार करने जाएंगे. 

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Nov 2025 04:39 PM (IST)

    NDA के 5 दल आज पांच ‘पांडवों’ की तरह एकजुट होकर मैदान में हैं- अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 6 नवंबर को बिहार में पहले चरण का मतदान होगा और उसी दिन यह तय होगा कि बिहार की बागडोर किसके हाथ में होगी. उन लोगों के हाथ में जिन्होंने 15 साल तक ‘जंगलराज’ चलाया या फिर उन लोगों के हाथ में जिन्होंने 20 साल तक सुशासन दिया. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में नीतीश कुमार और पिछले 11 सालों से प्रधानमंत्री मोदी ने मिलकर बिहार के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी. शाह ने कहा कि NDA के 5 दल आज पांच ‘पांडवों’ की तरह एकजुट होकर मैदान में हैं, जबकि उनके सामने ‘महाठगबंधन’ है, जिसमें इतनी अराजकता और आपसी लड़ाई है कि वे हमारे खिलाफ नहीं, बल्कि आपस में ही चुनाव लड़ रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Nov 2025 04:21 PM (IST)

    बिहार की जनता जागरूक है कि उन्हें जंगलराज से बचना है- पीयूष गोयल

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पटना में कहा कि बिहार की जनता जागरूक है कि उन्हें जंगलराज से बचना है. उन्हें फिर एक बार अराजकता का राज नहीं चाहिए जिसकी वजह से वर्षों तक बिहार पिछड़ा रहा. लालू यादव , तेजस्वी यादव अपने कांग्रेस के समर्थकों के साथ उसी राज को बिहार में फिर एक बार लाने का प्रयत्न कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि बिहार की जनता कभी उनकी बातों में नहीं आएगी. पूरे देश की राजनीति में बिहार को सर्वोप्रथम माना जाता है. डबल इंजन की सरकार, केंद्र में पीएम मोदी और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने लोगों की सेवा की, अर्थव्यवस्था को जिस तेजी से बढ़ाया, गत 25 वर्षों में हमने दोनों सरकारें देखीं. लालू यादव की भी सरकार देखी और नीतीश कुमार की भी सरकार देखी और हमने देखा है कि दोनों सरकारों में कितना फर्क है. नीतीश कुमार के कार्यकाल में तेजी से बिहार की प्रगति हुई है. आंकड़े देखें तो बिहार का अर्थव्यवस्था का पूरा मूल 2005 में केवल 80 हजार करोड़ रुपये था और आज वो बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Nov 2025 04:05 PM (IST)

    बिहार की जनता बदलाव के लिए वोट डालने जा रही है- अखिलेश यादव

    दरभंगा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, "बिहार की जनता बदलाव के लिए वोट डालने जा रही है. बिहार की जनता खुशहाली के लिए वोट डालने जा रही है. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट डालने जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बिजली सस्ती हो, 200 यूनिट फ्री मिले उसके लिए वोट डालने जा रही है. जिन्होंने पलायन कराया इस बार उन्हें सबक सिखाने का काम जनता करेगी." मोकामा हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि जहां पर प्रधानमंत्री हों, जहां पर केंद्रीय गृह मंत्री प्रचार कर रहे हों, वहां पर ऐसी हत्या हो जाए तो वह खुद बताता है कि ये जंगलराज है या मंगलराज है."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Nov 2025 03:53 PM (IST)

    'मोंथा' तूफान से आंध्र प्रदेश में भारी नुकसान, 120 मवेशियों की मौत

    'मोंथा' तूफान ने आंध्र प्रदेश भारी तबाही मचाई है. इससे फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है.मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि साइक्लोनिक तूफान 'मोंथा' से राज्य में लगभग 5,265 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसमें सबसे अधिक नुकसान सड़क और भवन विभाग का हुआ, जो 2,079 करोड़ रुपये के करीब है. इसके अलावा, एक्वाकल्चर में 1,270 करोड़, कृषि में 829 करोड़, जल संसाधन में 207 करोड़, नगरपालिका सेवाओं में 109 करोड़, रेशम उत्पादन में 65 करोड़, बागवानी में 39 करोड़, बिजली में 16 करोड़, पंचायत राज में 8 करोड़ और पशुपालन में 71 लाख रुपये का नुकसान हुआ. तूफान में लगभग 120 पशु भी मारे गए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Nov 2025 03:30 PM (IST)

