Saffron Farming: ना खेत, ना बड़ा खर्चा… घर में उगा सकते हैं लाल सोना, यहां जानें पूरा प्रोसेस

How To Grow Saffron: क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा मसाला, केसर, जिसे 'लाल सोना' भी कहा जाता है, अब आप अपने घर में भी इसे उगा सकते हैं? बाजार में इसकी कीमत 5 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाती है. लेकिन कुछ आसान तरीकों और सही मौसम में घर की छत या आंगन में आप खुद इसे तैयार कर सकते हैं. ये न सिर्फ बेहद फायदेमंद है, बल्कि इसकी खेती से आप भारी बचत भी कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानिए कैसे थोड़ी-सी जगह और देखभाल के साथ आप केसर की खुशबू से अपना घर महका सकते हैं.

नोएडा | Published: 15 Jun, 2025 | 04:48 PM
1 / 6कश्मीर में बाढ़ से खेतों में तबाही, केसर की पैदावार में आई राहत की खबर, फोटो क्रेडिट-pexels

कश्मीर में बाढ़ से खेतों में तबाही, केसर की पैदावार में आई राहत की खबर, फोटो क्रेडिट-pexels

2 / 6रेतीली, दोमट या बजरीदार मिट्टी जिसमें पीएच 6 से 8 के बीच हो, केसर की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है. ध्यान रहे, क्ले (चिकनी) मिट्टी से बचना चाहिए.

रेतीली, दोमट या बजरीदार मिट्टी जिसमें पीएच 6 से 8 के बीच हो, केसर की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है. ध्यान रहे, क्ले (चिकनी) मिट्टी से बचना चाहिए.

3 / 6मिट्टी में अच्छी गुणवत्ता वाला गोबर खाद मिलाएं और 2:3:2 के अनुपात में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम डालें ताकि पौधे की ग्रोथ अच्छी हो.

मिट्टी में अच्छी गुणवत्ता वाला गोबर खाद मिलाएं और 2:3:2 के अनुपात में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम डालें ताकि पौधे की ग्रोथ अच्छी हो.

4 / 6हर कॉर्म (बीज) को 8-13 सेमी गहराई पर और एक-दूसरे से 10 सेमी की दूरी पर लगाएं. इससे जड़ों को फैलने और सांस लेने की जगह मिलती है.

हर कॉर्म (बीज) को 8-13 सेमी गहराई पर और एक-दूसरे से 10 सेमी की दूरी पर लगाएं. इससे जड़ों को फैलने और सांस लेने की जगह मिलती है.

5 / 6केसर को रोजाना 10-12 घंटे की सीधी धूप चाहिए और बहुत कम पानी में भी यह बढ़ता है. मिट्टी हल्की गीली रहे, लेकिन पानी जमा न हो, इसका विशेष ध्यान रखें.

केसर को रोजाना 10-12 घंटे की सीधी धूप चाहिए और बहुत कम पानी में भी यह बढ़ता है. मिट्टी हल्की गीली रहे, लेकिन पानी जमा न हो, इसका विशेष ध्यान रखें.

6 / 6तीन से चार महीने में फूल आ जाते हैं. सूरज निकलने के बाद सुबह 10 बजे तक कटाई करें और फूलों के लाल रेशों को 5-6 दिन तक अच्छी धूप में सुखाएं. यही असली केसर होता है.

तीन से चार महीने में फूल आ जाते हैं. सूरज निकलने के बाद सुबह 10 बजे तक कटाई करें और फूलों के लाल रेशों को 5-6 दिन तक अच्छी धूप में सुखाएं. यही असली केसर होता है.