Gold Rate Today: 6 नवंबर को फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम! जानें आपके शहर में कितना है 24 कैरेट सोने का भाव

Gold Rate Today: भारत में आज सोने और चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. मुंबई, दिल्ली, जयपुर समेत देश के कई शहरों में 24 कैरेट सोना ₹1,21,000 से ज्यादा के स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी ₹1,50,000 प्रति किलो के करीब बिक रही है. निवेशकों और ग्राहकों दोनों के लिए यह कीमतों में बदलाव अहम माना जा रहा है.

नोएडा | Updated On: 6 Nov, 2025 | 01:01 PM

Gold Rate Today: भारत में आज यानी 6 नवंबर को सोने और चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. हाल ही में आई गिरावट के बाद अब फिर से इन कीमती धातुओं के दाम ऊपर की ओर बढ़ने लगे हैं. माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन, शादी-ब्याह के मौसम और बाजार में बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी की कीमतों में यह उछाल देखने को मिल रहा है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की मजबूती ने घरेलू बाजार पर असर डाला है, जिससे निवेशकों का रुझान एक बार फिर कीमती धातुओं की ओर बढ़ गया है.

मुंबई में 24 कैरेट सोना ₹1,21,470 प्रति 10 ग्राम

गुरुवार को मुंबई में 24 कैरेट सोना ₹1,21,470 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹1,11,340 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है. ये रेट जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना हैं. वहीं, चांदी ₹1,50,400 प्रति किलो के भाव पर उपलब्ध है.

एमसीएक्स (MCX) पर भी सोने-चांदी में तेजी

प्रमुख शहरों में आज के सोने के रेट (6 नवंबर 2025)

शहर 22 कैरेट (₹/10 ग्राम) 24 कैरेट (₹/10 ग्राम
दिल्ली ₹1,11,490 ₹1,21,620
जयपुर ₹1,11,490 ₹1,21,620
अहमदाबाद ₹1,11,390 ₹1,21,520
मुंबई ₹1,11,340 ₹1,21,470
पुणे ₹1,11,340 ₹1,21,470
हैदराबाद ₹1,11,340 ₹1,21,470
चेन्नई ₹1,11,340 ₹1,21,470
बेंगलुरु ₹1,11,340 ₹1,21,470
कोलकाता ₹1,11,340 ₹1,21,470

क्यों बढ़ रहे हैं सोने-चांदी के भाव?

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, “सोने और चांदी के दाम एक हफ्ते के निचले स्तर से उछले हैं. अमेरिका में बढ़ती राजनीतिक अनिश्चितता और चीन-ऑस्ट्रेलिया से बढ़ती फिजिकल डिमांड ने कीमती धातुओं को सहारा दिया है.” अमेरिका में राष्ट्रपति की पार्टी की न्यूयॉर्क चुनावों में हार से बाजार में चिंता बढ़ी है. वहीं, डॉलर इंडेक्स 100 से ऊपर चला गया है, जिससे सोने की बढ़त थोड़ी सीमित हो गई है.

किन कारणों से तय होती है भारत में सोने की कीमत?

भारत में सोने की कीमत कई कारणों पर निर्भर करती है—

  1. अंतरराष्ट्रीय बाजार के भाव
  2. आयात शुल्क और कर (Import Duty & Taxes)
  3. रुपया-डॉलर विनिमय दर (Exchange Rate)
  4. घरेलू मांग और त्योहारी सीजन

सोना भारतीय संस्कृति और निवेश दोनों का अहम हिस्सा है. शादी, त्योहार और बचत — हर मौके पर इसका महत्व बना रहता है.

त्योहारी सीजन के चलते सोने और चांदी में फिर से तेजी देखी जा रही है. निवेशक और ज्वेलर्स दोनों इस समय भावों पर करीबी नजर रखे हुए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वैश्विक राजनीतिक तनाव और डॉलर की स्थिति ऐसे ही बनी रही, तो आने वाले हफ्तों में सोने के भाव और बढ़ सकते हैं.

Published: 6 Nov, 2025 | 12:08 PM

Topics: