Gold Rate Today: दो दिन गिरने के बाद सोना फिर चढ़ा! 25 नवंबर को दाम रिकॉर्ड लेवल के करीब

Gold Rate Today 25 November: दो दिनों की गिरावट के बाद आज सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. 24 कैरेट सोना 1.27 लाख के पार और चांदी 1.62 लाख रुपये प्रति किलो. जानें आपके शहर में आज के ताजा रेट.

नोएडा | Published: 25 Nov, 2025 | 01:17 PM

Gold Rate Today: सोना खरीदने वालों और निवेश करने वालों के लिए 25 नवंबर का दिन काफी अहम रहा. पिछले दो दिनों से सोने की कीमतें लगातार गिर रही थीं, लेकिन मंगलवार को अचानक सोना फिर से महंगा हो गया. इस बढ़त का कारण था अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कुछ बड़े अधिकारियों के बयान, जिसमें उन्होंने संकेत दिया कि दिसंबर में ब्याज दरें कम की जा सकती हैं.

आज के सोने और चांदी के भाव (भारतीय बाजार)

MCX पर दिसंबर के 5 तारीख वाले कॉन्ट्रैक्ट्स में सोना 0.93% बढ़कर ₹1,25,009 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 1.28% की तेजी के साथ ₹1,56,463 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी.

मुख्य शहरों में आज का सोना

शहर 22K सोना (₹/10 ग्राम) 24K सोना (₹/10 ग्राम)
दिल्ली 1,16,600 1,27,190
जयपुर 1,16,600 1,27,190
अहमदाबाद 1,16,500 1,27,090
पुणे 1,16,450 1,27,040
मुंबई 1,16,450 1,27,040
हैदराबाद 1,16,450 1,27,040
चेन्नई 1,16,450 1,27,040
बेंगलुरु 1,16,450 1,27,040
कोलकाता 1,16,450 1,27,040

सोना–चांदी क्यों बढ़ रहे हैं?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि भले ही सोना और चांदी की कीमतें कभी ऊपर–नीचे होती रहती हैं, लेकिन अभी दोनों में तेज बढ़त देखने को मिल रही है. इसके पीछे कुछ बड़े कारण हैं:

1. दिसंबर में ब्याज दर घटने की उम्मीद

न्यूयॉर्क फेड के गवर्नर ने ऐसा बयान दिया है जिससे लगता है कि दिसंबर में 0.25% (25 बेसिस प्वाइंट) की ब्याज कटौती हो सकती है. जब ब्याज दरें घटने की उम्मीद बढ़ती है, तो लोग सोने–चांदी में ज्यादा निवेश करते हैं, जिससे कीमतें ऊपर चली जाती हैं.

2. अमेरिका के नए आर्थिक आंकड़ों का इंतजार

बाजार अभी कुछ बड़े अमेरिकी डेटा का इंतज़ार कर रहा है:

इन सबका असर सीधा सोने–चांदी की कीमतों पर पड़ता है, इसलिए निवेशक पहले से खरीदारी बढ़ा रहे हैं.

भारत में सोने की कीमतें किस वजह से बदलती हैं?

भारत में सोना महंगा या सस्ता क्यों होता है, इसे तीन आसान बातों में समझ सकते हैं:

1. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें

दुनिया भर में सोने के दाम चढ़ते–गिरते हैं. अगर विदेशों में सोना महंगा होता है, तो भारत में भी उसकी कीमत बढ़ जाती है. और अगर विदेशों में कीमतें गिरती हैं, तो भारत में भी सोना सस्ता हो जाता है.

2. आयात शुल्क और टैक्स

भारत ज्यादातर सोना दूसरे देशों से खरीदकर लाता है. सरकार इस पर टैक्स या आयात शुल्क लगाती है. अगर सरकार टैक्स बढ़ा दे, तो सोना महंगा हो जाता है. टैक्स कम कर दे, तो सोना सस्ता हो सकता है.

3. रुपये की कीमत

सोना डॉलर में खरीदा जाता है. अगर डॉलर मजबूत हो जाए और रुपये की कीमत गिर जाए, तो सोना महंगा पड़ता है. अगर रुपया मजबूत हो जाए, तो सोना थोड़ा सस्ता हो सकता है.

भारत में सोने का महत्व

भारत में सोना केवल निवेश का साधन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. यह विवाह, त्यौहार और विशेष अवसरों में प्रमुखता से प्रयोग होता है. बाजार की अस्थिर परिस्थितियों में निवेशक और व्यापारी रोज़ाना के उतार-चढ़ाव पर नज़र रखते हैं. समय पर अपडेट रहना महत्वपूर्ण है ताकि वे बाजार के रुझानों का सही अनुमान लगा सकें और अपने निवेश का लाभ उठा सकें.

Topics: