केरल के बाद किस राज्य में कब तक पहुंचेगा मॉनसून, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

इस बार मॉनसून 13 मई को ही अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्रों में पहुंच गया है, जबकि आमतौर पर यह 21 मई को आता है. इसी तरह, मॉनसून केरल में भी सामान्य तारीख 1 जून से लगभग एक हफ्ता पहले पहुंच सकता है. 

नोएडा | Updated On: 24 May, 2025 | 01:08 PM

इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 1 जून से लगभग एक हफ्ता पहले कभी भी केरल पहुंच सकता है. इसके 4 जून तक पूरे दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर भारत और पूर्व व मध्य भारत के कुछ हिस्सों में भी पहुंचने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 27 मई तक मॉनसून की दक्षिण केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में दस्तक हो सकती है.  इसके बाद 29 मई से 4 जून के बीच मॉनसून बाकी दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर और पूर्व व मध्य भारत के और हिस्सों तक पहुंच सकता है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार मॉनसून 13 मई को ही अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्रों में पहुंच गया है, जबकि आमतौर पर यह 21 मई को आता है. इसी तरह, मॉनसून केरल में भी सामान्य तारीख 1 जून से लगभग एक हफ्ता पहले पहुंच सकता है.  IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने पिछले हफ्ते बताया कि इस साल मॉनसून जल्दी आने के पीछे कई अहम वजहें रही हैं.

औसत से 64 फीसदी ज्यादा बारिश

वहीं. 15 से 22 मई के बीच देश में सामान्य से 106 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. दक्षिण भारत में यह आंकड़ा 273 फीसदी और मध्य भारत में 232 फीसदी तक पहुंच गया, जो सबसे ज्यादा है. 22 मई तक पूरे देश में औसत से 64 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई. इस वजह से इस साल मॉनसून अपने तय समय से 7 से 10 दिन पहले आ सकता है.

पंजाब- असम के ऊपर चक्रवाती हवाओं का दबाव

मौसम विभाग का कहना है कि 28 मई तक कई अनुकूल स्थितियां बन रही हैं, जो मॉनसून की हवाओं को और मजबूत करेंगी. कोंकण-गोवा तट के पास अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. यह कम दबाव क्षेत्र तेलंगाना और मध्य प्रदेश तक दो ट्रफ रेखाएं बना रहा है. पंजाब और असम के ऊपर चक्रवाती हवाओं का दबाव बना है. शनिवार तक अरब सागर का यह कम दबाव वाला क्षेत्र और मजबूत होकर ‘डिप्रेशन’ में बदल सकता है और उत्तर की ओर बढ़ेगा. इससे मॉनसूनी हवाएं और तेज होंगी. हालांकि, मौसम विभाग ने कहा है कि इसके चक्रवात बनने की संभावना बहुत कम है.

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 28 मई तक केरल और कर्नाटक में तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटा) के साथ व्यापक बारिश होगी. 26-27 मई के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और तेलंगाना में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. करीब 27 मई को उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके मजबूत होने और उत्तर-पश्चिम भारत तक ट्रफ बनने के चलते मौसम विभाग ने बताया है कि गोवा, महाराष्ट्र, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में 28 मई तक व्यापक बारिश देखने को मिलेगी.

Published: 24 May, 2025 | 12:29 PM