    इस बार जनता चुनाव में BJP-NDA को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी- तेजस्वी यादव

    RJD नेता तेजस्वी यादव ने मोकामा हत्याकांड पर कहा, "दिनदहाड़े हत्या होती है, नामजद FIR दर्ज होती है लेकिन फिर भी आरोपी थाने के सामने से गुजरता है और प्रचार करता है, वह 40 लोगों के काफिले के साथ बंदूक, गोली-बारूद लेकर घूम रहा है. हत्या हुई है लेकिन एक भी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं हुई. चुनाव आयोग कहां है? क्या चुनाव आयोग मर गया है? क्या चुनाव आयोग का कानून सिर्फ विपक्ष के लोगों के लिए है? सत्ता में बैठे लोगों के लिए नहीं?... कोई कानून नहीं है, अपराधी बेलगाम हैं और सत्ता में बैठे लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. चुनाव के बीच 10-10 हजार रुपये बांटे जा रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है... बिहार की जनता देख रही है कि इस बार चुनाव में BJP-NDA को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Nov 2025 03:15 PM (IST)

    हथुआ में 340 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक LPG बॉटलिंग प्लांट का निर्माण: अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "NDA सरकार ने गोपालगंज जिले में डुमरिया घाट से पटना तक 2,200 करोड़ रुपये की लागत से एक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया है. हथुआ में 340 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक LPG बॉटलिंग प्लांट का निर्माण किया गया है. गोपालगंज के सबेया हवाई अड्डे पर जल्द ही उड़ान सेवाएं शुरू होंगी. हमने 131 करोड़ रुपये की लागत से मीरगंज बाईपास सड़क के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. छपरा-गोपालगंज खंड को चार लेन तक विस्तारित करने के लिए काम चल रहा है, और थावे जंक्शन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. हमारी NDA सरकार ने ऐसी कई विकास परियोजनाएं शुरू की हैं. मैं कहना चाहता हूं कि आप सभी गोपालगंज सीटों पर भाजपा, JDU और हमारे सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करें. पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ाएं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Nov 2025 03:00 PM (IST)

    2005 तक लालू प्रसाद यादव का शासन बिहार के लिए एक अंधकारमय युग था- जेपी नड्डा

    केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "1990 से 2005 तक लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का शासन बिहार के लिए एक अंधकारमय युग था, उस दौरान बिहार को हर तरह का नुकसान हुआ. इसने हर तरह का अपमान सहा... लेकिन नीतीश कुमार के 20 साल और प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल के नेतृत्व में, इसने अपने विकास की गाड़ी को पटरी पर आते देखा है... जब आप 6 नवंबर को अपना वोट देंगे, तो मैं अनुरोध करना चाहता हूं कि यह वोट सिर्फ भाजपा उम्मीदवारों के लिए नहीं है... यह वोट नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को स्थिरता प्रदान करने और विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए है."

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 02:45 PM (IST)

    स्कूली बच्चों से भरी बस की ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

    हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक बड़ा हादसा टल गया, जब अश्वनी खड्ड स्थित मोहन हेरिटेज पार्क घूमने जा रही अंबाला के एक निजी स्कूल की बस की अचानक ब्रेक फेल हो गई. बस में करीब 50 लोग, जिनमें बच्चे और स्टाफ शामिल थे, सवार थे. जैसे ही बस हरठ गांव के पास पहुंची, चालक ने स्थिति संभालते हुए गाड़ी को मिट्टी के ढेर की ओर मोड़ दिया, जिससे बस वहीं रुक गई और सभी की जान बच गई. हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर चालक ने तत्परता नहीं दिखाई होती, तो बस खाई में गिर सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 02:15 PM (IST)

