इन आसान टिप्स से बनाएं अपने ट्रैक्टर को हमेशा फिट, मिस्त्री के झंझट से भी मिलेगा छुटकारा

कई बार ट्रैक्टर सही से काम नहीं करता या अचानक खराब हो जाता है. ऐसे में किसान को मिस्त्री के पास जाना पड़ता है और समय और पैसा दोनों बर्बाद हो जाता है. अगर कुछ आसान टिप्स अपनाए जाएं तो आप अपने ट्रैक्टर को खुद ही दुरुस्त रख सकते हैं और इसकी उम्र भी बढ़ा सकते हैं.

नई दिल्ली | Published: 14 Aug, 2025 | 02:42 PM

ट्रैक्टर किसी भी किसान के लिए सबसे जरूरी यंत्र होता है. फसल बोने, कटाई करने या खेत में किसी भी काम के लिए ट्रैक्टर की मदद आज हर किसान लेता है. लेकिन कई बार ट्रैक्टर सही से काम नहीं करता या अचानक खराब हो जाता है. ऐसे में किसान को मिस्त्री के पास जाना पड़ता है और समय और पैसा दोनों बर्बाद हो जाता है. अगर कुछ आसान टिप्स अपनाए जाएं तो आप अपने ट्रैक्टर को खुद ही दुरुस्त रख सकते हैं और इसकी उम्र भी बढ़ा सकते हैं.

धुएं पर रखें ध्यान

अगर ट्रैक्टर से ज्यादा धुआं निकल रहा है, तो यह इंजन के लिए खतरा हो सकता है. इसके लिए सबसे पहले साइलेंसर की सफाई करें. साथ ही, मोबिल ऑयल की जांच करें. खराब ऑयल इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है.

समय-समय पर सर्विस कराएं

ट्रैक्टर का सही रखरखाव तभी संभव है जब इसे नियमित अंतराल पर सर्विस कराया जाए. लंबे समय तक सर्विस न कराने से इंजन पर असर पड़ता है और ट्रैक्टर जल्दी खराब हो सकता है.

डीजल की मात्रा हमेशा पर्याप्त रखें

ट्रैक्टर का डीजल टैंक कभी खाली न होने दें. कम डीजल होने से इंजन चोक हो सकता है, जिससे बड़ी समस्या पैदा हो सकती है. हमेशा सुनिश्चित करें कि ट्रैक्टर में पर्याप्त डीजल मौजूद हो.

फ्यूल इंजेक्टर की जांच करें

फ्यूल इंजेक्टर इंजन की सेहत का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसमें गंदगी जम जाने से इंजन खराब हो सकता है. इसलिए समय-समय पर फ्यूल इंजेक्टर की सफाई और जांच जरूरी है.

अन्य पार्ट्स की निगरानी करें

ब्रेक आयल, गियर आयल और अन्य पार्ट्स की जांच नियमित रूप से करें. इससे छोटे-मोटे नुकसान को रोका जा सकता है और ट्रैक्टर लंबे समय तक ठीक चलता रहेगा.

बारिश और मौसम का ध्यान रखें

बारिश के मौसम में ट्रैक्टर के इंजन और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को सुरक्षित जगह पर रखें. पानी या नमी से पार्ट्स खराब हो सकते हैं.

सही तरीके से उपयोग करें

ट्रैक्टर को हमेशा उसकी क्षमता और सीमा के अनुसार ही इस्तेमाल करें. अधिक लोड या गलत तकनीक से इंजन और पार्ट्स पर दबाव बढ़ता है.

इन आसान टिप्स को अपनाकर किसान अपने ट्रैक्टर को सालों साल दुरुस्त रख सकते हैं. ट्रैक्टर की नियमित देखभाल न केवल खर्च बचाती है, बल्कि काम में भी बाधा नहीं आने देती. इसलिए थोड़ी सावधानी और समय के साथ आप अपने ट्रैक्टर को हमेशा फिट रख सकते हैं.