Today Weather: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह बदल गया है. सुबह-सुबह की हल्की ठंड, हवा में नमी और धुंध की चादर अब रोज की बात बनती जा रही है. वहीं दोपहर में सूरज की तेज किरणें गर्माहट देती हैं, लेकिन शाम ढलते ही फिर से सर्द हवा के झोंके महसूस होने लगते हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह उत्तर भारत में बदलते मौसम का संकेत है और आने वाले हफ्तों में ठंडक और बढ़ेगी. तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आपके राज्य में मौसम.
दिल्ली-एनसीआर में सुबह की धुंध और दिन में धूप
दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह-सुबह धुंध ने दस्तक दे दी है. दृश्यता में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है, खासकर आउटर इलाकों में. मौसम विभाग के अनुसार, दिन के वक्त आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी, जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी.
राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. शाम को हल्की ठंडी हवाएं चलेंगी जो मौसम को सुहाना बना देंगी. मौसम विभाग का कहना है कि अभी दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम बनी रहेगी, जिससे तापमान धीरे-धीरे नीचे जाएगा.
उत्तर प्रदेश में रात में बढ़ेगी ठंडक
उत्तर प्रदेश में भी मौसम शुष्क रहने वाला है. अगले पांच दिनों तक किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. दिन में हल्की धूप रहेगी जबकि रातें ठंडी महसूस होंगी.
लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज जैसे शहरों में तापमान 18 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी यूपी में सुबह-सुबह कोहरा छा सकता है, वहीं पूर्वी जिलों में नमी और ठंडी हवाएं रात में असर दिखाएंगी.
बिहार में दिवाली तक बादलों की आवाजाही
बिहार में मौसम फिलहाल साफ है, लेकिन बीच-बीच में बादल मंडराने की संभावना बनी रहेगी. पटना, सिवान, सारण और समस्तीपुर जैसे जिलों में दिन में धूप और रात में हल्की ठंड महसूस हो रही है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिवाली तक तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी. हालांकि, इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन सुबह और शाम के समय हल्की धुंध रह सकती है.
हिमाचल और उत्तराखंड में ठंड ने बढ़ाया असर
पहाड़ी राज्यों में मौसम का रुख बदलने लगा है. हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बादल छाने और हल्की बर्फबारी के संकेत हैं. शिमला, मनाली और किन्नौर में तापमान तेजी से गिर रहा है.
उत्तराखंड के बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में हल्की बर्फबारी की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ेगी. देहरादून और नैनीताल में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
मध्य प्रदेश में हल्की बारिश के आसार
मध्य प्रदेश में हल्का मौसमी बदलाव देखने को मिल रहा है. इंदौर, भोपाल और उज्जैन में ठंडी हवाओं के साथ बादल छाए हुए हैं. कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा चुका है, जिससे सर्दी का अहसास होने लगा है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि दिवाली तक तापमान में और गिरावट दर्ज होगी.
पूर्वी और दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी
ओडिशा, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 19 और 20 अक्टूबर को कुछ इलाकों में गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है.
वहीं दक्षिण भारत खासकर तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बनी रहेगी. तटीय इलाकों में हवाओं की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
आने वाले दिनों में क्या रहेगा असर?
अक्टूबर का दूसरा पखवाड़ा उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत का संकेत दे रहा है. सुबह और रात का तापमान लगातार गिर रहा है जबकि दोपहर में हल्की गर्मी बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नवंबर के पहले हफ्ते से ठंड का असर तेजी से बढ़ने लगेगा. यानी अब गर्म कपड़े निकालने का वक्त आ गया है, क्योंकि जल्द ही सर्द हवाएं पूरे उत्तर भारत को अपनी गिरफ्त में लेने वाली हैं.