Gold Rate Today: सोना-चांदी की कीमतों में ताबड़तोड़ उछाल.. 11 महीने में दोगुना रिटर्न, अभी देखें आज का लेटेस्ट रेट!

Gold Rate Today: 1 दिसंबर 2025 को भारत में सोना और चांदी दोनों के दाम बढ़े. 24 कैरेट गोल्ड में हल्की बढ़त दिखी, जबकि चांदी ने सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया और 11 महीनों में लगभग दोगुनी कीमत हो गई. शादी–त्योहार और निवेशकों की बढ़ती मांग के कारण बाजार में तेजी बनी हुई है.

नोएडा | Updated On: 1 Dec, 2025 | 12:10 PM

Gold Rate Today: भारत में सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ महीनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां नवंबर में गोल्ड के दाम ऑल-टाइम हाई छूने के बाद अचानक नीचे आ गए थे, वहीं दिसंबर की शुरुआत फिर से तेजी के साथ हुई है. निवेशक गोल्ड को महंगाई से बचाव का सबसे सुरक्षित विकल्प मानते हैं, इसलिए 24 कैरेट गोल्ड की कीमतों पर सबकी नजर रहती है. वहीं 22 कैरेट और 18 कैरेट सोना मुख्य रूप से आभूषण बनाने में इस्तेमाल होता है.

आज भारत में सोने का भाव (1 दिसंबर 2025)

1 दिसंबर को भारत में सोने के रेट में हल्की वृद्धि दर्ज की गई.

तेजी का यह रुझान बताता है कि शादी और त्योहारों के सीजन के साथ-साथ निवेशकों की रुचि दोबारा बढ़ रही है.

देश के प्रमुख शहरों में सोने का भाव

भारत के टॉप शहरों में 24K, 22K और 18K सोने की कीमतें इस प्रकार रहीं:

शहर 24K गोल्ड 22K गोल्ड 18K गोल्ड
मुंबई ₹13,048 ₹11,960 ₹9,786
दिल्ली ₹13,063 ₹11,975 ₹9,801
चेन्नई ₹13,167 ₹12,070 ₹10,065
कोलकाता ₹13,048 ₹11,960 ₹9,786
अहमदाबाद ₹13,053 ₹11,965 ₹9,791
बेंगलुरु 13,048 ₹11,960 ₹9,786
पटना ₹13,053 ₹11,965 ₹9,791
जयपुर ₹13,063 ₹11,975 ₹9,801
चंडीगढ़ ₹13,063 ₹11,975 ₹9,801

सोने की कीमतों में यह हल्की तेजी बाजार में फिर से गर्माहट लाती दिख रही है.

चांदी में बड़ी छलांग, 11 महीनों में दोगुनी हुई कीमत

1 दिसंबर को चांदी की कीमतों में भी मजबूत तेजी देखने को मिली.

पिछले 11 महीनों में चांदी के रेट लगभग दोगुने हो गए हैं जो इस धातु को एक बार फिर सबसे आकर्षक निवेश विकल्पों में शामिल कर रहा है.

दाम बढ़ने की वजह क्या है?

शादी और त्योहारों का सीजन
सिल्वर ETF की भारी मांग
इंडस्ट्रियल सेक्टर में चांदी की बढ़ती खपत
कंपनियों द्वारा चांदी को निवेश हेज के रूप में खरीदना

चांदी के आज के रेट (1 दिसंबर 2025)

ग्राम आज की कीमत कल की कीमत बदलाव
1 ग्राम ₹188 ₹185 +₹3
10 ग्राम ₹1,880 ₹1,850 +₹30
100 ग्राम ₹18,800 ₹18,500 +₹300
1 किलो ₹1,88,000 ₹1,85,000 +₹3,000

दिसंबर की शुरुआत सोने और चांदी, दोनों के लिए तेजी लेकर आई है. जहां सोने में सीमित बढ़त दर्ज हुई है, वहीं चांदी ने एक बार फिर जोरदार उछाल दिखाया है. निवेशक और ज्वेलरी खरीदार दोनों के लिए यह अहम समय है, क्योंकि आने वाले दिनों में कीमतों में और उथल-पुथल देखने को मिल सकती है.

Published: 1 Dec, 2025 | 12:10 PM

Topics: