पालतू जानवरों को खून चूसक कीटों से कैसे बचाएं? अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिलेगा तुरंत आराम

पालतू जानवरों के शरीर पर लगने वाले टिक्स कीट खून चूसकर उन्हें बीमार बना देते हैं. बाजार की दवाइयों के साइड इफेक्ट से बचने के लिए नीम, लहसुन, नारियल तेल जैसे घरेलू उपाय अपनाकर टिक्स को आसानी से हटाया जा सकता है.

नोएडा | Published: 27 Aug, 2025 | 10:25 PM

पालतू जानवर जैसे कुत्ते, बिल्ली, गाय और बैल हमारे घर का हिस्सा होते हैं. लेकिन जब उनके शरीर पर टिक्स (Ticks) यानी खून चूसने वाले छोटे कीड़े लग जाते हैं, तो ये जानवर काफी बेचैन हो जाते हैं. ये टिक्स जानवरों के शरीर से खून चूसते हैं और धीरे-धीरे उन्हें इतना कमजोर बना देते हैं कि एनीमिया (खून की कमी) और स्किन की बीमारी जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं. बाजार में मिलने वाली दवाइयों से टिक्स हट तो जाते हैं, लेकिन उनके साइड इफेक्ट्स भी होते हैं. ऐसे में घरेलू नुस्खे एक सस्ती और सुरक्षित उपाय बनकर सामने आए हैं, जिन्हें गांवों में लोग बरसों से इस्तेमाल करते आ रहे हैं.

नीम का तेल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नीम को हमेशा से कीड़े-मकोड़े भगाने में कारगर माना गया है. इसकी गंध और गुण टिक्स को बिल्कुल पसंद नहीं आते. नीम के तेल का इस्तेमाल बहुत ही आसान है. बस रुई में थोड़ा नीम का तेल लें और टिक्स लगे हिस्से पर धीरे-धीरे रगड़ें. कुछ ही दिनों में टिक्स खुद-ब-खुद मरने लगते हैं और जानवर को राहत मिलती है. नीम का तेल सिर्फ टिक्स को हटाता नहीं, बल्कि उन्हें दोबारा आने से भी रोकता है.

सेब का सिरका – गंध से दूर भागते हैं टिक्स

सेब का सिरका भी एक कारगर घरेलू नुस्खा है. इसकी तीखी गंध टिक्स को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक भाग सेब का सिरका और एक भाग पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें. अब इस मिश्रण को जानवर के शरीर पर जहां-जहां टिक्स हैं, वहां स्प्रे करें. कुछ ही बार के इस्तेमाल से टिक्स जानवर की त्वचा से अलग होकर भागने लगते हैं. यह तरीका न सिर्फ आसान है, बल्कि तुरंत असर दिखाता है.

नारियल तेल और लहसुन – डबल असर, टिक्स का सफाया

नारियल का तेल जानवरों की त्वचा को मुलायम और स्वस्थ बनाए रखता है, लेकिन यह टिक्स के खिलाफ भी काफी असरदार है. प्रभावित हिस्सों पर रोजाना हल्के हाथों से नारियल तेल की मालिश करें. इससे टिक्स कमजोर होकर खुद हटने लगते हैं और साथ ही त्वचा को भी राहत मिलती है. वहीं, लहसुन की गंध और उसके गुण टिक्स को दूर भगाने में मदद करते हैं. कुछ लहसुन की कलियों को पानी में उबालकर उसे ठंडा कर लें, फिर उस पानी से जानवर के शरीर को साफ करें. यह नुस्खा भी जल्दी असर दिखाता है और जानवर को आराम मिलता है.

घरेलू स्प्रे से मिलेगा पूरा आराम

अगर आप घर में ही टिक्स हटाने का कोई आसान तरीका ढूंढ़ रहे हैं, तो बेकिंग सोडा और नमक का मिश्रण बहुत फायदेमंद है. इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा नमक लें, इसे पानी में घोलकर स्प्रे बोतल में भर लें. अब इस घोल को जानवर के टिक्स लगे हिस्सों पर छिड़कें. ये मिश्रण टिक्स को मारता है और धीरे-धीरे उनकी संख्या कम करने में मदद करता है. इसका कोई नुकसान भी नहीं होता और यह जेब पर भी हल्का पड़ता है.

Published: 27 Aug, 2025 | 10:25 PM