    सीएम नीतीश कुमार बोले—अब ‘बिहारी’ कहलाना अपमान नहीं, गर्व की बात

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले जारी अपने वीडियो संदेश में कहा कि आज ‘बिहारी’ कहलाना गर्व की बात है, जो कभी अपमान समझा जाता था. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें 2005 से लगातार राज्य की सेवा करने का अवसर दिया और इस दौरान बिहार में विकास, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सौहार्द को प्राथमिकता दी गई. सीएम नीतीश ने कहा, “हमने ईमानदारी और मेहनत से काम किया है, इसलिए आज हर बिहारी सिर ऊंचा करके कह सकता है कि उसे अपने राज्य पर गर्व है.” उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और राज्य, दोनों जगह एनडीए सरकार होने से विकास की रफ्तार तेज हुई है और बिहार अब “नए गौरव के युग” की ओर बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री ने दोहराया कि एनडीए ही बिहार को स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध भविष्य की दिशा में आगे ले जा सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 02:00 PM (IST)

    अटल जी, आपका सपना साकार हो रहा है: पीएम मोदी

    छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन के लोकार्पण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक इमारत का उद्घाटन नहीं, बल्कि 25 वर्षों की जन आकांक्षा, संघर्ष और गौरव का उत्सव है. पीएम मोदी ने कहा, “मैं उन महापुरुष को नमन करता हूं जिनकी दूरदृष्टि और करुणा ने इस राज्य की स्थापना की वो हैं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी.” प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2000 में अटल जी ने जब छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया था, तब यह निर्णय सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की आत्मा को पहचान दिलाने वाला कदम था. उन्होंने आगे कहा, “आज जब इस भव्य विधानसभा भवन के साथ अटल जी की प्रतिमा का भी अनावरण हुआ है, तो मन कह उठता है अटल जी, देखिए, आपका सपना साकार हो रहा है.”

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 01:50 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने किया छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण, सौर ऊर्जा से चलेगा पूरा परिसर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन का लोकार्पण किया, जिसे पूरी तरह ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर बनाया गया है. यह आधुनिक भवन पर्यावरण के अनुकूल है और पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होगा. साथ ही इसमें वर्षा जल संचयन प्रणाली भी लगाई गई है, ताकि पानी की बचत और पुनः उपयोग को बढ़ावा दिया जा सके. नए विधानसभा भवन को ऊर्जा कुशल, पर्यावरण मित्र और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस अवसर पर राज्य और केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 01:41 PM (IST)

    अमेरिका से फिर शुरू हुआ हरी मसूर का आयात, वैश्विक उत्पादन बढ़ने से कीमतों में गिरावट जारी

    भारत ने फिर से अमेरिका से हरी मसूर का आयात शुरू कर दिया है. जुलाई से सितंबर तक आयात रोकने के बाद अब व्यापार दोबारा शुरू हुआ है, लेकिन कीमतों को लेकर आयातकों और निर्यातकों के बीच खींचतान जारी है. विशेषज्ञों के अनुसार, कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और रूस में मसूर की भरपूर पैदावार के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में दामों में तेजी से गिरावट आई है. फिलहाल कनाडा की ओर से हरी मसूर 640 डॉलर प्रति टन और रूस से 610 डॉलर प्रति टन की दर से ऑफर की जा रही है. वहीं अफ्रीकी देशों से अरहर की बेहतर फसल की खबरों ने दालों की कीमतों को और नीचे खींचा है. व्यापार जगत का अनुमान है कि आने वाले महीनों में कीमतें स्थिर रह सकती हैं, लेकिन वैश्विक मांग बढ़ने या मौसम में बदलाव होने पर बाजार में उतार-चढ़ाव संभव है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 01:25 PM (IST)

    अक्टूबर में एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा की ट्रैक्टर बिक्री में 3.8 फीसदी की बढ़ोतरी

    फार्म और कंस्ट्रक्शन उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा लिमिटेड ने अक्टूबर 2025 में अपनी कुल ट्रैक्टर बिक्री में 3.8% की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने इस महीने कुल 18,798 ट्रैक्टर बेचे, जबकि पिछले साल अक्टूबर 2024 में यह आंकड़ा 18,110 यूनिट था. कंपनी के अनुसार, घरेलू बिक्री 3.3% बढ़कर 18,423 यूनिट रही, वहीं निर्यात में 38.4% की तेज वृद्धि दर्ज की गई और यह 375 यूनिट तक पहुंच गया.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 01:10 PM (IST)

    काशीबुग्गा मंदिर में मची भगदड़ पर सीएमओ का बयान, कृषि मंत्री मौके पर पहुंचे

    आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी के अवसर पर भारी भीड़ के बीच अचानक भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. राज्य के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू ने भी घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया और मंदिर प्रशासन से बातचीत की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 12:55 PM (IST)

    काशीबुग्गा मंदिर हादसे पर बोले सीएम चंद्रबाबू नायडू, मृतकों के परिजनों के प्रति जताई संवेदना

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा कि यह घटना अत्यंत हृदयविदारक है और श्रद्धालुओं की मौत से वे बेहद व्यथित हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को तुरंत और बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए. साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करने को कहा है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 12:40 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश के मंदिर में एकादशी पर मची भगदड़, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

    आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शुक्रवार को एकादशी के अवसर पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि अचानक धक्का-मुक्की के चलते कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जबकि कुछ के मारे जाने की आशंका है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. फिलहाल हालात पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 12:25 PM (IST)

    भारत-अमेरिका के बीच 10 साल का रक्षा समझौता, दोनों देशों ने सुरक्षा का दिया भरोसा

    भारत और अमेरिका ने अगले 10 सालों के लिए एक बड़ा रक्षा समझौता किया है, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग, तकनीकी विकास और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता को मजबूत बनाना है. कुआलालंपुर में हुई आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान इस समझौते पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने हस्ताक्षर किए. राजनाथ सिंह ने इसे भारत-अमेरिका संबंधों में रणनीतिक साझेदारी का नया अध्याय बताया, जबकि अमेरिका ने कहा कि यह सहयोग क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अहम कदम है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 12:10 PM (IST)

    गुजरात में मौसम का मिजाज बदला, सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की चेतावनी

    गुजरात में एक बार फिर मौसम का रुख बदल गया है. नए सिस्टम के असर से राज्य के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि 1 नवंबर से अगले कुछ दिनों तक गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. कई इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. खासतौर पर सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं, जहां तेज हवा और बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा. यह स्थिति कम से कम 2 नवंबर तक जारी रह सकती है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 11:55 AM (IST)

    बिहार चुनाव में आज तीन दिग्गजों का शक्ति प्रदर्शन, प्रियंका गांधी, अमित शाह और जेपी नड्डा की रैलियों पर टिकी निगाहें

    बिहार विधानसभा चुनाव अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुका है और पहले चरण की वोटिंग में कुछ ही दिन बाकी हैं. सियासी माहौल पूरी तरह गरम है और हर दल वोटरों को साधने में जुटा है. आज का दिन बिहार की राजनीति के लिए बेहद अहम है, क्योंकि एक तरफ कांग्रेस की प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में उतरेंगी, तो दूसरी ओर बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह और जेपी नड्डा भी राज्य के अलग-अलग जिलों में जनसभाएं करेंगे. एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए आज की रैलियां अपनी रणनीति दिखाने और जनता के बीच संदेश देने का बड़ा मौका हैं.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 11:40 AM (IST)

    बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद रवि किशन को मिली जान से मारने की धमकी

    बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन को फोन पर धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने रवि किशन के सचिव को कॉल कर कहा कि सांसद चुनाव प्रचार के दौरान यादवों और गायक खेसारी लाल यादव के खिलाफ बोल रहे हैं. कॉल करने वाले ने चेतावनी दी कि रवि किशन बिहार में प्रचार करने न आएं और सिर्फ यूपी में ही रहें. धमकी देने वाले ने अपना नाम अजय कुमार यादव बताया और खुद को आरा का निवासी कहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 11:25 AM (IST)

