बरसात में घर बन गया चींटियों का अड्डा? ये आसान घरेलू नुस्खा तुरंत करेगा काम!

बारिश के दौरान जमीन में पानी भरने से चींटियों के बिल डूब जाते हैं. इससे चींटियां सुरक्षित जगह की तलाश में घरों की ओर रुख करती हैं. किचन और घर के नमी वाले हिस्से उनके लिए आकर्षक होते हैं क्योंकि वहां उन्हें खाना और पानी आसानी से मिल जाता है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 6 Jun, 2025 | 12:04 PM

बारिश के मौसम में घर में चींटियों की समस्या बहुत आम हो जाती है. जैसे ही बारिश शुरू होती है, जमीन में बने चींटी के बिल पानी से भर जाते हैं और ये लाल-काली चींटियां अपने ठिकाने छोड़कर घरों की ओर आने लगती हैं. खासकर किचन, बाथरूम और घर के कोनों में इनके आने का सिलसिला तेज हो जाता है. बच्चों के कारण कई परिवार जहरीले कीटनाशकों से बचना चाहते हैं और इसलिए घरेलू, प्राकृतिक नुस्खों को अपनाते हैं. अगर आप भी बिना खर्चे और बिना नुकसान के इन चींटियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये आसान उपाय आपके लिए मददगार साबित होंगे.

बारिश में क्यों बढ़ जाती हैं चींटियों की संख्या?

बारिश के दौरान जमीन में पानी भरने से चींटियों के बिल डूब जाते हैं. इससे चींटियां सुरक्षित जगह की तलाश में घरों की ओर रुख करती हैं. किचन और घर के नमी वाले हिस्से उनके लिए आकर्षक होते हैं क्योंकि वहां उन्हें खाना और पानी आसानी से मिल जाता है. इसलिए इस मौसम में चींटियों का घरों में आना सामान्य है.

घरेलू नुस्खे जिनसे चींटियों से बचाव करें

नींबू का रस और पानी: एक कप पानी में नींबू का रस मिलाएं और इसे घर के सभी कोनों में छिड़क दें. नींबू की खुशबू चींटियों को पसंद नहीं आती, इसलिए वे दूर भाग जाती हैं.

दालचीनी पाउडर: दालचीनी की तेज गंध चींटियों को पसंद नहीं होती. जहां चींटियां ज्यादा हों, वहां दालचीनी पाउडर छिड़कें. इससे वे उस जगह से दूर हो जाती हैं.

सिरका और पानी का मिश्रण: बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और उन जगहों पर छिड़कें जहां चींटियों का जमावड़ा हो. सिरके की तीखी गंध चींटियों को भगाने में असरदार है.

बोरिक पाउडर और चीनी: थोड़ी मात्रा में बोरिक पाउडर में चीनी मिलाएं और इसे घर के कोनों में रखें. चींटियां इस मिश्रण को अपने बिल तक ले जाती हैं, जिससे वे धीरे-धीरे खत्म हो जाती हैं.

बेकिंग सोडा और चीनी: बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और चीनी मिलाकर भी घर के उन हिस्सों में डालें जहां चींटियां ज्यादा आती हों. बेकिंग सोडा चींटियों के लिए जहरीला होता है और यह असरदार उपाय है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?