गमलों की मिट्टी में चींटियों का आतंक? जानिए छुटकारा पाने का आसान तरीका

पौधों की मिट्टी में चींटियों का होना आम बात है, लेकिन अगर समय रहते रोकथाम न की जाए तो यह समस्या बढ़ सकती है. इन घरेलू उपायों से आप बिना खर्च किए, सुरक्षित और प्राकृतिक तरीके से चींटियों को मिट्टी से हटा सकते हैं.

नई दिल्ली | Updated On: 10 Sep, 2025 | 03:40 PM

आपने कभी गौर किया है कि आपके गमले या बगीचे की मिट्टी पर चींटियों की पूरी फौज चलती नजर आती है? देखने में यह मामूली लगता है, लेकिन यह संकेत हो सकता है कि पौधों की मिट्टी में कुछ गड़बड़ है. अक्सर जहां चींटियां होती हैं वहां एफिड्स (Aphids), फंगस या अन्य कीट भी पाए जाते हैं. ऐसे में अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो पौधों की जड़ों और उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.

अच्छी बात यह है कि इससे छुटकारा पाने के लिए आपको किसी महंगे केमिकल या स्प्रे की जरूरत नहीं. घर में मौजूद साधारण चीजों से आप आसानी से चींटियों को मिट्टी से बाहर निकाल सकते हैं.

साबुन का पानी

साबुन चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आता. हल्के लिक्विड साबुन को पानी में मिलाकर बनाया गया घोल जब मिट्टी पर डाला जाता है तो चींटियों के रास्ते और उनके निशान मिट जाते हैं. इससे वे दोबारा वापस नहीं आतीं. पौधों के लिए यह सुरक्षित है, बस ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

दालचीनी और कॉफी पाउडर की खुशबू

रसोई में मौजूद दालचीनी और कॉफी पाउडर भी चींटियों के खिलाफ बेहतरीन उपाय हैं. मिट्टी की सतह पर हल्की मात्रा में दालचीनी छिड़कने से चींटियां अपना घर छोड़ देती हैं. यही असर कॉफी पाउडर का भी होता है. खास बात यह है कि यह दोनों चीजें पौधों की मिट्टी को पोषण भी देती हैं, यानी फायदा दोगुना है.

सिरका और पानी का असर

सफेद सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे तैयार किया जा सकता है. इसे मिट्टी के किनारों और गमले के आसपास छिड़क दें. इसकी तेज गंध चींटियों को दूर भगा देती है. बस ध्यान रखना होगा कि सिरका सीधे पत्तियों पर न गिरे, वरना पत्तियां झुलस सकती हैं.

बोरेक्स का नैचुरल जाल

अगर आप चाहते हैं कि चींटियां जड़ों तक पूरी तरह से खत्म हो जाएं, तो बोरेक्स और चीनी का मिश्रण बहुत असरदार है. चींटियां इस मिश्रण को अपने कॉलोनी तक ले जाती हैं और धीरे-धीरे पूरा झुंड खत्म हो जाता है. हालांकि, इस तरीके का इस्तेमाल तभी करें जब घर में छोटे बच्चे या पालतू जानवर न हों, क्योंकि बोरेक्स उनके लिए हानिकारक हो सकता है.

मिट्टी को सूखा और हवादार रखें

चींटियां हमेशा नम और गीली जगहों को पसंद करती हैं. अगर मिट्टी बार-बार गीली रहेगी तो उनके लिए यह आदर्श घर बन जाएगा. इसलिए पौधों को जरूरत से ज्यादा पानी न दें और गमले में ड्रेनेज होल जरूर रखें. अगर मिट्टी भारी हो तो उसमें रेत या परलाइट मिलाकर उसे हल्का और हवादार बनाएं. इससे चींटियों को बसने का मौका ही नहीं मिलेगा.

पौधों की मिट्टी में चींटियों का होना आम बात है, लेकिन अगर समय रहते रोकथामकी जाए तो यह समस्या बढ़ सकती है. इन घरेलू उपायों से आप बिना खर्च किए, सुरक्षित और प्राकृतिक तरीके से चींटियों को मिट्टी से हटा सकते हैं. अगली बार जब भी आपके गमले में चींटियों की लाइन दिखे, घबराइए मत, बस इनमें से कोई भी तरीका अपनाइए और अपने पौधों को स्वस्थ और सुरक्षित बनाए रखिए.

Published: 10 Sep, 2025 | 03:11 PM