    2026 तक गांव-गांव में ‘पक्के हक’ का सपना होगा साकार, 4.5 करोड़ ग्रामीण परिवारों को होगा फायदा

    केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना ग्रामीण भारत में जमीन से जुड़े विवादों को खत्म करने और हर ग्रामीण को उसकी संपत्ति का असली मालिकाना हक देने की दिशा में बड़ा कदम है. इस योजना के तहत 2026 तक देश के करीब 3.46 लाख गांवों में 4.5 करोड़ परिवारों को प्रॉपर्टी कार्ड देने का लक्ष्य तय किया गया है. ड्रोन तकनीक की मदद से गांवों की आबादी वाली जमीन का सर्वे कर सटीक नक्शे तैयार किए जा रहे हैं.

    अब तक 1.65 लाख गांवों में 2.47 करोड़ लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड दिए जा चुके हैं. इन कार्ड्स से ग्रामीणों को अपनी संपत्ति पर बैंक से लोन लेने और कानूनी झगड़ों से राहत मिलने में मदद मिलेगी. उत्तर प्रदेश इस योजना में सबसे आगे है, जहां अब तक 1 करोड़ प्रॉपर्टी कार्ड जारी किए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि इस योजना से ग्रामीण भारत में करीब 100 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का मूल्य अनलॉक हुआ है, जिससे गांवों की अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिल रही है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 11:10 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश का कहर: किसान ने दी जान, सरकार ने राहत के दिए आदेश

    उत्तर प्रदेश में चक्रवात मोंथा के असर से हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. झांसी जिले में अपनी 15 बीघा धान की फसल बर्बाद होने से दुखी एक किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं, राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में खेत पानी में डूब गए हैं और किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. कई जगहों पर धान की तैयार फसल सड़ गई है, जिससे किसानों की हालत और भी खराब हो गई है. सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को जल्द से जल्द नुकसान का सर्वे करने और प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के निर्देश जारी किए हैं. मौसम विभाग ने अभी और बारिश की चेतावनी दी है, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 10:53 AM (IST)

    उदयपुर-गोगुंदा हाइवे पर टला बड़ा हादसा, पहाड़ से गिरा चट्टान का मलबा

    उदयपुर-गोगुंदा हाइवे पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब होटल कीर्ति राज के पास विकेट मोड़ पर पहाड़ी का एक हिस्सा अचानक टूटकर सड़क पर आ गिरा. मलबा गिरने के समय दो कारें वहां से गुजर रही थीं, लेकिन चालकों ने फुर्ती दिखाते हुए गाड़ियों को समय रहते रोक दिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया. पिछले चार दिनों से क्षेत्र में हो रही रुक-रुककर बारिश से पहाड़ की मिट्टी कमजोर पड़ गई है, जिससे चट्टानों के खिसकने का खतरा बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी पहाड़ी का एक और हिस्सा दरक चुका है, जो कभी भी गिर सकता है. घटना की जानकारी मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू किया. अधिकारियों ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि बारिश के दौरान पहाड़ी रास्तों पर धीरे चलें और मोड़ों पर अतिरिक्त सावधानी बरतें ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 10:35 AM (IST)

    एटा को रेल कनेक्टिविटी की सौगात: कासगंज लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू

    एटा जिले के लिए लंबे इंतजार के बाद खुशखबरी आई है. एटा-कासगंज रेल लाइन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है. इस योजना के तहत 16 गांवों की करीब 112 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने शासन से 50 करोड़ रुपये की धनराशि मांगी है ताकि किसानों को मुआवजा दिया जा सके. यह रेल लाइन जिले के विकास और कनेक्टिविटी को नई दिशा देगी. बताया जा रहा है कि भूमि अधिग्रहण से जुड़ी आपत्तियों का निस्तारण लगभग पूरा हो चुका है, और 2025-26 वित्तीय वर्ष में किसानों को मुआवजा वितरित किया जाएगा. सात दशकों से एटा के लोग रेल विस्तार का इंतजार कर रहे थे, जो अब साकार होने की ओर बढ़ रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 10:17 AM (IST)

    मांगरोल में फिर बदला मौसम, भारी बारिश के आसार से मछुआरों में बढ़ी चिंता

    गुजरात के जूनागढ़ जिले के मांगरोल तट पर एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. आसमान में बादल छा गए हैं और लगातार बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए मांगरोल बंदरगाह पर फिर से 3 नंबर का सिग्नल लगाया है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. बीते कुछ हफ्तों में यह सातवीं बार है जब मछुआरों को समुद्र से लौटना पड़ा है. हर बार के ट्रिप में करीब डेढ़ लाख रुपये का डीज़ल और मजदूरी खर्च होता है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई मछुआरे अब तक लाखों के कर्ज में डूब चुके हैं और लगातार बदलते मौसम से उनकी परेशानी और बढ़ गई है. फिलहाल तटीय क्षेत्रों में एहतियात बरतने की अपील की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 10:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में बढ़ेगी ठंड, नवंबर की शुरुआत से गिरेगा तापमान

    उत्तराखंड में सर्दियों की दस्तक शुरू हो चुकी है और नवंबर के पहले हफ्ते से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में सुबह और रात के समय ठंड बढ़ेगी, जबकि मैदानी क्षेत्रों में भी गुलाबी ठंड का अहसास होगा. देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश में सुबह का तापमान 12 से 14 डिग्री और दिन में 22 से 25 डिग्री तक रह सकता है, वहीं केदारनाथ, बद्रीनाथ और औली जैसे ऊंचे क्षेत्रों में पारा 4 से 6 डिग्री तक गिरने की संभावना है. हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है और आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है, लेकिन सूरज निकलते ही मौसम सुहावना बन जाएगा. यह समय सैलानियों और किसानों दोनों के लिए अनुकूल है, पहाड़ों की ठंडी हवा और धूप का संतुलन पर्यटन को आकर्षक बनाता है, जबकि खेतों में नमी बनी रहने से बुवाई के लिए मौसम बेहतर रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 09:45 AM (IST)

    हिमाचल में 50 करोड़ की लागत से बनेंगे आठ नए पुल, आपदा में क्षतिग्रस्त संरचनाओं की मरम्मत भी शुरू

    हिमाचल प्रदेश में अब सड़क संपर्क को मजबूत करने के लिए सरकार ने आठ नए पुल बनाने की योजना को मंजूरी दी है. करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ये पुल चौपाल, मनाली, उदयपुर, सराहन और भरवलालई के इलाकों में बनाए जाएंगे. हाल की प्राकृतिक आपदाओं में राज्य के कई पुल बह गए या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिससे लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई थी. अब लोक निर्माण विभाग ने इंजीनियरों को सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा सके. विभाग का कहना है कि जहां पुल दोबारा बनाए जाने जरूरी हैं, वहां नए निर्माण होंगे, जबकि बाकी जगहों पर मरम्मत का काम किया जाएगा. सरकार का लक्ष्य है कि इन पुलों को इस तरह बनाया जाए कि बरसात और बाढ़ के दौरान भी ये सुरक्षित रहें.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 09:30 AM (IST)

    दिल्ली में फिर छाई जहरीली हवा, कई इलाकों में AQI 300 के पार

    राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. आज सुबह कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आईटीओ, आर.के. पुरम, आनंद विहार और बवाना जैसे क्षेत्रों में AQI 290 से 310 के बीच रहा. इसका मतलब है कि हवा में जहरीले कणों की मात्रा बहुत अधिक हो गई है, जिससे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. वहीं लोधी रोड और एयरपोर्ट (टी-3) क्षेत्र में स्थिति थोड़ी बेहतर है, लेकिन वहां भी हवा ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई. प्रदूषण को कम करने के लिए कई इलाकों में पानी का छिड़काव और एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 09:15 AM (IST)

    खराब मौसम से रद्द हुआ निर्मला सीतारमण का भूटान दौरा, भारत-भूटान आर्थिक वार्ता पर पड़ा असर

    खराब मौसम के चलते केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्रस्तावित भूटान दौरा रद्द कर दिया गया है. सीतारमण का यह दौरा 30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक तय था, जिसमें वह आर्थिक मामलों के विभाग के भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाली थीं. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और भूटान के बीच आर्थिक व वित्तीय सहयोग को और मजबूत बनाना था.

    वित्त मंत्रालय के अनुसार, सीतारमण अपने दौरे की शुरुआत 1765 में बने ऐतिहासिक सांगचेन चोखोर मठ की यात्रा से करने वाली थीं और इसके बाद वह भारत समर्थित कई विकास परियोजनाओं का भी निरीक्षण करतीं. हालांकि, मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण यह यात्रा रद्द करनी पड़ी. मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों के बीच प्रस्तावित चर्चाएं अब आगे किसी अन्य तारीख पर आयोजित की जाएंगी.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 09:00 AM (IST)

    आंध्र प्रदेश में 13 हजार पोल और 3 हजार ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, बिजली व्यवस्था चरमराई

    चक्रवात ‘मोंथा’ ने आंध्र प्रदेश में भारी तबाही मचा दी है. राज्य की बिजली व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है. ऊर्जा मंत्री जी. रवि कुमार ने बताया कि तूफान के कारण लगभग 13,000 बिजली के पोल, 3,000 किलोमीटर तारें और 3,000 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इससे कई जिलों में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है और बहाली का काम युद्धस्तर पर जारी है. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने पहले ही बताया था कि इस प्राकृतिक आपदा से राज्य को लगभग 5,265 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है. प्रशासन की ओर से प्रभावित इलाकों में राहत और मरम्मत कार्य जारी है, वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों तक कुछ तटीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 08:45 AM (IST)

    मोंथा तूफान का कहर: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी तबाही, छह की मौत, कई लापता

    चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी तबाही मचाई है. तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. तेलंगाना में बारिश से जुड़े अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. पुलिस और प्रशासन के अनुसार, सिद्धिपेट जिले में एक दंपती की मौत उस समय हुई जब वे बाइक से उफनती धारा पार कर रहे थे. जंगांव में एक महिला बहाव में बह गई, वहीं सुर्यापेट में पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई. महबूबाबाद में दीवार गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि वारंगल में घर में पानी घुसने से एक वृद्ध की जान चली गई.

     

    अधिकारियों के मुताबिक, वारंगल, हनमकोंडा, करीमनगर, महबूबाबाद, खम्मम, भद्राद्री कोठागुडेम, नलगोंडा और सिद्धिपेट जिलों में सड़कों पर पानी भर गया है और कई निचले इलाके पूरी तरह जलमग्न हैं. भारी बारिश के कारण बिजली व्यवस्था और यातायात पर भी असर पड़ा है. वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश, बंगाल और झारखंड के कई जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश और बाढ़ प्रभावित इलाकों से दूर रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत दलों से संपर्क करें.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 08:30 AM (IST)

    झारखंड के 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, तापमान में गिरावट के आसार

    झारखंड में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के 13 जिलों चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बताया गया है कि यह बारिश चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के अवशेष प्रभाव के कारण हो रही है, जो अब झारखंड से होते हुए बिहार की ओर बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में धनबाद में सबसे ज़्यादा 119.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सरायकेला में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री और लातेहार में न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 08:15 AM (IST)

    ICAR पर जीनोम-संपादित धान को लेकर विवाद तेज, NGO ने लगाया वैज्ञानिक धोखाधड़ी का आरोप

    भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) इन दिनों विवादों में है. एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) ने दावा किया है कि ICAR ने जिन दो जीनोम-संपादित धान की किस्मों — Pusa DST-1 और DRR Dhan 100 Kamala के बेहतर उत्पादन और जल बचत के दावे किए थे, वे वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित नहीं हैं. NGO का कहना है कि इन दावों के समर्थन में पूरा डेटा उपलब्ध ही नहीं है और जो परीक्षण किए गए, वे बहुत सीमित स्तर पर हुए.

