Gold Rate: सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! ₹1.55 लाख के पार पहुंचा गोल्ड, चांदी भी ₹3.25 लाख से ऊपर

Gold Rate Today: दुनिया में बढ़ते तनाव और डॉलर के कमजोर होने की वजह से लोग अपना पैसा सुरक्षित जगह लगाने लगे हैं. ऐसे में निवेशक सोना-चांदी खरीद रहे हैं, क्योंकि इन्हें सबसे भरोसेमंद माना जाता है. इसी कारण MCX पर सोना ₹1.55 लाख प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है और चांदी भी ₹3.25 लाख प्रति किलो से ऊपर पहुंच गई है.

नोएडा | Updated On: 21 Jan, 2026 | 11:52 AM

Gold Rate Today: बुलियन मार्केट में तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 21 जनवरी को सोने और चांदी की कीमतों ने नए रिकॉर्ड लेवल छू लिए. सुरक्षित निवेश (सेफ हेवन) की बढ़ती मांग और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के चलते घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड को लेकर दिए गए बयानों से वैश्विक स्तर पर जियोपॉलिटिकल तनाव बढ़ा है, जिसका सीधा असर कीमती धातुओं पर पड़ा है.

MCX पर सोना ₹1.55 लाख के पार, चांदी ₹3.25 लाख से ऊपर

फ्यूचर मार्केट की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी 2026 कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 3.53 प्रतिशत की छलांग लगाकर ₹1,55,886 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. वहीं मार्च 2026 डिलीवरी वाली चांदी 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ ₹3,25,903 प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती नजर आई. यह स्तर अब तक के सबसे ऊंचे स्तरों में शामिल है.

मुंबई स्पॉट मार्केट में भी रिकॉर्ड भाव

स्पॉट मार्केट में भी सोने-चांदी की चमक बरकरार रही. मुंबई में 24 कैरेट सोना ₹1,54,800 प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया, जबकि 22 कैरेट सोना ₹1,41,900 प्रति 10 ग्राम पर बिकता दिखा. चांदी ने भी नया रिकॉर्ड बनाते हुए ₹3,25,100 प्रति किलोग्राम का स्तर छू लिया. हालांकि, इन कीमतों में जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं हैं.

सोने-चांदी के ताजा भाव (Photo Credit: Canva)

प्रमुख शहरों में सोने के ताजा रेट

देश के प्रमुख शहरों में भी सोने की कीमतें लगभग समान रहीं. दिल्ली और जयपुर में 22 कैरेट सोना ₹1,42,050 और 24 कैरेट सोना ₹1,54,950 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना ₹1,54,850 रहा, जबकि मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद में 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,54,800 प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की ऐतिहासिक उड़ान

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों ने इतिहास रच दिया. अमेरिकी स्पॉट गोल्ड 1.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ $4,821.26 प्रति औंस तक पहुंच गया, जबकि इससे पहले यह $4,843.67 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को छू चुका था. अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स भी $4,813.50 प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा. हालांकि, चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई और यह $93.59 प्रति औंस पर आ गई, जबकि एक दिन पहले यह $95.87 के रिकॉर्ड स्तर पर थी.

क्यों बढ़ रही है सोने-चांदी की कीमत?

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका और यूरोप के बीच संभावित ट्रेड वॉर, नाटो देशों के बीच बढ़ता तनाव और वैश्विक अनिश्चितता ने निवेशकों को सुरक्षित विकल्पों की ओर मोड़ा है. अमेरिका की नीतियों को लेकर भरोसे में आई कमी और बढ़ते जियोपॉलिटिकल रिस्क ने सोने की कीमतों को नई ऊंचाई दी है.

कुल मिलाकर, जब तक वैश्विक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता बनी रहती है, तब तक सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती बने रहने की संभावना जताई जा रही है.

Published: 21 Jan, 2026 | 11:24 AM

Topics: