सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के परिणाम घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को घोषणा की कि सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने पांच प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ लड़कों को पछाड़ दिया है. 

रिजवान नूर खान
नई दिल्ली | Updated On: 13 May, 2025 | 02:36 PM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस साल 12वीं कक्षा में 88.39 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो पिछले साल के 87.98 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है. स्टूडेंट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं.

एक परीक्षा आपको परिभाषित नहीं कर सकती – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को उनके बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने पर बधाई दी और कहा कि एक परीक्षा उन्हें परिभाषित नहीं कर सकती और उनकी खूबियां मार्कशीट से कहीं आगे तक जाती हैं. सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा पास करने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई! यह आपके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत का नतीजा है. आज माता-पिता, शिक्षकों और इस उपलब्धि में योगदान देने वाले अन्य लोगों की भूमिका को स्वीकार करने का भी दिन है.

कम अंकों से निराश न होने की सलाह

जो लोग अपने अंकों से थोड़ा निराश महसूस करते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती. आपकी यात्रा बहुत बड़ी है और आपकी खूबियां मार्कशीट से कहीं आगे तक जाती हैं. आत्मविश्वास बनाए रखें, जिज्ञासु बने रहें क्योंकि महान चीजें आपका इंतजार कर रही हैं,” प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा.

परीक्षा नियंत्रक ने घोषित किया रिजल्ट

परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को घोषणा की कि सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने 5 फीसदी से अधिक अंकों के साथ लड़कों को पछाड़ दिया है. इस साल, 88.39 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो पिछले साल के 87.98 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है.

लड़कियों ने फिर बाजी मारी

12वीं कक्षा में लड़कियों ने 91.64 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया है. वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 85.70 प्रतिशत रहा. ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने पिछले साल के 50 प्रतिशत के मुकाबले 100 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया है.

10वीं का पासिंग परसेंटेज बढ़ा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए. CBSE 10वीं कक्षा के 93.60 फीसदी छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं. पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.06% की बढ़त दर्ज की गई है.

CBSE Class 10th Result

CBSE Class 10th Result

इस लिंक पर चेक करें 12वीं का रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा के नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट इस लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा ये लिंक भी खोलकर रिजसल्ट देखा जा सकता है. लिंक खुलने पर स्टूडेंट को अपना रोल नंबर और स्कूल का नाम आदि डिटेल्स भरनी होंगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 13 May, 2025 | 01:30 PM

Topics: 

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%