खेती-किसानी करना केवल ग्राणीण इलाकों में रहने वाले लोगों का ही काम नहीं है. आज के समय में खेती-किसानी या बागवानी कमाई के जरिए के साथ-साथ लोगों का शौक भी बन गया है. शहरों में रहवे वाले बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बागवानी का बहुत शौक होता है . लेकिन जगह की कमी के कारण ने बागवानी नहीं कर पाते हैं. बागवानी का शौक रखने वालों के लिए एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से वे शहरों में बनी बड़ी-बड़ी इमारतों की बालकनी में ही बागवानी कर सकते हैं. जिससे उनका शौक भी पूरा होगा और उनकी बालकनी को भी खूबसूरत लुक मिलेगा , साथ ही घर का वातावरण भी शुद्ध रहेगा. इस तकनीक का नाम है ग्रो बैग तकनीक. खबर में आगे हम बात करेंगे कि क्या है ग्रो बैग तकनीक और क्या है इसके फायदे.
क्या होता है ग्रो बैग
ग्रो बैग एक तरह का पोर्टेबल गमला होता है जो कि प्लास्टिक , जूट या कपड़े से बनता है. इस बैग को मिट्टी से भरा जा सकता है जिसमें बीज या पौधे लगाए जा सकते हैं. ग्रो बैग का इस्तेमाल आम तौर पर कुछ चुनिंदा सब्जियां, फूल या जड़ी-बूटियों को उगाने के लिए किया जाता है. बात करें इन बैग्स के आकार की तो बाजार में ये अलग-अलग आकार में उपलब्ध होते हैं. लोग अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार इन बैग्स का आकार तय कर सकते हैं.
ग्रो बैग से बागवानी के फायदे
ग्रो बैग एक कपड़े या जूट का एक ऐसा गमला होता है जिससे हवा आसानी से पास हो सकती है. जिसके कारण इसमें उगने वाले पौधों को चारों ओर से हवा मिलती है और जल निकासी भी बेहतर तरीके से होती है. जिसके कारण पौधों के स्वस्थ विकास में मदद मिलती है. बागवानी के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले अन्य तरह के गमलों की तुलना में ग्रो बैग्स की कीमत कम होती है जिसके कारण इसकी लागत कम आती है. इस तकनीक से बागवानी करने का सबसे बड़ा फायदा है कि इसकी मदद से आराम से छोटी जगह पर भी पौधों को उगाया जा सकता है.पर्यावरण के लिहाज से भी यह तकनीक बेहद अच्छी है. इसके साथ ही इस तकनीक में जड़ वाली फसलों की कटाई करना आसान होता है. पोर्टेबल होने के कारण इन बैग्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में भी आसानी होती है.
इन बातों का रखें खास ध्यान
ग्रो बैग लेने से पहले आपको ध्यान रखना होगा कि आप पौधे के अनुसार ही बैग खरीदें. उदाहरण के लिए बड़ी सब्जियों के लिए बड़े और गहरे बैग की जरूरत होती है. अगर आप घर में ग्रो बैग तैयार कर रहे हैं तो आपको ध्यान रखना होगा कि आप ऐसे कपड़े का इस्तेमाल करें जिससे हवा आसानी से पास होनी चाहिए ,साथ ही जल निकासी का भी उचित इंतजाम हो. ग्रो बैग की मदद से पौधे उगाने के लिए सही मिट्टी और खाद का चुनाव करना बेहद जरूरी है.
ग्रो बैग की मदद से उगाएं ये पौधे
बता दें कि ग्रो बैग में आप कुछ चुनिंदा सब्जियां को ही उगा सकते हैं. हर इस तकनीक से आप टमाटर, मिर्च, गाजर, बैंगन, मटर और कुछ औषधीय पौधों आदि को आसानी से उगा सकते हैं.