    ICAR ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि सभी परीक्षण नियमानुसार हुए हैं और किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की गई. संस्था का कहना है कि दोनों किस्मों को देशभर के 24 से अधिक स्थानों पर परखा गया है और सभी मानकों का पालन किया गया.

    फिलहाल यह मामला वैज्ञानिक जगत और किसानों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. NGO का कहना है कि किसानों को भ्रमित करने के बजाय पारदर्शी डेटा सार्वजनिक किया जाना चाहिए, जबकि ICAR अपने दावों पर अडिग है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 08:00 AM (IST)

    राजस्थान में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, अगले 3-4 दिन तक जारी रहेगा मौसम का बदलाव

    राजस्थान में इन दिनों मौसम का रुख पूरी तरह बदल गया है. एक नए मौसमी सिस्टम के असर से राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में और कुछ पश्चिमी इलाकों में बूंदाबांदी से लेकर मध्यम बारिश तक देखने को मिली है.

    मौसम विभाग ने बताया कि आज भी उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग समेत आसपास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के इलाकों में अगले 3 से 4 दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 07:45 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में सुबह धुंध, दिन में धूप और रात में ठंड का एहसास, बढ़ा प्रदूषण स्तर

    दिल्ली-एनसीआर में नवंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह के समय सड़कों और पार्कों में हल्की धुंध की परत देखने को मिल रही है, जबकि दोपहर में सूरज की किरणें निकलने से मौसम कुछ गर्माहट लिए हुए है. रात के समय ठंडी हवाएं चलने से हल्की सर्दी का एहसास बढ़ने लगा है.

    इसी बीच, दिल्ली का प्रदूषण स्तर भी लगातार बढ़ रहा है. हवा में मौजूद धूल और धुएं के कणों ने माहौल को धुंधला बना दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी हल्की धुंध बनी रह सकती है, लेकिन फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 07:30 AM (IST)

    उत्तर बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट, 'मोंथा' तूफान के असर से तेज हवाएं और आंधी की संभावना

    उत्तर बंगाल में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी ऐसे समय पर आई है जब चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर अब भी मध्य छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के इलाकों पर बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह तूफान अब पूर्वी उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार और पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है.

    मौसम विभाग ने अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग और दार्जिलिंग जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई है. इसके मद्देनजर इन इलाकों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 07:15 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में 6 नवंबर तक बारिश के आसार, गिरेगा तापमान, ठंड की दस्तक तेज

    उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. राज्य के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 6 नवंबर तक बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर चलता रहेगा. इस दौरान ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

    बारिश और हवा के कारण ठंड का असर बढ़ने लगा है और सुबह-शाम के समय कंपकंपी महसूस की जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश सर्दियों की शुरुआत का संकेत है. अगले पूरे हफ्ते प्रदेश में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कई इलाकों में कोहरा भी छा सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Nov 2025 07:00 AM (IST)

    29 जिलों में भारी बारिश का डबल अलर्ट, धान की फसल पर संकट के बादल

    बिहार में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर अब राज्य में साफ दिखने लगा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के 29 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इनमें पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे सात जिलों में ‘अति भारी बारिश’ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

    लगातार तीन दिनों से हो रही बेमौसम बरसात ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. गंगा किनारे के जिलों में जलभराव की स्थिति बन रही है, जिससे लोगों के साथ-साथ किसानों की परेशानी भी बढ़ गई है. खासकर धान की फसल पर इसका असर देखने को मिल रहा है. खेतों में पानी भरने से कटाई में मुश्किलें आ सकती हैं.

Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

 

Published: 1 Nov, 2025 | 06:39 AM